Ayodhya

May 22 2024, 17:17

अयोध्या के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सन्तोष कुमार शर्मा ने किया निरीक्षण

अयोध्या।मुख्य कार्यपालक अधिकारी अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद् सन्तोष कुमार शर्मा द्वारा भरत कुंड और भरत गुुफा का निरीक्षण धीरज श्रीवास्तव संयुक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी के साथ किया गया। निरीक्षण के समय उ0प्र0 परियोजना निगम के परियोजना प्रबंधक विनय कुमार जैन, सहायक परियोजना प्रबंधक राजेष कुमार सिंह, अवर अभियंता ए0पी0सिंह व अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

उ0प्र0 परियोजना निगम द्वारा भरत कुड स्थल पर कराये गये कार्य का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के समय उ0प्र0 परियोजना निगम के परियोजना प्रबंधक द्वारा बताया गया की चैरासी कोस परिक्रमा के अंन्तर्गत 8 स्थल दुग्धेश्वर कुंड, दशरथ समाधि, भरत कुंड आदि के कार्य की स्वीकृति शासन द्वारा 20.56 करोड़ रू0 की हुई थी। स्वीकृत कार्यो में से 6 कार्य पूर्ण किये जा चुके हैं शेष 2 कार्य करना बाकी है। कार्यदायी संस्था यू0पी0पी0सी0एल0 द्वारा भरतकुंड पर एक शौचालय, अतिथि विश्राम गृह तथा सीढियों का निर्माण कराया गया है शेष परियोजना का कार्य प्रगति पर है।

भरत कुण्ड पर एक शेड तथा कुछ अन्य कार्य करना शेष है। परियोजना प्रबंधक द्वारा बताया गया कि अवशेष कार्य दो माह में पूर्ण कर लिया जाएगा।

भरत कुंड और भरत गुफा पर यात्री सुविधा के दृष्टिगत पार्किंग,सौन्दर्य विकास, प्रकाश और ध्वनि प्रणाली, वाटर पिकिंग कुंड के चारो तरफ घाट के निर्माण, कुंड के बीच में राम भरत मिलन के मूर्ति स्थापित करने और तालाब के पानी को साफ करने पर विचार विमर्श किया गया परियोजना प्रबंधक को अवशेष कार्य दो माह में पूर्ण करने एवं इसके अतिरिक्त यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत क्या कार्य कराए जा सकते हैं और उन पर भी विचारोपरान्त कार्य का नाम और उनमें होने वाली अनुमानित लागत बताएं जाने और अवशेष कार्य जून माह तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए ।

Ayodhya

May 22 2024, 14:04

जीआरपी व स्थानीय पुलिस की संयुक्त बैठक में ग्रामीणों को किया गया जागरूक

रूदौली अयोध्या।राजकीय रेलवे पुलिस बाराबंकी व कोतवाली रूदौली की पुलिस द्वारा रेवले लाइन के किनारे बसे क्षेत्र के रौजागांव मदद अली का पुरवा में ओवर ब्रिज के नीचे आस पास के कई गांवों के ग्रामीणों को एकत्रित कर बैठक का आयोजन किया गया जिसमें ट्रेन पर हो रही पत्थरबाजी जैसी घटनाओं को रोकने के लिए लोगों को जागरूक किया गया।

राजकीय रेलवे पुलिस बाराबंकी के थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार द्विवेदी ने ग्रामीणों को जानकारी देते हुए कहा कि ट्रेन पर पत्थरबाजी करना एक प्रकार का अपराध है जिसे कारित करने से ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों को खतरा हो सकता है।

कोतवाल रूदौली देवेंद्र सिंह ने भी लोगों को ट्रेन में पत्थर मारने जैसी घटनाओं के प्रति जागरूक किया और इससे होने वाले नुकसान के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

बैठक में प्रमुख रूप से जीआरपी थानाध्यक्ष बाराबंकी देवेंद्र कुमार द्विवेदी प्रभारी निरीक्षक रूदौली देवेंद्र सिंह कोतवाली रूदौली के उपनिरीक्षक कपिल सिंह यादव, कांस्टेबल अजीत सिंह, कांस्टेबल हरेंद्र यादव, जीआरपी कांस्टेबल आनंद यादव, श्री हंस इंटर कॉलेज के प्रबंधक सतीश कुमार यादव, प्रधान टाण्डा खुलासा अनिल कुमार, प्रधान रौजागांव अखिलेश लोधी, अनिल कुमार यादव, तेज बहादुर, मास्टर शिव प्रसाद यादव, मास्टर एखलाक अहमद, जितेंद्र कुमार, सहित अन्य कई गांवों के ग्रामीण मौजूद रहे ।

