mirzapur

May 23 2024, 19:34

सभी धर्मों की पार्टी है बसपा: मायावती

मीरजापुर। लोकसभा चुनाव के छठवें और सातवें चरण के लिए होने वाले मतदान से पूर्व मीरजापुर की चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने भाजपा कांग्रेस को निशाने पर रखा।
भाजपा और कांग्रेस पर जमकर बरसते हुए बोली बसपा सभी धर्मों की पार्टी है। जो सभी के विकास की बात करती है।

बसपा सुप्रीमो मायावती गुरुवार को मीरजापुर लोकसभा क्षेत्र के मड़िहान तहसील के देवरी कला गांव में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बोल रहीं थीं। उन्होंने कहा कि यह चुनाव देश की दशा और दिशा तय करने वाला है। सपा, भाजपा और कांग्रेस को निशाने पर रखते हुए कहा इन पार्टियों ने दलितों पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को ठगने का काम किया है। कहा बसपा शासन काल की कानून व्यवस्था और सरकार की नीतियों को सभी ने सराहा है आज उसकी याद भी लोगों को आ रही है।


उन्होंने बसपा उम्मीदवार को समर्थन देने का आह्वान करते हुए दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यक समाज के लोगों का आह्वान करते हुए तथा एक उम्मीदवार पर तंज कसते हुए कहा कि ठगने और पाला बदलने वालों से सावधान रहने पर ज़ोर देते हुए कहा कि जिस पार्टी ने नाम दिया पहचान दिया जो उसका नहीं हुआ तो भला वह मीरजापुर के गरीब पिछड़े मेहनतकश मतदाताओं का भला कैसे हो सकता है। ऐसे लोगों से दूर रहने की सलाह देते हुए बसपा सुप्रीमो ने मीरजापुर भदोही तथा राबर्ट्सगंज, सोनभद्र के बसपा उम्मीदवारों को विजई बनाकर सदन में भेजने का आह्वान किया।


इस दौरान मीरजापुर लोकसभा प्रत्याशी मनीष त्रिपाठी, भदोही लोकसभा प्रत्याशी हरिशंकर सिंह और राबर्ट्सगंज सोनभद्र लोकसभा के प्रत्याशी धनेश्वर गौतम के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने के पश्चात वह बिहार के बक्सर लोकसभा क्षेत्र में बसपा उम्मीदवार के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए रवाना हो गई। जनसभा में मायावती को सुनने के लिए हजारों की संख्या में भदोही, सोनभद्र से लोग उमड़ पड़े थे।

mirzapur

May 23 2024, 19:11

गंगा नदी के किनारे अर्धनग्न अवस्था में युवक की मिली लाश

मीरजापुर। विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के गजिया मोहल्ले में गंगा घाट के किनारे अर्धनग्न अवस्था में शिवम 20 वर्ष की लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई है।

शिवम की लाश मिलने के बाद उसकी दशा देख परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए बिलखने लगे थे। परिजनों की माने तो उसकी हत्या की गई है। शिवम के शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिले हैं। शरीर पर चोट के निशान के साथ ही पीठ पर सिगरेट से जलाने की बात बताते हुए परिजन पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं।

परिजनों की माने तो शिवम पुत्र कृष्ण कुमार शर्मा निवासी कंतित

घर से एक दिन पहले अचानक से गायब हो गया था। घर से निकलते समय वह पैंट शर्ट पहना हुआ था। जबकि गंगा घाट के किनारे अंडरवियर पहने हुए उसकी अर्धनग्न अवस्था में लाश मिली है। ऐसे में सवाल उठता है कि उसके शेष कपड़े क्या हुए? लाश मिलने की सूचना पर पहुंची विंध्याचल कोतवाली पुलिस पुलिस ने आनन-फानन में पोस्टमार्टम के लिए को भेजा जाना भी चर्चा का कारण बना हुआ है। चर्चाओं के अनुसार शिवम शर्मा बिगडैल किस्म के लोगों के संगत में था।

