Ayodhya

May 21 2024, 20:01

चुनाव के बाद प्रत्याशियों ने शुरू की चर्चा

अयोध्या।मतदान के दूसरे दिन लोक सभा चुनाव कार्यालय सिविल लाइन में सांसद व भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह व अन्य भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे । उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं ने चुनावी गुणा गणित के बारे में विस्तृत जानकारी लिया ।

समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने भी अपने आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव के बारे में चर्चा किया ।

भाकपा प्रत्याशी अरविन्द सेन ने भी अपने आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से चर्चा किया ।

Ayodhya

May 21 2024, 17:31

जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने दिया जानकारी

अयोध्या।लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अन्तर्गत पंचम चरण में 54-फैजाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का मतदान समाप्त होने के बाद आज राजकीय इंटर कॉलेज अयोध्या में माननीय भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार की उपस्थिति में सामान्य प्रेक्षक ने स्क्रूटनी करते हुए चुनाव संबंधी दस्तावेजों और अन्य प्रपत्रों की जांच माननीय आयोग के मानकों के अनुरूप की।

इस दौरान यादच्छिक रूप से प्रपत्र देखते हुए राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों/प्रतिनिधियों के सामने पूरी प्रक्रिया की गयी ताकि निर्वाचन की शेष प्रक्रियाओं में भी पारदर्शिता सुनिश्चित रहे । राजकीय इंटर कालेज में सामान्य प्रेक्षक पी0 आकाश के समक्ष उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिरुद्ध प्रताप सिंह, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर यथा-राजकुमार पांडेय, राजीव रत्न सिंह, अंशिका दीक्षित, अशोक कुमार सैनी व राम आसरे जी द्वारा अपेक्षित दस्तावेज/प्रपत्र प्रस्तुत किया गया।

इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि मतदान प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराई गई है। सामान्य प्रेक्षक ने यादच्छिक रूप से किसी भी कार्मिक के प्रपत्रों और दी गयी रिपोर्ट को विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में चेक किया गया। पूरी प्रक्रिया के सत्यापन के कार्य के उपरांत रिपोर्ट प्रेक्षक के द्वारा निर्वाचन आयोग को भेजी जायेगी। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया समेत अन्य प्रत्याशियों के प्रतिनिधि समेत चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अन्य सम्बंधित कार्मिक उपस्थित रहे।

Ayodhya

May 21 2024, 17:30

मलेरिया परजीवी विषय पर अवध विवि में व्याख्यान का आयोजन

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के सूक्ष्मजीव विज्ञान विभाग में मंगलवार को मलेरिया परजीवी विषय पर एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डिपार्टमेंट ऑफ माइक्रोबायोलॉजी एंड इम्यूनोलॉजी, ब्लूमबर्ग स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ, जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी बाल्टीमोर के एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ0 अभय कुमार त्रिपाठी रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को मलेरिया इन्फेक्शन में कारगर दवा की विधि को बतलाते हुए कहा कि मलेरिया एक परजीवी से होने वाली बीमारी है। यह संक्रमित मच्छरों के काटने से मनुष्यों में फैलता है।

उन्होंने बताया कि जिन लोगों में मलेरिया के लक्षण होते है उनमें आमतौर पर तेज बुखार और कंपकंपी वाली ठंड लगती है। जबकि यह बीमारी समशीतोष्ण जलवायु में असामान्य मानी गई है। डाॅ0 अभय ने बताया कि इन जलवायु में हर साल लगभग 290 मिलियन लोग मलेरिया से संक्रमित होते हैं।

जिनमे 400,000 से अधिक लोग इस बीमारी से मर जाते हैं । कार्यक्रम डाॅ0 त्रिपाठी ने बताया कि मलेरिया संक्रमण को कम करने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन कई ऐसे कार्यक्रम संचालित करता है। जिनमें लोगों को मच्छरों के काटने से बचाने के लिए निवारक दवाएँ और कीटनाशक व उपचारित मच्छरदानियाँ वितरित करते हैं। उन्होंने बताया कि अधिक संख्या वाले देशों में रहने वाले बच्चों के लिए मलेरिया के टीके के इस्तेमाल की सिफारिश विश्व स्वास्थ्य संगठन ने की है। विद्यार्थियों को उन्होंने बताया कि मलेरिया लाल रक्त कोशिकाओं का संक्रमण है। इससे बुखार, ठंड लगना, पसीना, कभी-कभी दस्त, पेट दर्द, श्वसन संकट, भ्रम और सीजर्स होते हैं।

