Jharkhand

May 19 2024, 21:57

धनबाद् के टुंडी हाई स्कूल मैदान में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने माथुरा महतो के लिए मांगा वोट


झा डेस्क

मथुरा मह्तो ने कहा गुरुजी के बेटे को जेल भेजकर झामुमो को समाप्त करने की मंशा नहीं होगी सफल 

धनबाद : गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के आइएनडीआई के प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो के समर्थन में रविवार को टुंडी हाई स्कूल मैदान में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने एक विशाल चुनावी सभा को संबोधित किया। इस जनसभा में कल्पना सोरेन को देखने और सुनने हजारों समर्थक टुंडी व पूर्वी टुंडी के विभिन्न इलाकों से पहुंचे थे। कल्पना ने कभी संथाली तो कभी हिंदी में संबोधन कर लोगों के साथ भावनात्मक रिश्ता कायम करने की भी कोशिश । 

साथ ही जेल का ताला टूटेगा, हेमंत सोरेन छूटेगा के नारे भी जमकर लोगों से लगवाए। अपने ससुर दिशोम गुरू शिबू सोरेन क राजनीतिक जन्मभूमि टुंडी में पहली बार कल्पना सोरेन ने सभा को संबोधित किया। कल्पना के संबोधन से लोग काफी प्रभावित थे। आदिवासी समाज के लोग गुरूजी की बहू की एक झलक पाने को लालायित थे। कल्पना की यह सभा निश्चित रूप से झामुमो प्रत्याशी मथुरा महतो के लिए असरदार रही।

Jharkhand

May 19 2024, 21:57

धनबाद् के टुंडी हाई स्कूल मैदान में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने माथुरा महतो के लिए मांगा वोट


झा डेस्क

मथुरा मह्तो ने कहा गुरुजी के बेटे को जेल भेजकर झामुमो को समाप्त करने की मंशा नहीं होगी सफल धनबाद : गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के आइएनडीआई के प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो के समर्थन में रविवार को टुंडी हाई स्कूल मैदान में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने एक विशाल चुनावी सभा को संबोधित किया।

इस जनसभा में कल्पना सोरेन को देखने और सुनने हजारों समर्थक टुंडी व पूर्वी टुंडी के विभिन्न इलाकों से पहुंचे थे। कल्पना ने कभी संथाली तो कभी हिंदी में संबोधन कर लोगों के साथ भावनात्मक रिश्ता कायम करने की भी कोशिश ।

साथ ही जेल का ताला टूटेगा, हेमंत सोरेन छूटेगा के नारे भी जमकर लोगों से लगवाए। अपने ससुर दिशोम गुरू शिबू सोरेन क राजनीतिक जन्मभूमि टुंडी में पहली बार कल्पना सोरेन ने सभा को संबोधित किया। कल्पना के संबोधन से लोग काफी प्रभावित थे। आदिवासी समाज के लोग गुरूजी की बहू की एक झलक पाने को लालायित थे। कल्पना की यह सभा निश्चित रूप से झामुमो प्रत्याशी मथुरा महतो के लिए असरदार रही।

Jharkhand

May 19 2024, 21:30

धनबाद से कोंग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने गुंडागर्दी, गुंडागर्दी और आतंक के खिलाफ सुशासन स्थापित करने के लिए मांगा जनता से वोट

झारखंड डेस्क

धनबाद : धनबाद लोकसभा क्षेत्र से इंडिया महागठबंधन की प्रत्याशी अनुपमा सिंह का शनिवार 18 मई को जनसंपर्क अभियान अपने सबाब पर रहा है। आज के जनसंपर्क से पूर्व सुबह नवाडीह स्थित वेडिंग बेल्स में ‘सांसद का चुनाव कैसे होना चाहिए और एक मतदाता की हैसियत से हमारी क्या भूमिका होनी चाइए’ विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में धनबाद लोकसभा क्षेत्र के काफी संख्या गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। इसके बाद प्रत्याशी अनुपमा सिंह का जनसंपर्क अभियान का आगाज हुआ। लोकसभा क्षेत्र के तेलीडीह महतो कालोनी स्थित प्रसाद बीज भंडार के पास जोरदार जनसंपर्क चलाया गया।