बुधवार को वह घर से बिना किसी को बताए हुए निकला था। दूसरे दिन गुरुवार को घर से दूर गजिया गांव के गंगा घाट से संदिग्ध परिस्थितियों में अर्धनग्न अवस्था में उसकी लाश मिलने से परिजन भी दंग हैं। वहीं युवक के शव को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। हालांकि इस मामले में परिजनों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना विंध्याचल में तहरीर दी है।

दूसरी ओर इस बात की चर्चा जोरों पर है कि जब शिवम घर से कपड़े पहनकर निकला था तो आखिरकार उसकी लाश से अन्य कपड़े कहां चले गए। उसके शरीर पर जो चोट के निशान मिले हैं वह कैसे लगे हैं, उसे मारने व सिगरेट से जलाने वाले लोग कौन थे? ऐसे तमाम अनसुलझे सवाल लोगों के मन मस्तिष्क में गूंज रहें हैं। आशंका इस बात की भी जताई जा रही है कि कहीं वह किसी गहरी साज़िश का शिकार तो नहीं हुआ है।

विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र में बढ़ रहे हैं अपराध

जिले के मलाईदार थानों में शुमार विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र अपराध के लिहाज से भी काफी मुफीद है।

मां विंध्यवासिनी देवी का मंदिर होने के नाते जहां देश के कोने-कोने से भक्तों का दर्शन-पूजन के लिए तांता लगता है तो वहीं दूसरी ओर अवैध खनन परिवहन से लेकर शातिर अपराधियों का यह क्षेत्र पनाहगाह भी माना जाता है। पूर्व में अष्टभुजा पहाड़ पर चली गोली की घटना हो या अन्य आपराधिक मामले कहीं न कहीं से अपराधियों को यहां पनाह मिलता रहा है। दूसरी ओर जुआ, हेरोइन, गांजा अवैध शराब बिक्री के लिए भी विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र सरनाम है।

mirzapur

May 23 2024, 19:10

बधाव कार्यक्रम में जा रहे पिता पिता-पुत्र की सड़क हादसे में मौत,आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

मीरजापुर। जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पुलिस चौकी दुबार कला व थाना संतनगर के बॉर्डर के पास कोलाकम कपर बथुआ नदी के पास सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि बेटी गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है।

जिसे मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां वह पिता व भाई की मौत से अनजान बनी हुई है। जानकारी के अनुसार शिवराम हरिजन पुत्र कोले 50 वर्ष व उनका बेटा मनजीत कुमार पुत्र शिवराम 19 वर्ष अपने गांव कन्हईपुर से रजई गांव में किसी बधाव कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए बेटी को साथ लेकर जा रहे थे कि जैसे ही कोलकम कपर बथुआ के पास पहुंचे ही थे कि विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने उनको टक्कर मार दी और पीछे की तरफ से आ रही 12 चक्का ट्रक ने रौदते हुए उनको आगे बढ़ गई।

जिससे दोनों पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनकी पुत्री अर्चना 14 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर उपस्थित घास काटने वाली महिला के द्वारा लोगों को सूचना दिया गया। जिनकी सूचना पर जुटे लोगों द्वारा पुलिस चौकी दुबार कलां के चौकी इंचार्ज को इस घटना की जानकारी दी गई।

जिस पर तत्काल मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज श्रीराम सिंह ने अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच एंबुलेंस से घायल अर्चना को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज भिजवाया गया। जहां पर स्थिति नाजुक होता देख उसे बेहतर इलाज के लिए मीरजापुर जिला मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर किया गया।

उधर घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया था। बाद में आक्रोशित परिजनों संग ग्रामीणों ने लालगंज-कलवारी मार्ग का चक्का जाम कर दिया।

लोगों की मांग थी कि जब तक मौके पर डीएम और एसडीएम आकर मौके का मुआयना नहीं कर लेते तब तक मृतक पिता पुत्र के शरीर को हाथ नहीं लगने देंगे।चक्का जाम होने से लगभग 2 घंटे तक लालगंज-कलवारी मार्ग पूर्ण रूप से बाधित रहा है।

ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम किए जाने की सूचना पर लालगंज कोतवाली पुलिस सहित मौके पर आसपास के थानों की भी पुलिस फोर्स डट गई थी। ग्रामीण दुर्घटना को अंजाम देने वाले ट्रक चालक को मौके पर लाकर खड़ा करने की मांग पर अड़े रहे थे। बाद में किसी प्रकार अधिकारियों के समझाने बुझाने पर पीछे हटे हैं तब जाकर जाम समाप्त हुआ है।

mirzapur

May 23 2024, 09:42

यूपी के मिर्जापुर एवं बिहार के बक्सर में बसपा सुप्रीमो मायावती की जनसभा आज
मिर्जापुर। आज जिले के देवरी कला में पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की जनसभा होगी। जिसकी तैयारी में जुटे कार्यकर्ताओं, अधिकारियों ने मंच एवं पंडाल का निरीक्षण किया है।


बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बसपा सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री मायावती 23 मई बृहस्पतिवार को जिले में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगी। जनसभा का आयोजन मड़िहान तहसील के पास देवरी कला गांव में आयोजित किया गया है। उनकी जनसभा दोपहर बारह बजे से आयोजित है।आदिवासी बाहुल क्षेत्र मड़िहान से बसपा प्रत्याशी मनीष तिवारी के समर्थन में वोट की अपील करेंगी।

जनसभा की तैयारी को लेकर कार्यकर्ता तैयारी में जुटें हैं। जिला प्रशासन भी सुरक्षा व्यवस्था में लगा है। पूर्व मुख्य मंत्री की सभा में सुरक्षा के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
मड़िहान तहसील के सामने ग्राम देवरी कला में चुनावी जनसभा कार्यक्रम की तैयारी का निरीक्षण करते मंडल प्रभारी गुड्डू राम, जिलाध्यक्ष राजकुमार भारती, प्रभारी सद्दाम राईन आदि ने किया। हेलीपैड एवं मंच की जांच लखनऊ की पीएसओ टीम ने किया।

प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व सांसद मायावती अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में देश भर में की जाने वाली जनसभाओं के क्रम में 23 मई बृहस्पतिवार को यूपी के मिर्जापुर व बिहार के बक्सर में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगी। इस अवसर पर तहसीलदार संजीव कुमार यादव, सीओ आपरेशन अमरनाथ, इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह आदि अधिकारियों ने व्यवस्था का जायजा लिया।

मायावती की पहली चुनावी जनसभा मिर्जापुर देवरीकला मड़िहान गाँव के मैदान में होगी। दूसरी जनसभा पड़ोसी बिहार राज्य के बक्सर जिला के आई.टी.आई. मैदान में दोपहर बाद आयोजित की गयी है।

देश में 'बहुजन हिताय व बहुजन सुखाय' के व्यापक हित व कल्याण को देखते हुए बसपा ने लोकसभा आमचुनाव में किसी भी पार्टी अथवा गठबन्धन आदि से कोई तालमेल या समझौता नही किया हैं। पूरे देश में अपनी पार्टी के लोगों के ही तन, मन, धन के बल पर तैयारी व दमदारी के साथ अकेले संसदीय आमचुनाव लड़ रही है।

