भाजपा लोकसभा चुनाव कार्यालय में बने कन्ट्रोल रूम से चुनाव प्रक्रिया की होती रही मानींटरिंग

अयोध्या।भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा चुनाव कार्यालय में बने कन्ट्रोल रूम से चुनाव प्रक्रिया की मानींटरिंग की गई।

कन्ट्रोल रूम में लोक सभा प्रभारी श्री कृष्ण शास्त्री, जिला प्रभारी मिथिलेश त्रिपाठी, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल मौजूद थे। सभी विधानसभाओं से मतदान के विषय में जानकारी ले रही थी। विधानसभाओं से आ रही दिक्कतों कन्ट्रोल रूम में मौजूद पदाधिकारी लगातार उच्चाधिकारियों के सम्पर्क में थे। अधिकारियों से वार्ता करके दिक्कतों को दूर किया जा रहा था।

महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि पार्टी कार्यालय से लगातार चुनाव की मॉनिटरिंग व बूथ एवं पन्ना प्रमुखों को दिशा निर्देश जारी किए जा रहे थे। मतदान को लेकर किसी भी प्रकार की कमी मिलने पर संबंधित से वार्ता करके उसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा था। मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए लगातार पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया जा रहा था।

पूर्व जिला अध्यक्ष अवधेश पांडे बादल ने बताया कि कई बूथों पर मतदान कार्मिकों तथा पुलिस बलों के व्यवहार को लेकर समस्याएं आई थी। दो-तीन बूथों में ईवीएम में कमी की शिकायतें आईं। कुछ बूथों पर जागरूकता की भी कमी थी। 80 बूथों पर समस्याएं आईं। सभी को अधिकारियों से वार्ता करके दूर किया गया। वोटर लिस्ट से नाम डिलीट होने के सूचना भी कई से बूथों से प्राप्त हुई।

जिला मीडिया प्रभारी दिवाकर सिंह ने बताया कि भाजपा के कार्यकर्ता सुबह से ही लगातार घर-घर जाकर मतदान करने की अपील कर रहे थे। मतदान केन्द्रों के बाहर मतदाता सहायता केन्द्र स्थापित किया गया था ।

दिव्यांग मतदाताओं को ट्राई साइकिल से लेकर मतदान केंद्र गए लोग

अयोध्या ।अयोध्या जनपद में आज मतदाताओं द्वारा मतदान करने का जोश देखा गया । इस अवसर पर दिव्यांग मतदाताओं को ट्राई साइकिल पर लोग मतदान कराने ले गए । जनपद के सभी मतदान केंद्रों का जायजा निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर समेत अन्य अधिकारियो ने दल बल के साथ लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिया ।

इस अवसर पर अयोध्या जनपद के सभी माडल बूथों को काफ़ी आकर्षक ढंग से सजाया गया है। मतदान केंद्रों पर भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी , बहुजन समाज पार्टी, भाकपा समेत अन्य निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपने अपने समर्थकों से मतदान केंद्रों पर जाकर जानकारी लिया । इस अवसर पर सभी मतदान केंद्रों पर प्रत्याशियों और उनके समर्थकों द्वारा मतदान के प्रति अपील किया जा रहा है।

कमिश्नर गौरव दयाल,आई जी प्रवीण कुमार समेत जिलाधिकारी नितीश कुमार एसएसपी राज करन नय्यर ने मतदान करते हुए लिया जायजा

अयोध्या ।अयोध्या में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान शुरू हुआ । इस अवसर पर कमिश्नर गौरव दयाल आई जी प्रवीण कुमार जिलाधिकारी नितीश कुमार एसएसपी

राज करन नय्यर समेत अन्य अधिकारियो ने मतदान किया । इस अवसर पर अधिकारियो ने पहले खुद मतदान किया और फिर मतदान का जायजा लिया ।

अयोध्या में मतदान शांति पूर्ण ढंग से शुरू हुआ । बताया जाता है कि नौ बजे तक

फैज़ाबाद-- 14.00 प्रतिशत हुआ ।

लोकसभा केन्द्रीय कार्यालय से भाजपा की टीम करेगी चुनाव की मानीटरिंग

अयोध्या।चुनाव आयोग के निर्देशों का पूर्ण अनुपालन के साथ पहले मतदान फिर जलपान की मुहिम के तहत भाजपा शत प्रतिशत मतदान के लिए लोगो के प्रेरित करेगी। भाजपा के पन्ना प्रमुख इसके लिए मतदाताओं से सम्पर्क कर चुके है।

