Jharkhand

May 20 2024, 13:09

हजारीबाग में 11 बजे तक 25.45 फीसदी मतदान



हजारीबाग लोकसभा सीट पर सुबह 11 बजे तक 25.45 फीसदी मतदान हो चुका है. सबसे ज्यादा 27.87 फीसदी वोटिंग रामगढ़ निर्वाचन क्षेत्र में हुई है. किस विधानसभा क्षेत्र में कितने वोट पड़े हैं, उसकी सूची यहां देखें. बरही में 25.2 लोगों बड़कागांव में 26.53 लोगों रामगढ़ में 27.87 लोगों मांडू में 25.37 लोगों हजारीबाग में 22.77 लोगों बरकट्ठा में 25.56 फीसदी

Jharkhand

May 20 2024, 13:08

गांडेय विधानसभा चुनाव में 11 बजे तक 24.02 मतदान मतदान,कल्पना सोरेन है यहाँ से खड़ी



झारखंड में तीन लोकसभा सीटों के साथ-साथ गांडेय विधानसभा उपचुनाव भी हो रहा है. गांडेय में 11 बजे तक 24.02 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया है. झारखंड निर्वाचन आयोग की ओर से यह जानकारी दी गई है. गांडेय के झामुमो कल्पना सोरेन उपचुनाव लड़ रहीं हैं. उनके खिलाफ भाजपा के दिलीप वर्मा है

Jharkhand

May 20 2024, 13:06

कोडरमा लोकसभा सीट पर 11 बजे तक 26.95 फीसदी मतदान




मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया है. इस लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले कोडरमा विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 29.17 फीसदी मतदान हुआ है. सुबह 11 बजे तक मतदान का प्रतिशत इस प्रकार है. कोडरमा में 29.17 मतदान बरकट्ठा में 25.56 मतदान धनवार में 26.49 मतदान बगोदर में 28.59 मतदान जमुआ में 27.26 मतदान गांडेय में 24.02 फीसदी

Jharkhand

May 20 2024, 13:03

105 साल की बुजुर्ग महिला ने किया मतदान



105 साल की बुजुर्ग महिला ने कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में मतदान किया. बुजुर्ग महिला ने 367 नंबर बूथ की बीएलओ अंशु कुमारी, सियाटांड आंगनबाड़ी सेविका नमिता वर्मा, सहिया गुड़िया कुमारी ने मतदान करने में मदद की. उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय सियाटांड में उन्होंने वोट डाला

Jharkhand

May 20 2024, 13:01

नक्सल प्रभावित चतरा लोकसभा के लावालौंग में बूथ नंबर 20 व 21 पर मतदाताओं की उमड़ी भीड़




चतरा लोकसभा सीट के सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित लावालौंग में बूथ नंबर 20 व 21 पर मतदाताओं की लंबी कतार लग गई. वोट को लेकर मतदाताओं में उत्साह दिखा. सुबह से ही मतदाता मतदान करने पहुंच गए थे. नक्सली प्रभाव क्षेत्र में नक्सलियों के चुनाव बहिष्कार के कारण मतदान नहीं होता था. अब धीरे-धीरे हालात बदले हैं और मतदाता खुलकर मतदान करने के लिए आ रहे हैं. अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र में मतदाताओं की लंबी कतार बरवाडीह के अति नक्सलवाद प्रभावित क्षेत्र में मतदान केंद्र हेहेगड़ा के बूथ नंबर 63 में मतदाताओं की सुबह से लगी लंबी कतार लगी है. चिलचिलाती धूप में मतदाता अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. चुनाव आयोग के तमाम दावों के बीच यहां मतदाताओं के लिए छांव की कोई व्यवस्था नहीं है.

Jharkhand

May 20 2024, 09:52

*सुबह 07 से 09 बजे तक मतदान प्रतिशत इस प्रकार हैं:-*

19 कोडरमा 12.56% 20 बरकथा 13.59% 28 धनवार 11.25% 29 बगोदर 12.38% 30 जमुआ 11.25% 31 गांडेय 10.37% 05 कोडरमा लोकसभा संसदीय क्षेत्र मतदान प्रतिशत:- 11.91%

Jharkhand

May 20 2024, 09:51

संक्षिप्त चुनाव समाचार: 3 लोकसभा एवं गांडेय विंधानसभा उपचुनाव में शांतिपूर्ण ढंग से हो रहा है मतदान*

