विवि व सम्बद्ध महाविद्यालयों में 23 से चार जुलाई तक ग्रीष्मावकाश

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन ने परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में 23 मई से 04 जुलाई तक ग्रीष्मावकाश घोषित किया। इस अवधि में विश्वविद्यालय की सभी परीक्षाएं निर्धारित कार्यक्रमानुसार सम्पन्न होती रहेंगी। 

इस आशय का पत्र विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी कर दिया गया है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डाॅ0 अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के आदेश क्रम में अवकाश की अवधि में समस्त शिक्षक एवं कर्मियों को संकायाध्यक्ष, निदेशक, विभागाध्यक्ष, पाठ्यक्रम समन्वयक (विश्वविद्यालय परिसर) एवं प्राचार्य, समस्त सम्बद्ध महाविद्यालय द्वारा किसी भी परीक्षा, शैक्षणिक कार्य के लिए बुलाये जाने पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होना होगा।

 इसके अतिरिक्त सम्बन्धित शिक्षक पाठ्यक्रम पूर्ण करने, आन्तरिक मूल्याकंन, अध्ययन बोर्ड का कार्य सम्पन्न करने के बाद ही अवकाश का उपभोग करेंगे। ग्रीष्मावकाश की उक्त अवधि में शैक्षणिक, परीक्षा सम्बन्धी कार्यों में संलग्न शिक्षकों को एक के सापेक्ष एक प्रतिकर अवकाश देय होगा। 

विवि के मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि ग्रीष्मावकाश की अवधि में विश्वविद्यालय के कार्यालय यथावत खुले रहेगें।

गोसाईगंज के पूर्व विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू ने हजारों समर्थकों के साथ किया केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भव्य स्वागत

अयोध्या।गोसाईगंज के पूर्व विधायक खब्बू तिवारी ने हजारों हजार से अधिक समर्थकों के साथ, जिसमे 2 हजार चार पहिया वाहनों, सैकड़ों बसों के साथ पहुचकर कार्यक्रम में शामिल हुए। फैजाबाद से लेकर गोसाईगंज व कार्यक्रम स्थल शिव बाबा तक भगवामय हुआ ।

देश के केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का अवध क्षेत्र की 55-लोकसभा-अम्बेडकर नगर की धरती पर भाजपा प्रत्याशी रितेश पांडेय के समर्थन में विशाल जनसभा को सम्बोधित करने पहुचे थे।

विशाल कार्यक्रम में गोसाईंगंज के पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू ने अपने हजारों हजार से ज्यादा समर्थकों हुजूम के साथ कार्यक्रम स्थल में पहुंचकर चुनावी रणनीति व कार्य कौशल का परिचय दिया ।

इस अवसर पर गृह मंत्री अमित शाह के आने के ठीक पहले खब्बू तिवारी ने जब अपना उद्बोधन शुरू किया तो वहां उमड़ी जन सैलाब ने उनके समर्थन में अपने दोनों हाथ ऊपर उठाकर खब्बू तिवारी का अभिवादन करते हुए जिंदाबाद जिंदाबाद के नारे लगाए।

पूर्व विधायक खब्बू तिवारी में अमित शाह जी को श्री राम लला सरकार की प्रतिमा देकर उनका स्वागत अभिनंदन किया । इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित, पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा पासवान, डिप्पुल पांडेय, करुणाकर पांडेय, ब्लाक प्रमुख दिनेश वर्मा, ब्लाक प्रमुख कप्तान सिंह, ब्लाक प्रमुख फया राम वर्मा जिला पंचायत उदित सर्राफ, जिला पंचायत सुनील राजपूत ,मणीन्द्र शुक्ला मन्नु, खुन्नू पांडेय, श्याम जी दूबे, अज्जू तिवारी, राकेश पांडेय राना, अखिलेश प्रताप सिंह,सहित हजारों हजारों की सख्या में समर्थक उपस्थित रहे ।

पूर्व विधायक खब्बू तिवारी ने सभा को सम्बोधित करते हुए रितेश पाण्डेय को एक लाख से अधिक वोटो से जिताने की अपील किया। उन्होंने कहा कि मोदी जी का नारा अबकी बार चार सौ पार में एक जीत अम्बेडकर नगर की होगी।

