अंबेडकर नगर: डम्फर से टकराई श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो,मची चीखपुकार
दर्शन करने के बाद विंध्याचल से वापस आ रही बोलरो सड़क किनारे खड़ी डंफर में जा टकराई।टक्कर से बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार चालक समेत एक ही परिवार के 10 लोग घायल हो गए । सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से निजी वाहन से सीएचसी भीटी पहुंचाया गया जहां से हालत गंभीर होने पर सभी को मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर अयोध्या रेफर कर दिया गया। सभी घायल अयोध्या जनपद के ही निवासी थे।भीटी महरुआ मार्ग पर तेजापुर मोड़ स्थित पेट्रोल पंप के पास यह दुर्घटना हुई। बताया जाता है कि अयोध्या के तारुन थानातर्गत नेतवारी चतुरपुर निवासी एक ही गांव के दस लोग विंध्याचल दर्शन कर वापस घर जा रहे थे कि दुर्घटना का शिकार हो गए।बोलेरो में सवार चालक आकाश ,संध्या, संगम , गीता, शकुंतला, भगवान दीन, लालमती, अखिलेश आदि गंभीर रूप से घायल हो गये।

दर्शन करने के बाद विंध्याचल से वापस आ रही बोलरो सड़क किनारे खड़ी डंफर में जा टकराई।टक्कर से बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार चालक समेत एक ही परिवार के 10 लोग घायल हो गए । सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से निजी वाहन से सीएचसी भीटी पहुंचाया गया जहां से हालत गंभीर होने पर सभी को मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर अयोध्या रेफर कर दिया गया। सभी घायल अयोध्या जनपद के ही निवासी थे।भीटी महरुआ मार्ग पर तेजापुर मोड़ स्थित पेट्रोल पंप के पास यह दुर्घटना हुई। बताया जाता है कि अयोध्या के तारुन थानातर्गत नेतवारी चतुरपुर निवासी एक ही गांव के दस लोग विंध्याचल दर्शन कर वापस घर जा रहे थे कि दुर्घटना का शिकार हो गए।बोलेरो में सवार चालक आकाश ,संध्या, संगम , गीता, शकुंतला, भगवान दीन, लालमती, अखिलेश आदि गंभीर रूप से घायल हो गये।

लगभग एक हफ्ते बाद नदी में उतराया डूबी छात्रा का शव,जिसे बरामद करते हुए पुलिस ने पंचनामा भर कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। गौरतलब है कि गत 14 मई को पटाखा दागने को लेकर हुए विवाद के दौरान संदिग्ध हालात में 17 वर्षीय फात्मा घाघरा नदी में कूद गई थी।पिता का आरोप है कि उसकी पुत्री को मोइनुद्दीन पुत्र अफसर बंजारा ने दौड़ाया जिससे बचने के लिए फात्मा नदी में कूद गई थी। स्थानीय लोगों की तलाश के बाद भी शव नही मिला तो एसडीआरएफ की टीम सीओ टांडा के निर्देश पर लगाई गई।चार दिन तलाश के बाद भी सफलता नही मिलने से तलाश में लगी टीम बैरंग वापस लौट गई।
प्रेमिका से बात करने पर नाराज प्रेमी ने अपने दो साथियों के साथ पहले प्रेमी किशोर का अपहरण कर बाग में ले जाकर जमकर पीटा।ग्रामीणों ने प्रेमी को दौड़ाकर पकड़ लिया, जबकि दो भागने में सफल रहे।बताया जाता है कि बेवाना के हरदोपुर गांव का किशोर का महरुआ के एक गांव की किशोरी से प्रेम-प्रसंग था।
सूचना पर पहुंची पुलिस नें युवती को अस्पताल पहुंचाया,जहां से गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।थानाध्यक्ष अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी युवक की तलाश की जा रही है।
अंबेडकर नगर जनपद की मालीपुर पुलिस ने नाजायज गांजे के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने आरोपी को मा.न्यायालय भेज दिया है।
विश्व विख्यात दरगाह किछौछा में एकाधिकार को लेकर चल रही कानूनी लड़ाई में मा.अदालत ने सज्जादानशीन सैय्यद शाह मोहिउद्दीन अशरफ की एकाधिकार की मांग को निरस्त कर दिया।
राजकीय हाई स्कूल जहाँगीरगंज में ग्रीष्मकालीन अवकाश के पूर्व आयोजित प्रतिभा प्रोत्साहन पुरस्कार सम्मान समारोह का आयोजन करते हुए प्रधानाचार्य सुरेश लाल श्रीवास्तव द्वारा 15 मई से 18 मई के बीच चार चरणों में आयोजित प्रतिभा प्रोत्साहन प्रतियोगिता परीक्षा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त छात्र/छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कक्षा 9की छात्रा खुशी यादव को पुरस्कार स्वरूप विज्ञान पुस्तिका और सम्मान पत्र प्रदान किया गया।
इस अवसर पर शिक्षक मुकेश कुमार तथा राम जतन वर्मा उपस्थित रहे।समारोह के मौके पर प्रधानाचार्य सुरेश लाल श्रीवास्तव ने बताया कि विद्यालय में ग्रीष्मकालीन अवकाश में प्रवेश कार्य एवं ज्ञान विज्ञान की कक्षाएं संचालित होंगी।
पर कार्रवाई की जाएगी।
May 22 2024, 15:42
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.3k