Ayodhya

May 22 2024, 14:02

विपुल कुमार सिंह को मिलीं पीएचडी

अयोध्या।विपुल कुमार सिंह को पीएचडी की उपाधि मिली है । बताया जाता है कि यह विपुल कुमार सिंह को यह उपाधि डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविधालय अयोध्या द्वारा 18 मई को मिली है ।

बताया जाता है कि विपुल कुमार सिंह ने प्रोफेसर सुनीता राय अँग्रेजी विभाग केएनआई पीएसएस सुल्तानपुर के निर्देशन में टोनी मोरिशन के प्रमुख उपन्यासों में पारिस्थितिकी नारीवाद विषय पर पूरी ईमानदारी निष्ठा लगन के साथ शोध किया था । विपुल कुमार सिंह ने डॉ ऑफ फीलासफी की उपाधि मिलने का श्रेय गुरूजनों एवं माता पिता को दिया है ।

विपुल कुमार सिंह पुत्र वीरेंद्र बहादुर सिंह नेवादा थाना रौनाही तहसील सोहावल जिला अयोध्या के निवासी है ।

Ayodhya

May 22 2024, 14:00

अयोध्या जिला का सम्मान महाराष्ट्र में बढ़ाया

अयोध्या।अवध विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने एक फिर परचम लहराया । बताया जाता है कि महाराष्ट्र के नासिक में आयोजित संदीप विश्वविद्यालय में डॉ राम मनोहर लोहिया के खिलाड़ियों ने एक बार फिर से अखिल भारतीय ड्रॉप रो बाल अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में कड़ी मेहनत से कांस्य पदक जीतकर अयोध्या जिले का नाम रोशन किए हैं।

खिलाड़ियों के टीम में सत्यम भी शामिल रहे हैं। सत्यम के पिता घीसम प्रसाद खंड विकास अधिकारी के पद पर गोरखपुर के बड़हलगंज ब्लॉक में तैनात है ।

Ayodhya

May 21 2024, 20:01

चुनाव के बाद प्रत्याशियों ने शुरू की चर्चा

अयोध्या।मतदान के दूसरे दिन लोक सभा चुनाव कार्यालय सिविल लाइन में सांसद व भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह व अन्य भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे । उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं ने चुनावी गुणा गणित के बारे में विस्तृत जानकारी लिया ।

समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने भी अपने आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव के बारे में चर्चा किया ।

भाकपा प्रत्याशी अरविन्द सेन ने भी अपने आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से चर्चा किया ।

Ayodhya

May 21 2024, 17:31

जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने दिया जानकारी

अयोध्या।लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अन्तर्गत पंचम चरण में 54-फैजाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का मतदान समाप्त होने के बाद आज राजकीय इंटर कॉलेज अयोध्या में माननीय भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार की उपस्थिति में सामान्य प्रेक्षक ने स्क्रूटनी करते हुए चुनाव संबंधी दस्तावेजों और अन्य प्रपत्रों की जांच माननीय आयोग के मानकों के अनुरूप की।

इस दौरान यादच्छिक रूप से प्रपत्र देखते हुए राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों/प्रतिनिधियों के सामने पूरी प्रक्रिया की गयी ताकि निर्वाचन की शेष प्रक्रियाओं में भी पारदर्शिता सुनिश्चित रहे । राजकीय इंटर कालेज में सामान्य प्रेक्षक पी0 आकाश के समक्ष उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिरुद्ध प्रताप सिंह, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर यथा-राजकुमार पांडेय, राजीव रत्न सिंह, अंशिका दीक्षित, अशोक कुमार सैनी व राम आसरे जी द्वारा अपेक्षित दस्तावेज/प्रपत्र प्रस्तुत किया गया।

इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि मतदान प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराई गई है। सामान्य प्रेक्षक ने यादच्छिक रूप से किसी भी कार्मिक के प्रपत्रों और दी गयी रिपोर्ट को विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में चेक किया गया। पूरी प्रक्रिया के सत्यापन के कार्य के उपरांत रिपोर्ट प्रेक्षक के द्वारा निर्वाचन आयोग को भेजी जायेगी। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया समेत अन्य प्रत्याशियों के प्रतिनिधि समेत चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अन्य सम्बंधित कार्मिक उपस्थित रहे।

