करूणा के सागर व सत्य अहिंसा के पुजारी महात्मा गौतम बौद्ध की जयंती मानव एकता दिवस के रूप में मनाई

सम्भल। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता समिति भारत द्वारा बुद्ध पूर्णिमा पर्व पर करूणा के सागर व सत्य और अहिंसा के पुजारी महात्मा गौतम बौद्ध की जयंती बड़े उत्साह, उमंग और हर्षोल्लास के साथ मानव एकता दिवस के रूप में मनाई गई। ग्लोरियस इंस्टीट्यूट ऑफ एजूकेशन स्कूल हल्लू सराय सम्भल में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता समिति द्वारा आयोजित महात्मा गौतम बौद्ध की जयंती की शुरुआत राष्ट्रीय अध्यक्ष हरद्वारी लाल गौतम, राष्ट्रीय महासचिव कुसुम, राष्ट्रीय महाप्रबंधक रूबी, राष्ट्रीय सचिव चिंकी दिवाकर,रजनी कान्ता चौहान, मन्जू सक्सेना, रानी प्रजापति, तेजस्वी, अमित कुमार व प्रदीप कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से महात्मा गौतम बौद्ध के चित्र पर माल्यार्पण व बुद्ध वंदना के साथ की।

संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरद्वारी लाल गौतम ने महात्मा गौतम बौद्ध के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि महात्मा गौतम बौद्ध करूणा के सागर और शांति के अग्रदूत थे जिन्होंने जीवनभर समाज में फैली कुरीतियों को दूर करके मानव को मानव से जोड़ कर मानवता का संदेश दिया। राष्ट्रीय महासचिव कुसुम ने कहा कि महात्मा गौतम बौद्ध ने मानव से मानव को जोड़ने के लिए विना जाति भेद भाव वाले बौद्ध धर्म की स्थापना की जो कुछ ही दिनों में भारत से नेपाल, चीन, जापान, थाईलैंड, इण्डोनेशिया, आदि देशों में फैल गया। राष्ट्रीय महाप्रबंधक रूबी ने कहा कि महात्मा गौतम बौद्ध ने बौद्ध धर्म की स्थापना करके मानव को मानव से जोड़ने का कार्य किया। साथ ही संदेश दिया कि समाज में सभी मानव एक समान है ना कोई छोटा और ना ही बड़ा है।

प्रदीप कुमार गुप्ता ने महात्मा गौतम बौद्ध के सिद्धांतों और पंचशील पर विस्तार से प्रकाश डाला। राष्ट्रीय सचिव चिंकी दिवाकर ने कहा कि महात्मा गौतम बौद्ध सत्य और अहिंसा के पुजारी थे। जिन्होंने मानव के साथ साथ जीवों पर दया करने का संदेश दिया। रजनी कान्ता चौहान ने महात्मा गौतम बौद्ध के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि महात्मा गौतम बौद्ध का जन्म वैशाख पूर्णिमा के दिन नेपाल के लुम्बिनी वन में ईसा पूर्व 563 को हुआ। मन्जू सक्सेना ने कहा कि महात्मा गौतम बौद्ध ने समाज में शांति का संदेश फैलाने के लिए अपने सभी संदेश पाली भाषा में लिखे। रानी प्रजापति ने कहा कि महात्मा गौतम बौद्ध द्वारा विश्व को दिये गये संदेश को जीवन में ग्रहण करने से संसार में शांति स्थापित हो सकती है। तेजस्वी ने कहा कि महात्मा गौतम बौद्ध के सिद्धांतों पर चलने से ही मानव के बीच एकता और भाईचारा कायम हो सकता है।

