Ayodhya

May 24 2024, 15:15

प्रवर्तन दल ने सीज कीं दो आरा मशीन छापेमारी में वजीरगंज में अवैध रूप से हो रही थी संचालित

अयोध्या।वन विभाग की जोनल प्रवर्तन दल की टीम ने बृहस्पतिवार को अवैध आरा मशीनों के खिलाफ अभियान चलाया। जोनल टास्क फोर्स की छापेमारी में वजीरगंज क्षेत्र में दो आरा मशीन अवैध रूप से संचालित पायी गयीं। टास्क फोर्स ने दोनों मशीनों को सीज कर दिया है। टीम ने एक ट्राली सागौन की लकड़ी भी बरामद की है। प्रवर्तन टीम के प्रभारी रवि आनंद ने बताया कि बृहस्पतिवार को बिना लाइसेंस के संचालित हो रही आरा मशीनों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की गयी।

इस छापेमारी में वजीरगंज क्षेत्र के काशीपुर में संचालित उमेश सिंह की आरा मशीन अवैध रूप से संचालित पायी गयी।इसी तरह सोनबरसा में लवकुश दुबे की आरा मशीन भी बिना लाइसेंस संचालित मिली। दोनों मशीनों को सीज कर दिया गया है। वहीं जांच के दौरान महाराजगंज में अवैध सागौन की लकड़ी लादे ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज कर तरबगंज रेंज भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि एक महीने पहले ही टास्क फोर्स का गठन किया गया है।

Ayodhya

May 24 2024, 15:09

कमिश्नर गौरव दयाल ने बुलाई बैठक

अयोध्या : मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने अयोध्या के विभिन्न प्रमुख कॉरिडोरो को फूलों से सजाने की पहल के अन्तर्गत रामपथ सहित प्रमुख पथों के किनारे अवस्थित विभिन्न सरकारी कार्यालयों के प्रभारी अधिकारियों एवं सरकारी आवासों में निवासित अधिकारियों के साथ एक आवश्यक बैठक की।

उन्होंने सभी सम्बंधित अधिकारियों से कहा कि जिन-जिन अधिकारियों के आवास या कार्यालय रामपथ सहित अन्य पथों के किनारे स्थित है वे सभी अपने कार्यालय के परिसर में तथा बाउण्ड्री के अन्दर पथ के किनारे विभिन्न रंगों वाले बोगनवेलिया के पौधे लगवाये ताकि बड़े होने पर बाउंड्री वाल पर अच्छा दृश्य दिखे। उन्होंने बताया कि ये बोगनवेलिया के पौधे कठोर होते है जिन्हें कोई जानवर नही खाते है और इनकी ज्यादा रखरखाव की भी जरूरत नही होती है इनमे 07 से 08 माह में फूल आने लगते है।

उन्होंने गुप्तारघाट के आसपास की सड़कों तथा अकबरपुर बसखारी मार्ग के मीडियन में भी बोगनवेलिया के पौधे लगाने के निर्देश दिये। मण्डलायुक्त ने अयोध्या में स्थित सभी सरकारी भवनों के परिसर में बोगनवेलिया के पौधे लगाने के लिए कहा तथा विभिन्न पथों के किनारे स्थित अयोध्यावासियों के आवास के बाउन्ड्रीवाल के अन्दर बोगनवेलिया सहित अन्य सजावटी फूलों को लगाने की अपील की।

उन्होंने कहा कि इससे अयोध्या आने वाले श्रद्वालुओं/तीर्थयात्रियों को अयोध्या की खूबसूरती देखने को मिलेगी। उन्होंने सरकारी कार्यालयों/आवासों के बाउन्ड्रीवाल के अन्दर बोगनवेलिया के पौधे लगवाने के लिए सम्बंधित से समन्वय करने हेतु अपर आयुक्त न्यायिक श्री राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी को नोडल अधिकारी बनाया है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, डीएफओ प्रणव जैन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिरूद्व प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल, पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह सहित सभी सम्बंधित अधिकारी एवं पीडब्लूडी, नगर निगम के सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे ।