अन्य मामले में देखा गया कि स्प्लीन का आकार बढ़ना, एनीमिया और कभी-कभी हृदय, मस्तिष्क, फेफड़े को नुकसान शामिल है। मलेरिया संक्रमण का चक्र तब शुरू होता है, जब एक मादा मच्छर मलेरिया वाले व्यक्ति को काटती है। उन्होंने बताया कि मलेरिया परजीवी की पांच प्रजातियां लोगों को संक्रमित कर सकती हैं जिसमें प्लाज्मोडियम विवैक्स और प्लाज्मोडियम फाल्सीपेरम मलेरिया के सबसे आम प्रकार हैं।

सबसे अधिक मौतें प्लाज्मोडियम फाल्सीपेरम के कारण होती हैं । कार्यक्रम में सूक्ष्मजीव विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो0 तुहिना वर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन डाॅ0 रंजन सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रो0 शैलेन्द्र कुमार, डाॅ0 सोनी तिवारी, आजाद पटेल, पीएचडी शोधार्थी सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे ।

Ayodhya

May 21 2024, 17:28

पंचतत्व में विलीन हुए पूर्व प्राचार्य सुधांशु मिश्र

अयोध्या।अयोध्या बार एसोसिएशन जनपद अयोध्या के वरिष्ठ अधिवक्ता सौरव मिश्रा के पूज्य पिताजी राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता शिक्षक पूर्व प्राचार्य महाराज इंटर कॉलेज अयोध्या प्रसिद्ध समाजसेवी सुधांशु मिश्रा( 82वर्ष) के निधन की सूचना पाकर स्तब्ध शिक्षक अधिवक्ता व अन्य बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों द्वारा बलरामपुर हाउस स्थित उनके आवास तत्पश्चात जमथरा स्थित शमशान घाट पर पहुंचकर विनम्र भावभीनी श्रद्धांजलि व पुष्पांजलि अर्पित की गई।

मुखाग्रि उनके पुत्र अधिवक्ता सौरभ मिश्रा द्वारा दी गई,श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले प्रमुख लोगों में बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष बब्बन चौबे, दैनिक जागरण ब्यूरो चीफ रमाशरण अवस्थी, शिव गणेश सिंह अधिवक्ता उच्च न्यायालय, अधिवक्ता मनीष कुमार पांडेय, अधिवक्ता राजीव कुमार शुक्ला, अधिवक्ता अरविंद कौल, अधिवक्ता अशोक पांडेय, राजीव कुमार पांडेय, जितेंद्र श्रीवास्तव सुधीर शर्मा, हिमांशु त्रिपाठी, उपेंद्र कुमार मिश्रा, अधिवक्ता सुनील त्रिपाठी, विधायक अभय सिंह, शंभू नाथ सिंह दीपू, अरविंद सिंह, पवन मिश्रा, नवीन मिश्रा, व्यापारी नेता सुशील जायसवाल,सहित शिक्षक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।

Ayodhya

May 20 2024, 19:37

अयोध्या जनपद में हुआ 59 ,13 प्रतिशत मतदान,जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने दी सभी को बधाई

अयोध्या।सामान्य लोकसभा निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न कराने के उपरांत सभी मतदान कर्मी अपने अपने बूथों से राजकीय इंटर कालेज में स्थापित स्ट्रांग रूम के लिए रवाना हुई।

जहां पर विधानसभावार मतदान कर्मियों से ईवीएम प्राप्त करने हेतु कर्मचारी तैनात किये गये है, जो मतदान कर्मी से निर्वाचन सामाग्री प्राप्त कर मिलान करते हुये जमा करायेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि 54-फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र के अन्तर्गत जनपद अयोध्या के विधानसभा यथा-

271-रुदौली- 58.13 %

273-मिल्कीपुर-57.31 %

274-बीकापुर- 59.58 %

275-अयोध्या- 56.52 %

तथा जनपद बाराबंकी के 270-दरियाबाद- 63.56 %

इस प्रकार 54-फैजाबाद लोकसभा में कुल0 59.13 प्रतिशत मतदान हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान प्रक्रिया में लगे सभी अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु शुभकामनायें दी।

Ayodhya

May 20 2024, 19:36

अयोध्या जनपद में सकुशल सम्पन्न हुआ लोकतंत्र का उत्सव

अयोध्या ।सामान्य लोकसभा निर्वाचन 2024 के पंचम चरण के अन्तर्गत जनपद अयोध्या के 54-फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र (विधानसभा-271-रूदौली, 273-मिल्कीपुर (अ०जा०), 275-अयोध्या 274-बीकापुर) में मतदान की प्रक्रिया सकुशल सम्पन्न हुई।