जनसंपर्क सह रोड शो में हजारों लोगों ने भाग लिया।

 खुली गाड़ी में सवार प्रत्याशी अनुपमा सिंह लोगों के अभिवादन स्वीकार किया। इस बीच लोगों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने क्षेत्र से भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी और भय आतंक के खिलाफ सुशासन स्थापित करने और देश इंडिया महागठबंधन की मजबूत सरकार बनाने के लिए कांग्रेस को वोट देने की अपील की। बजरंग अखाड़ा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए इंडिया महागठबंधन की प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने केंद्र के मोदी सरकार और धनबाद संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार ढुलू महतो पर जमकर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि एक तरफ तानाशाह की सरकार तो दूसरी तरह भय और आतंक के पर्याय बन चुके ढुल्लू महतो चार सौ पार करने के सपने देख रहे हैं। उन्हें पता नहीं कि देश और धनबाद की जनता अब जाग चुकी है। अनुपमा सिंह ने कहा कि बाघमारा विधनसभा क्षेत्र की स्थिति से कौन वाकिफ नहीं है।

बाघमारा का विधायक जब से ढुलू महतो बने तब से वहां के बड़े व्यवसाई किस तरह से पलायन कर गए ये किसी से छुपी नहीं है। मैं पूछना चाहती हूं क्या धनबाद लोकसभा क्षेत्र में भी वही स्थिति पैदा करना उचित होगा? देश और अपने बच्चों का भविष्य बचाना है तो इंडिया महा गठबंधन को मजबूत करें। अनुपमा सिंह ने कांग्रेस को भारी मतदान कर उन्हें विजयी बनाने की अपील।

इसके आलावा कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह का तेलीडीह महतो कालोनी, नेहाल मोड़, बजरंग अखाड़ा, दास टोला हरि मंदिर, मेहरा टोला अंबेडकर चौक, मांझी थान, पिपरा टांड, खेदाडीह, माईथान, जोड़ा मंदिर, बांधगौड़ा, बरटांड, नारायणपुर मंडल टोला, नारायणपुर इमली पेड़, भांगा बाजार, बहादुर मोड़, कांसी टांड, कदुआगौडा, चितागी, घटियाली, जाला, सुनता, सतनपुर व बाडियाडीह, सेक्टर एक बीएमपी कैंप नियर शिव मंदिर, दुंदी बाजार, बोकारो सेक्टर 4 ई स्ट्रीट 8 हनुमान मंदिर के सामने आदि स्थानों पर कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने जोरदार जनसंपर्क अभियान चला व कई स्थानों पर जनसभा को संबोधित किया। इस बीच लोगों का भरपूर प्यार और समर्थन मिला।

Jharkhand

May 19 2024, 15:03

कल जनता करेगी चतरा लोकसभा सीट पर फैसला,फिर चलेगा मोदी का जादू,या जीतेंगे कांग्रेस के के एन त्रिपाठी


झारखंड डेस्क

 20 मई को झारखंड के दूसरे और देश के पांचवे चरण का लोकसभा चुनाव है। इस चुनाव में झारखंड के चतरा के साथ कोडरमा और हज़ारीबाग में भी चुनाव होना है।

अगर बात करें चतरा लोकसभा सीट की तो यहां चुनाव मे भाजपा और कोंग्रेस के बींच है सीधा टक्कर । हलाकि मैदान में बसपा के टिकट पर पूर्व सांसद नागमणि भी हैँ। ये पूर्व में आरजेड़ी से सांसद बन चुके थे।लेकिन इस बार बसपा के प्रति कोई खास रुझान बना है।सबसे बड़ी बात है कि इस चुनाव में जानता की पसंद व्यक्ति विशेष नही बल्कि पार्टी है।इसमे लोगों की पसंद में विकल्प के रूप में एनडीए और इंडी है।

इसी लिए चतरा में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला होने जा रहा है। यहां से भारतीय जनता पार्टी ने कालीचरण सिंह के रूप में नए चेहरे को मौका दिया गया है। तो कांग्रेस ने पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी पर दांव आजमाया है। अब फैसला चतरा की जनता के हाथ में है।

चतरा लोकसभा सीट की स्थिति

 चतरा लोकसभा सीट झारखंड का सबसे छोटा सीट माना जाता है। इस लोकसभा सीट में 5 विधानसभा आती है। इसमें से सिमरिया और पांकी पर बीजेपी, चतरा पर आरजेडी, मनिका पर कांग्रेस और लातेहार पर झारखंड मुक्ति मोर्चा- जेएमएम का कब्जा है।यानी 5 विधानसभा सीटों में से 2 पर बीजेपी और 3 सीटों पर महागठबंधन के विधायक हैं।

