सिख इतिहास पर आयोजित की गई प्रतियोगी परीक्षा
लहरपुर सीतापुर क्षेत्र की शिक्षण संस्था दि मिलेनियम अकाडमी में सिख इतिहास विषय पर एक प्रतियोगी परीक्षा का किया गया आयोजन जिसमें विद्यालय के 50 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में विकास वर्मा, आयुषी गौर, और अभिनव पटेल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम रमना फॉर्म स्थित दि मिलेनियम अकाडमी में सिख इतिहास विषय पर एक लिखित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के 50 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडल द्वारा विकास वर्मा को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रथम स्थान, आयुषी गौर को द्वितीय स्थान, अभिनव पटेल को तृतीय स्थान के लिए चयनित किया, सभी प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले विजई प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी प्रतिभागियों को उनके सुंदर लेखन के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।दि मिलेनियम अकादमी के संस्थापक, बलविंदर सिंह, ने सभी प्रतिभागी छात्रों का उत्साहवर्धन किया और उनके प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर तरनजीत सिंह, शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
May 21 2024, 13:26