खिलखिलाकर मुस्कुराएगा बचपन, निःशुल्क उपचार के लिए 28 मई से 31 मई तक निःशुल्क पंजीकरण शिविर का होगा आयोजन
अयोध्या।जन्म से कटे होंठ और कटे तालू वाले बच्चे खिलखिलाकर मुस्कुरा सकेंगे | बच्चों की इस जन्मजात विकृति को दूर करने के लिए स्माइल ट्रेन संस्था द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जन्म से कटे होंठ एवं कटे तालू के मरीजों का निःशुल्क पंजीकरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है |
शिविर का आयोजन जिले के साथ-साथ ब्लॉकों में भी किया जाएगा | यह जानकारी बुद्धवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय जैन ने दी |
उन्होंने बताया कि रुदौली, मवई एवं खण्डासा ब्लॉक के मरीजों का पंजीकरण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र- रुदौली में दिनांक 28/05/2024,
मिल्कीपुर, हैरिंग्टनगंज एवं तारुन ब्लॉक के मरीजों का पंजीकरण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र - मिल्कीपुर में दिनांक 29/05/2024,मसौधा, सोहावल, बीकापुर, मयाबाजार एवं पूराबाज़ार ब्लॉक के मरीजों का पंजीकरण जिला चिकित्सालय (पुरुष ) जनपद- अयोध्या में दिनांक 30/05/2024 एवं समस्त ब्लॉक व शहरी क्षेत्र के छूटे हुए मरीजों का निःशुल्क पंजीकरण जिला चिकित्सालय (पुरुष ), जनपद - अयोध्या में दिनांक 31/05/2024 समय प्रातः 10 बजे से 5 बजे तक लगाया जाएगा।
सीएमओ ने ऐसे बच्चों के अभिभावकों के साथ-साथ आमजन से अपील करते हुए कहा कि ऐसे बच्चे यदि आपके
घर में या आसपास हैं, तो उनका पंजीकरण अवश्य कराएं और बच्चों को उनके चेहरे पर मुस्कान देने में विभाग का सहयोग करें |
पंजीकृत मरीजों का सम्पूर्ण इलाज हेल्थ सिटी हॉस्पिटल लखनऊ में डॉ वैभव खन्ना प्रोजेक्ट डायरेक्टर स्माइल ट्रेन प्लास्टिक सर्जन एवं डॉ आदर्श कुमार सीनियर प्लास्टिक सर्जन के द्वारा निःशुल्क किया जायेगा।
अपर मुख्यचिकित्साधिकारी, नोडल आर बी एस के डॉ बी एन यादव ने बताया कि कुछ नवजात शिशुओं में जन्मजात विकार हो जाते हैं | उनमें से अधिकांश विकार ठीक हो सकते हैं, यदि उनका समय पर पहचान और उपचार किया जाए।जागरुकता की कमी के कारण बच्चों में आए विकार को पहचान नहीं पाते और आगे चलकर ऐसे बच्चे शारीरिक और मानसिक रूप से विकृत हो जाते हैं |
डीईआईसी प्रबंधक डॉ हम्माद ने आरबीएसके टीम के सदस्यों / एएनएम,आशा तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से अपील किया कि क्षेत्र भ्रमण में जो भी बच्चे जन्म से कटे होंठ व कटे तालू से ग्रसित हो उनके अभिभावकों को इस सम्बन्ध जानकारी देना सुनिश्चित करें, जिससे अधिक से अधिक लोग निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण / उपचार का लाभ उठा सकें ।
अधिक जानकारी के लिए स्माइल ट्रेन संस्था के प्रतिनिधि नीरज कुमार शर्मा के मोबाइल नंबर
9454159999 या 9565437056 पर संपर्क स्थापित किया जा सकता है |
May 22 2024, 17:55