सुबह 11 से 01 बजे तक मतदान प्रतिशत इस प्रकार हैं:-
20 बरकथा 40.25%
28 धनवार 42.50%
29 बगोदर 44.84%
30 जमुआ 42.41%
31 गांडेय 40.38%
05 कोडरमा लोकसभा संसदीय क्षेत्र मतदान प्रतिशत:- 42.73%
झारखंड के तीन सीटों पर 54 प्रत्याशी के होगा भाग्य का फैसला,आइये जानते हैं आज 3 लोकसभा क्षेत्र में 11 बजे तक का क्या है वोटिंग अपडेट
झारखंड में दूसरे फेज की मतदान मे राज्य की तीन सीटों पर 54 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। कोडरमा सीट से 15, हजारीबाग सीट से 17 और चतरा सीट से 22 उम्मीदवार खड़े हैं। आज जिन तीन सीटों पर मतदान हो रहा है, वहां सबसे ज्यादा मतदाता कोडरमा में हैं। वहां 22 लाख से ज्यादा मतदाता हैं। वहीं हजारीबाग में 19 लाख से ज्यादा और चतरा में 16 लाख से ज्यादा वोटर हैं। 11 बजे तक कितनी वोटिंग • हजारीबाग में कुल 25.45 फीसदी • कोडरमा में कुल 26.95 फीसदी • चतरा में कुल 26.01 फीसदी • गांडेय विधानसभा उपचुनाव में कुल 24.02 फीसदी *मतदान वाधित* बुनियादी विद्यालय चितरपुर बूथ संख्या 244 में करीब डेढ़ घंटे तक ईवीएम खराब रहने के कारण मतदान बाधित रहा। *समय बदला तो स्थितियां भी बदली,कभी माओवादियों के डर से नही पड़ता था वोट आज जुटी है भीड़* रांची जिला के सीमांत पर स्थित चतरा जिला अंतर्गत टंडवा प्रखंड के बड़गांव पंचायत के बूथ पर तेज धूप निकलने से पहले ग्रामीणो में वोट देने की होड़ लग गई है। जिस बूथ पर लोग कभी वोट देने से डरते थे। माओवादियों के वोट बहिष्कार के डर से लोग वोट नहीं देते थे। बड़ी मुश्किल से मतदान की प्रक्रिया पूरी की जाती थी। लेकिन आज लोगों का मतदान के प्रति उत्साह देखते बन रहा है। संक्षिप्त खबरें मॉक पोल के दौरान चतरा, कोडरमा और हजारीबाग में 34 बैलेट यूनिट, 52 कंट्रोल यूनिट और 41 वीवीपैट तकनीकी खराबी की वजह से बदले गए।
पांचवें चरण की वोटिंग के बीच बाबुलाल मरांडी का दावा,झारखंड में 14 सीट पर भाजपा की जीत
झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पांचवें चरण की वोटिंग के बीच दावा किया है कि झारखंड की सभी 14 सीटों पर भाजपा क्लीन स्वीप कर रही है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पांचवें चरण के मतदान में भाजपा के पक्ष में लोगों का रुझान है. देश की जनता I.N.D.I.A. की सरकार नहीं देखना चाहती. राष्ट्रहित में लोग फिर मोदी जी पर आस्था व्यक्त कर रहे हैं. इसलिए भाजपा के पक्ष में मतदान कर रहे हैं.
कोडरमा लोकसभा के बगोदर में हंगामा, वोटर लिस्ट में नहीं मिल रहा लोगो का नाम
कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर हंगामा हो गया है. बगोदर के सरिया स्थित मध्य विद्यालय सह संकुल संसाधन केंद्र पर मतदाताओं ने हंगामा किया. वोटर का आरोप है कि उसे पर्ची मिला है, लेकिन बूथ पर लगे वोटर लिस्ट में उनका नाम नहीं है. इसकी वजह से मतदाता नाराज हैं और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. सरिया के अंचल अधिकारी संतोष कुमार पांडेय पुलिस बल के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचे. लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं.
हजारीबाग में 11 बजे तक 25.45 फीसदी मतदान
हजारीबाग लोकसभा सीट पर सुबह 11 बजे तक 25.45 फीसदी मतदान हो चुका है. सबसे ज्यादा 27.87 फीसदी वोटिंग रामगढ़ निर्वाचन क्षेत्र में हुई है. किस विधानसभा क्षेत्र में कितने वोट पड़े हैं, उसकी सूची यहां देखें. बरही में 25.2 लोगों बड़कागांव में 26.53 लोगों रामगढ़ में 27.87 लोगों मांडू में 25.37 लोगों हजारीबाग में 22.77 लोगों बरकट्ठा में 25.56 फीसदी
गांडेय विधानसभा चुनाव में 11 बजे तक 24.02 मतदान मतदान,कल्पना सोरेन है यहाँ से खड़ी
झारखंड में तीन लोकसभा सीटों के साथ-साथ गांडेय विधानसभा उपचुनाव भी हो रहा है. गांडेय में 11 बजे तक 24.02 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया है. झारखंड निर्वाचन आयोग की ओर से यह जानकारी दी गई है. गांडेय के झामुमो कल्पना सोरेन उपचुनाव लड़ रहीं हैं. उनके खिलाफ भाजपा के दिलीप वर्मा है
कोडरमा लोकसभा सीट पर 11 बजे तक 26.95 फीसदी मतदान
मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया है. इस लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले कोडरमा विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 29.17 फीसदी मतदान हुआ है. सुबह 11 बजे तक मतदान का प्रतिशत इस प्रकार है. कोडरमा में 29.17 मतदान बरकट्ठा में 25.56 मतदान धनवार में 26.49 मतदान बगोदर में 28.59 मतदान जमुआ में 27.26 मतदान गांडेय में 24.02 फीसदी
105 साल की बुजुर्ग महिला ने किया मतदान
105 साल की बुजुर्ग महिला ने कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में मतदान किया. बुजुर्ग महिला ने 367 नंबर बूथ की बीएलओ अंशु कुमारी, सियाटांड आंगनबाड़ी सेविका नमिता वर्मा, सहिया गुड़िया कुमारी ने मतदान करने में मदद की. उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय सियाटांड में उन्होंने वोट डाला
नक्सल प्रभावित चतरा लोकसभा के लावालौंग में बूथ नंबर 20 व 21 पर मतदाताओं की उमड़ी भीड़
चतरा लोकसभा सीट के सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित लावालौंग में बूथ नंबर 20 व 21 पर मतदाताओं की लंबी कतार लग गई. वोट को लेकर मतदाताओं में उत्साह दिखा. सुबह से ही मतदाता मतदान करने पहुंच गए थे. नक्सली प्रभाव क्षेत्र में नक्सलियों के चुनाव बहिष्कार के कारण मतदान नहीं होता था. अब धीरे-धीरे हालात बदले हैं और मतदाता खुलकर मतदान करने के लिए आ रहे हैं. अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र में मतदाताओं की लंबी कतार बरवाडीह के अति नक्सलवाद प्रभावित क्षेत्र में मतदान केंद्र हेहेगड़ा के बूथ नंबर 63 में मतदाताओं की सुबह से लगी लंबी कतार लगी है. चिलचिलाती धूप में मतदाता अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. चुनाव आयोग के तमाम दावों के बीच यहां मतदाताओं के लिए छांव की कोई व्यवस्था नहीं है.
May 20 2024, 16:44