बीबीए व एमबीए के 23 विद्यार्थियों का समर इंटर्न के लिए हुआ चयन

अयोध्या ।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के बीबीए व एमबीए के 23 विद्यार्थी लूलू शॉपिंग मॉल में समर इंटर्न के लिए चयनित किए गए। इन विद्यार्थियों के इंटर्नशिप पूरी होने पर कंपनी मे नौकरी प्रदान कर दी जाएगी।

व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभागाध्यक्ष प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल के कुशल निर्देशन में परिसर के विद्यार्थियों को रोजगार से जोड़ने के लिए कई नामी गिरामी कंपनियों से एमओयू किया गया था जिसका परिणाम रहा है कि बुधवार को लूलू शॉपिंग मॉल के लिए 23 विद्यार्थियों का समर इंटर्न के तौर पर चयन किया गया है।

उन्होंने बताया कि बीबीए और एमबीए के छात्र लगातार विभिन्न कंपनियों मे नौकरी प्राप्त कर रहे हैं। कुलपति के सद्प्रयासों से 1400 से अधिक छात्र संख्या वाले व्यवसाय प्रबंध विभाग मे कौशल विकास के लिए स्किल डेवलपमेंट और प्लेसमेंट के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए और पेशेवर तथा कुशल प्रबंधन से बाजार की मांग के अनुरूप विद्यार्थियों को तैयार किया जा रहा हैं। इससे पहले भी लूलू मॉल द्वारा बड़ी संख्या मे विद्यार्थियों का चयन किया गया है।

प्लेसमेंट प्रकोष्ठ के डॉ. राकेश कुमार, डॉ. विवेक उपाध्याय और सूरज सिंह ने बताया कि इस वर्ष बीबीए व एमबीए के छात्र अडामा, बजाज, एसबीआई लाइफ जैसी बड़ी कंपनियों द्वारा दक्षता परीक्षा के उपरांत चुने गए। विभाग की इस उपलब्धि पर प्रो. शैलेंद्र वर्मा, डॉ. आशुतोष पांडेय, डॉ. श्रीश अस्थाना, डॉ. रविंद्र भारद्वाज, डॉ. महेंद्र पाल सहित अन्य ने हर्ष व्यक्त किया।

मिलेट्स लोगों के स्वस्थ्य जीवन का आधारः प्रो. अशोक मित्तल

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड आर्थिक संघ के संयुक्त तत्वाधान में ’’मिलेट्सः सतत विकास लक्ष्यों और वैश्विक खाद्य सुरक्षा के लिए एक पथ’’ विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी को आयोजन आफ एवं आनलाइन मोड में किया गया।

संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रो0 अशोक मित्तल अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड आर्थिक संघ ने कहा कि मिलेट्स लोगो के स्वस्थ जीवन का आधार है। आज की अव्यवस्थित दिनचर्या में उपभोग प्रवृत्ति में फास्ट फूड का प्रचलन बढ़ रहा है। जिससे लोगो में विभिन्न प्रकार की बीमारियां पैदा हो रही है। लोग स्वस्थ जीवन से वचिंत हो रहे है। उन्होंने कहा कि हमें अपने जीवन को खुशहाल रखने के लिए मिलेट्स को उपभोग में शामिल करना होगा।

मुख्य वक्ता प्रो0 अनामिका चैधरी, विभागाध्यक्ष, अर्थशास्त्र विभाग, डाॅ0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने भोजन में मिलेट्स शामिल करना चाहिए। इससे स्वस्थ्य जीवन जी सकते है। यही जीवन का आधार है । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह, संकायाध्यक्ष, वाणिज्य एवं प्रबन्ध संकाय ने बताया कि सतत विकास मंे खाद्य सुरक्षा के लिए मिलेट्स से सम्बन्धित उत्पादो को बढावा देना होगा।

लोगो को पर्याप्त मात्रा में मिलेट्स उपलब्ध हो सके। इसके लिए ग्रामीण स्तर से लेकर केन्द्रीय स्तर तक चरण बद्ध प्रबन्ध करना आवश्यक है। क्योकि एक संगठित प्रंबध व्यवस्था मिलेट्स के उपभोग के लिए लोगो को प्रेरित कर सकती है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि प्रो0 एम0सी0 सती, आचार्य, अर्थशास्त्र विभाग, एच0एन0बी0 गढ़वाल विश्वविद्यालय, उत्तराखण्ड ने बताया कि मिलेट्स रोजगार एवं आय के स्तर को बढा सकती है जिससे लोगो का जीवन स्तर खुशहाल हो सकता है।