लोकसभा केन्द्रीय कार्यालय पर भाजपा की टीम पूरे चुनाव की मानीटरिंग करेगी। टीम पोलिंग एजेन्ट के सम्पर्क में रहेगी। कहीं भी कोई कमी मिलने पर अधिकारियों से वार्ता करके उसे दूर किया जाएगा। तैयारियों को लेकर लोकसभा केन्द्रीय कार्यालय में भाजपा की बैठक सम्पन्न हुई।

लोक सभा संयोजक डॉ. बांके बिहारी मणि त्रिपाठी ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए शत-प्रतिशत मतदान होना जरुरी है। शत-प्रतिशत मतदान के लिए पन्ना प्रमुख सभी मतदाताओं से निवेदन करेंगे। भाजपा लोकसभा चुनाव कार्यालय पर विधानसभा स्तर पर कन्ट्रोल रूम बने है जहां से चुनाव की मानीटरिंग होगी।

महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहा कि मतदान के दिन सिविल लाइन स्थित लोकसभा चुनाव केन्द्रीय कार्यालय से इसकी मानीटरिंग की जायेगी।

मतदान को सकुशल निपटाने के लिए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौप दी गई है। सभी पोलिंग एजेन्टो को समय से पहुंचने के लिए कहा गया है। रविवार को बैठक के माध्यम से मतदान की तैयारियों की समीक्षा की गई है। पार्टी के जिला व महानगर स्तर के पदाधिकारी लगातार मंडल पदाधिकारियों, शक्ति केन्द्र व बूथ समिति, पन्ना प्रमुखों के सम्पर्क में रहेंगे।

बैठक में ओम प्रकाश सिंह, अवधेश पाण्डेय बादल, अयोध्या विधान सभा संयोजक अशोक कसौधन, रमापति पाण्डेय, शैलेन्द्र कोरी, तिलकराम मौर्या, दिवाकर सिंह, विवके पाण्डेय, सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

विगत 10 वर्षों में देश न असीमित उपलब्धियों का किया साक्षात्कार : रितेश पाण्डेय

अयोध्या।अम्बेडकर नगर लोक सभा क्षेत्र के हैदरगंज बाजार धोबना चौराहे पर विजय संकल्प रैली का आयोजन किया । पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी के संयोजन में आयोजित रैली में बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया।

प्रत्याशी व अम्बेडकर नगर सांसद रितेश पाण्डेय, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल, आलोक सिंह रोहित ने रैली को सम्बोधित किया।

सांसद व प्रत्याशी रितेश पाण्डेय ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का भविष्य सुरक्षित है। आज जब प्रधानमंत्री बोलते है तो पूरी दुनिया सुनती है। विगत 10 वर्षों में देश न असीमित उपलब्धियों का साक्षात्कार किया है। उसे कुछ शब्दों में नही कहा जा सकता है। जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से गरीब, वंचित, दबे-कुचले लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाया गया है।

पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू ने कहा कि बीते दस वर्षों में देश की जनता ने मोदी की गारंटी को घर- घर पहुंचते देखा है। इन गारंटीयों के बल पर करोड़ो लोगों को गरीबी रेखा से बाहर आते देखा है। उनके नेतृत्व में विगत 10 वर्षों में सफलता ने नित नए आयाम गढे़ गए है।

अयोध्या से फोरलेन के माध्यम से अम्बेडकर नगर की कनेक्टिविटी की गई। योजनाओं के माध्यम से सभी पात्र का कल्याण किया गया। इस बार जनता विकास और कल्याणकारी योजनाओं के कारण स्वंय ही चुनाव लड़वा रही है। देश में चार जून को भगवा लहराने का मन देश की जनता ने बना लिया है।

जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश ने महान लोकातांत्रिक व संवैधानिक परम्पराओं के साथ-साथ देश ने सांस्कृतिक विरासत का सम्मान देखा है। अवधेश पाण्डेय बादल ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में देश ने पांच सौ वर्षों के कलंक को हटते देखा है।

भारत के मान बिंदुओं को विश्व पटल पर स्थापित होते देखा है। आलोक सिंह रोहित ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने देश में सभी को न्याय, सभी के लिए घर, जल, पढ़ाई, दवाई, सुरक्षा व सम्मान के साथ विकसित भारत की गारंटी दी है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति रही ।

