कमिश्नर गौरव दयाल, आईजी प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार, एसएसपी राज करन नय्यर ने मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान करने की किया अपील
अयोध्या।मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने मण्डल के जिन जनपदों में दिनांक 20 मई 2024 को सामान्य लोकसभा निर्वाचन 2024 के अन्तर्गत मतदान दिवस है, वहां के सम्मानित मतदाताओं से लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल होकर भारत के लोकतंत्र को मजबूत बनाने की अपील की है। उन्होंने सभी मण्डलवासियों से मतदान में शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील करते हुये इस महापर्व में शामिल होने वाले युवा मतदाता जो अपने मताधिकार का प्रयोग बार करेंगे उन्हें शुभकामनायें भी दी है।
पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने अयोध्या रेंज के सभी सम्मानित मतदाताओं से निर्भीक होकर शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की है। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नितीश कुमार ने जनपद के सभी मतदाताओं से अयोध्या की गरिमा के अनुरूप मतदान में बढ़ चढ़कर शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा मतदान दिवस की सम्पूर्ण तैयारियां कर ली गई है तथा वर्तमान समय में गर्मी को देखते हुये गर्मी से बचाव हेतु आवश्यक प्रबन्ध भी किये गये है ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने सभी मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान करते हुये बताया है कि मतदान हेतु सुरक्षा के व्यापक प्रबन्ध किये गये है।
जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि जनपद की नगर निकायों में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अन्र्तगत माॅडल बूथ बनाये गये है। जिनमें नगर पालिका परिषद रूदौली के अन्तर्गत 03 मतदान केन्द्र, नगर पंचायत गोसाईगंज में 02, नगर पंचायत बीकापुर में 01, नगर पंचायत भरतकुण्ड भदरसा में 06, नगर पंचायत कुमारगंज में 02, नगर पंचायत खिरौली (सुचित्तागंज) में 02, नगर पंचायत मां कामाख्या में 02 तथा नगर निगम अयोध्या के अन्तर्गत राजकीय बालिका इंटर कालेज के मतदेय स्थलों को माॅडल बूथ के रूप में बनाया गया है।
इन माॅडल बूथों में लोकतंत्र आधारित थीम पर सजाया गया है। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के भी चिन्हित मतदेय स्थलों को माॅडल बूथ के रूप में सजाया गया है ।
जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अन्तर्गत 54-फैजाबाद निर्वाचन के पोलिंग पार्टियों के रवानगी स्थलों यथा-राजकीय इंटर कालेज (विधानसभा रूदौली) व राजकीय इंटर कालेज (बीकापुर, मिल्कीपुर रूदौली) का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निरन्तर भ्रमण शील रहकर पार्टियों के रवानगी से सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। 54-फैजाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की चारों विधानसभाओं की सभी पोलिंग पार्टियां अपरान्ह 3 बजे से अपने अपने मतदेय स्थल हेतु रवाना हो चुकी थी और सभी पोलिंग पार्टियां समय से सकुशल आयोग के निर्देशानुसार समय से अपने अपने मतदान केन्द्र पर पहुंच गयी।
जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने 54-फैजाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के (मतदान दिवस 20 मई 2024 ) पोल डे माॅनीटरिंग हेतु कलेक्टेªट सभागार में स्थापित इण्टीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने विधानसभावार ड्यूटी पर लगाये गये कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने मतदान के दौरान प्राप्त होने वाले समस्याओं का दूरभाष पर सम्बंधित अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर तत्काल समाधान सुनिश्चित करायेंगे। इसके उपरांत उन्होंने वेब कास्टिंग कन्ट्रोल रूम में विधानसभावार लगाये गये सीसीटीवी वेब कास्टिंग का अवलोकन किया।
इस अवसर पर उन्होंने बताया कि 54-फैजाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र सीसीटीवी से मॉनिटरिंग हेतु कुल 20 एलईडी टीवी (प्रत्येक विधानसभा हेतु 4-4) स्थापित की गयी है। जिनके माध्यम से फैजाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में स्थापित किये 1060 बूथों (जिन पर सीसीटीवी स्थापित है) की नियमित नजर रखी जायेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कन्ट्रोल रूम वेब कास्टिंग के प्रभारी अपर जिला अधिकारी कानून व्यवस्था को वेब कास्टिंग के माध्यम से प्राप्त किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान सम्बंधित जोनल/सेक्टर या अन्य सम्बंधित अधिकारियों से सम्पर्क कर तत्काल समाधान सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि सभी मतदान केंद्र पर पार्टियां पहुंच गई है।
May 20 2024, 19:36