इस क्रम में प्रो0 अनामिका चैधरी, विभागाध्यक्ष, अर्थशास्त्र विभाग, डाॅ0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ ने भोजन में मिलेट्स उपयोगिता के बारे में बताया। प्रो0 दिनेश कुमार सिंह ने मिलेट्स से सम्बंधित प्रक्रियागत तकनीकी माडल के विकास पर जोर दिया। अर्थशास्त्र विभाग देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर, मध्य प्रदेश से प्रो0 ज्ञान प्रकाश ने मिलेट्स से सम्बन्धित लागत आधारित अदान प्रदान विश्लेषण प्रस्तुत किया।

संगोष्ठी के संयोजक प्रो0 विनोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस संगोष्ठी में स्वास्थ्य अर्थशास्त्र के बेहतर प्रबंध के लिए मिलेट्स आधारित विषय का चयन किया गया। जोकि वर्तमान भौतिकवादी परिवेश में लोगो का रहन सहन एवं खान पान फास्ट फूड की ओर बढ़ा है। जिसके कारण लोगो को मंहगी कीमत पर हानिकारक उपभोग सागग्रियों का उपभोग करना पड़ रहा है।

उन्होंने बताया कि इससे लोगो में कई प्रकार की गंभीर बीमारियों जन्म ले रही है। अतः अपने स्वस्थ जीवन एवं देश के विकास हेतु मिलेट्स उत्पादो को अपने जीवन शैली में सम्मिलित करना होगा। आयोजन सचिव प्रो0 मृदुला मिश्रा ने बताया कि मोटे अनाज के उत्पादन द्वारा लोग अपने स्वास्थ के साथ बेहतर आय भी प्राप्त कर सकते है जोकि उनके स्वयं के विकास के साथ रोजगार में भी विकास करता रहेगा। संगोष्ट्री का संचालन डाॅ0 सरिता द्विवेदी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन सह आयोजन सचिव डाॅ0 प्रिया कुमारी ने किया। इस अवसर पर डाॅ0 अलका श्रीवास्तव, श्रीमती रीमा सिंह, दीक्षा गुप्ता तथा गैर शैक्षणिक कर्मचारी विजय कुमार शुक्ला, हीरा लाल यादव सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रही ।

कुलपति ने प्रवेश प्रक्रिया को लेकर विभागाध्यक्षों के साथ की बैठक

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में मंगलवार को अपराह्न कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल की अध्यक्षता में प्रवेश समिति की बैठक हुई। बैठक में समस्त विभागाध्यक्ष, निदेशक व समन्वयकों के साथ परिसर के साथ संघटक महाविद्यालयों में शत प्रतिशत प्रवेश सुनिचित कराने पर विस्तृत चर्चा की गई। कुलपति प्रो0 गोयल ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न कोर्सों में प्रवेश के लिए आॅनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू है।

जिसकी अंतिम तिथि 15 जून निर्धारित की गई है। सभी शिक्षक अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभाते हुए सीटों को हर हाल में भरने का प्रयास करें। बैठक में कुलपति ने समस्त विभागों के पाठ्यक्रमों एवं सीटों की जानकारी लेते हुए प्रवेश प्रक्रिया पर चर्चा की। कहा कि सीटों के सापेक्ष ही छात्रों को प्रवेश दिया जायेगा। बैठक से पहले कुलसचिव डाॅ0 अंजनी कुमार मिश्र ने सत्र 2024-25 में पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया संबंधित विन्दुओं को पटल पर रखा। प्रवेश समन्वयक प्रो0 शैलन्द्र कुमार ने सभी पाठ्यक्रमों के अध्यादेश को उपलब्ध कराने व आगे प्रवेश की कार्ययोजना पर प्रकाश डाला।

बैठक में प्रो0 एसएस मिश्र, प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह, प्रो0 राजीव गौड़ प्रो0 चयन कुमार मिश्र, प्रो0 गंगा राम मिश्र, प्रो0 एस के रायजादा, प्रो0 अनूप कुमार, प्रो0 शैलेन्द्र वर्मा, प्रो0 तुहिना वर्मा, डाॅ0 विनोद चौधरी डाॅ0 गीतिका श्रीवास्तव, डाॅ0 डीएन वर्मा, डाॅ0 अनिल कुमार, डाॅ0 दिनेश कुमार सिंह, रवि मालवीय सहित अन्य मौजूद रहे।