कृषि विश्वविद्यालय कुलपति डा बिजेंद्र सिंह ने की मतदान की अपील

कुमारगंज अयोध्या: लोकतंत्र के महापर्व में मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि अपने-अपने मतदान पर समय से पहुंचकर मतदान करें। मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में आपका एक-एक वोट अहम है।

इस महापर्व पर मतदान की अपील डॉ बिजेंद्र सिंह, कुलपति, आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय ने किया है ।

एन यू जे की मासिक बैठक हुई सम्पन्न,सभी सदस्यों को 2024,2025 का सदस्य कार्ड किया गया वितरित

सोहावल अयोध्या।नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट की सोहावल इकाई की बैठक तहसील पर टोल टैक्स स्थित एक होटल पर की गई जिसकी अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष अशोक मिश्रा ने की बैठक में सबसे पहले पिछली हुई मासिक बैठक में पास हुए प्रस्ताव पर विस्तृत चर्चा की गई।

इसके बाद सभी सभी सदस्यों को अध्यक्ष द्वारा 2024 25 का सदस्य कार्ड वितरित करते हुए संगठन के प्रति समर्पित रहने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर बोलते हुए अध्यक्ष श्री अशोक मिश्रा ने कहा कि हमारा संगठन हमेशा पत्रकार हितों के लिए काम करता रहा है वर्तमान समय में अपना संगठन पूरे प्रदेश में ही नहीं बल्कि भारत सहित दुनिया के अन्य देशों में बड़ी सजकता से काम कर रहा है ।

यह संगठन पत्रकार हित के लिए हमेशा समर्पित रहा है उन्होंने उपस्थित पत्रकारों से कहा कि आप लोग निष्पक्ष खबरों की तरफ ध्यान दें किसी पक्ष विशेष को लेकर खबर प्रसारित करने को लेकर बचें उन्होंने कहा की पत्रकार देश का चौथा स्तंभ माना गया है इसलिए पूरी सुचिता वह निष्पक्षिता से खबर लिखना हम लोगों की जिम्मेदारी है आप लोग सुचिता से वन्यासापक चिता से काम करेंगे तो यह हमारा वादा है कहीं भी किसी प्रकार की कोई समस्या आती है तो हमारा तहसील संगठन के साथ जिला व जिला संगठन व प्रदेश संगठन खड़ा मिलेगा ।

उन्होंने सदस्यों से कहा कि आप लोग संगठन के सदस्य के प्रति किसी भी प्रकार की अनैतिक खबरों को लिखने से बचे। महामंत्री क सिंह ने कहा हम अपने संगठन के सदस्यों के प्रति समर्पित हैं कहीं भी किसी को किसी प्रकार की समस्या हो तो आप लोग दूरभाष के माध्यम से सूचित करें अपना संगठन आपके सहयोग के लिए हमेशा तैयार मिलेगा। इस अवसर पर संगठन के सदस्य पत्रकार अफरोज अहमद गौरव मिश्रा मोहम्मद फहीम संजीव कुमार सिंह शशांक सिंह देवी प्रसाद वर्मा राम सुरेश सिंह बाबा पवन पटेल सोहराब खान उपस्थित रहे।

कमिश्नर गौरव दयाल, आईजी प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार, एसएसपी राज करन नय्यर ने मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान करने की किया अपील








अयोध्या।मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने मण्डल के जिन जनपदों में दिनांक 20 मई 2024 को सामान्य लोकसभा निर्वाचन 2024 के अन्तर्गत मतदान दिवस है, वहां के सम्मानित मतदाताओं से लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल होकर भारत के लोकतंत्र को मजबूत बनाने की अपील की है। उन्होंने सभी मण्डलवासियों से मतदान में शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील करते हुये इस महापर्व में शामिल होने वाले युवा मतदाता जो अपने मताधिकार का प्रयोग बार करेंगे उन्हें शुभकामनायें भी दी है। 







पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने अयोध्या रेंज के सभी सम्मानित मतदाताओं से निर्भीक होकर शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की है। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नितीश कुमार ने जनपद के सभी मतदाताओं से अयोध्या की गरिमा के अनुरूप मतदान में बढ़ चढ़कर शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा मतदान दिवस की सम्पूर्ण तैयारियां कर ली गई है तथा वर्तमान समय में गर्मी को देखते हुये गर्मी से बचाव हेतु आवश्यक प्रबन्ध भी किये गये है । 







वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने सभी मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान करते हुये बताया है कि मतदान हेतु सुरक्षा के व्यापक प्रबन्ध किये गये है।

जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि जनपद की नगर निकायों में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अन्र्तगत माॅडल बूथ बनाये गये है। जिनमें नगर पालिका परिषद रूदौली के अन्तर्गत 03 मतदान केन्द्र, नगर पंचायत गोसाईगंज में 02, नगर पंचायत बीकापुर में 01, नगर पंचायत भरतकुण्ड भदरसा में 06, नगर पंचायत कुमारगंज में 02, नगर पंचायत खिरौली (सुचित्तागंज) में 02, नगर पंचायत मां कामाख्या में 02 तथा नगर निगम अयोध्या के अन्तर्गत राजकीय बालिका इंटर कालेज के मतदेय स्थलों को माॅडल बूथ के रूप में बनाया गया है। 







इन माॅडल बूथों में लोकतंत्र आधारित थीम पर सजाया गया है। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के भी चिन्हित मतदेय स्थलों को माॅडल बूथ के रूप में सजाया गया है ।







जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अन्तर्गत 54-फैजाबाद निर्वाचन के पोलिंग पार्टियों के रवानगी स्थलों यथा-राजकीय इंटर कालेज (विधानसभा रूदौली) व राजकीय इंटर कालेज (बीकापुर, मिल्कीपुर रूदौली) का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निरन्तर भ्रमण शील रहकर पार्टियों के रवानगी से सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। 54-फैजाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की चारों विधानसभाओं की सभी पोलिंग पार्टियां अपरान्ह 3 बजे से अपने अपने मतदेय स्थल हेतु रवाना हो चुकी थी और सभी पोलिंग पार्टियां समय से सकुशल आयोग के निर्देशानुसार समय से अपने अपने मतदान केन्द्र पर पहुंच गयी। 







जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने 54-फैजाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के (मतदान दिवस 20 मई 2024 ) पोल डे माॅनीटरिंग हेतु कलेक्टेªट सभागार में स्थापित इण्टीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने विधानसभावार ड्यूटी पर लगाये गये कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने मतदान के दौरान प्राप्त होने वाले समस्याओं का दूरभाष पर सम्बंधित अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर तत्काल समाधान सुनिश्चित करायेंगे। इसके उपरांत उन्होंने वेब कास्टिंग कन्ट्रोल रूम में विधानसभावार लगाये गये सीसीटीवी वेब कास्टिंग का अवलोकन किया। 




इस अवसर पर उन्होंने बताया कि 54-फैजाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र सीसीटीवी से मॉनिटरिंग हेतु कुल 20 एलईडी टीवी (प्रत्येक विधानसभा हेतु 4-4) स्थापित की गयी है। जिनके माध्यम से फैजाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में स्थापित किये 1060 बूथों (जिन पर सीसीटीवी स्थापित है) की नियमित नजर रखी जायेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कन्ट्रोल रूम वेब कास्टिंग के प्रभारी अपर जिला अधिकारी कानून व्यवस्था को वेब कास्टिंग के माध्यम से प्राप्त किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान सम्बंधित जोनल/सेक्टर या अन्य सम्बंधित अधिकारियों से सम्पर्क कर तत्काल समाधान सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। 







जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि सभी मतदान केंद्र पर पार्टियां पहुंच गई है।

कांग्रेस पार्टी ने जताया गहरा शोक

अयोध्या।तारून ब्लॉक के मनऊपुर ग्राम निवासी कांग्रेस पार्टी के पीसीसी सदस्य अशोक सिंह के बड़े पुत्र आदित्य सिंह की दुर्घटना में हुई मृत्यु पर कांग्रेस जनो ने गहरा दुख व्यक्त किया। बताया जाता है कि मृतक आदित्य सिंह भारतीय सेना में थे । कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन पर शोकसभा का आयोजन किया गया जिसमें दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

