*बाबा साहब अंबेडकर का लिखा संविधान, पत्थर की लकीर:मेनका संजय गांधी*
सुल्तानपुर,बाबा साहब के लिखे संविधान को कोई बदल नहीं सकता क्योंकि वह पत्थर की लकीर है। विपक्षी लोग आप लोगों को संविधान व आरक्षण बदलने की बात कह कर गुमराह कर रहे हैं। जबकि सच्चाई यह है कि ना तो संविधान बदलेगा और ना ही भाजपा इसको बदलने पर कोई विचार ही करेगी। यह बात आज लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मेनका संजय गांधी ने 46 वें दिन सुल्तानपुर विधानसभा क्षेत्र की नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते कही। मेनका संजय गांधी ने उपस्थित जन समूह को बताया कि मोदी जी खुद ही पिछड़ी जाति के हैं तो वह कैसे पिछड़ी जातियों के आरक्षण को समाप्त कर देंगे।यह बात खुद में सोचने वाली है। उन्होंने बताया कि जब नई सरकार भारतीय जनता पार्टी की इस बार बनेगी तो उसमें आधे से ज्यादा सांसद पिछड़ी जाति के होंगे तो ऐसे में कौन पिछड़ी जाति के आरक्षण को समाप्त करेगा। जबकि मोदी सहित आने वाले ज्यादातर सांसद पिछड़ी जाति के होंगे। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां जाति-धर्म को लेकर भेदभाव पैदा करके आप लोगों को आपस में लड़ाती हैं। जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए। मैंने पिछले कार्यकाल में किसी से उसकी जाति धर्म नहीं पूछा सिर्फ काम पूछ कर उसके काम को तत्काल किया है। मेनका संजय गांधी ने कहा कि एक ताकतवर सरकार और सांसद को चुनना आपका काम है। जिसके लिए आपको भाजपा वाली बटन के सामने अपना बहुमूल्य वोट देना है। जिससे मोदी जी के नेतृत्व में एक बार फिर से मजबूत सरकार मिले और देश सहित सुल्तानपुर का विकास भी तेजी से आगे बढ़ सके। इसलिए आप सभी को भाजपा के लिए वोट करना ह। उन्होंने सुल्तानपुर के लोगों से अपने भावनात्मक रिश्ते को बताते हुए कहा कि दो मुस्लिम परिवारों की मैं अभी जल्द मदद की एक की मौत सउदिया में हो गई थी लेकिन उसके पास भारत में शव लाने का पैसा नहीं था। तो मैं उसके शव को भारत में लाई जिससे उसे अपनी वतन के मिट्टी नसीब हो सकी। इसी तरीके से मैंने कई ऐसे काम किए हैं जिसको लेकर लोग समझते थे कि ये काम नामुमकिन है।जिसको मैंने मुमकिन किया,यह सब आप लोगों के एक वोट की वजह से हुआ था।जिसे फिर से आप लोगों को दोहरा कर भाजपा की सरकार और उसका सांसद बनाना है।भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि श्रीमती गांधी सुल्तानपुर विधानसभा क्षेत्र के गुप्तारगंज,सरैया मझौवा,धन्जई,भौंसा,ऐनपुर,अतरसुमा, सरैयाभरथी, धोबीभार,महमंदीपुर,मायंग, मझवारा में आयोजित नुक्कड़ सभाओं एवं शहर के लालडिग्गी स्थित महाकालेश्वर उपवन में आयोजित भागवत कथा में शामिल हुई।

इस मौके पर विधानसभा प्रभारी सतीश दुबे,संयोजक आलोक आर्या, ब्लॉक प्रमुख नवनीत सिंह सोनू,सह संयोजक श्याम बहादुर पाण्डे,अवध कुमार सिंह,रुपेश सिंह, पुलकित सिंह, हेमंत सिंह,राजेश वर्मा, शिव प्रकाश यादव प्रधान,संतबख्श सिंह, भैयाराम यादव, रामदेव निषाद, राधामोहन तिवारी,संजय सिंह, अखिलेश जायसवाल,सुभाष वर्मा, रामतेज वर्मा, निर्भय सिंह,संजय उपाध्याय, बनारसी यादव प्रधान, दुष्यंत चतुर्वेदी, राम प्रताप यादव प्रधान, उत्तम सिंह, रघुवीर सिंह, साईलाल मौर्या, डॉ देवी पाण्डे, शैलेन्द्र यादव, अमरनाथ कोरी, भल्लर मौर्या, जितेंद्र सिंह, रवींद्र सिंह,सभापति सरोज, आकाश जायसवाल,दीप सिंह आदि मौजूद रहे।