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से मिले महंत

अयोध्या।ॐ शिवालय परिवार के महंत श्री गणेश राय दास जी ने उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के आवास पर शिष्टाचार भेंट किया ।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल प्रदेश प्रभारी युवा सुनील खत्री ने उप मुख्यमंत्री जी से व्यापारी हितों के लिए व्यापक चर्चा की । इस अवसर पर पूज्य महंत जी ने उप मुख्यमंत्री श्री बृजेश को अंगवस्त्र और रामलला जी का चित्र देकर सम्मानित व अभिनंदन किया । इस अवसर पर अन्य कई लोगो की भी मौजूदगी रही ।

कृषि विवि में स्नातक अंतिम वर्ष का फाइनल रिजल्ट घोषित

कुमारगंज अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौ‌द्योगिक विश्वविद्यालय ने बुधवार को स्नातक अंतिम वर्ष के पांचों महाविद्यालयों का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। प्रदेश के चारों कृषि विश्वविद्यालयों के साथ-साथ देशभर में स्नातक अंतिम वर्ष का रिजल्ट घोषित करने में कृषि विश्वविद्यालय अयोध्या का नाम पहले स्थान पर आ गया है।

विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने कहा कि समय से पूर्व रिजल्ट घोषित होने से छात्रछात्राएं अगले सत्र की पढ़ाई के लिए शिक्षण संस्थानों में प्रवेश ले सकेंगे। कहा कि छात्र-छात्राएं नियुक्ति के लिए समय पर आवेदन भी कर सकेंगे। समय से पूर्व रिजल्ट घोषित करने के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने शिक्षकों एवं कुलसचिव कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी। साथ ही अच्छे अंक हासिल कर अव्वल रहे विभिन्न महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।

बुधवार को घोषित रिजल्ट में कृषि महाविद्यालय मुख्य परिसर की आस्था सिंह 8.792 ओजीपीए के साथ टॉप की हैं तो वहीं वैशाली सिंह ने 8.567 ओजीपीए के साथ दूसरे व रमन पटेल ने 8.501 ओजीपीए तीसरा स्थान हासिल किया है। मत्मियकी महाविद्यालय की श्रेया राव ने 8.810 ओजीपीए के साथ टॉप पर रहीं। मोहम्मद मेराज 8.521 अंक के साथ द्वीतीय और आकृति श्रीवास्तव ने 8.179 ओजीपीए के साथ तीसरा स्थान हासिल किया ।

उ‌द्यान एवं वानिकी महाविद्यालय में 8.566 ओजीपीए के साथ अमित कुमार प्रथम, मृनालिनी सिंह 8.560 ओजीपीए के साथ द्वीतीय एवं अतुल सिंह सैनी ने 8.425 ओजीपीए के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। इंजीनीयरिंग कॉलेज अंबेडकर नगर के पलक प्रवीन 8.952 ओजीपीए के साथ टॉप पर रहे तो आदर्श सिंह 8.806 ओजीपीए के साथ दूसरे एवं विनय कुमार पटेल 8.759 ओजीपीए के साथ तीसरे नंबर पर रहे। सामुदायिक विज्ञान की आरुषी पांडेय 8.867 ओजीपीए के साथ प्रथम तो शिखा सिंह 8.564 ओजीपीए के साथ दूसरे स्थान एवं भूमिका वर्मा ने 8.556 ओजीपी के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।

कृषि महाविद्यालय परिसर कोटवा, आजमगढ़ के फैजल ने 8.624 ओजीपीए के साथ टॉप किया है तो वहीं अभिषेक कुमार त्रिपाठी ने 8.613 ओजीपीए के साथ दूसरे नंबर एवं श्रेया यादव ने 8.600 ओजीपीए के साथ तीसरे स्थान पर रहीं ।

खिलखिलाकर मुस्कुराएगा बचपन, निःशुल्क उपचार के लिए 28 मई से 31 मई तक निःशुल्क पंजीकरण शिविर का होगा आयोजन

अयोध्या।जन्म से कटे होंठ और कटे तालू वाले बच्चे खिलखिलाकर मुस्कुरा सकेंगे | बच्चों की इस जन्मजात विकृति को दूर करने के लिए स्माइल ट्रेन संस्था द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जन्म से कटे होंठ एवं कटे तालू के मरीजों का निःशुल्क पंजीकरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है |

शिविर का आयोजन जिले के साथ-साथ ब्लॉकों में भी किया जाएगा | यह जानकारी बुद्धवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय जैन ने दी |

