Ayodhya

May 22 2024, 17:55

कृषि विवि में स्नातक अंतिम वर्ष का फाइनल रिजल्ट घोषित

कुमारगंज अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौ‌द्योगिक विश्वविद्यालय ने बुधवार को स्नातक अंतिम वर्ष के पांचों महाविद्यालयों का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। प्रदेश के चारों कृषि विश्वविद्यालयों के साथ-साथ देशभर में स्नातक अंतिम वर्ष का रिजल्ट घोषित करने में कृषि विश्वविद्यालय अयोध्या का नाम पहले स्थान पर आ गया है।

विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने कहा कि समय से पूर्व रिजल्ट घोषित होने से छात्रछात्राएं अगले सत्र की पढ़ाई के लिए शिक्षण संस्थानों में प्रवेश ले सकेंगे। कहा कि छात्र-छात्राएं नियुक्ति के लिए समय पर आवेदन भी कर सकेंगे। समय से पूर्व रिजल्ट घोषित करने के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने शिक्षकों एवं कुलसचिव कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी। साथ ही अच्छे अंक हासिल कर अव्वल रहे विभिन्न महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।

बुधवार को घोषित रिजल्ट में कृषि महाविद्यालय मुख्य परिसर की आस्था सिंह 8.792 ओजीपीए के साथ टॉप की हैं तो वहीं वैशाली सिंह ने 8.567 ओजीपीए के साथ दूसरे व रमन पटेल ने 8.501 ओजीपीए तीसरा स्थान हासिल किया है। मत्मियकी महाविद्यालय की श्रेया राव ने 8.810 ओजीपीए के साथ टॉप पर रहीं। मोहम्मद मेराज 8.521 अंक के साथ द्वीतीय और आकृति श्रीवास्तव ने 8.179 ओजीपीए के साथ तीसरा स्थान हासिल किया ।

उ‌द्यान एवं वानिकी महाविद्यालय में 8.566 ओजीपीए के साथ अमित कुमार प्रथम, मृनालिनी सिंह 8.560 ओजीपीए के साथ द्वीतीय एवं अतुल सिंह सैनी ने 8.425 ओजीपीए के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। इंजीनीयरिंग कॉलेज अंबेडकर नगर के पलक प्रवीन 8.952 ओजीपीए के साथ टॉप पर रहे तो आदर्श सिंह 8.806 ओजीपीए के साथ दूसरे एवं विनय कुमार पटेल 8.759 ओजीपीए के साथ तीसरे नंबर पर रहे। सामुदायिक विज्ञान की आरुषी पांडेय 8.867 ओजीपीए के साथ प्रथम तो शिखा सिंह 8.564 ओजीपीए के साथ दूसरे स्थान एवं भूमिका वर्मा ने 8.556 ओजीपी के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।

कृषि महाविद्यालय परिसर कोटवा, आजमगढ़ के फैजल ने 8.624 ओजीपीए के साथ टॉप किया है तो वहीं अभिषेक कुमार त्रिपाठी ने 8.613 ओजीपीए के साथ दूसरे नंबर एवं श्रेया यादव ने 8.600 ओजीपीए के साथ तीसरे स्थान पर रहीं ।

Ayodhya

May 22 2024, 17:53

खिलखिलाकर मुस्कुराएगा बचपन, निःशुल्क उपचार के लिए 28 मई से 31 मई तक निःशुल्क पंजीकरण शिविर का होगा आयोजन

अयोध्या।जन्म से कटे होंठ और कटे तालू वाले बच्चे खिलखिलाकर मुस्कुरा सकेंगे | बच्चों की इस जन्मजात विकृति को दूर करने के लिए स्माइल ट्रेन संस्था द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जन्म से कटे होंठ एवं कटे तालू के मरीजों का निःशुल्क पंजीकरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है |

शिविर का आयोजन जिले के साथ-साथ ब्लॉकों में भी किया जाएगा | यह जानकारी बुद्धवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय जैन ने दी |

उन्होंने बताया कि रुदौली, मवई एवं खण्डासा ब्लॉक के मरीजों का पंजीकरण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र- रुदौली में दिनांक 28/05/2024,