अमित कुमार ने महात्मा गौतम बौद्ध के संदेश को जीवन में ग्रहण करने का आह्वान किया। समारोह में गगन दीप गौतम, कुसुम, रूबी, मीनाक्षी, त्रिवेदी प्रकाश सर्राफ, डॉ यू सी सक्सेना, डॉ शहजाद अहमद, डॉ मौ इरफान खान, डॉ जिकरूल हक, सुशील कुमार भगत जी,इंजीनियर सलमान अख्तर, डॉ ए एच रजा, डॉ राजवीर सिंह, हाजी फहीमुद्दीन, मुशीर खां तरीन, डॉ मौ औवेस,नाहिद रजा, रजनी कान्ता चौहान, मन्जू सक्सेना, डॉ नितिन दालभ, डॉ मौ शावेज़,आदि ने महात्मा गौतम बौद्ध के सिद्धांतों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि महात्मा गौतम बौद्ध के संदेशों पर चलने से ही मानव को शांति मिल सकती है।

बुद्धपूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई डुबकी

संभल।जनपद संभल के सिसौना डांडा में बुद्धपूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई डुबकी।

आज पूरे देश भर में बुद्ध पूर्णिमा का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है इस अवसर पर श्रद्धालु गंगा घाट पर पहुंचकर गंगा जी में डुबकी लगाते हैं जनपद संभल की गुन्नौर तहसील क्षेत्र के सिसौना डांडा में गंगा जी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और श्रद्धालुओं ने गंगा जी में डुबकी लगाई।

इस अवसर पर गंगा स्नान करने आए श्रद्धालु कुशल ने बताया कि बुद्ध पूर्णिमा का काफी महत्व होता है आज के दिन गंगा जी में डुबकी लगाकर श्रद्धालु अपनी मनोकामना पूर्ण होने की कामना करते हैं वहीं दूसरे श्रद्धालु विकास कुमार वर्मा ने बताया कि आज वैशाख की पूर्णिमा है हिंदू शास्त्रों के अनुसार इसका काफी महत्व होता है ।

माना जाता है कि भगवान विष्णु ने आज ही के दिन कश्यप अवतार लिया था।

मेधावी छात्र-छात्राओं को एएसपी अनुकृति शर्मा ने किया सम्मानित

संभल । जनपद संभल के मऊभूड़ गावँ में स्थित श्री बाला जी इंटर कॉलेज के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र-छात्राओं को एएसपी अनुकृति शर्मा ने किया सम्मानित।

जनपद संभल की सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम मऊभूड़ में स्थित श्री बाला जी इंटर कॉलेज के हाईस्कूल और इंटर मीडिएट के परीक्षाफल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय परिवार की ओर से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने के लिए एएसपी दक्षिणी अनुकृति शर्मा ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों कक्षाओं के टॉप दस-दस विद्यार्थियों को साईकल व मेडल देकर उनका उत्साहवर्धन किया।

कोल्ड ड्रिंक समझकर किशोरी ने पी लिया जहरीला पदार्थ, मौत

सम्भल । किशोरी ने कोल्ड ड्रिंक समझकर जहरीला पदार्थ पी लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन अस्पताल लेकर भागे। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

महबूब अली संभल 10 वर्ष की साहनाजा ने कोल्ड ड्रिंक समझकर पिया जहरीला पदार्थ इलाज के दौरान सरकारी अस्पताल में मृत्यु संभल सदर कोतवाली क्षेत्र के चौधरी सराय की रहने वाली शहनाज सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है।

ई रिक्शा की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल

सम्भल । जनपद संभल की चंदौसी कोतवाली क्षेत्र में ई रिक्शा की टक्कर से बाइक सवार युवक हुआ गंभीर रूप से घायल, प्राथमिक उपचार देने के बाद संयुक्त चिकित्सालय चंदौसी से जिला अस्पताल संभल के लिए किया गया रेफर।

जनपद संभल की चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जारई में ई रिक्शा की टक्कर से कुढ़फतेहगढ़ थाना निवासी बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए चंदौसी के संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार देने के बाद हालात को गंभीर देखते हुए उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल संभल रेफर कर दिया।