*लोकतांत्रिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए मतदान ही एक अनूठा जरिया है- विकास*
(एबीवीपी द्वारा मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम हुआ)

सुलतानपुर,आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा राणा प्रताप पी जी कॉलेज परिसर में संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय कोंचिंग में लोकतंत्र के महापर्व पर मतदाता जागरूकता कार्यकय चलाया गया। यहाँ विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर प्रचारक विकास ने विषय रखतें हुए कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए मतदान ही एक अनूठा जरिया है,जिसमें जनता का मूल अधिकार होता है। लोग मतदान के जरिए अपने प्रत्याशी को चुनते हैं। मतदान की प्रक्रिया की वजह से ही जनता का खुद का शासक चुना जाता है और वही शासन करता है। मतदान का महत्व हर व्यक्ति को समझना चाहिए। हर व्यक्ति के पास अपने वोट की शक्ति को अपने देश के प्रति इस्तेमाल करना अनिवार्य है और ईमानदारी के साथ अपने देश के ईमानदार और नेक शासक उम्मीदवार को वोट देकर उसे विजयी बनाना चाहिए ताकि देश के विकास में सुधार आ सके और देश प्रगति की राह पर आगे बढ़ सके। मुख्य वक्ता के रूप में एबीवीपी के सुलतानपुर अमेठी विभाग प्रमुख डॉ संतोष अंश ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी लोकतांत्रिक देश के लिए मतदान बहुत ही जरूरी है। देश में देश के नागरिक के द्वारा शासक का चयन करना मतदान की प्रक्रिया की वजह से ही होता है। मतदान की वजह से ही आम आदमी अपने इच्छा अनुसार इमानदार और नेक प्रतिनिधि को चुन सकता है और देश को अच्छी सरकार मिल सकती है। मतदान करने से देश के विकास में बढ़ोतरी होती है। यदि देश को अच्छी सरकार मिलेगी तो देश के विकास में बढ़ोतरी होगी। देश की जनता के पास ताकत आएगी और देश के हर शहर और हर गांव में विकास की लहर उठेगी। अगर मतदान नहीं किया जाता है और कम लोगों द्वारा मतदान किया जाता है तो ऐसे में कहीं बाहर गलत प्रतिनिधि विजेता बन जाता है, जिसकी वजह से देश को बड़ा नुकसान उठाना पड़ता है। जनता को भी गलत शासक बन जाने की वजह से समस्याओं का सामना करना पड़ता है, इसलिए मतदान करना जरूरी है। मतदान के प्रति हर व्यक्ति को जागरूक होना चाहिए। अपने आसपास मतदान के प्रति लोगों को जागरूकता फैलानी चाहिए। हर आम आदमी को अपना प्रतिनिधि चुनने का हक है। मतदान किसी के चेहरे एवं जाति धर्म पर नहीं करना चाहिए। यह आपका खुद का अधिकार है और आप अपनी इच्छा अनुसार किसी भी उम्मीदवार को अपना वोट दे सकते हैं। यहाँ सभी विद्यार्थियों को एबीवीपी द्वारा निर्मित मतदाता जागरूकता पत्रक वितरित किया गया। इस अवसर पर अभ्युदय कोचिंग की मैडम अपर्णा दुबे,अभाविप कॉलेज इकाई अध्यक्ष परमेंद्र सिंह, कॉलेज इकाई छात्रा प्रमुख आस्था, इकाई उपाध्यक्ष मारूत कुमार, देवेंद्र तिवारी के साथ सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।
