NANDANDUMRI

May 20 2024, 17:15

मुखिया मो हसीमुद्दीन व दर्जनों अल्पसंख्यक समुदाय के लोग जेबीकेएसएस का दामन थामा,
डुमरी:गिरिडीह लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार सह जेबीकेएसएस के सुप्रीमो युवा नेता जयराम महतो पर आस्था जताते हुए डुमरी प्रखंड के परसाबेड़ा मुखिया मो हसीमुद्दीन के नेतृत्व में क्षेत्र के दर्जनों अल्पसंख्यक समुदाय के लोग जेबीकेएसएस का दामन थामा।इस बाबत शनिवार की रात जामतारा स्थित जेबीकेएसएस कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें झामुमो,आजसू पार्टी एवं एआईएमआईएम को छोड़ दर्जनों लोग जेबीकेएसएस का दामन थामा।कार्यक्रम का संचालन जेबीकेएसएस के केन्द्रीय उपाध्यक्ष शेख साहिद ने युवाओं को पूरे उत्साह के साथ अपने पक्ष में मतदान कराने के लिए कहा।शाहीद ने बताया कि 21 मई को दूसरे को छोड़ सैकड़ों की संख्या में लोग जेबीकेएसएस का दामन थामेंगे मौके पर प्रधान महासचिव फरजान खान केंद्रीय महामंत्री सद्दाम हुसैन मुनाजीर अंसारी,हैदर अली अंसारी ने अन्य पार्टी छोड़ कर आये लोगों का माला पहना कर स्वागत किया।मुखिया के नेतृत्व में जिन लोगों ने जेबीकेएसएस की सदस्यता ग्रहण किया है उसमें खांकीकला के मोहम्मद सदाम,मंसूर अंसारी, कौशर अंसारी,जमील अंसारी,अतहर अंसारी,इजहार अंसारी,तौशीफ अंसारी,इसराफिल अंसारी,तहज़ीब अंसारी लक्ष्मणटुंडा के सफीरूद्दीन अंसारी,आसीन अंसारी आहरडीह के जफर अंसारी चीनो के कुरबान अंसारी,रफाकत अंसारी,निसारूद्दीन अंसारी,मोदी अंसारी सेवाटांड़ के राजू महतो इसरी के मकबूल अंसारी गट्टीगढ़हा के जमाल अंसारी शामिल है।

NANDANDUMRI

May 19 2024, 20:11

भाजपाईयों ने बुके देकर संगठन महामंत्री का स्वागत किया,

डुमरी:भाजपा के बिहार एवं झारखंड प्रदेश के संगठन महामंत्री नागेन्द्र नाथ त्रिपाठी रविवार को देवघर से रांची जाने के क्रम में भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रशांत जायसवाल की वनांचल चौक समीप स्थित आवासीय कार्यालय में कुछ देर के लिए रूके
जहां श्री जायसवाल के नेतृत्व में स्थानीय भाजपाईयों ने बुके देकर श्री त्रिपाठी का स्वागत किया।इस दौरान
उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं से गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में चल रहे चुनावी तैयारी,एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में किये जा रहे प्रचार प्रसार एवं चुनावी हालचाल की जानकारी ली साथ ही आवश्यक दिशानिर्देश भी दिया वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 400 पार के लक्ष्य को हासिल करने के लिए सभी से एकजुटता के साथ एनडीए प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने में जूट जाने को कहा।उन्होंने कहा कि देश की विकास की रफ़्तार की निरंतरता बनी रहे और देशहित में और भी लिये जाने वाले बड़े बड़े फैसले के लिए प्रचंड बहुमत की आवश्यकता है।कहा कि देश एक सशक्त व्यक्ति के हाथ में हैं।इस दौरान भाजपा नेता प्रशांत जायसवाल
भाजपा के गिरिडीह लोकसभा संयोजक प्रकाश सेठ सह-संयोजक भरत यादव भाजपा नेता जिवाधन महतो,कृष्णकांत शर्मा नावाडीह प्रखंड के भाजपा नेता
दशरथ महतो,भैरो महतो आदि उपस्थित थे।
फोटो:&&&&;( भाजपा संगठन महामंत्री का स्वागत करते)