Ayodhya

May 21 2024, 17:30

मलेरिया परजीवी विषय पर अवध विवि में व्याख्यान का आयोजन

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के सूक्ष्मजीव विज्ञान विभाग में मंगलवार को मलेरिया परजीवी विषय पर एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डिपार्टमेंट ऑफ माइक्रोबायोलॉजी एंड इम्यूनोलॉजी, ब्लूमबर्ग स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ, जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी बाल्टीमोर के एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ0 अभय कुमार त्रिपाठी रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को मलेरिया इन्फेक्शन में कारगर दवा की विधि को बतलाते हुए कहा कि मलेरिया एक परजीवी से होने वाली बीमारी है। यह संक्रमित मच्छरों के काटने से मनुष्यों में फैलता है।

उन्होंने बताया कि जिन लोगों में मलेरिया के लक्षण होते है उनमें आमतौर पर तेज बुखार और कंपकंपी वाली ठंड लगती है। जबकि यह बीमारी समशीतोष्ण जलवायु में असामान्य मानी गई है। डाॅ0 अभय ने बताया कि इन जलवायु में हर साल लगभग 290 मिलियन लोग मलेरिया से संक्रमित होते हैं।

जिनमे 400,000 से अधिक लोग इस बीमारी से मर जाते हैं । कार्यक्रम डाॅ0 त्रिपाठी ने बताया कि मलेरिया संक्रमण को कम करने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन कई ऐसे कार्यक्रम संचालित करता है। जिनमें लोगों को मच्छरों के काटने से बचाने के लिए निवारक दवाएँ और कीटनाशक व उपचारित मच्छरदानियाँ वितरित करते हैं। उन्होंने बताया कि अधिक संख्या वाले देशों में रहने वाले बच्चों के लिए मलेरिया के टीके के इस्तेमाल की सिफारिश विश्व स्वास्थ्य संगठन ने की है। विद्यार्थियों को उन्होंने बताया कि मलेरिया लाल रक्त कोशिकाओं का संक्रमण है। इससे बुखार, ठंड लगना, पसीना, कभी-कभी दस्त, पेट दर्द, श्वसन संकट, भ्रम और सीजर्स होते हैं।

अन्य मामले में देखा गया कि स्प्लीन का आकार बढ़ना, एनीमिया और कभी-कभी हृदय, मस्तिष्क, फेफड़े को नुकसान शामिल है। मलेरिया संक्रमण का चक्र तब शुरू होता है, जब एक मादा मच्छर मलेरिया वाले व्यक्ति को काटती है। उन्होंने बताया कि मलेरिया परजीवी की पांच प्रजातियां लोगों को संक्रमित कर सकती हैं जिसमें प्लाज्मोडियम विवैक्स और प्लाज्मोडियम फाल्सीपेरम मलेरिया के सबसे आम प्रकार हैं।

सबसे अधिक मौतें प्लाज्मोडियम फाल्सीपेरम के कारण होती हैं । कार्यक्रम में सूक्ष्मजीव विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो0 तुहिना वर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन डाॅ0 रंजन सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रो0 शैलेन्द्र कुमार, डाॅ0 सोनी तिवारी, आजाद पटेल, पीएचडी शोधार्थी सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे ।

Ayodhya

May 21 2024, 17:28

पंचतत्व में विलीन हुए पूर्व प्राचार्य सुधांशु मिश्र

अयोध्या।अयोध्या बार एसोसिएशन जनपद अयोध्या के वरिष्ठ अधिवक्ता सौरव मिश्रा के पूज्य पिताजी राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता शिक्षक पूर्व प्राचार्य महाराज इंटर कॉलेज अयोध्या प्रसिद्ध समाजसेवी सुधांशु मिश्रा( 82वर्ष) के निधन की सूचना पाकर स्तब्ध शिक्षक अधिवक्ता व अन्य बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों द्वारा बलरामपुर हाउस स्थित उनके आवास तत्पश्चात जमथरा स्थित शमशान घाट पर पहुंचकर विनम्र भावभीनी श्रद्धांजलि व पुष्पांजलि अर्पित की गई।