आज प्रात काल आयोग द्वारा निर्धारित समय से जनपद के सभी बूथों पर मॉक पोल की प्रक्रिया के साथ मतदान प्रक्रिया का शुभारम्भ हुआ तथा प्रातः 7 बजे से वास्तविक मतदान की प्रक्रिया जनपद की सभी बूथों पर शुरू हुई। जनपद के वरिष्ठ अधिकारीगण यथा-मण्डलायुक्त गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर सहित जनपद के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने अपने निर्धारित बूथों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

सामान्य लोकसभा निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार के साथ जनपद के विभिन्न बूथों पर पहुंचकर मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण किया। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किये गये सामान्य प्रेक्षक पी० आकाश ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर मतदान प्रक्रिया का अवलोकन किया तथा कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित कराये गये पोल डे मॉनीटरिंग हेतु स्थापित इंटीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम, डिस्टिक कान्टेक्ट सेन्टर व मीडिया प्रमाणन एवं मॉनीटरिंग समिति के कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण कर मतदान प्रक्रिया के दौरान आने वाली शिकायतों आदि के निस्तारण का फीडबैक लिया।

इसी प्रकार जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में पोल डे मॉनिटरिंग हेतु स्थापित इंटीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम तथा जनपद में निर्धारित पोलिंग स्टेशनों पर करायी जा रही वेबकास्टिंग के लिए बनाये गये कन्ट्रोल रूम तथा मतदान प्रतिशत में बढ़ोत्तरी हेतु बूथों पर बनायी गयी बुलावा टोली के कन्ट्रोल रूम के निरीक्षण के साथ ही जनपद की विभिन्न मतदान केन्द्रों यथा-विधानसभा मिल्कीपुर के मतदान केन्द्र मीठेगांव में बनाये गये यूथ बूथ प्राथमिक विद्यालय सरियावां, प्राथमिक विद्यालय महुलारा. दरवारी लाल जनसहयोगी इंटर कालेज कलुआमऊ अजरौली, कम्पोजिट विद्यालय परसावा खुर्द सहित जनपद के अन्य विधानसभाओं का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर के साथ मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया।

इस दौरान मतदान प्रकिया में लगे सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने निर्धारित क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करायी।

Ayodhya

May 20 2024, 19:00

भाजपा लोकसभा चुनाव कार्यालय में बने कन्ट्रोल रूम से चुनाव प्रक्रिया की होती रही मानींटरिंग

अयोध्या।भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा चुनाव कार्यालय में बने कन्ट्रोल रूम से चुनाव प्रक्रिया की मानींटरिंग की गई।

कन्ट्रोल रूम में लोक सभा प्रभारी श्री कृष्ण शास्त्री, जिला प्रभारी मिथिलेश त्रिपाठी, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल मौजूद थे। सभी विधानसभाओं से मतदान के विषय में जानकारी ले रही थी। विधानसभाओं से आ रही दिक्कतों कन्ट्रोल रूम में मौजूद पदाधिकारी लगातार उच्चाधिकारियों के सम्पर्क में थे। अधिकारियों से वार्ता करके दिक्कतों को दूर किया जा रहा था।

महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि पार्टी कार्यालय से लगातार चुनाव की मॉनिटरिंग व बूथ एवं पन्ना प्रमुखों को दिशा निर्देश जारी किए जा रहे थे। मतदान को लेकर किसी भी प्रकार की कमी मिलने पर संबंधित से वार्ता करके उसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा था। मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए लगातार पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया जा रहा था।

पूर्व जिला अध्यक्ष अवधेश पांडे बादल ने बताया कि कई बूथों पर मतदान कार्मिकों तथा पुलिस बलों के व्यवहार को लेकर समस्याएं आई थी। दो-तीन बूथों में ईवीएम में कमी की शिकायतें आईं। कुछ बूथों पर जागरूकता की भी कमी थी। 80 बूथों पर समस्याएं आईं। सभी को अधिकारियों से वार्ता करके दूर किया गया। वोटर लिस्ट से नाम डिलीट होने के सूचना भी कई से बूथों से प्राप्त हुई।

जिला मीडिया प्रभारी दिवाकर सिंह ने बताया कि भाजपा के कार्यकर्ता सुबह से ही लगातार घर-घर जाकर मतदान करने की अपील कर रहे थे। मतदान केन्द्रों के बाहर मतदाता सहायता केन्द्र स्थापित किया गया था ।