मिल्कीपुर, हैरिंग्टनगंज एवं तारुन ब्लॉक के मरीजों का पंजीकरण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र - मिल्कीपुर में दिनांक 29/05/2024,मसौधा, सोहावल, बीकापुर, मयाबाजार एवं पूराबाज़ार ब्लॉक के मरीजों का पंजीकरण जिला चिकित्सालय (पुरुष ) जनपद- अयोध्या में दिनांक 30/05/2024 एवं समस्त ब्लॉक व शहरी क्षेत्र के छूटे हुए मरीजों का निःशुल्क पंजीकरण जिला चिकित्सालय (पुरुष ), जनपद - अयोध्या में दिनांक 31/05/2024 समय प्रातः 10 बजे से 5 बजे तक लगाया जाएगा।

सीएमओ ने ऐसे बच्चों के अभिभावकों के साथ-साथ आमजन से अपील करते हुए कहा कि ऐसे बच्चे यदि आपके

घर में या आसपास हैं, तो उनका पंजीकरण अवश्य कराएं और बच्चों को उनके चेहरे पर मुस्कान देने में विभाग का सहयोग करें |

पंजीकृत मरीजों का सम्पूर्ण इलाज हेल्थ सिटी हॉस्पिटल लखनऊ में डॉ वैभव खन्ना प्रोजेक्ट डायरेक्टर स्माइल ट्रेन प्लास्टिक सर्जन एवं डॉ आदर्श कुमार सीनियर प्लास्टिक सर्जन के द्वारा निःशुल्क किया जायेगा।

अपर मुख्यचिकित्साधिकारी, नोडल आर बी एस के डॉ बी एन यादव ने बताया कि कुछ नवजात शिशुओं में जन्मजात विकार हो जाते हैं | उनमें से अधिकांश विकार ठीक हो सकते हैं, यदि उनका समय पर पहचान और उपचार किया जाए।जागरुकता की कमी के कारण बच्चों में आए विकार को पहचान नहीं पाते और आगे चलकर ऐसे बच्चे शारीरिक और मानसिक रूप से विकृत हो जाते हैं |

डीईआईसी प्रबंधक डॉ हम्माद ने आरबीएसके टीम के सदस्यों / एएनएम,आशा तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से अपील किया कि क्षेत्र भ्रमण में जो भी बच्चे जन्म से कटे होंठ व कटे तालू से ग्रसित हो उनके अभिभावकों को इस सम्बन्ध जानकारी देना सुनिश्चित करें, जिससे अधिक से अधिक लोग निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण / उपचार का लाभ उठा सकें ।

अधिक जानकारी के लिए स्माइल ट्रेन संस्था के प्रतिनिधि नीरज कुमार शर्मा के मोबाइल नंबर

9454159999 या 9565437056 पर संपर्क स्थापित किया जा सकता है |

Ayodhya

May 22 2024, 17:52

सनातन रक्षक दल की बैठक हुई

अयोध्या।सिविल लाइन स्थित एक होटल में एक सनातन रक्षक दल की मीटिंग आयोजित हुई । कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय सवर्ण संघ के राष्टीय संगठन प्रभारी ठाकुर बी जी एस राणा जी द्वारा की गई है। तथा मीटिंग में सर्वमान्य निर्णय लिया की श्री राम भवन जी को प्रदेश स्तर पर महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी देने का निर्णय लिया गया है ।

उत्तर प्रदेश में सनातन रक्षक दल का विस्तार करने का निर्णय लिया और पूरे प्रदेश में सनातन की रक्षा के लिए एकजुट होकर कार्य करने की योजना बनाई गई हैं ।

Ayodhya

May 22 2024, 17:35

रौजागांव चीनी मिल के अधिकारियो ने दी गन्ना किसानों को जरूरी जानकारी

सोहावल अयोध्या।ग्राम करेरू मिझौरा में CFA बीरेन्द्र यादव द्वारा किये गए सर्बे कार्य का निरीक्षण दिनेश सिंह CCM Sir द्वारा किया गया । इस दौरान चोटी बेधक कीट से होने वाले नुकसान की पहचान कराकर कोराजेन की डेन्चिंग करने की बिधि बताया गया ।

इस अवसर पर चीनी मिल के गन्ना अधिकारी विनय कुमार सिंह समेत चीनी मिल के अन्य कर्मियो और काफी संख्या में किसानों की मौजूदगी रही।