mirzapur

May 22 2024, 19:59

क्षत्रिय समाज के लोग इस बार केंद्रीय मंत्री को करेंगे हराने का काम : राजेश सिंह

मीरजापुर। जनपद में क्षत्रिय समाज की बैठक राजा विजयपुर कोठी में आहूत की गई। जिसमें समाज के बुद्धिजीवी लोगों ने समाज के ऊपर हो रहे कुठाराघात को लेकर चिंता व्यक्त की और कहा कि आए दिन क्षत्रिय समाज को टारगेट करके अपमानित करने का काम हो रहा है। इसी परिवेश में क्षत्रिय समाज के गौरव कुलभूषण राजा भैया के क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री ने जाकर एक तरह से ललकारनेका काम किया है। इसका उत्तर क्षत्रिय समाज के लोग चुनाव में उन्हें मुंहतोड़ जवाब देकर के करेंगे। बैठक को संबोधित करते हुए दिलीप सिंह गहरवार ने कहा कि क्षत्रिय समाज अब एक जुट हो रहा है निश्चित रूप से मिजार्पुर जनपद में क्षत्रिय समाज के लोग एक नया अध्याय लिखने का काम करेंगे और जो राजनेता इस समाज के ऊपर उंगली उठाएगा उसका मुंह तोड़ जवाब चुनाव में दिया जाएगा।

इस समय एक परिवेश चल गया है की क्षत्रिय समाज को किस तरीके से अपमानित किया जाए, उन्हें आगे बढ़ने से रोका जाए। कहा क्षत्रिय समाज के लोग हमेशा से अपने बाहुबल के आधार पर अपनी जमीन बनाने का काम किया है। क्षत्रिय कभी भी भिखारी नहीं रहा है क्षत्रियों ने तो इस देश को गणतंत्र की स्थापना के लिए 536 रियासत का दान क्षत्रिय समाज के लोगों ने किया है, यदि जिनको लगता है की क्षत्रिय समाज ने कुछ नहीं किया। यदि उनके पास हिम्मत है तो हमारी रियासत हमें लौटा कर दिखा दें तब तो मानूंगा कि मेरा मुकाबला लेने के लायक हो गए हो नहीं तो क्षत्रिय समाज को अपमानित करना बंद कर दें। यदि क्षत्रिय समाज के ऊपर जो भी राजनेता आंख उठाकर देखने का काम करेगा उसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा बल्कि उसका मुंह तो जवाब दिया जाएगा। आहृवान किया गया कि इस बार के चुनाव में सभी लोग गांव-गांव में जाकर के केंद्रीय मंत्री को हराने का काम समाज के लोग करेंगे।

बैठक में मुख्य रूप से भोले सिंह, वीरेंद्र प्रताप सिंह, संतोष सिंह, विजय कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह, मोनू सिंह, विजय सिंह, अशोक कुमार सिंह, अजय सिंह, सिवान सिंह, बालेंद्र सिंह एडवोकेट, विनोद कुमार सिंह, मनीष सिंह, कैलाश प्रसाद सिंह, जितेंद्र बहादुर सिंह, अशोक सिंह, अमर बहादुर सिंह, देवराज सिंह सुरेंद्र सिंह रामचंद्र सिंह शैलेंद्र सिंह, चंद्रेश प्रताप सिंह, जितेंद्र प्रताप सिंह, आशीष प्रताप, अभिषेक प्रताप, बृजेश, विक्रम सिंह, चंद्र प्रकाश सिंह, राजन सिंह इत्यादि ने अपना विचार व्यक्त किया और लोकसभा के चुनाव में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को हराकर पुन: वापस करने का निर्णय क्षत्रिय समाज के लोगों द्वारा लिया गया।

mirzapur

May 22 2024, 19:31

मतदान से पहले ही आप में मचा बवंडर, आप की जिला इकाई से तीन पदाधिकारी किए गए पदच्युत

मीरजापुर। जनपद में आम आदमी पार्टी के जिला इकाई से तीन पदाधिकारियों को संगठन के विरुद्ध कार्य करने व अनुशासनहीनता की पुष्टि के चलते पार्टी हाईकमान से उनको पदच्युत कर दिया गया है।