Ayodhya

May 24 2024, 14:56

जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने लिया जायजा

अयोध्या ।जनपद अयोध्या अंतर्गत 55 लोकसभा अम्बेडकरनगर आंशिक (276 गोसाईगंज विधानसभा) हेतु पोलिंग पार्टियों की रवानगी जी0आई0सी0 अयोध्या के परिसर से की जा रही है । जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत 55–अंबेडकर नगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जनपद अयोध्या के विधानसभा गोशाईंगंज क्षेत्र में मतदान प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराने हेतु पोलिंग पार्टियों के रवानगी का निरीक्षण किया । पोलिंग पार्टियों का रवानगी स्थल राजकीय इंटर कॉलेज अयोध्या है । इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने मौजूद सभी कर्मियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

Ayodhya

May 23 2024, 19:37

अयोध्या में डीजी जेल पी वी रामा शास्त्री ने किया निरीक्षण

अयोध्या।डीजी जेल पीवी रामा शास्त्री ने अयोध्या आकर जायजा लिया । इस दौरान उन्होंने जिला कारागार का निरीक्षण किया ।

निरीक्षण में सब कुछ ओके मिला । निरीक्षण के बाद डीजी जेल पीवी रामार शास्त्री ने कहा कि पहली बार मेरे द्वारा अयोध्या जिला जेल का निरीक्षण किया गया है, यहां की व्यवस्था देखी गई है, मुख्यालय के जो निर्देश हैं यहां उसका पालन हो रहा है । उन्होने कहा कि कुछ अतिरिक्त निर्देश दिए गए हैं, जिला जेल में अच्छे कार्य करने की गुंजाइश हैं, वो कार्य किए जाएंगे ।

यूपी के जेल में सुरक्षा की सवाल परपीवी रामा शास्त्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश के जेल में पहले से सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी की गई है, जो जेल मैनुअल है कानूनी प्रावधान है उसे शक्ति से अनुपालन कराया जा रहा है, संकल्प शक्ति इतनी बढ़िया है कि जेल में घटनाएं अब शून्य हो गई है, काफी दिनों से अब जेल में कोई घटनाएं नहीं हो रही है ।

उन्होने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर में लगातार डेवलपमेंट हो रहा है, नए-नए जेल बन रहे हैं, नए-नए बैरक बनाए जा रहे हैं और तकनीकी दृष्टि से भी प्रगति हो रही है । उन्होने कहा कि सुधार की गुंजाइश हमेशा रहती है जो छोटी-छोटी चीज रह जाती है वह लगातार बजट में उनका लाया जाता है।

Ayodhya

May 23 2024, 19:30

रौजागांव चीनी मिल के अधिकारियो ने किसानों को दी जरूरी जानकारी

सोहावल अयोध्या।रौजागांव चीनी मिल के अधिकारियो ने गन्ना किसानों से मुलाकात करते हुए किसानों के खेतो पर जाकर जायजा लिया । इस अवसर पर अधिकारियो ने मौजूद सभी किसानों को फसलों से बचाव की जानकारी दिया और रौजागांव चीनी मिल द्वारा गन्ना किसानों के हितों के लिए की गई व्यवस्थाओं को विस्तृत रूप से बताया ।

इस अवसर पर रौजागांव चीनी मिल के गन्ना अधिकारी विनय कुमार सिंह समेत अन्य कई लोग मौजूद रहे।

ग्राम अली गंज कृषक श्री राम प्रकाश जी ने प्रजाति Co 15023, की पेड़ी व पौधा 0118, 14201 में रोग व कीट का निरीक्षण किया ।

Ayodhya

May 23 2024, 19:29

मतदान कर्मियो को दिया गया निर्देश

अयोध्या।लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत 55 अंबेडकर नगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जनपद अयोध्या के गोशाईंगंज विधानसभा में मतदान प्रक्रिया को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने की दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नितीश कुमार व मुख्य विकास अधिकारी/ प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक श्री ऋषिराज की उपस्थिति में माननीय भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज विकास भवन अयोध्या स्थित एनआईसी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में विधानसभा गोसाईगंज के मतदान प्रक्रिया में लगे मतदान कार्यक्रमों का तृतीय रेंडमाइजेशन संपन्न हुआ।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा गोसाईगंज में कुल 481 पोलिंग पार्टियों ( जिसमे 44 पोलिंग पार्टियां रिजर्व) के मतदान कार्मिकों तथा 33 माइक्रो आब्जर्वर ( जिसमे 03 माइक्रो आब्जर्वर रिजर्व) का रेंडमाइजेशन किया गया। इस अवसर पर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Ayodhya