प्रभु कृपा के लिए भक्ति की आवश्यकता: कथा व्यास
सुल्तानपुर,जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के उमरी,मरियमपुर गांव में चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के छठवें दिन रविवार को हरिद्वार से पधारे कथा व्यास छवीलदास मिश्र ने भक्तों को भगवान श्री कृष्ण रुक्मिणी विवाहबकी कथा विस्तार से कह सुनाइ।जिसे सुनकर भक्त आनन्दित हो उठे।कथा व्यास श्री मिश्र ने कहा कि प्रभु की कृपा के लिए भक्ति की आवश्यकता होती है। इस दौरान कृष्ण-रुकमणी की सजीव झांकी सजाई गई। तथा संगीतमयी भजनों पर महिला,पुरुष श्रद्धालु मंत्र मुग्ध होकर जमकर झूमे। उन्होंने बताया कि ग्वाल कृष्ण ने अपने मामा का नहीं बल्कि उसके अहंकार का वध किया। द्वापर युग में जब कंस का अत्याचार बढ़ा तब भगवान विष्णु ने मनुष्य रूप में श्रीकृष्ण का जन्म लेकर बड़े-बड़े राक्षसों का वध करने के बाद अंत में पापी कंस का वध कर लोगों को उसके अत्याचारों से छुटकारा दिलाया। इसके बाद भगवान श्रीकृष्ण ने मथुरा नरेश के रूप में विराजमान होने के साथ देवी रूकमणी के साथ धूमधाम से विवाह रचाया।कथा मंच पर जैसे ही श्रीकृष्ण-रूकमणी झांकी प्रस्तुत हुई। श्रीहरि के जयघोष से पूरा पांडाल गूंज उठा। कथा वाचक द्वारा मंत्रोचार के बीच जैसे ही विवाह का कार्य संपन्न हुआ ।तो मौजूद महिला श्रद्धालुओं ने मङ्गलगीत के साथ दोनो पर पुष्प वर्षा की।महिलाओं ने देवी रुक्मिणी को विदाई में यथासम्भव विदाई का उपहार भेंट किए।पंडाल में मौजूद जनमानस भाव विभोर होकर खुशी से झूम उठे।कथा समापन अवसर पर मुख्य यजमान तेज बहादुर सिंह के नेतृत्व में भक्तो ने व्यासपीठ की आरती उतारी।और उसके बाद राजा परीक्षित की भूमिका में आयोजक प्रताप बहादुर सिंह उर्फ गप्पू सिंह ने पत्नी सविता सिंह के साथ श्री कृष्ण व देवी रुक्मिणी के पाव पखारे और मौजूद भक्तो को प्रसाद वितरित किया।
*साहित्यकार के जन्मदिन के अवसर पर कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया*
कटका क्लब सामाजिक संस्था के तत्वावधान में साहित्यकार के जन्मदिन के अवसर पर कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्यकार सुनीता श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कवि हरिनाथ शुक्ल 'हरि' ने साहित्यकार सर्वेश कांत वर्मा को उनके जन्मदिन के अवसर पर बधाई देते हुए अपनी कविता के माध्यम से मतदान करने की अपील की। मतदान करो मतदान करो तुम बेशक कुछ मतदान करो, पर लोकतंत्र निज राष्ट्र धर्म हित तुम अवश्य मतदान करो। साहित्यकार सुनीता श्रीवास्तव ने कहा कि खून के रिश्ते से पवित्र होते है दर्द के रिश्ते । कवयित्री नफीसा खातून ने जो ज़िंदगी को समझते है, वही दिल को समझते हैं। जो इंसान को समझते हैं, वही जज़्बात को समझते हैं। पढ़ कर वाह वाही लूटी। शिक्षक साहित्यकार सर्वेश कांत वर्मा ने अपने जन्मदिन के अवसर पर कटका क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सभी