आप के तीनों पदाधिकारियों द्वारा आम आदमी पार्टी के जिला नेतृत्व के आदेशों की अवहेलना करने, सोशल मीडिया वाट्सअप ग्रुप पर बिना तथ्यों की पूर्ण जानकारी किये अनर्गल एवं मिथ्या आरोप लगाने एवं पार्टी की छवि को लगातार नुकसान पहुंचाने, अपने वरिष्ठ नेताओं के प्रति अनर्गल एवं झूठा आरोप लगाकर उनकी छवि धूमिल करने तथा बार-बार मना करने के बावजूद भी अनुशासन को भंग करने के दृष्टिगत आम आदमी पार्टी काशी प्रान्त के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय पवन तिवारी के निर्देश पर तीनों पदाधिकारियों रामाश्रय यादव, जिला उपाध्यक्ष मीरजापुर दिनेश चन्द्र, चौबे दिनकर जिला संगठन महामंत्री एवं रामबाबू यादव अध्यक्ष नगर विधान सभा मीरजापुर को तत्काल प्रभाव से उनके पद से पदमुक्त किया गया है।

उन पर लगाये गये आरोपों पर 48 घण्टे के अन्दर लिखित स्पष्टीकरण मय साक्ष्य सहित मांगा गया है। दूसरी ओर आम आदमी पार्टी से पदच्युत किए गए पदाधिकारियों ने संगठन के कुछ स्थानीय पदाधिकारियों पर मनमाने पन का आरोप लगाया है कि यह लोग अपने को स्वघोषित बड़ा नेता मानकर कार्यकर्ताओं का अपमान करते हुए आए हैं।

mirzapur

May 22 2024, 17:21

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जनसभा की तैयारी को लेकर हुई बैठक

मीरजापुर। सिटी ब्लॉक के बरकछा कलां ग्राम सभा में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विशाल जनसभा के आयोजन की दृष्टि से भाजपा केंद्रीय चुनाव कार्यालय में तैयारियों को लेकर बैठक हुई। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में क्लस्टर प्रभारी, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर मिश्रा दयालु साथ में जनसभा (रैली) की दृष्टि से रैली प्रभारी क्षेत्रीय अध्यक्ष पश्चिम क्षेत्र सत्येन्द्र सिसोदिया तथा जनप्रतिनिधिगण एवं जिला प्रभारी सरोज कुशवाहा, लोकसभा प्रभारी रविन्द्र नाथ पाठक, लोकसभा संयोजक दिनेश वर्मा, के साथ साथ सभी मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी, मोर्चा के अध्यक्ष तथा जिला पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि कलेक्टर प्रभारी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 26 मई को आपके लोकसभा क्षेत्र में चुनावी विशाल जनसभा संबोधित करने आ रहे हैं। जिसमें हम सभी कार्यकर्ताओं महत्वपूर्ण भूमिका है। हम सभी को जनसभा को सफल बनाना है, इस जनसभा में लोकसभा क्षेत्र के प्रत्येक कोने-कोने से कार्यकर्ताओं को आना है तथा बूथ अध्यक्षों एवं पन्ना प्रमुखों के माध्यम से घर-घर लोगों को निमंत्रण देना है कि सभी लोग प्रधानमंत्री की जनसभा में आवें और उनके संदेश को सूने।

साथ में रैली को सफल बनाने हेतु अनेक कार्य योजनाओं को बताया। इसी क्रम में रैली प्रभारी सत्येन्द्र सिसोदिया ने बताया कि रैली में लगाये गये सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण अपने-अपने कार्य को जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करेंगे।

mirzapur

May 22 2024, 17:16

रामलला हर हिंदू के अंदर है :किरनमय नन्दा

मिर्जापुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा के पूर्व सदस्य किरणमय नंदा ने कहा कि रामलला हर हिंदू के अंदर है। जनता इस बार मंदिर- मस्जिद के आधार पर वोट नहीं करेगी। जो मंदिर के नाम पर चुनाव प्रचार करते हैं भगवान उनको कभी चुनाव में जीतने नहीं देता। सपा कार्यालय लोहिया ट्रस्ट पर पत्रकारों के सवालों के जवाब में समाजवादी पार्टी नेता ने कहा कि दो बार भाजपा ने धर्म के आधार पर मतदाताओं को बांटकर सरकार बना ली।