NANDANDUMRI

May 19 2024, 20:08

मतदान कर्मियों ने डुमरी गिरिडीह पथ को वनांचल चौक में किया जाम , वाहन उपलब्ध नहीं होने के कारण स्थानीय प्रशासन के विरूद्ध किया नारेबाजी ,
डुमरी:कोडरमा लोकसभा चुनाव कराने जा रहे डुमरी प्रखंड के दर्जनों मतदान कर्मियों ने रविवार की सुबह
वाहन उपलब्ध नहीं रहने के कारण आक्रोशित होकर
डुमरी गिरिडीह पथ को वनांचल चौक में जाम करके
स्थानीय प्रशासन के विरूद्ध नारेबाजी करने लगे वहीं
लगभग एक घंटे सड़क जाम रहने से पथ के दोनों ओर और पुराना जीटी रोड में वाहनों की लम्बी कतार लग
गयी।जाम की सूचना पाकर एसडीएम डुमरी शहजाद परवेज बीडीओ अन्वेषा ओना बीआरसीसी जयकुमार तिवारी जाम स्थल पहुंच आक्रोशित मतदान कर्मियों को समझा कर अनुमंडल कार्यालय सभागार ले गये
जिसके बाद यातायात सामान्य हुआ वहीं अनुमण्डल कार्यालय सभागार में सभी मतदान कर्मियों को पानी,
चाय और अल्पाहार स्वरूप फल खिलाया तत्पश्चात जिला से वाहन पहुंचने पर करीब 9 बजे सभी मतदान कर्मियों को जिला डिस्पैच सेंटर रवाना कर दिया गया।
इस संबंध में मतदान कर्मियों ने बताया कि कोडरमा लोकसभा चुनाव कराने के लिए लोकसभा क्षेत्र के अलग अलग बूथों में ड्यूटी लगाया गया है जिसके लिए जिला के अलग अलग स्थानों में डिस्पैच सेंटर बनाया गया है जहां हम सभी को सुबह 5:30 बजे ही रिपोर्टिंग करना था जिसको लेकर हमसभी मतदान कर्मियों को सुबह 5 बजे बुलाया गया था लेकिन जब हमसभी मतदान कर्मी सुबह विभिन्न क्षेत्रों से डुमरी पहुंचे तो वाहन का कोई अतापता नहीं था और ना ही
कोई कुछ बताने वाला था।बताया कि काफी इंतजार करने के बाद जब वाहन नहीं पहुंचा तो विरोध जताने के लिए सड़क जाम करना पड़ा।इस दौरान कमल किशोर महतो,डीलचन्द महतो,भोलाराम क्रान्ति,संजय
यादव,राजेश कुमार,हीरालाल महतो,बालेश्वर महतो,
नागेश्वर महतो,सोहराय महतो,प्रयाग महतो,जानकी महतो,सुरेन्द्र पांडेय,बिनोद प्रसाद महतो,सुदीप पांडेय,
बिरेन्द्र पांडेय,राजकुमार पांडेय,संजय कुमार,कमला
प्रसाद आदि दर्जनों मतदान कर्मी उपस्थित थे इधर
एसडीएम शहजाद परवेज ने कहा कि मतदान कर्मियों को डिस्पैच सेंटर ले जाने के लिए वाहन समय पर नहीं आने के कारण मतदान कर्मियों में थोड़ा आक्रोश था जिसे सलटा लिया गया।बताया कि वाहन जिला से रात्रि को ही डुमरी आने वाला था लेकिन किसी कारण
से नहीं आ पाया जिससे ऐसी परिस्थिति उत्पन्न हुयी।

NANDANDUMRI

May 18 2024, 20:01

निष्पक्षता से अंतर्मन की आवाज सुनकर एनडीए प्रत्याशी को मत दान करे - छक्कन महतो,
डुमरी:गिरिडीह लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी के केला छाप पर मतदान हेतु चुनाव प्रचार प्रसार शनिवार को आजसू पार्टी के जिला प्रधान सचिव छक्कन महतो के नेतृत्व में कुलगो उतरी के कोचाखोरी,अमरा के पिडीथान,कपसाथान व मधगोपाली पंचायत के दुधपनिया,कंचनगली में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया गया।इस दौरान उपरोक्त क्षेत्र के मतदाताओं से भाजपा समर्थित आजसू पार्टी के प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी के चुनाव चिन्ह केला छाप पर अपना आशीर्वाद देने की अपील की ताकि नरेन्द्र मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने में अपनी सहभागिता निभा सके।कहा कि अभी भी देश हित में कई कड़े और बड़े फैसले लेने हैं जिसके लिए एनडीए की सरकार केंद्र में बनना आवश्यक है और यह तभी संभव है जब लोकसभा के जागरूक मतदाता बिना किसी नवसिखुए व बहरूपिये के बड़े बड़े डपोरशंखी वायदे व बहकावे में आये निष्पक्षता से अंतर्मन की आवाज सुनकर एनडीए प्रत्याशी को मत का दान करेंगे।जनसंपर्क अभियान में पार्टी के केंद्रीय सचिव सह जिप सदस्य बैजनाथ महतो छोटू दा पंसस शंभुनाथ महतो,रमेश प्रसाद यादव,रामाकान्त गोविंद, मुखिया जागेश्वर महतो,खेमलाल कुमार आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे। फोटो:&&&&;( जनसंपर्क अभियान चलाते आजसू पार्टी के नेता)