बाइक सवार को बाइक सवार ने पीछे से मारी टक्कर

असमोली, संभल। मंगलवार को बाइक सवार ने एक बाइक सवार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया घायल को नजदीकी सीएससी अस्पताल असमोली में भर्ती कराया।

थाना असमोली क्षेत्र के निवासी नेत्रपाल पुत्र बेग सिंह उम्र लगभग 60 वर्ष ग्राम हीरापुर अपनी बाइक लेकर अपने निजी किसी कार्य से असमोली आ रहा था जैसे ही जिला सहकारी बैंक पर पहुंचा तो पीछे से तेज रफ्तार से आ रही बाइक सवार ने पीछे से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिसमें एक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया रास्ते में खड़े लोगों ने घायल होने की सूचना एंबुलेंस को दी गई तो एंबुलेंस बिना देरी के घटना स्थल पर पहुंच गई और घायल को नजदीकी सीएससी अस्पताल असमोली में भर्ती कराया गया जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया।

केएएम वर्ल्ड स्कूल में आयोजित की गई पूल पार्टी

संभल।जनपद संभल की चंदौसी के ग्राम मौलागढ़ में स्थित ए0 एम0 वर्ल्ड स्कूल के प्रांगण में आज छोटे छोटे बच्चों के लिए पूल पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें प्ले से यूकेजी तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया।

स्कूल कैंपस को समुंद्र तट जैसा सुंदर सजाया गया । रंग बिरंगे झंडे, छाते, वाटर बलून, स्विंगपूल, मिकिमाउस आदि सजावट ने बच्चों को खूब आकर्षित किया। 

जिसमें बच्चों ने गर्मी से राहत पाते हुए स्विंगपुल का भरपूर आनंद लिया। बच्चों ने स्विंगपूल में डांस और मस्ती की। बच्चों ने स्विंगपूल में पानी के बीच डांस करते हुए धमाल मचाया । रंगीन चश्में व छाते के बीच रेन डांस भी किया। संगीत के धुनों के बीच ठंडे पानी में बच्चों ने अपने दोस्तो के साथ खूब मस्ती की।

इस अवसर पर समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

दावते इस्लामी इन्डिया के डिपार्टमेंट जीएनआरएफ ने सबील लगाकर लोगों की प्यास बुझाई

महबूब अली, सम्भल ।दावते इस्लामी इन्डिया के डिपार्टमेंट गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन एक सामाजिक संस्था है जिसका काम है लोगो की सेवा करना यह संस्था मुख्तलिफ़ तरीको से समाज की सेवा करती है। सर्दी के मौसम में गरीबो बेसहारो को कम्बल बाँटना, गर्मी के चिलचिलाती धूप में प्यासों को पानी पिलाना, पौधरोपण के समय मे पौधा लगाना, और हेल्थ की समस्या से परेशान लोगो के लिए हेल्थ कैम्प लगाना, समय समय पर ब्लड डोनेशन कैम्प लगाना इसी तरह गरीबो में राशन किट बांटना यह संस्था कार्य है आज गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन के बैनर तले

सम्भल नखासा चौराहा पर ठंडे पानी और रूहे अफ्जा की सबील लगाई गई जिससे लोगो ने पानी और शरबत पीया और गर्मी से राहत पाई । मकामी लोगो ने GNRF के इस काम को सराहा और हौसला अफजाई की। इस काम से लोगो को राहत पहुंची और पानी की कमी से होने वाली बीमारियों से बचाने की कोशिश की गई इस मौके पर संस्था के ज़िम्मेदार शरिक अत्तारी, अब्दुल मोबीन अत्तारी, हाजी वसीम अत्तारी , हाजी यूसुफ वारसी , फरदीन अत्तारी, रिज़वान अत्तारी आदि ने उपस्थित हो कर इस पुण्य के काम मे अपना सहयोग दिया।