अब धर्म के नाम पर चुनाव नहीं होता है, काम के आधार पर होता है। पिछले दस साल में बहुत सारे मौसम बने। कई जिलों में मंदिर तो क्या उसका चुनाव प्रचार में इस्तेमाल किया जाता है।

सपा प्रत्याशियों के बार बार बदले जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यूपी में 80 लोकसभा सीट हैं। कुछ सीटों पर प्रत्याशी बदले गए हैं। कार्यकर्ताओं की आवाज और सुझाव के आधार पर प्रत्याशी बदले जाते हैं।

उन्होंने दावा किया कि भाजपा ने घोषणा पत्र में जो वादे किए थे वह अधूरे हैं। किसानों, गरीबों और नौजवानों का कोई हित नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि राम हमारे आदर्श है। मिर्जापुर के लोकसभा प्रत्याशी रमेश चन्द बिन्द चुनाव जीत रहे है। कहा कि 80 के 80 लोकसभा सीटे समाजवादी पार्टी इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी जीत रहे है। कहा कि इस बार केन्द्र में इण्डिया गठबंधन की सरकार बनेगी।

mirzapur

May 21 2024, 18:56

आउटसोर्स कर्मचारियों की न्यूनतम मजदूरी निर्धारित कराए जाने के संबंध में सौंपा पत्रक

मीरजापुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ को आउटसोर्स कर्मचारियों की न्यूनतम मजदूरी निर्धारित कराए जाने के संबंध में पत्रक सौंप उन्हें इनकी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया है।

बताया है कि प्रदेश के विभिन्न विभागों में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों के मानदेय में एकरूपता लाने के उद्देश्य से राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने न्यूनतम मानदेय निर्धारित करने के लिए मुख्यमंत्री से मिलकर अनुरोध किया था।

तदानुसार मुख्य सचिव एवं अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक की अध्यक्षता में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रतिनिधियों की कई वार्ताओं में लिए गए निर्णय एवं जारी किए गए। कार्यवृत्त के अनुसार न्यूनतम मानदेय निर्धारित करने का उत्तरदायित्व श्रम विभाग का निर्धारित किया गया है।

कार्मिक अनुभाग-4 द्वारा निर्गत किए गए कार्यवृत्त 27 दिसंबर 2023 एवं 19 अप्रैल 2024 के बिंदु संख्या 5, 10 पर निर्देशित भी है कि आउटसोर्स कर्मचारियों का न्यूनतम मानदेय निर्धारित कराए जाने के प्रकरण में श्रम विभाग कार्यवाही कर रहे हैं। श्रम विभाग से इस संबंध में शीघ्रता पूर्वक निर्णय कराए जाने की अपेक्षा भी की गई है, लेकिन खेद का विषय है कि कार्यवृत्त निर्गत होने लगभग 6 माह बाद भी आज तक श्रम विभाग निर्णय नहीं करा पाए हैं।

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष जे एन तिवारी ने कहा कि

आउटसोर्स कर्मचारियों के मानदेय निर्धारण से संबंधित महत्वपूर्ण प्रकरण में श्रम विभाग द्वारा रुचि नहीं लिए जाने के कारण जहां विभाग की छवि धूमिल हो रही है, वहीं सरकार की गुड गवर्नेंस पर भी प्रश्न चिन्ह खड़ा हो रहा है।

कार्मिक विभाग द्वारा निर्गत कार्यवृत्त संलग्न करते हुए अनुरोध है कि कृपया इस प्रकरण पर 15 जून 2024 तक कार्यवाही अवश्य सुनिश्चित कर दें। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने 30 जून के बाद कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर जिसमें आउटसोर्स कर्मचारियों का मानदेय भी निश्चित कराया जाना शामिल है, आंदोलन की नोटिस दे रखा है। आशा है कि श्रम विभाग से संबंधित प्रकरण पर समय से निर्णय हो जाएगा, ताकि श्रम विभाग के कारण आंदोलन की स्थिति न बन सके। इस दौरान संगठन के प्रांतीय उपाध्यक्ष नारायण जी दुबे सहित अन्य भी मौजूद रहे।

mirzapur

May 21 2024, 17:16

अनुप्रिया के 'राजा' वाले बयान पर राजा भैया समर्थक हुए मुखर, प्रतापगढ़ से उठी 'चिंगारी' कहीं मिर्ज़ापुर में 'शोला' न बन बैठे