झारखंड डेस्क झारखंड में चतरा, कोडरमा तथा हजारीबाग संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के अलावा विधानसभा के गांडेय उपचुनाव के लिए भी मतदान हो रहा है। इन सभी क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है। सभी मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग के माध्यम से ऑनलाइन निगरानी हो रही है। मॉक पोल के दौरान कुछ केंद्रों पर ईवीएम की खराबी की बात सामने आई। लेकिन उन्हें बदलकर या दुरुस्त कर समय पर मतदान शुरू कराया गया। *कोडरमा मतदान करने के लिए बूथ के बाहर कतार में खड़े मतदाता* कोडरमा सीट व गांडेय विस क्षेत्र के महेशलुंडी बूथ पर मतदान के लिए मतदाता कतार में लगे हुए हैं। कुछ ऐसा ही हाल धनवार बुधुडीह मतदान केंद्र का भी है, जहां मतदाता अपनी बारी का इंतजार करते हुए लाइन में लगे हैं। *गांडेय तय करेगा झामुमो की राजनीतिक दिशा* गिरिडीह जिले में स्थित गांडेय विधानसभा उपचुनाव में मुख्य मुकाबला झामुमो और भाजपा के बीच है। यह उपचुनाव आइएनडीआइए खासकर झामुमो के लिए प्रतिष्ठा से जुड़ा है, क्योंकि यहां पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन चुनाव लड़ रहीं हैं। उनका मुकाबला भाजपा के दिलीप वर्मा से है। सरफराज अहमद के इस्तीफे के बाद यह सीट 31 दिसंबर 2023 से ही रिक्त है, जिसे भरने के लिए उपचुनाव हो रहा है। गांडेय विधानसभा उपचुनाव का परिणाम झारखंड और झारखंड मुक्ति मोर्चा की राजनीति की दिशा तय करेगा। *चतरा और हजारीबाग में लगेगी एक-एक अतिरिक्त बैलेट यूनिट* चतरा और हजारीबाग में लगेगी एक-एक अतिरिक्त बैलेट यूनिट चतरा और हजारीबाग में उम्मीदवारों की संख्या 15 से अधिक है इसलिए इन दोनों संसदीय क्षेत्राें के प्रत्येक मतदान केंद्र पर एक-एक अतिरिक्त बैलेट यूनिट लगाई जाएगी। सिर्फ कोडरमा में ही एक बैलेट यूनिट लगेगी। *तीनों संसदीय क्षेत्रों के 36 यूनिक मतदान केंद्र बनाए गए* मतदाताओं को मतदान को लेकर प्रेरित करने के लिए इस बार चिह्नित मतदान केंद्रों को किसी खास थीम पर सजाया-संवारा गया है। इस चरण की तीनों संसदीय क्षेत्रों में भी ऐसे 36 यूनिक मतदान केंद्र हैं, जिन्हें किसी खास थीम पर तैयार किया गया है। चुनाव आयोग ने इस चरण के चुनाव के लिए 9,945 बैलेट यूनिट, 8046 कंट्रोल यूनिट तथा 2,930 वीवीपैट मशीनें लगाई हैं। इनमें कुछ मशीनें रिजर्व रखी गई हैं।

Jharkhand

May 20 2024, 09:03

पिपरवार में बने बूथ पर स्कूली बच्चों को बनाया गया वॉलेंटियर चतरा

लोकसभा सीट पर मतदान जारी है. पिपरवार में बने बूथ पर स्कूली बच्चों को वॉलेंटियर बनाया गया है. यहां सुबह से लोग पहुंच रहे हैं।लोगो में मतदान को लेकर उत्साह है,.स्कूली बच्चे को वॉलंटियर बनाने से क्षेत्र में मतदात उत्सुकता से देख रहे हैं। माहौल शांतिपूर्ण है, पुलिस फोर्स भी मुस्तैदी से विधि व्यवस्था बनाने में लगे हैं.

Jharkhand

May 20 2024, 09:01

*शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष मतदान केंद्रों की कर रही है मॉनिटरिंग*

झारखंड डेस्क कोडरमा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत स्वच्छ, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. जिला नियंत्रण कक्ष के माध्यम से सभी मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग की जा रही है. मतदान प्रक्रिया को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए एवं विधि-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सभी मतदान केंद्रों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. जिला नियंत्रण कक्ष में वरीय पदाधिकारियों के नेतृत्व में सारे मतदान केंद्रों की मॉनिटरिंग की जा रही है.

Jharkhand

May 20 2024, 09:00

चतरा संसदीय सीट के सिमरिया विधानसभा क्षेत्र में बूथ नंबर 130 पर सुबह से ही लगी मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें

झारखंड डेस्क चतरा संसदीय सीट के सिमरिया विधानसभा क्षेत्र में बूथ नंबर 130 पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें लगीं हैं. मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है. उमस भरी गर्मी में भी लाइन लगाकर लोग मतदान कर रहे हैं. मतदान को लेकर महिलाओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है. किसी ने राष्ट्र की सुरक्षा, तो किसी ने विकास के नाम पर वोट करने की बात कही.