NANDANDUMRI

May 17 2024, 23:33

भाजपाईयों ने घर घर चलाया जनसम्पर्क अभियान,
डुमरी:एनडीए प्रत्याशी चन्द्र प्रकाश चौधरी के समर्थन में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रशांत जायसवाल के नेतृत्व में दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को प्रखंड के दक्षिणाखंड स्थित असुरबांध पंचायत के गुरूटांड़,पोरदाग,टिंगरा एवं खांकी में सघन जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार केन्द्र सरकार की कमान सौपने व देशहित में और ऐतिहासिक निर्णय लेने के लिए लोकसभा क्षेत्र गिरिडीह से एनडीए प्रत्याशी चन्द्र प्रकाश चौधरी को अपना समर्थन रूपी मत देकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की ताकि एनडीए की 400 सीट पार के लक्ष्य को पूरा किया जा सके।नेताओं ने उक्त गांवों के लोगों से संवाद कर केन्द्र सरकार द्वारा देशवासियों के लिए चलाये गए जनकल्याणकारी योजनाओं को बताया।भाजपा नेता श्री जायसवाल ने कहा कि क्षेत्र में एनडीए को पूर्ण जनसमर्थन मिल रहा है।इस दौरान भाजपा नेता जिवाधन महतो,कृष्णकांत शर्मा मुखिया दीलिप कुमार,लिलो दास,बमशंकर बरनवाल,सीताराम यादव,विजय तिवारी,रामदेव पंडित,तुलसी नारायण सिंह,उत्तम मुखर्जी,अशोक यादव,लाला रविदास आदि उपस्थित थे। फोटो:&&&&;( जनसंपर्क अभियान करते भाजपाई)

NANDANDUMRI

May 17 2024, 19:01

अनुमंडल पदाधिकारी ने पोस्टल बैलेट से  किया मतदान,


डुमरी : लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 के निमित अनुमण्डल पदाधिकारी, डुमरी के द्वारा अपने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र
राँची के लिए अपना मताधिकार का प्रयोग पोस्टल बैलेट से मतदान कर किया गया। साथ सभी आम जनता से यह अनुरोध किया गया कि वे भी लोकतंत्र के इस महापर्व में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। मतदान की निर्धारित तिथि 25.05.2024 को मतदान अवश्य करें एवं लोकतंत्र को मजबूत बनाऐं। मतदान करना आपका संवैधानिक अधिकार है।

NANDANDUMRI

May 15 2024, 17:04

डुमरी मे झामुमो कार्यालय का उद्घाटन,
डुमरी:महागठबंधन के झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो की चुनावी कार्यालय का उद्घाटन बुधवार को मंत्री बेबी देवी ने डुमरी में फीता काट एवं नारियल फोड़ कर किया ।इस दौरान कार्यालय में इंडियन गठबंधन के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर लोकसभा प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो का चुनाव चिन्ह तीर धनुष छाप पर मुहर लगा कर विजय बनाने का कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया।मोहन सोरेन आदिवासी समाज के प्रखंड अध्यक्ष ने कहा हम बिकने वाले पार्टी नहीं है जबकि रूस्तम अंसारी ने कहा कि 90 फीसदी अल्पसंख्यक वोट मथुरा महतो को दिलाने का काम करेंगे।मौके पर पुर्व ज़िप सदस्य भोला सिंह बीस सुत्री अध्यक्ष डेगलाल महतो प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार महतो उर्फ राजू महतो राजकुमार पाण्डेय डेगनरायण महतो मनोज मंडल कमलापति मंडल,धिरन कुमार महतो,जयकांत महतो ,कांग्रेस नेता महेश भगत, करिम ब्कश अंसारी, रूस्तम अंसारी ,दुलारचंद महतो, इमरान अंसार कांग्रेस नेता, नागेश्वर मंडल ,शंकर महतो
महेन्द्र बिन्द आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे वहीं मंत्री बेबी देवी ने कहा कि महागठबंधन के झामुमो प्रत्याशी टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो की जीत तय है क्योंकि झामुमो झारखंड की माटी की पार्टी है और यहाँ की हरेक समस्याओं को भली भाँति समझती है और उसका समाधान करती है