संतोष देव गिरि,मिर्ज़ापुर। प्रतापगढ़ में राजा भैया को लेकर की गई टिप्पणी की आंच प्रतापगढ़ से होते हुए मिर्ज़ापुर पहुंच चुकी है। राजा भैया समर्थक पूरी तरह से अनुप्रिया पटेल के विरोध में उतर आएं हैं। पांचवें चरण के होने वाले मतदान से पूर्व प्रतापगढ़ में जनसत्ता दल लोकतांत्रिक प्रमुख रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया को लेकर एनडीए गठबंधन की सहयोगी एवं अपना दल (एस) की प्रमुख मिर्ज़ापुर की सांसद केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा था कि “स्वघोषित राजाओं को लगता है कुंडा उनकी जागीर है, उनके भ्रम को तोड़ने का अवसर आया, राजा लोकतंत्र में रानी की पेट से पैदा नहीं होते, अब राजा ईवीएम के बटन से पैदा होता है।

अनुप्रिया पटेल के इस बयान ने उनके लिए बैठे बिठाए जहमत मोल ले लिया है। राजा भैया समर्थक खासकर क्षत्रिय समाज और कुर्मी (पटेल) समाज भी नाराज हो उठा है। हालांकि राजा भैया को लेकर की गई टिप्पणी पर राजा भैया ने जहां स्वयं तगड़ा पलटवार किया है वहीं उनके समर्थक और क्षत्रिय समाज के लोग ख़ासे नाराज हो उठे हैं। पूरे पूर्वांचल मसलन, प्रतापगढ़, अमेठी, सुल्तानपुर, जौनपुर, रायबरेली, बाराबंकी, कौशांबी, फूलपुर, इलाहाबाद, मिर्ज़ापुर में क्षत्रिय और पटेल समाज के लोगों में नाराज़गी बढ़ गई है।

पटेल समाज के लोगों में नाराज़गी का प्रमुख कारण प्रतापगढ़ में सपा उम्मीदवार जो पटेल समाज से हैं, के विरोध में सभा को सम्बोधित करते हुए अपना दल एस की प्रमुख तथा अपने को 'पटेल समाज' का बड़ा स्वघोषित सर्वमान्य नेता कहलाने वाली अनुप्रिया पटेल ने

बीजेपी के उम्मीदवार संगमलाल गुप्ता के पक्ष में सभा को संबोधित करते हुए राजा भैया को निशाने पर रखते वह बोल गई जिसकी लोगों ने कल्पना तक नहीं की थी। जिनके इस बिगड़ें बोल पर हंगामा खड़ा हो गया है। पूर्वांचल में इसको लेकर तीखी प्रतिक्रिया तो हो ही रही है क्षत्रिय समाज के साथ पटेल समाज भी इस बात को लेकर खासा नाराज हो उठा है, कि आखिरकार किस मुंह से अनुप्रिया पटेल अपने आप को पटेलों का हितैषी कहती हैं?