आभार व्यक्त करते हुए मतदान करने के लिए अपील करते हुए कविता पढ़ी.. लोक तंत्र के सागर में हम सभी डूब स्नान करें, पच्चीस मई को अबकी बार शत प्रतिशत मतदान करें। संस्था अध्यक्ष सौरभ मिश्रा ने आए अतिथियों के प्रति आभार वक्त किया। इस मौके पर डॉ इंदुमती शुक्ला, बालिका इंटर कॉलेज के संचालक कृष्ण मिश्र, राजेंद्र यादव, सूरज विश्वास, सुमित सिंह, सुमित विश्वकर्मा, त्रिभुवन नारायण सिंह, मोनू यादव, अकित यादव, सुमित दूबे, आशीष आदि लोग उपस्थित रहें।
*युवाओ का नारा,हमने किया रक्तदान,सब मिलकर करे मतदान*
सुल्तानपुर: अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वाधान में संततुलसीदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय की एनएसएस इकाई ने शिविर लगाया जिसमे 26 युवा रक्तदानी बने।युवाओ ने कहा कि हम रक्तदान मानवता के लिए कर रहे है ।आप सब राष्ट्र के लिए मतदान करे। उक्त नारा संत तुलसी दास महाविद्यालय में आयोजित रक्तदान शिविर में युवाओ ने दिया।यहां 11 महिलाओं एवं 15 पुरुषों ने रक्तदान किया।शिविर का शुभारम्भ प्रबन्धक संत तुसली दास महाविद्यालय सौरभ त्रिपाठी, प्राचार्य राम नयन सिंह, डॉ सुधाकर सिंह एवं ब्लड बैंक प्रभारी व डॉ सुधाकर सिंह ने सयुक्त रूप से किया। महाविद्यालय प्राचार्य राम नयन सिंह ने कहा रक्तदान मानव जीवन संरक्षण में एक महत्वपूर्ण पहल है। डॉ.सुधाकर सिंह ने कहा कि एनएसएस शिविर के छात्र- छात्राओं को सदैव सेवा कार्यो के लिए अग्रणी पंक्ति में खड़े होना चाहिये।।ब्लड बैंक प्रभारी डॉ.आर. के.मिश्रा ने कहा कि एक यूनिट रक्तदान से 04 लोगो की जान बचती है एक स्वस्थ व्यक्ति हर तीन महीने में रक्तदान कर सकता है।इस मौके पर प्रबंध समिति के वरिष्ठ सदस्य डॉ गजेंद्र नारायण मिश्र,प्रो. मदन मोहन सिंह,प्रो. जितेंद्र ,प्रभाकर सक्सेना, सोनू सिंह,एसबी सिंह,,डॉ एमपी सिंह,डॉ संजीव ,डॉ जीनत,डॉ अंजू ,अखिलेश यादव,डॉ अर्चना, आदि उपस्थित रहे।। *27 की उम्र 37बार किया रक्तदान, बने मिशाल* जनपद के युवा समाजसेवी अभिषेक सिंह ने 27 वर्ष की उम्र में उन्होंने 37वी बार रक्तदान कर जिले व प्रदेश स्तर में युवाओ के लिए मिशाल कायम की है।अभिषेक द्वारा जिले में अनेको सेवा कार्य किये जा रहे हैम जिसमे जररूतमन्दो को भोजन ,लावारिश शवो का दाह संस्कार आदि शामिल है।छोटी सी उम्र से ही जिले में समाज सेवा का बीड़ा उठाये अभिषेक सिंह को उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश सेवा क्षेत्र में सबसे बड़े पुरस्कार "विवेकानंद यूथ आवार्ड "से सम्मानित किया है।।
*योगी के बुलडोजर से माफिया जेल में रहना कर रहे हैं पसंद: दयाशंकर सिंह*
*देश के गौरव के लिए नरेंद्र मोदी की सरकार जरूरी :दयाशंकर सिंह*

*आचार संहिता समाप्त होते ही जनता की मांग पर सुल्तानपुर से लखनऊ को मिलेगी डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस की सौगात*