उन्होंने बताया कि रुदौली, मवई एवं खण्डासा ब्लॉक के मरीजों का पंजीकरण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र- रुदौली में दिनांक 28/05/2024,

मिल्कीपुर, हैरिंग्टनगंज एवं तारुन ब्लॉक के मरीजों का पंजीकरण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र - मिल्कीपुर में दिनांक 29/05/2024,मसौधा, सोहावल, बीकापुर, मयाबाजार एवं पूराबाज़ार ब्लॉक के मरीजों का पंजीकरण जिला चिकित्सालय (पुरुष ) जनपद- अयोध्या में दिनांक 30/05/2024 एवं समस्त ब्लॉक व शहरी क्षेत्र के छूटे हुए मरीजों का निःशुल्क पंजीकरण जिला चिकित्सालय (पुरुष ), जनपद - अयोध्या में दिनांक 31/05/2024 समय प्रातः 10 बजे से 5 बजे तक लगाया जाएगा।

सीएमओ ने ऐसे बच्चों के अभिभावकों के साथ-साथ आमजन से अपील करते हुए कहा कि ऐसे बच्चे यदि आपके

घर में या आसपास हैं, तो उनका पंजीकरण अवश्य कराएं और बच्चों को उनके चेहरे पर मुस्कान देने में विभाग का सहयोग करें |

पंजीकृत मरीजों का सम्पूर्ण इलाज हेल्थ सिटी हॉस्पिटल लखनऊ में डॉ वैभव खन्ना प्रोजेक्ट डायरेक्टर स्माइल ट्रेन प्लास्टिक सर्जन एवं डॉ आदर्श कुमार सीनियर प्लास्टिक सर्जन के द्वारा निःशुल्क किया जायेगा।

अपर मुख्यचिकित्साधिकारी, नोडल आर बी एस के डॉ बी एन यादव ने बताया कि कुछ नवजात शिशुओं में जन्मजात विकार हो जाते हैं | उनमें से अधिकांश विकार ठीक हो सकते हैं, यदि उनका समय पर पहचान और उपचार किया जाए।जागरुकता की कमी के कारण बच्चों में आए विकार को पहचान नहीं पाते और आगे चलकर ऐसे बच्चे शारीरिक और मानसिक रूप से विकृत हो जाते हैं |

डीईआईसी प्रबंधक डॉ हम्माद ने आरबीएसके टीम के सदस्यों / एएनएम,आशा तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से अपील किया कि क्षेत्र भ्रमण में जो भी बच्चे जन्म से कटे होंठ व कटे तालू से ग्रसित हो उनके अभिभावकों को इस सम्बन्ध जानकारी देना सुनिश्चित करें, जिससे अधिक से अधिक लोग निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण / उपचार का लाभ उठा सकें ।

अधिक जानकारी के लिए स्माइल ट्रेन संस्था के प्रतिनिधि नीरज कुमार शर्मा के मोबाइल नंबर

9454159999 या 9565437056 पर संपर्क स्थापित किया जा सकता है |

सनातन रक्षक दल की बैठक हुई

अयोध्या।सिविल लाइन स्थित एक होटल में एक सनातन रक्षक दल की मीटिंग आयोजित हुई । कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय सवर्ण संघ के राष्टीय संगठन प्रभारी ठाकुर बी जी एस राणा जी द्वारा की गई है। तथा मीटिंग में सर्वमान्य निर्णय लिया की श्री राम भवन जी को प्रदेश स्तर पर महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी देने का निर्णय लिया गया है ।

उत्तर प्रदेश में सनातन रक्षक दल का विस्तार करने का निर्णय लिया और पूरे प्रदेश में सनातन की रक्षा के लिए एकजुट होकर कार्य करने की योजना बनाई गई हैं ।

रौजागांव चीनी मिल के अधिकारियो ने दी गन्ना किसानों को जरूरी जानकारी

सोहावल अयोध्या।ग्राम करेरू मिझौरा में CFA बीरेन्द्र यादव द्वारा किये गए सर्बे कार्य का निरीक्षण दिनेश सिंह CCM Sir द्वारा किया गया । इस दौरान चोटी बेधक कीट से होने वाले नुकसान की पहचान कराकर कोराजेन की डेन्चिंग करने की बिधि बताया गया ।

इस अवसर पर चीनी मिल के गन्ना अधिकारी विनय कुमार सिंह समेत चीनी मिल के अन्य कर्मियो और काफी संख्या में किसानों की मौजूदगी रही।