गौरतलब हो कि अनुप्रिया पटेल मिर्ज़ापुर से एनडीए गठबंधन से सांसद हैं। वह तीसरी बार पुनः सांसद बनकर हैट्रिक लगाने की फ़िराक में जी जान से जुटी हुई हैं।

अनुप्रिया पटेल पहले से ही अपनी पार्टी के रार्वट्सगंज सांसद पकौड़ी कोल द्वारा छानबे विधानसभा क्षेत्र में पूर्व में चुनाव प्रचार के दौरान ठाकुर और ब्राह्मणों पर कुबोल बोलकर लोगों के निशाने पर रहे हैं। जिसके कारण इन्हें (अनुप्रिया) पकौड़ी कोल को चुनाव मैदान से हटाकर पकौड़ी कोल की बहू छानबे विधायक रिंकी कोल को टिकट थमा कर मैदान में उतारना पड़ा है। जबकि पकौड़ी कोल अपना टिकट कटने पर छोटे बेटे के लिए एड़ी चोटी एक किए हुए थे। उनका कहना था बहू रिंकी पहले से ही विधायक हैं, सो लोकसभा चुनाव का टिकट उनके बदले उनके बेटे को दिया जाए, लेकिन उनकी एक न सुनी गई। देखा जाए तो क्षत्रिय और ब्राह्मण समाज की पहले से ही नाराजगी झेलती आ रही अनुप्रिया को पकौड़ी कोल के परिवार में भी अंदर ही अंदर विरोध का सामना करना पड़ रहा है।

अब राजा भैया पर बिगड़े बोल से क्षत्रिय समाज में व्याप्त पैमाने पर आक्रोश फ़ैल गया है। ऐसे में इस बात की आशंका प्रबल हो उठी है कि कहीं अनुप्रिया पटेल के 'राजा' वाले बयान पर राजा भैया समर्थक मुखर हो गये और प्रतापगढ़ से उठी 'चिंगारी' कहीं मिर्ज़ापुर में पहुंचकर 'शोला' न बन बैठे?

जनसत्ता दल लोकतांत्रिक ने अनुप्रिया पटेल के बयान पर जताई नाराजगी, कहा की अनुप्रिया पटेल का बयान कुंठा से प्रेरित

जनसत्ता दल लोकतांत्रिक की एक महत्वपूर्ण बैठक अमरावती चौराहा पर संपन्न हुई। जहां पर जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल द्वारा की गई टिप्पणी पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया है।

जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के जिला अध्यक्ष संजू मिश्रा ने कहा कि अनुप्रिया पटेल का यह कहना कि राजा ईवीएम की बटन से पैदा होता है, अपने आप में दुर्भाग्यपूर्ण है। क्योंकि ईवीएम से राजा नहीं बल्कि जनप्रतिनिधि पैदा होता है। जिसकी आयु 5 वर्ष होती है। उन्होंने कहां की वर्तमान लोकतंत्र में राजतंत्र तो समाप्त हो चुका है, परंतु जो लोग पुराने राजघरानों से संबंध रखते हैं और राजनीति में सक्रिय हैं ऐसे राजा भैया जो सर्व सुलभ है उनके ऊपर कुंठा में दिया गया यह बयान निंदनीय है।

जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के युवा जिलाध्यक्ष अनुज उमर ने कहा कि अनुप्रिया पटेल सभी वर्गों का विश्वास खो चुकी है। मिर्जापुर जनपद के अंदर चुनाव में उन्हें जगह-जगह विरोध का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए वह बाहर कहीं भी कुछ बोल दे रही हैं। उनका बयान लोकतन्त्र की मूल भावना के खिलाफ है। कहा की राजा भैया विगत तीन दशक से उत्तर प्रदेश की राजनीति में विधानसभा के सदस्य हैं और कुंडा, प्रतापगढ़ ही सहित पूरे प्रदेश में उनकी राजनीतिक विचारधारा के लोग कायल है। ऐसे में उन पर इस प्रकार की ओछी टिप्पणी करना अनुप्रिया पटेल जैसे जातिवादी नेताओं की हताशा को दर्शाता है। कार्यक्रम के अंत में जनसत्ता दल के नेताओं कार्यकर्ताओं ने निर्णय लिया कि आने वाले चुनाव में वह लोग इसका करारा जवाब देंगे।

इस मौके पर प्रमुख रूप से गोपाल सिंह, आनन्द सिंह, राम सिंह, निर्भय सिंह, अभय सिंह और पार्टी के दर्जनों पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।