NANDANDUMRI

May 13 2024, 18:40

विद्यार्थियों को गोल्ड,सिल्वर व ब्रोंज मेडल देकर पुरस्कृत किया
मध्य विद्यालय करमाटोंगरी में विद्यार्थियों को गोल्ड,सिल्वर व ब्रोंज मेडल देकर पुरस्कृत किया , डुमरी:उत्क्रमित मध्य विद्यालय करमाटोंगरी में सोमवार को एक सादे समारोह का आयोजन कर विद्यालय की वार्षिक परीक्षा में सभी कक्षाओं में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को गोल्ड,सिल्वर व ब्रोंज मेडल तथा ग्रेड कार्ड देकर पुरस्कृत किया गया। इस दौरान मुखिया लोहेडीह अर्जुन महतो एवं पंसस जितेन्द्र यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। प्रतिनिधियों ने विद्यालय के बच्चों से नियमित स्कूल आने एवं मन लगाकर पढ़ाई करने को कहा।मौके पर विद्यालय प्रधानाध्यापम कमल किशोर महतो सहायक शिक्षक गायत्री कुमारी सहायक अध्यापक प्रयाग महतो उप संयोजिका गीता देवी सहित अभिभावाक मौजुद थे।प्रधानाध्यापम ने अपने सम्बोधन में कहा कि इससे बच्चो में प्रतिस्पर्द्धा बढ़ती है।उन्होंने सभी बच्चों को अनुशासन में रहने तथा लगन के साथ पढ़ने को कहा।बच्चों से कहा कि आप सभी यह चुनौती लें कि अगले वर्ष में भी गोल्ड मेडल प्राप्त करेंगे। फोटो:&&&&;( बच्चों को सम्मानित करते हुए)

NANDANDUMRI

May 11 2024, 16:34

चन्द्रप्रकाश चौधरी ने संवाद कार्यक्रम आयोजन द्वारा अपने कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया,
डुमरी:गिरीडीह लोकसभा के एनडीए प्रत्याशी सह स्थानीय सांसद चन्द्रप्रकाश चौधरी शुक्रवार की देर शाम डुमरी प्रखंड के खैराटुंडा पंचायत के तेलियाटुंडा में और इसरी बाजार लाइंस क्लब में लोगों से संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।दोनों स्थानों में उपस्थित लोगों के बीच सांसद ने अपने कार्यकाल में विकास से संबंधित किये गये कार्यो का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किये।श्री चौधरी ने कहा कि एनडीए गठबंधन के तहत नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पुनः 18वीं लोकसभा चुनाव लडा जा रहा है।नरेन्द्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाना है।इसलिए आपका वोट केला छाप पर देने का मतलब ही है कि आप नरेंद्र मोदी जी को वोट दे रहे हैं। उनके 10 साल के कार्यकाल में देश प्रगति की ओर अग्रसर हुआ है।कोई ऐसा परिवार नहीं होगा जो मोदी के संचालित योजनाओं से लाभान्वित नहीं हुआ होगा। इसलिए सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के साथ एकजुट होकर केला छाप के सामने वाला 2 नंबर बटन दबाकर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनाने में सहभागी बने।बैठक में भाजपा पुर्व गिरिडीह जिलाध्यक्ष प्रशांत जायसवाल अनुमण्डल सांसद प्रतिनिधि सह आजसू जिला प्रधान सचिव छक्कन महतो, डुमरी विधानसभा प्रभारी यशोदा देवी पुर्व जिला परिषद सदस्य जीवाधन महतो जिला परिषद सदस्य प्रदीप कुमार मण्डल जदयू नेता महावीर सिंह भाजपा नेता सुरेन्द्र साव जद यू नेता डुमरचंद महतो,श्रीकांत स्वर्णकार,ऋषिकेश आदि ने भी संबोधित किया।उपस्थित लोगों एवं व्यवसायियों ने एक स्वर से कहा कि श्री चौधरी को विजय बनाएंगे और एनडीए के 400 मिशन पार के नारे को सार्थक करते हुए मोदी जी की सशक्त भारत सरकार बनाएंगे। फोटो;&&&&;( बैठक में उपस्थित सांसद व अन्य लोग)

NANDANDUMRI

May 11 2024, 14:10

अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी
डुमरी:डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत खुटहरगुरहो जंगल में शनिवार की अहले सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गया।युवक कौन है और कहा का है। ये फिलहाल स्पष्ट नहीं हुआ है। लेकिन अज्ञात युवक का शव अहले सुबह जंगल में मिला‌।जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ सुमित प्रसाद इंस्पेक्टर मनोज कुमार डुमरी थाना प्रभारी प्रिनन घटना स्थल पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर थाना ले आई और आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव का पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया।कुछ लोग इसे प्रेम प्रसंग के मामला से जोड़कर देख रहे हैं। घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है की सुबह कुछ ग्रामीण शौच के लिए जंगल की और गये थे इसी क्रम में उन्होंने देखा कि झाडियों के बीच गड्ढे में अर्ध जला एक युवक का शव पड़ा है।इस बात की सुचना ग्रामीण ने गांव के अन्य लोगों को दी,शव पड़े होने की सुचना गांव में जंगल के आग की तरह फैल गई इसके बाद शव को देखने के लिए ग्रामीण की भीड़ एकटठ हो गई जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई।