झारखंड के तीन सीटों चुनाव,दोपहर 3 बजे तक 53.8% मतदान, गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए 53.82% वोट




*इस बार मतदान में थर्ड जेंडर भी आए आगे*


देश में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान आज हो रहा है। वही झारखंड में आज दूसरे चरण में 3 सीटों पर वोटिंग की जा रही है। हजारीबाग, कोडरमा और चतरा में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। यहां एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच टक्कर है। इसके साथ ही गांडेय विधानसभा में उपचुनाव के लिए भी मतदान हो रहा है।


इस सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं। झारखंड में दोपहर 3 बजे तक 53.8% फीसदी वोटिंग हुई है। इस दौरान चतरा में सबसे ज्यादा 54.74%, हजारीबाग में 52.82% और कोडरमा में 54.19% वोटिंग हुई है। वही गांडेय विधानसभा में उपचुनाव के लिए 53.82% वोट हुआ है।

इस बार वोटिंग प्रतिशत अच्छी जा रही है लोग घरों से निकाल कर बहुत देना भूत पर जा रहे हैं। हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में वोटिंग जारी है। हर उम्र के वोटर वोट देने मतदान केंद्र पर पहुंच रहे हैं। साथ ही रामगढ़ जिले के कुछ मतदान केदो को आकर्षक ढंग से सजाया भी गया है ताकि इससे वाटर आकर्षित होकर वोट देने पहुंचे। यहां एक अच्छी देखने को मिली कि थर्ड जेंडर के लोग भी मतदान देने मतदान केंद्र तक पहुंचे।
चित्रगुप्त महापरिवार के संगत पंगत कार्यक्रम में BJP MLA राज सिन्हा ने कहा…”स्वच्छ छवि वाले उम्मीदवार को ही चुने"


धनबाद :धनबाद बोकारो चित्रगुप्त महापरिवार द्वारा रविवार को वेडिंग बेल्स में मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. जिसमे आठ सौ से हजार की संख्या में कायस्थ समाज के लोगों का जुटान हुआ. 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में धनबाद विधायक राज सिन्हा उपस्थित हुए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज सिन्हा ने कहा कि हमसब भगवान चित्रगुप्त के वंशज है.

हमें बुद्धिजीवी समझा जाता है. इसके बावजूद हमलोग चुनाव को चुनौती की तरह नहीं लेते हैं. इसलिए इस बार प्रण लें कि सपरिवार सबसे पहले अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. 

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बुद्धिजीवी होने के नाते अपने बुद्धि विवेक से स्वच्छ छवि वाले प्रत्याशी का ही चयन करें. जो भी उम्मीदवार चुनाव में खड़े हैं, उनके गुण और दोषों को कसौटी पर कसकर अपना मतदान करें. विधायक ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने कहा था कि हो सकता है कि पार्टी से प्रत्याशी के चयन में भूल हो जाये लेकिन कार्यकर्ता को उसे सुधार करना चाहिए.

धनबाद लोकसभा में एक लाख 67 हजार कायस्थ है निर्णायक मददाता

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संगत पंगत के प्रदेश संयोजक अमितेश सहाय ने कहा कि हम सब भगवान चित्रगुप्त के बंशज रोज पूजा करते हैं और अपने बच्चों के लिए भगवान से प्रार्थना करते हैं. हर कोई अपने बच्चे को डॉक्टर, इंजीनियर, पत्रकार, व्यवसायी आदि बनाना चाहते हैं. जिससे वह समाज की सेवा करे. उन्होंने कहा कि कोई भी यह नहीं चाहता कि उसके बच्चे पर अपराधी केस हो. 

धनबाद में अमन पसंद लोग रहते हैं और हमेशा से स्वच्छ छवि के सांसद को चुनते आये हैं. इस बार भी ऐसी कोई गलती न करें जिससे धनबाद में अशांति का माहौल हो. हमारा एक वोट हमारे कल का निर्धारण करेगा. इसलिए सोच समझ कर जाती पाती और लोभ लालच से ऊपर उठ कर स्वच्छ छवि वाले प्रत्याशी को अपना मत दें

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ट पत्रकार दीपक अम्बष्ट ने कहा कि धनबाद लोकसभा में कायस्थों की संख्या एक लाख 67 हजार है. 

इतने वोट किसी भी पक्ष के लिए निर्णायक होते हैं. अपने अस्तित्व की लड़ाई में एकजुट होकर अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें. उन्होंने कायस्थ समाज के इतिहास के बारे में कहा कि कायस्थ के पास कलम के साथ तलवार भी है. यह समाज हमेशा से अन्याय के खिलाफ प्रतिकार भी किया है. कायस्थ समाज हमेशा से राष्ट्रवादी सोच रखता है. राष्ट्रहित में स्वच्छ छवि के प्रत्याशी का चुनाव करें. इसके साथ ही कार्यक्रम को अवध किशोर सहाय के साथ कई अन्य लोगों ने संबोधित किया. 

सभी ने एक स्वर में स्वच्छ छवि के प्रत्याशी को वोट करने की अपील किये. कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिन्हा ने किया. संचालन प्रभाकर प्रसाद ने किया.

कार्यक्रम को सफल बनाने में अखिल भारतीय कायस्थ ज़िला अध्यक्ष रवि भूषण श्रीवास्तव संजय बक्शी, प्रमोद सिन्हा, राजीव रंजन, अजय सहाय, विजय सहाय, बिजय सिन्हा, पंकज सिन्हा, सत्येंद्र सिन्हा, राजकुमार सिन्हा से ए.के लाल ,अरुण सिन्हा, भैया प्रीतम डॉक्टर सरोज,श्री पी.सी.एल दास, राजीव सहाय, एस एन त्यागी, संजीव रंजन, नरेश अम्बस्ठा आदि लोगों में मुख्य भूमिका निभाई.

देवघर पुलिस ने तीन को दबोचा,आरोपियों के पास से पांच मोबाइल सहित चार सिम कार्ड व आठ एटीएम कार्ड जब्त



देवघर : देवघर एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर साइबर थाने की पुलिस ने कुंडा व मधुपुर थाना क्षेत्र बावनबीघा मुहल्ले में छापेमारी कर तीन साइबर संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. इनलोगों के पास से पुलिस ने पांच मोबाइल सहित चार सिम कार्ड व आठ एटीएम कार्ड जब्त किया है. *तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा रंगे हाथ* जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार साइबर आरोपितों में कुंडा थाना क्षेत्र के गौरीपुर गांव निवासी दीपक कुमार मंडल सहित बबलू कुमार व गिरिडीह जिले के अरगाघाट राजपूत मुहल्ला निवासी टिंकू कुमार दास शामिल है. इनलोगों के पास से बरामद मोबाइल व सिम कार्ड खंगालने पर पुलिस को 11 क्राइम लिंक मिले हैं. वहीं एक प्रतिबिंब एप पर अपलोड फर्जी नंबर भी बरामद हुआ है. पूछताछ में आरोपितों ने पुलिस को बताया कि फर्जी बैंक अधिकारी बनकर उपभोक्ताओं को झांसे में लेने के बाद मोबिक्विक के माध्यम से एटीएम कार्ड बंद होने व चालू कराने की बात कहकर ठगी करता है. इसके अलावा फर्जी समाज कल्याण पदाधिकारी बनकर लाभुकों को योजना का पैसे दिलाने के नाम पर आधार, पेन, मोबाइल व ओटीपी आदि की जानकारी लेकर पैसे की ठगी करता था. छापेमारी टीम में इंस्पेक्टर सुकांत त्रिपाठी सहित पुलिसकर्मी सरोज कुमार झा व विकास कुमार साह शामिल थे. इन तीनों साइबर आरोपितों के खिलाफ साइबर थाने में इंस्पेक्टर नागेंद्र सिन्हा की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. बनाया है आलीशान घर, ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक्स सामान खरीदकर बेचता था आधी कीमत मे. . सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, एक आरोपित दीपक को छुड़ाने के लिए पुलिस के अधिकारियों के पास खूब पैरवी की गयी. हालांकि पुलिस ने उसे छोड़ने से इनकार कर दिया. उसकी पत्नी रविवार दोपहर में पति का आई कार्ड लेकर साइबर थाने के पास घूमती देखी गयी. उक्त आई कार्ड पोस्टल डिपार्टमेंट का था, जिसमें दीपक के नाम के नीचे जीडीएस एबीपीएम बरियारपुर एसओ मुंगेर डिविजन लिखा था. सूत्रों की मानें तो आईकार्ड देखने के बाद पुलिस ने आरोपित से इस बारे में पूछताछ की, जिसमें उसने स्वीकार किया कि पूर्व में उसने कुछ दिन पोस्टल डिपार्टमेंट में नौकरी की थी. लेकिन अच्छी कमाई नहीं होने के कारण उसने बाद में नौकरी से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद आरोपित साइबर अपराध करने लगा. *ठगी के पैसों से करोड़ों का महल बनाया* सूत्रों के मुताबिक, साइबर अपराध की कमाई से आरोपित ने करोड़ों रुपये कमाये व कुंडा थानांतर्गत हवाईअड्डा के बगल स्थित गांव में आलीशान मकान भी बनाया है. वहीं उसके मोबाइल में ऑनलाइन एसी आदि इलेक्ट्रॉनिक्स सामान खरीदने का बिल आदि मिले हैं. उस बारे में पुलिस को पता चला है कि साइबर अपराध के पैसे से वह ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक्स सामान की बिलिंग कराकर उसे आधी कीमत में लोगों के पास बेच देता था. एसी सहित कुछ इलेक्ट्रॉनिक्स सामान उसने कुछ लोगों के पास बेचने की बात कबूल करते हुए उनलोगों का नाम-पता भी पुलिस को बताया है. सूत्रों की मानें तो गुजरात के किसी के खाते से उड़ाये हुए साइबर अपराध के पैसे से उसने तीन-चार दिन पूर्व तीन एसी की ऑनलाइन बिलिंग करायी है. उक्त तीनों एसी की डिलिवरी भी हो चुकी है, कहां उसने रखा है, यह पुलिस पता लगाने में जुटी है.
सुबह 11 से 01 बजे तक मतदान प्रतिशत इस प्रकार हैं:-

19 कोडरमा 45.44%

20 बरकथा 40.25%

28 धनवार 42.50%

29 बगोदर 44.84%

30 जमुआ 42.41%

31 गांडेय 40.38%

05 कोडरमा लोकसभा संसदीय क्षेत्र मतदान प्रतिशत:- 42.73%

झारखंड के तीन सीटों पर 54 प्रत्याशी के होगा भाग्य का फैसला,आइये जानते हैं आज 3 लोकसभा क्षेत्र में 11 बजे तक का क्या है वोटिंग अपडेट


झारखंड में दूसरे फेज की मतदान मे राज्य की तीन सीटों पर 54 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। कोडरमा सीट से 15, हजारीबाग सीट से 17 और चतरा सीट से 22 उम्मीदवार खड़े हैं। आज जिन तीन सीटों पर मतदान हो रहा है, वहां सबसे ज्यादा मतदाता कोडरमा में हैं। वहां 22 लाख से ज्यादा मतदाता हैं। वहीं हजारीबाग में 19 लाख से ज्यादा और चतरा में 16 लाख से ज्यादा वोटर हैं। 11 बजे तक कितनी वोटिंग • हजारीबाग में कुल 25.45 फीसदी • कोडरमा में कुल 26.95 फीसदी • चतरा में कुल 26.01 फीसदी • गांडेय विधानसभा उपचुनाव में कुल 24.02 फीसदी *मतदान वाधित* बुनियादी विद्यालय चितरपुर बूथ संख्या 244 में करीब डेढ़ घंटे तक ईवीएम खराब रहने के कारण मतदान बाधित रहा। *समय बदला तो स्थितियां भी बदली,कभी माओवादियों के डर से नही पड़ता था वोट आज जुटी है भीड़* रांची जिला के सीमांत पर स्थित चतरा जिला अंतर्गत टंडवा प्रखंड के बड़गांव पंचायत के बूथ पर तेज धूप निकलने से पहले ग्रामीणो में वोट देने की होड़ लग गई है। जिस बूथ पर लोग कभी वोट देने से डरते थे। माओवादियों के वोट बहिष्कार के डर से लोग वोट नहीं देते थे। बड़ी मुश्किल से मतदान की प्रक्रिया पूरी की जाती थी। लेकिन आज लोगों का मतदान के प्रति उत्साह देखते बन रहा है। संक्षिप्त खबरें मॉक पोल के दौरान चतरा, कोडरमा और हजारीबाग में 34 बैलेट यूनिट, 52 कंट्रोल यूनिट और 41 वीवीपैट तकनीकी खराबी की वजह से बदले गए।
पांचवें चरण की वोटिंग के बीच बाबुलाल मरांडी का दावा,झारखंड में 14 सीट पर भाजपा की जीत





झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पांचवें चरण की वोटिंग के बीच दावा किया है कि झारखंड की सभी 14 सीटों पर भाजपा क्लीन स्वीप कर रही है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पांचवें चरण के मतदान में भाजपा के पक्ष में लोगों का रुझान है. देश की जनता I.N.D.I.A. की सरकार नहीं देखना चाहती. राष्ट्रहित में लोग फिर मोदी जी पर आस्था व्यक्त कर रहे हैं. इसलिए भाजपा के पक्ष में मतदान कर रहे हैं.
कोडरमा लोकसभा के बगोदर में हंगामा, वोटर लिस्ट में नहीं मिल रहा लोगो का नाम



कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर हंगामा हो गया है. बगोदर के सरिया स्थित मध्य विद्यालय सह संकुल संसाधन केंद्र पर मतदाताओं ने हंगामा किया. वोटर का आरोप है कि उसे पर्ची मिला है, लेकिन बूथ पर लगे वोटर लिस्ट में उनका नाम नहीं है. इसकी वजह से मतदाता नाराज हैं और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. सरिया के अंचल अधिकारी संतोष कुमार पांडेय पुलिस बल के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचे. लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं.
हजारीबाग में 11 बजे तक 25.45 फीसदी मतदान



हजारीबाग लोकसभा सीट पर सुबह 11 बजे तक 25.45 फीसदी मतदान हो चुका है. सबसे ज्यादा 27.87 फीसदी वोटिंग रामगढ़ निर्वाचन क्षेत्र में हुई है. किस विधानसभा क्षेत्र में कितने वोट पड़े हैं, उसकी सूची यहां देखें. बरही में 25.2 लोगों बड़कागांव में 26.53 लोगों रामगढ़ में 27.87 लोगों मांडू में 25.37 लोगों हजारीबाग में 22.77 लोगों बरकट्ठा में 25.56 फीसदी
गांडेय विधानसभा चुनाव में 11 बजे तक 24.02 मतदान मतदान,कल्पना सोरेन है यहाँ से खड़ी



झारखंड में तीन लोकसभा सीटों के साथ-साथ गांडेय विधानसभा उपचुनाव भी हो रहा है. गांडेय में 11 बजे तक 24.02 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया है. झारखंड निर्वाचन आयोग की ओर से यह जानकारी दी गई है. गांडेय के झामुमो कल्पना सोरेन उपचुनाव लड़ रहीं हैं. उनके खिलाफ भाजपा के दिलीप वर्मा है
कोडरमा लोकसभा सीट पर 11 बजे तक 26.95 फीसदी मतदान




मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया है. इस लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले कोडरमा विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 29.17 फीसदी मतदान हुआ है. सुबह 11 बजे तक मतदान का प्रतिशत इस प्रकार है. कोडरमा में 29.17 मतदान बरकट्ठा में 25.56 मतदान धनवार में 26.49 मतदान बगोदर में 28.59 मतदान जमुआ में 27.26 मतदान गांडेय में 24.02 फीसदी