सुल्तानपुर,उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने आज भाजपा प्रत्याशी मेनका संजय गांधी के पक्ष में धर्मेंद्र सिंह द्वारा सेमरी महमूदपुर और संतोष सिंह प्रधान द्वारा प्रतापपुर में हुई जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश का गौरव बढ़ाने के लिए नरेंद्र मोदी की सरकार बनाना है। इसके लिए हमें भाजपा के प्रत्याशी को जिताना भी जरूरी है। उन्होंने केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि आज प्रदेश में भी जो माफिया हुआ करते थे या तो वह जेल में है या फिर उन्हें अपने कर्मों की सजा मिल गई है। अपराधियों में ऐसा खौफ है कि वह अब जेल से बाहर निकलना भी नहीं चाहते। जिन्होंने गरीबों को सताया उनकी जमीने हड़पी आज सरकार ने उन अपराधियों पर कार्यवाही करके गरीबों को उनकी जमीन लौटाई और रंगदारी वसूली आदि भी पूरी तरीके से बंद कराया। भय मुक्त समाज की स्थापना प्रदेश में योगी सरकार के आने के बाद हुई। आज आधी रात में भी महिलाएं भय मुक्त होकर के अपने कामों को निपटाती हैं। उनके घर वालों को अपने बहू बेटियों के बाहर जाने पर भी कोई आपत्ति इसलिए नहीं होती क्योंकि उन्हें पता है कि प्रदेश में अब योगी की सरकार है। उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि 75 वर्ष में कांग्रेस को अपने गढ़ अमेठी में एक नेता भी नहीं मिला जिसको वह अपने घर से चुनाव लड़ा सके। स्मृति ईरानी के डर से वह रायबरेली भाग गए जहां से उनकी हार सुनिश्चित है।उन्होंने कहा कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की 80 में से 80 सीट आएंगी और अन्य सभी विपक्षी पार्टियां नश्तनाबूत हो जाएगी। उन्होंने उपस्थित लोगों को संकल्प दिलाया कि वह खुद मतदान करने के बाद 10-10 परिवारों को भी मतदान कराए। जिससे मेनका गांधी भारी बहुमत से जीते। मेनका जी जितने अंतर से जीतेंगी उतना ही उत्साह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अंदर पैदा होगा। उन्होंने जनता की मांग पर यह आश्वासन दिया कि आचार संहिता समाप्त होने के बाद वह इस जिले से लखनऊ के लिए डबल डेकर व अन्य जनपदों के लिए इलेक्ट्रिक बस सेवा की सुविधा देने पर विचार करेंगे।सभा को सांसद मेनका गांधी ने संबोधित करते हुए कहां की मतदान करना आपका संवैधानिक अधिकार है।अधिकार का प्रयोग करिए और मजबूत सरकार बनाने में अपना योगदान करिए। भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि सभा को भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा, विधायक राज प्रसाद उपाध्याय एवं विनोद सिंह ने संबोधित किया।इस मौके पर पूर्व विधायक अर्जुन सिंह, ऋषिकेश ओझा, संदीप सिंह, विजय सिंह रघुवंशी,ब्लाक प्रमुख नवनीत सिंह सोनू, रिंकू शुक्ला,डिंपल सिंह,चन्दर प्रताप सिंह विधानसभा संयोजक विनोद सिंह,राघवेन्द्र श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र सिंह, संतोष सिंह, अखिलेश सिंह, व्यापारी नेता रवींद्र त्रिपाठी,बाबी सिंह,पूर्व प्रमुख लाखन सिंह,प्रदीप दूबे, बृजेश वर्मा, उमेश सिंह समेत हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
*सुल्तानपुर के बेहतर भविष्य के लिए भाजपा को वोट जरूरी : मेनका संजय गांधी*
*आपका एक वोट बनेगा मोदी योगी और मेनका की ताकत*