मुखाग्रि उनके पुत्र अधिवक्ता सौरभ मिश्रा द्वारा दी गई,श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले प्रमुख लोगों में बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष बब्बन चौबे, दैनिक जागरण ब्यूरो चीफ रमाशरण अवस्थी, शिव गणेश सिंह अधिवक्ता उच्च न्यायालय, अधिवक्ता मनीष कुमार पांडेय, अधिवक्ता राजीव कुमार शुक्ला, अधिवक्ता अरविंद कौल, अधिवक्ता अशोक पांडेय, राजीव कुमार पांडेय, जितेंद्र श्रीवास्तव सुधीर शर्मा, हिमांशु त्रिपाठी, उपेंद्र कुमार मिश्रा, अधिवक्ता सुनील त्रिपाठी, विधायक अभय सिंह, शंभू नाथ सिंह दीपू, अरविंद सिंह, पवन मिश्रा, नवीन मिश्रा, व्यापारी नेता सुशील जायसवाल,सहित शिक्षक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।

Ayodhya

May 20 2024, 19:37

अयोध्या जनपद में हुआ 59 ,13 प्रतिशत मतदान,जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने दी सभी को बधाई

अयोध्या।सामान्य लोकसभा निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न कराने के उपरांत सभी मतदान कर्मी अपने अपने बूथों से राजकीय इंटर कालेज में स्थापित स्ट्रांग रूम के लिए रवाना हुई।

जहां पर विधानसभावार मतदान कर्मियों से ईवीएम प्राप्त करने हेतु कर्मचारी तैनात किये गये है, जो मतदान कर्मी से निर्वाचन सामाग्री प्राप्त कर मिलान करते हुये जमा करायेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि 54-फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र के अन्तर्गत जनपद अयोध्या के विधानसभा यथा-

271-रुदौली- 58.13 %

273-मिल्कीपुर-57.31 %

274-बीकापुर- 59.58 %

275-अयोध्या- 56.52 %

तथा जनपद बाराबंकी के 270-दरियाबाद- 63.56 %

इस प्रकार 54-फैजाबाद लोकसभा में कुल0 59.13 प्रतिशत मतदान हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान प्रक्रिया में लगे सभी अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु शुभकामनायें दी।

Ayodhya

May 20 2024, 19:36

अयोध्या जनपद में सकुशल सम्पन्न हुआ लोकतंत्र का उत्सव

अयोध्या ।सामान्य लोकसभा निर्वाचन 2024 के पंचम चरण के अन्तर्गत जनपद अयोध्या के 54-फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र (विधानसभा-271-रूदौली, 273-मिल्कीपुर (अ०जा०), 275-अयोध्या 274-बीकापुर) में मतदान की प्रक्रिया सकुशल सम्पन्न हुई।

आज प्रात काल आयोग द्वारा निर्धारित समय से जनपद के सभी बूथों पर मॉक पोल की प्रक्रिया के साथ मतदान प्रक्रिया का शुभारम्भ हुआ तथा प्रातः 7 बजे से वास्तविक मतदान की प्रक्रिया जनपद की सभी बूथों पर शुरू हुई। जनपद के वरिष्ठ अधिकारीगण यथा-मण्डलायुक्त गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर सहित जनपद के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने अपने निर्धारित बूथों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

सामान्य लोकसभा निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार के साथ जनपद के विभिन्न बूथों पर पहुंचकर मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण किया। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किये गये सामान्य प्रेक्षक पी० आकाश ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर मतदान प्रक्रिया का अवलोकन किया तथा कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित कराये गये पोल डे मॉनीटरिंग हेतु स्थापित इंटीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम, डिस्टिक कान्टेक्ट सेन्टर व मीडिया प्रमाणन एवं मॉनीटरिंग समिति के कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण कर मतदान प्रक्रिया के दौरान आने वाली शिकायतों आदि के निस्तारण का फीडबैक लिया।

इसी प्रकार जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में पोल डे मॉनिटरिंग हेतु स्थापित इंटीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम तथा जनपद में निर्धारित पोलिंग स्टेशनों पर करायी जा रही वेबकास्टिंग के लिए बनाये गये कन्ट्रोल रूम तथा मतदान प्रतिशत में बढ़ोत्तरी हेतु बूथों पर बनायी गयी बुलावा टोली के कन्ट्रोल रूम के निरीक्षण के साथ ही जनपद की विभिन्न मतदान केन्द्रों यथा-विधानसभा मिल्कीपुर के मतदान केन्द्र मीठेगांव में बनाये गये यूथ बूथ प्राथमिक विद्यालय सरियावां, प्राथमिक विद्यालय महुलारा. दरवारी लाल जनसहयोगी इंटर कालेज कलुआमऊ अजरौली, कम्पोजिट विद्यालय परसावा खुर्द सहित जनपद के अन्य विधानसभाओं का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर के साथ मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया।

इस दौरान मतदान प्रकिया में लगे सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने निर्धारित क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करायी।