Ayodhya

May 22 2024, 17:19

गोसाईगंज छेत्र में हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

अयोध्या: लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत जनपद में 55-लोकसभा क्षेत्र अम्बेडकरनगर अन्तर्गत आने वाली 276-गोशाईगंज विधानसभा क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों को मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए चलाए जा रहे अद्भुत अयोध्या मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (स्वीप) के अन्तर्गत जनपद के शैक्षणिक संस्थानों में वृहद स्तर मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों यथा-नुक्कड़ नाटक, स्लोगन/पेंटिंग प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जा रहा है और मतदाताओं को लोकतंत्र के पर्व अर्थात मतदान दिवस (25 मई 2024) के अवसर पर अपने अपने मतदान केंद्र पहुंचकर अपने अमूल्य मताधिकार का प्रयोग कर देश एवम् लोकतंत्र के प्रति अपने सर्वोपरि कर्तव्य का पालन करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।

इसी के क्रम में आज ब्लाक मुख्यालय तारून व मया बाजार में बुलावा टोलियों के साथ सम्बंधित खण्ड विकास अधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों ने आवश्यक बैठक की जिसमें जिन-जिन बूथों पर पूर्व के चुनावों में मतदान प्रतिशत कम था उन गांवों की सूची साझा करते हुये मतदान का प्रतिशत बढ़ाने हेतु बुलावा टोलियों को सक्रिय किया जाय।

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नितीश कुमार व मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज सहित जिला प्रशासन ने जनपद अयोध्या के मतदाताओं से आवाहन किया है कि 55-अम्बेडकरनगर लोकसभा के अन्तर्गत 276-गोसाईगंज में 25 मई 2024 को आयोजित होने वाले चुनाव के पर्व को शांतिपूर्ण व अधिक से अधिक मतदान कर भव्य बनायें तथा देश का गौरव बढ़ाये।

Ayodhya

May 22 2024, 17:17

अयोध्या के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सन्तोष कुमार शर्मा ने किया निरीक्षण

अयोध्या।मुख्य कार्यपालक अधिकारी अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद् सन्तोष कुमार शर्मा द्वारा भरत कुंड और भरत गुुफा का निरीक्षण धीरज श्रीवास्तव संयुक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी के साथ किया गया। निरीक्षण के समय उ0प्र0 परियोजना निगम के परियोजना प्रबंधक विनय कुमार जैन, सहायक परियोजना प्रबंधक राजेष कुमार सिंह, अवर अभियंता ए0पी0सिंह व अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

उ0प्र0 परियोजना निगम द्वारा भरत कुड स्थल पर कराये गये कार्य का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के समय उ0प्र0 परियोजना निगम के परियोजना प्रबंधक द्वारा बताया गया की चैरासी कोस परिक्रमा के अंन्तर्गत 8 स्थल दुग्धेश्वर कुंड, दशरथ समाधि, भरत कुंड आदि के कार्य की स्वीकृति शासन द्वारा 20.56 करोड़ रू0 की हुई थी। स्वीकृत कार्यो में से 6 कार्य पूर्ण किये जा चुके हैं शेष 2 कार्य करना बाकी है। कार्यदायी संस्था यू0पी0पी0सी0एल0 द्वारा भरतकुंड पर एक शौचालय, अतिथि विश्राम गृह तथा सीढियों का निर्माण कराया गया है शेष परियोजना का कार्य प्रगति पर है।

भरत कुण्ड पर एक शेड तथा कुछ अन्य कार्य करना शेष है। परियोजना प्रबंधक द्वारा बताया गया कि अवशेष कार्य दो माह में पूर्ण कर लिया जाएगा।

भरत कुंड और भरत गुफा पर यात्री सुविधा के दृष्टिगत पार्किंग,सौन्दर्य विकास, प्रकाश और ध्वनि प्रणाली, वाटर पिकिंग कुंड के चारो तरफ घाट के निर्माण, कुंड के बीच में राम भरत मिलन के मूर्ति स्थापित करने और तालाब के पानी को साफ करने पर विचार विमर्श किया गया परियोजना प्रबंधक को अवशेष कार्य दो माह में पूर्ण करने एवं इसके अतिरिक्त यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत क्या कार्य कराए जा सकते हैं और उन पर भी विचारोपरान्त कार्य का नाम और उनमें होने वाली अनुमानित लागत बताएं जाने और अवशेष कार्य जून माह तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए ।

Ayodhya

May 22 2024, 14:04

जीआरपी व स्थानीय पुलिस की संयुक्त बैठक में ग्रामीणों को किया गया जागरूक

रूदौली अयोध्या।राजकीय रेलवे पुलिस बाराबंकी व कोतवाली रूदौली की पुलिस द्वारा रेवले लाइन के किनारे बसे क्षेत्र के रौजागांव मदद अली का पुरवा में ओवर ब्रिज के नीचे आस पास के कई गांवों के ग्रामीणों को एकत्रित कर बैठक का आयोजन किया गया जिसमें ट्रेन पर हो रही पत्थरबाजी जैसी घटनाओं को रोकने के लिए लोगों को जागरूक किया गया।

राजकीय रेलवे पुलिस बाराबंकी के थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार द्विवेदी ने ग्रामीणों को जानकारी देते हुए कहा कि ट्रेन पर पत्थरबाजी करना एक प्रकार का अपराध है जिसे कारित करने से ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों को खतरा हो सकता है।

कोतवाल रूदौली देवेंद्र सिंह ने भी लोगों को ट्रेन में पत्थर मारने जैसी घटनाओं के प्रति जागरूक किया और इससे होने वाले नुकसान के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

बैठक में प्रमुख रूप से जीआरपी थानाध्यक्ष बाराबंकी देवेंद्र कुमार द्विवेदी प्रभारी निरीक्षक रूदौली देवेंद्र सिंह कोतवाली रूदौली के उपनिरीक्षक कपिल सिंह यादव, कांस्टेबल अजीत सिंह, कांस्टेबल हरेंद्र यादव, जीआरपी कांस्टेबल आनंद यादव, श्री हंस इंटर कॉलेज के प्रबंधक सतीश कुमार यादव, प्रधान टाण्डा खुलासा अनिल कुमार, प्रधान रौजागांव अखिलेश लोधी, अनिल कुमार यादव, तेज बहादुर, मास्टर शिव प्रसाद यादव, मास्टर एखलाक अहमद, जितेंद्र कुमार, सहित अन्य कई गांवों के ग्रामीण मौजूद रहे ।

Ayodhya

May 22 2024, 14:02

विपुल कुमार सिंह को मिलीं पीएचडी

अयोध्या।विपुल कुमार सिंह को पीएचडी की उपाधि मिली है । बताया जाता है कि यह विपुल कुमार सिंह को यह उपाधि डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविधालय अयोध्या द्वारा 18 मई को मिली है ।

बताया जाता है कि विपुल कुमार सिंह ने प्रोफेसर सुनीता राय अँग्रेजी विभाग केएनआई पीएसएस सुल्तानपुर के निर्देशन में टोनी मोरिशन के प्रमुख उपन्यासों में पारिस्थितिकी नारीवाद विषय पर पूरी ईमानदारी निष्ठा लगन के साथ शोध किया था । विपुल कुमार सिंह ने डॉ ऑफ फीलासफी की उपाधि मिलने का श्रेय गुरूजनों एवं माता पिता को दिया है ।

विपुल कुमार सिंह पुत्र वीरेंद्र बहादुर सिंह नेवादा थाना रौनाही तहसील सोहावल जिला अयोध्या के निवासी है ।

Ayodhya

May 22 2024, 14:00

अयोध्या जिला का सम्मान महाराष्ट्र में बढ़ाया

अयोध्या।अवध विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने एक फिर परचम लहराया । बताया जाता है कि महाराष्ट्र के नासिक में आयोजित संदीप विश्वविद्यालय में डॉ राम मनोहर लोहिया के खिलाड़ियों ने एक बार फिर से अखिल भारतीय ड्रॉप रो बाल अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में कड़ी मेहनत से कांस्य पदक जीतकर अयोध्या जिले का नाम रोशन किए हैं।

खिलाड़ियों के टीम में सत्यम भी शामिल रहे हैं। सत्यम के पिता घीसम प्रसाद खंड विकास अधिकारी के पद पर गोरखपुर के बड़हलगंज ब्लॉक में तैनात है ।

Ayodhya

May 21 2024, 20:01

चुनाव के बाद प्रत्याशियों ने शुरू की चर्चा

अयोध्या।मतदान के दूसरे दिन लोक सभा चुनाव कार्यालय सिविल लाइन में सांसद व भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह व अन्य भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे । उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं ने चुनावी गुणा गणित के बारे में विस्तृत जानकारी लिया ।

समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने भी अपने आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव के बारे में चर्चा किया ।

भाकपा प्रत्याशी अरविन्द सेन ने भी अपने आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से चर्चा किया ।