*सदर विधानसभा क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक नुक्कड़ सभाओं को मेनका गांधी ने किया संबोधित दिया जीत का मंत्र*

सुल्तानपुर,आज समय आ गया है जब आपको अपने वोट की ताकत दिखानी है।आपके एक वोट से सुल्तानपुर का भविष्य बेहतर हो सकता है। जिसके लिए आपका मतदान भाजपा पर होना जरूरी है। क्योंकि बेहतर भविष्य के लिए एक ताकत होनी चाहिए।वह ताकत मोदी योगी और मेनका को आपके वोट से मिलेगी। यह बातें आज भाजपा प्रत्याशी मेनका संजय गांधी ने सदर विधानसभा क्षेत्र के नुक्कड़ सभाओं में लोगों को संबोधित करते हुए कही।मेनका ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि सुल्तानपुर को एक बेहतर जिला बनाना।जिसकी पहचान प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में हो।इसके लिए हमें एक मजबूत सरकार और सांसद चाहिए।जो जिले के विकास के साथ - साथ यहां के लोगों को आर्थिक आजादी भी दिला सके।उन्होंने कहा कि आपके एक वोट में इतनी ताकत है कि वह किसी भी जिले और सरकार का भविष्य तय कर सकती है। यदि जिले के भविष्य को संवारना है तो आपको भाजपा के सामने वाली बटन को दबाकर देश के लिए नरेंद्र मोदी और जिले के लिए मेनका गांधी को चुनना होगा। यदि आपका सांसद मजबूत होगा तो जिले के विकास के लिए कई योजनाओं को लायेगा। मैंने अपने पिछले कार्यकाल में करोड़ों रुपए की सौगात इस जिले को दी है।कोशिश करुंगी कि ऐसा कोई बड़ा काम करूं जिससे यहां के नौजवानों को अपने घर में ही रोजगार मिल जाए।और उनकी आर्थिक स्थिति भी काफी मजबूत हो जाए।लेकिन इन सब के लिए हमारी ताकत आप लोग हैं। आप लोगों के एक वोट की ताकत ने हमे यहां का सांसद बनाया था।वही ताकत आप लोगो को एक बार फिर से दिखानी है। हमें आपका एक एक वोट से इस जिले के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए ताकतवर बनाएगा।इतना मैं आपसे वादा करती हूं की मैं आपके वोट की ताकत सूद समेत 100 गुना ज्यादा आपको वापस करुंगी।उन्होंने कहा जब से मैं आई हूं सुल्तानपुर का माहौल बदला है।उन्होंने चुनाव बाद जिले के सभी मजरे में बिजली पहुंचाने का भी वादा किया।मेनका ने अंत में सभी से मतदान करने की अपील भी की। सांसद श्रीमती गांधी ने राजा राम शिक्षा संस्थान जयसिंहपुर में व्यापारिक नेता रविंद्र त्रिपाठी के संयोजन में आयोजित व्यापारी संवाद में कहां कि मेरे लिए व्यापारियों का हित व सुरक्षा सर्वोपरि है।मैंने 50 हजार से अधिक व्यापारियों को मुद्रा योजना से लाभ दिलाया है। नुक्कड़ सभाओं को भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा,सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय ने संबोधित करते हुए सरकार व सांसद मेनका की उपलब्धियों व योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया श्रीमती गांधी सदर विधानसभा के भदिला खानीपुर, अलहदादपुर, करसा, मूंगर,सुदनापुर, फुलौना,कूरेभार एवं नगर के दरियापुर तिराहे पर आयोजित नुक्कड़ सभाओं में शामिल हुई।