*चंदौसी कोतवाली क्षेत्र में सिलिंडर लीक होने से लगी आग, महिला की जलकर मौत*

संभल।जनपद संभल की चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लक्ष्मणगंज में बीती रात करीब साढ़े आठ बजे सिलिंडर में गैस लीक होने से लगी आग की चपेट में आकर रूबी (34) की मौत हो गई। जबकि उसकी भाभी यासमीन गंभीर रूप से झुलस गई। उसे मुरादाबाद रेफर किया गया है।

चंदौसी के मोहल्ला लक्ष्मण गंज निवासी इसरार हार्डवेयर की दुकान चलाता है। चंदौसी के गोलागंज निवासी उसका साला मुस्तकीम अपनी पत्नी रूबी के साथ उनके घर आया था। शाम के समय इसरार और मुस्तकीम दोनों बाहर घूमने चले गए। जबकि इसरार की पत्नी यासमीन और रूबी घर पर खाना बना रही थीं। बताते हैं कि अचानक सिलिंडर से गैस लीक होने से आग लग गई। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़कर घर में पहुंचे तो दोनों महिलाएं आग की लपटों के बीच घिरी हुई थीं। लोगों ने अग्निशमन विभाग को फोन पर आग लगने की सूचना दी। साथ ही अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास किया। करीब आधे घंटे बाद दमकल पहुंची।

जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। इस घटना में मौके से रूबी के शव के अवशेष मिले, जबकि यासमीन का अस्सी प्रतिशत शरीर चल चुका था। उसे चंदौसी के निजी अस्पताल में लेकर गए। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे मुरादाबाद रेफर कर दिया। कोतवाली पुलिस के साथ सीओ डॉ. प्रदीप कुमार भी मौके पर पहुंचे।

उन्होंने घटना स्थल का मुआयना कर परिजनों से घटना की जानकारी की। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। इसके बाद रूबी के शव को पीएम के लिए भेजा। घटना के विषय में जानकारी देते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी चंदौसी डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि सिलिंडर से गैस लीक होने पर आग लगने की सूचना मिली थी। एक महिला की जलकर मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला काे गंभीर हालत में मुरादाबाद रेफर किया गया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

जहरीले कीड़े के काटने से नव विवाहिता की मौत

महबूब अली, संभल/बहजोई। नव विवाहिता की मौत जहरीले कीड़े काटने से हो गई जिसे दो जगह झाड़ फूंक के इलाज के बाद जिला अस्पताल संभल में भर्ती कराया जिला अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा देखरेख करने के बाद मृत घोषित कर दिया गया जिसका पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

थाना बहजोई क्षेत्र की निवासी माला पुत्री सुरेश ग्राम चांटन उम्र लगभग 26 वर्ष की शादी थाना धनारी क्षेत्र के निवासी जीतपाल ग्राम बमनपुरी से एक वर्ष पूर्व हुई थी माला और उसका पति जीत पाल रोजाना छत पर सोते थे जैसे ही रविवार की सुबह लगभग 5:00 बजे माला सो कर उठी तो जीने से नीचे उतर कर आ रही थी तभी किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया और माला बेहोश हो गई जिसे उसके ससुराल वाले ग्राम खजरा झाड़ फूंक कराने लेकर आए तो कोई फायदा नहीं हो पाया तो परिजनों की राय द्वारा ग्राम किसोली झाड़ फूंक कराने लेकर आए ।

लेकिन वहां भी कोई फायदा नहीं हो पाया फिर उसके बाद जिला अस्पताल संभल में भर्ती कराया जहां जिला अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा माला को मृतक घोषित कर दिया मृतक होने की सूचना पुलिस को दी गई तो बहजोई सीओ मय पुलिस फोर्स के साथ जिला अस्पताल संभल पहुंचे जहां उन्होंने शब का पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया सूचना पर मृतका के परिवार वाले भी काफी संख्या में पहुंच गए और अस्पताल में ही चिक पुकार करने लगे मृतका के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।