शोकसभा में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह, पीसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्रा, महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ,पूर्व जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष शिवपूजन पांडे ,युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष संजय तिवारी, सेवा दल महानगर अध्यक्ष बसंत मिश्रा ,युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रामेंद्र त्रिपाठी, सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश संयोजक शैलेंद्र पांडे ,शैलेश शुक्ला ,भीम शुक्ला ,धर्मेंद्र सिंह फास्टर ,अशोक राय, पूर्व सभासद जनार्दन मिश्रा, बजरंग बहादुर सिंह, आदि उपस्थित रहे ।

डॉ. अम्बेडकर का व्यक्तित्व अत्यंत विराट एवं बहु-आयामीः प्रो. मनोज अग्रवाल

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास विभाग में शुक्रवार को डॉ. अम्बेडकर स्मृति व्याख्यान माला के तहत ‘‘वर्तमान आर्थिक परिदृश्य में डॉ. अम्बेडकर के आर्थिक दर्शन की प्रासंगिकता विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के बतौर मुख्य वक्ता लखनऊ विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो0 मनोज कुमार अग्रवाल रहे। उन्होंने बताया कि डॉ. अम्बेडकर का व्यक्तित्व अत्यंत विराट एवं बहु-आयामी रहा है। उनके सम्पूर्ण व्यक्तित्व को मात्र संविधान निर्माता एवं दलित उत्थान तक ही सीमित करके रख दिया गया है।

जबकि अम्बेडकर के आर्थिक विचार आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने बताया कि डॉ. अम्बेडकर के श्रम सुधार, कृषि सुधार, आर्थिक प्रजातंत्र एवं स्त्रियों के आर्थिक उत्थान की दिशा में किये गए कार्यों की अवहेलना नही की जा सकती। उनका व्यक्तित्व राष्ट्रीयता से ओतप्रोत और राष्ट्र प्रथम की भावना से था। डॉ. अम्बेडकर एक तर्कशील एवं वैज्ञानिक प्रवृत्ति के व्यक्तित्व रहे है। वे हर सामाजिक आर्थिक घटना का तर्क की कसौटी पर आंकलन करते थे । डॉ0 अम्बेडकर के आर्थिक दर्शन और उनकी वर्तमान परिदृश्य में प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास विभागाध्यक्ष प्रो. आशुतोष सिन्हा ने बताया कि डॉ. अम्बेडकर रूपए के आंतरिक एवं बाह्य मूल्य की स्थिरता राष्ट्र के आर्थिक विकास एवं स्थिरता के लिए अत्यंत आवश्यक मानते थे। इसके लिए उन्होंने आवश्यकतानुसार विमुद्रीकरण का भी समर्थन किया।

डॉ. अम्बेडकर के अनुसार रुपये के मूल्य में अस्थिरता एवं मुद्रास्फीति का सबसे अधिक दुष्प्रभाव निर्धन एवं वंचित वर्ग पर पड़ता है। अतः इसपर पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जाना अति आवश्यक है। इसी प्रकार डॉ. अम्बेडकर बेरोजगारी एवं कृषि क्षेत्र में पाई जाने वाली प्रछन्न बेरोजगारी की समस्या को लेकर भी अत्यंत चिंतित रहे और इस समस्या के निवारण के लिए उन्होंने अनेक महत्वपूर्ण विचार दिए जो कि आज भी प्रासंगिक है। प्रो. आशुतोष ने बताया कि अम्बेडकर के आर्थिक विचारों का दायरा अत्यंत ही विस्तृत एवं गहन था।

श्रमिकों की दशा में सुधार, सामाजिक एवं आर्थिक विषमता, आर्थिक नियोजन, मौद्रिक नीति, राजकोषीय नीति, औद्योगीकरण, राष्ट्रीय एकीकरण एवं निर्धनता उन्मूलन के सन्दर्भ में डॉ अम्बेडकर के विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक है जितने कि पहले थे। डॉ अम्बेडकर के आर्थिक विचार ठीक उस ‘‘लाइट हाउस‘‘ की तरह हैं जिसका सहारा लेकर हमारे नीति निर्माता सही दिशा में आगे बढ़ सकते हैं और लोक कल्याण के परम लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। इस कार्यक्रम में प्रो0 राजीव गौड़, प्रो0 विनोद श्रीवास्तव, डाॅ0 प्रिया कुमारी, डाॅ0 अल्का श्रीवास्तव, अनिल कुमार, राम रतन, रामलखन, कोमल पाल, निशी त्रिपाठी सहित शोधार्थी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे ।