गोसाईगंज छेत्र में हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
अयोध्या: लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत जनपद में 55-लोकसभा क्षेत्र अम्बेडकरनगर अन्तर्गत आने वाली 276-गोशाईगंज विधानसभा क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों को मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए चलाए जा रहे अद्भुत अयोध्या मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (स्वीप) के अन्तर्गत जनपद के शैक्षणिक संस्थानों में वृहद स्तर मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों यथा-नुक्कड़ नाटक, स्लोगन/पेंटिंग प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जा रहा है और मतदाताओं को लोकतंत्र के पर्व अर्थात मतदान दिवस (25 मई 2024) के अवसर पर अपने अपने मतदान केंद्र पहुंचकर अपने अमूल्य मताधिकार का प्रयोग कर देश एवम् लोकतंत्र के प्रति अपने सर्वोपरि कर्तव्य का पालन करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।
इसी के क्रम में आज ब्लाक मुख्यालय तारून व मया बाजार में बुलावा टोलियों के साथ सम्बंधित खण्ड विकास अधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों ने आवश्यक बैठक की जिसमें जिन-जिन बूथों पर पूर्व के चुनावों में मतदान प्रतिशत कम था उन गांवों की सूची साझा करते हुये मतदान का प्रतिशत बढ़ाने हेतु बुलावा टोलियों को सक्रिय किया जाय।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नितीश कुमार व मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज सहित जिला प्रशासन ने जनपद अयोध्या के मतदाताओं से आवाहन किया है कि 55-अम्बेडकरनगर लोकसभा के अन्तर्गत 276-गोसाईगंज में 25 मई 2024 को आयोजित होने वाले चुनाव के पर्व को शांतिपूर्ण व अधिक से अधिक मतदान कर भव्य बनायें तथा देश का गौरव बढ़ाये।
May 22 2024, 17:35