May 23 2024, 19:04

अयोध्या में हुआ रामायण में सीता बनी दीपिका चिलखिया का आगमन

अयोध्या।रामायण की सीता दीपिका चिखलिया का अयोध्या में आगमन हुआ । इस दौरान उन्होंने राम लला के दरबार में माथा टेका और राम लला का आशीर्वाद लिया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह मेरा अयोध्या चौथ ट्रिप है ।

उन्होने कहा कि जब भी मैं अयोध्या आती हूं अच्छा लगता है, अयोध्या अब एक शूटिंग हब बनना चाहिए । लोकसभा चुनाव में भाजपा के 400 पार के नारे पर उन्होने कहा कि 400 पार होगा । उन्होंने शहर के नियावाँ पहुंचकर एक फैशन शोरूम का उद्घाटन किया ।

Ayodhya

May 23 2024, 19:03

बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर रामलला के दर्शन हेतु उमड़ा जन सैलाब

अयोध्या ।वैशाख शुक्ल पक्ष पूर्णिमा जिसे सनातन धर्म में बुद्ध पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है ।

इस बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर तमाम श्रद्धालुओं व भक्तिगणों ने मां सरयू नदी में स्नान कर और श्री राम की जयकारे लगा कर भगवान श्री राम का दर्शन पूजन किया । इस अवसर की घड़ी को राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय जी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सभी सनातन भक्तगणों को बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं दी।

Ayodhya

May 23 2024, 19:02

अयोध्या में लोक सभा चुनाव में ड्यूटी से नदारद रहे कर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश

अयोध्या।लोक सभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के अन्तर्गत 54-फैजाबाद लोक सभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में कुशलतापूर्वक मतदान सम्पन्न कराने हेतु दिनांक 19 मई 2024 को राजकीय इण्टर कालेज तथा राजकीय बालिका इण्टर कालेज, अयोध्या से पोलिंग पार्टियों की रवानगी सम्पन्न हुई।

इस दौरान 25 पीठासीन अधिकारी, 30 प्रथम, 69 द्वितीय तथा 09 तृतीय मतदान अधिकारी कुल 133 मतदान कार्मिक अनुपस्थित रहे, जिसके कारण पार्टी प्रस्थान कराने में व्यवधान उत्पन्न हआ। इस प्रकार इन कार्मिकों द्वारा निर्वाचन संबंधी अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में निश्चित रूप से घोर लापरवाही व उदासीनता बरती गई है। तत्कम में इन कर्मचारियों के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्यवाही प्रारम्भ की जा रही है। साथ ही सक्षम स्तर से विभागीय कार्यवाही के भी निर्देश दिए गए हैं।

उक्त जानकारी मुख्य विकास अधिकारी /प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक ऋषिराज ने दी।

Ayodhya

May 23 2024, 19:00

विवि व सम्बद्ध महाविद्यालयों में 23 से चार जुलाई तक ग्रीष्मावकाश

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन ने परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में 23 मई से 04 जुलाई तक ग्रीष्मावकाश घोषित किया। इस अवधि में विश्वविद्यालय की सभी परीक्षाएं निर्धारित कार्यक्रमानुसार सम्पन्न होती रहेंगी। 

इस आशय का पत्र विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी कर दिया गया है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डाॅ0 अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के आदेश क्रम में अवकाश की अवधि में समस्त शिक्षक एवं कर्मियों को संकायाध्यक्ष, निदेशक, विभागाध्यक्ष, पाठ्यक्रम समन्वयक (विश्वविद्यालय परिसर) एवं प्राचार्य, समस्त सम्बद्ध महाविद्यालय द्वारा किसी भी परीक्षा, शैक्षणिक कार्य के लिए बुलाये जाने पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होना होगा।

 इसके अतिरिक्त सम्बन्धित शिक्षक पाठ्यक्रम पूर्ण करने, आन्तरिक मूल्याकंन, अध्ययन बोर्ड का कार्य सम्पन्न करने के बाद ही अवकाश का उपभोग करेंगे। ग्रीष्मावकाश की उक्त अवधि में शैक्षणिक, परीक्षा सम्बन्धी कार्यों में संलग्न शिक्षकों को एक के सापेक्ष एक प्रतिकर अवकाश देय होगा। 

विवि के मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि ग्रीष्मावकाश की अवधि में विश्वविद्यालय के कार्यालय यथावत खुले रहेगें।