इस मौके पर पूर्व विधायक अर्जुन सिंह, भाजपा नेत्री सुमन सिंह,ऋषिकेश ओझा, भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी, ब्लाक प्रमुख चन्दर प्रताप सिंह,रिंकू शुक्ला,पूर्व प्रमुख गिरीश सिंह, उमेश सिंह, भाजपा नेता बाबी सिंह, मंडल अध्यक्ष, शोभनाथ यादव, अखिलेश सिंह, सुभाष वर्मा, संदीप पांडेय, आकाश जायसवाल, अफजल अंसारी,डॉ वीपी सिंह, शोएब सिद्दीकी, डॉ विनय प्रजापति,नरेंद्र सिंह,बलराम यादव प्रधान,उमेश सिंह, शोभनाथ यादव, विवेक सिंह, दुष्यंत चतुर्वेदी, संदीप सिंह, बृजेश श्रीवास्तव, परिक्रमा सिंह,प्रदीप दूबे,शेष कुमार सिंह, अजीत सिंह प्रधान आदि मौजूद रहे।
*भाजपा नेत्री समाजसेविका मनीषा पाण्डेय इसौली विधानसभा में डोर-टू-डोर कर रही जनसंपर्क*
*मां मेनका संजय गांधी की भारी बहुमत से हो विजय यही है लक्ष्य - मनीषा पाण्डेय*

इसौली विधानसभा,लोकसभा चुनाव में मतदान होने में मात्र कुछ दिन शेष हैं ऐसे में मतदाता कैसे पार्टी के पक्ष मतदान करें लगातार पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारीयों व प्रत्याशी की नुक्कड़ सभा व लगातार जनसंपर्क लोकसभा क्षेत्र में जारी है। इसी क्रम में भाजपा नेत्री व समाजसेविका मनीषा पाण्डेय लगातार इसौली विधानसभा क्षेत्र में डोर-टू-डोर जनसंपर्क‌ व मौजूदा सांसद व लोकसभा भाजपा प्रत्याशी मेनका संजय गांधी की विभिन्न नुक्कड़ सभाओं में भी सम्मिलित होकर पार्टी के पक्ष में वोट और समर्थन जुटा रहीं हैं|मनीषा पाण्डेय ने बताया कि हमारा लगातार जनसंपर्क क्षेत्र में चल रहा है और मैं हर बूथ पर पहुंच जाऊं यही प्रयास है|लगातार हम और हमारे पार्टी के लोगों द्वारा जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की जा रही है और हम लोगों का एक ही लक्ष्य कि हमारी मौजूदा सांसद व प्रत्याशी अधिक से अधिक मतों से विजयी हो इसके लिए हम लोगों के बीच जाकर हमारी पार्टीऔर प्रत्याशी द्वारा किए गए विकास कार्यों और उपलब्धियां को बता रहे है और मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में मतदान व सहयोग करने की अपील कर रहे हैं||
*पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुआ हादसा, बल्दीराय पुलिस ने शव को कब्जे में लिया*
*कानपुर से मऊ जाते समय दगा टायर,ड्राइवर की मौत-सूत्र*

सुल्तानपुर जनपद के बल्दीराय थानाक्षेत्र अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर सुबह तड़के हादसा हो गया। बताया जाता है कि कानपुर से मऊ जाते समय वैन का टायर फट गया। गाड़ी कई पल्टी मारते हुए दूर जाकर गिरी। इस हादसे में ड्राइवर की मौत हो गयी। पता चला है कि वाहन ड्राइवर हीरालाल चला रहा था। उसमें अभिनव पुत्र राधेश्याम जायसवान,विजय कुमार निखिल जायसवाल पुत्र कन्हैया लाल,आशोक गौतम पुत्र रामनाथ निवासीगण कानपुर,नन्हेलाल पुत्र रामफेर (निवासी सरपतहा जौनपुर) बैठे थे। सभी कानपुर जनपद से मऊ जिले को जा रहे थे।
पता चला है कि वाहन सवार यात्री आज भोर में समय एल एच एस 87/700 किमी पर पहुँचे तो वाहन का टायर फट गया। जिससे अनियंत्रित वैन पलट गयी ।वाहन में सवार सभी लोग घायल हो गये  ।सूचना पर एम्बुलेंस के जरिये घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारगँज(अयोध्या जनपद) ले जाया गया। चालक हीरालाल की रास्ते मे मृत्यु हो गयी।