Ayodhya

May 20 2024, 14:49

दिव्यांग मतदाताओं को ट्राई साइकिल से लेकर मतदान केंद्र गए लोग

अयोध्या ।अयोध्या जनपद में आज मतदाताओं द्वारा मतदान करने का जोश देखा गया । इस अवसर पर दिव्यांग मतदाताओं को ट्राई साइकिल पर लोग मतदान कराने ले गए । जनपद के सभी मतदान केंद्रों का जायजा निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर समेत अन्य अधिकारियो ने दल बल के साथ लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिया ।

इस अवसर पर अयोध्या जनपद के सभी माडल बूथों को काफ़ी आकर्षक ढंग से सजाया गया है। मतदान केंद्रों पर भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी , बहुजन समाज पार्टी, भाकपा समेत अन्य निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपने अपने समर्थकों से मतदान केंद्रों पर जाकर जानकारी लिया । इस अवसर पर सभी मतदान केंद्रों पर प्रत्याशियों और उनके समर्थकों द्वारा मतदान के प्रति अपील किया जा रहा है।

Ayodhya

May 20 2024, 12:36

कमिश्नर गौरव दयाल,आई जी प्रवीण कुमार समेत जिलाधिकारी नितीश कुमार एसएसपी राज करन नय्यर ने मतदान करते हुए लिया जायजा

अयोध्या ।अयोध्या में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान शुरू हुआ । इस अवसर पर कमिश्नर गौरव दयाल आई जी प्रवीण कुमार जिलाधिकारी नितीश कुमार एसएसपी

राज करन नय्यर समेत अन्य अधिकारियो ने मतदान किया । इस अवसर पर अधिकारियो ने पहले खुद मतदान किया और फिर मतदान का जायजा लिया ।

अयोध्या में मतदान शांति पूर्ण ढंग से शुरू हुआ । बताया जाता है कि नौ बजे तक

फैज़ाबाद-- 14.00 प्रतिशत हुआ ।

Ayodhya

May 19 2024, 20:25

लोकसभा केन्द्रीय कार्यालय से भाजपा की टीम करेगी चुनाव की मानीटरिंग

अयोध्या।चुनाव आयोग के निर्देशों का पूर्ण अनुपालन के साथ पहले मतदान फिर जलपान की मुहिम के तहत भाजपा शत प्रतिशत मतदान के लिए लोगो के प्रेरित करेगी। भाजपा के पन्ना प्रमुख इसके लिए मतदाताओं से सम्पर्क कर चुके है।

लोकसभा केन्द्रीय कार्यालय पर भाजपा की टीम पूरे चुनाव की मानीटरिंग करेगी। टीम पोलिंग एजेन्ट के सम्पर्क में रहेगी। कहीं भी कोई कमी मिलने पर अधिकारियों से वार्ता करके उसे दूर किया जाएगा। तैयारियों को लेकर लोकसभा केन्द्रीय कार्यालय में भाजपा की बैठक सम्पन्न हुई।

लोक सभा संयोजक डॉ. बांके बिहारी मणि त्रिपाठी ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए शत-प्रतिशत मतदान होना जरुरी है। शत-प्रतिशत मतदान के लिए पन्ना प्रमुख सभी मतदाताओं से निवेदन करेंगे। भाजपा लोकसभा चुनाव कार्यालय पर विधानसभा स्तर पर कन्ट्रोल रूम बने है जहां से चुनाव की मानीटरिंग होगी।

महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहा कि मतदान के दिन सिविल लाइन स्थित लोकसभा चुनाव केन्द्रीय कार्यालय से इसकी मानीटरिंग की जायेगी।

मतदान को सकुशल निपटाने के लिए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौप दी गई है। सभी पोलिंग एजेन्टो को समय से पहुंचने के लिए कहा गया है। रविवार को बैठक के माध्यम से मतदान की तैयारियों की समीक्षा की गई है। पार्टी के जिला व महानगर स्तर के पदाधिकारी लगातार मंडल पदाधिकारियों, शक्ति केन्द्र व बूथ समिति, पन्ना प्रमुखों के सम्पर्क में रहेंगे।

बैठक में ओम प्रकाश सिंह, अवधेश पाण्डेय बादल, अयोध्या विधान सभा संयोजक अशोक कसौधन, रमापति पाण्डेय, शैलेन्द्र कोरी, तिलकराम मौर्या, दिवाकर सिंह, विवके पाण्डेय, सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।