मौकै बल्दीराय पुलिस टीम के साथ साथ, गश्ती दल 14 ईगल ,गश्तीदल पीआर वी 112, कार्यदायी सस्था की टीम मौजूद थी। मृतक के सम्बन्ध मे बल्दीराय पुलिस पँचायतनामा भर रही है। पूर्वांचल एक्सप्रेस से क्षतिग्रस्त वाहन को हटाकर हलियापुर टोल पर भेजा गया।
*सांसद बोली_जनपदवासियों को एक लाख आवास दिलाने का वादा*
सुलतानपुर,साढ़े चार घंटे विलंब से पहुंची सांसद मेनका गांधी कुंदाभैरोंपुर गांव। जहां पहुंचते ही उन्होंने सबसे पहले सभी से देरी के लिए माफी मांगी। उसके बाद उन्होंने मंच संभाला कहा कि एक मां ही है जो अपने बच्चों के दुख-दर्द को समझ सकती है। और उसको दूर कर सकती है। विगत 5 वर्षों से हमारे आपके बीच एक मां बेटे का रिश्ता है। जिसको मैं निभाती चली आ रही हूं। मैंने सुल्तानपुर के लोगों को अपना परिवार ही समझा है।एक मां के रूप में हमेशा आपके बीच रहकर आपके दुख दर्द को समझा है और उसका निस्तारण किया है।लेकिन इसके लिए एक मां को मजबूत होना भी जरूरी है,वह मजबूती आपके वोट में है। यदि आप मुझे मजबूत करेंगे,तो अपनी मां को मजबूत करेंगे। जिससे वह आपके क्षेत्र और आपका विकास कर सके। मैंने अपने कार्यकाल में कभी भी किसी की जाति बिरादरी धर्म नहीं पूछा क्योंकि परिवार में एक मां सबको एक समान देखती हैं।उसका पालन पोषण करती है यही वजह रही कि मैं सब का काम बिना उसके नाम को जाने किया। जिनके पास आवास नहीं थे उनको आवास दिलवाया। जिनके घर में पानी नहीं था उनके लिए पानी की व्यवस्था कराई।यहां तक की विदेश में यदि किसी की मौत हुई तो समय से उसके वतन की मिट्टी भी दिलाने का काम किया। मेनका गांधी ने कुंदाभैरोंपुर गांव समेत कादीपुर विधानसभा क्षेत्र में कई नुक्कड़ सभाएं की। उन्होंने कहा कि मेरा रिश्ता इस जिले से बहुत पुराना है। लेकिन मां का रिश्ता तब से बना जब से यहां मैं आई हूं।मैं चाहती हूं कि हमारे आपके रिश्ते यूं ही लंबे समय तक चलते रहे। जिसके लिए आपको आने वाली 25 मई को भाजपा वाली बटन को दबाना है। मेनका ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा आवास मैंने सुल्तानपुर में बनवाए हैं। वादा कर रही हूं कि चुनाव के बाद 2 महीने के अंदर एक लाख और गरीबों को आवास बनवाऊंगी। क्योंकि मैं हमेशा गरीबों की मदद करती हूं। जिले में अभी तक 5 से 6 हजार गरीब लड़कियों की शादी करवाई। लगभग 5 हजार दिव्यांगों को बैसाखी और साइकिल, कान की मशीन,400 दिव्यांगों को मोटराइज्ड साइकिल दिलवाई। जिले में 600 करोड़ की लागत से जर्जर तारों को बदलवाया। नवोदय विद्यालय लाई,मेडिकल कॉलेज बनवाया,आईटीआई व पालिटेक्निक स्कूल की स्थापना कराई, फायर ब्रिगेड व थाने खुलवाए। जिसको मैंने अपने कार्यकाल में पूरा किया। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति जो अपनी जमीन के लिए 43 सालों से भटक रहा था उसकी जमीन मैंने सिर्फ दो दिन में दिलवा दिया। मुसीबत को लेकर मेरे पास आओ। हर मुसीबत को मैं गंभीरता से लेते हुए तत्काल समाधान कराती हूं। यह बातें सांसद मेनका गांधी ने कादीपुर विधानसभा के अखंडनगर ब्लॉक के कुंदाभैरोंपुर गांव में कही। जहां इस कार्यक्रम के आयोजक राजेश सिंह रहे।