चतरा लोकसभा सीट से सबसे ज्यादा 4 बार बीजेपी, 3 बार कांग्रेस और 2 बार आरजेडी जीती है। 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार सुनील सिंह को 5,28,077 यानी 57 फीसदी वोट मिले थे। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के मनोज यादव सिर्फ 1,50,206 यानी 16.2 फीसदी वोट ही ला सकेथे। इस चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच वोट प्रतिशत का अंतर तीन गुना से ज्यादा रहा था।

 उस समय फ्रैंडली फाइट करने के लिए आरजेडी उम्मीदवार सुभाष यादव भी मैदान में कूदे थे।पर उन्हें सिर्फ 9 फीसदी वोट मिले। 2019 के चुनाव में चतरा लोकसभा सीट से 26 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। इनमें से 18 उम्मीदवारों को नोटा से भी कम वोट मिले।

पीएम मोदी ने भी चतरा की जनता को किया संवोधित

झारखंड में 3 मई से 14 मई के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 बार चुनावी सभा और रोड शो कर चुके हैं। उन्होंने सबसे पहले 3 मई को चाईबासा में विजय संकल्प रैली के जरिए सिंहभूम और खूंटी के पार्टी उम्मीदवारों के लिए वोट मांगा था। इसी दिन उन्होंने झारखंड की राजधानी रांची में रोड शो भी किया था।अगले दिन 4 मई को पलामू और गुमला की सभा के जरिए प्रधानमंत्री ने पलामू और लोहरदगा के उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार किया था। 11 मई को पीएम मोदी चतरा में वोट मांगा।जबकि 14 मई को कोडरमा में चुनावी सभा की। रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से भ्रष्टाचार पर करारा वार किया था। इससे कार्यकर्ताओं में नया जोश आया और पार्टी के चुनाव प्रचार में तेजी आ गयी। पार्टी का हर नेता और कार्यकर्ता सक्रिय हो गया।पीएम मोदी को नजदीक से देखने और सुनने के बाद कोल्हान और छोटानागपुर की जनता का नजरिया भी बदल गया।प्रधानमंत्री के ताबड़तोड़ दौरे से बीजेपी की राह आसान दिखने लगी।तो इंडिया गठबंधन के सामने नई चुनौतियां खड़ी हो गईं. प्रधानमंत्री की रैली के बाद मोदी बनाम एंटी मोदी का माहौल भी बनने लगा है।

इंडी गठबंधन में है एकजूटता का अभाव

चतरा सीट को लेकर इंडिया गठबंधन के घटक दलों के बीच काफ़ी खिचातान हुआ। लंबे समय तक यहां खटपट होती है।। आरजेडी चतरा पर बार-बार दावा ठोंकती है।। पर आरजेडी के अड़ने के बावजूद कांग्रेस ने 16 अप्रैल को पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी को उम्मीदवार बनाने का ऐलान कर दिया।पर त्रिपाठी को बाहरी बता कर कांग्रेस का एक गुट नाराज हो गया, तो आरजेडी कार्यकर्ताओं का गुस्सा भी उबल पड़ा।

चतरा सीट को लेकर इंडी गठबंधन के बीच हुआ सिर फुटोबल

टिकट बंटवारे के 6 दिन बाद 22 अप्रैल को रांची में हुई इंडिया गठबंधन की उलगुलान महारैली में कांग्रेस और आरजेडी कार्यकर्ताओं के बीच इसी बात को लेकर जबर्दस्त भिड़ंत हो गई।गोड्डा की तरह चतरा से भी कांग्रेस उम्मीदवार बदलने की मांग तेज होने लगी।पर कांग्रेस ने फैसला नहीं इसके। इसके बाद केएन त्रिपाठी के चुनाव प्रचार में सभी सहयोगी दल उतर गए।बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी चुनावी सभा की। पर केएन त्रिपाठी पर भितरघात का खतरा अभी भी टला नहीं है।

Jharkhand

May 19 2024, 11:55

कल 20 मई को झारखंड के चतरा, हज़ारीबाग,कोडरमा में होगा मतदान,प्रशासन की तैयारी पूरी,मतदाता को करना होगा हिट वेव का सामना


झारखंड डेस्क

कल 20 मई को झारखंड के 3 लोकसभा सीट पर मतदान होगा. ये तीन सीट हजारीबाग, कोडरमा और चतरा है। इन तीन सीटों में हज़ारीबाग और चतरा में एनडीए और इंडी गठबंधन दलों में सीधा मुकाबला है. भाजपा के ओर से इस चुनाव में यहां काली चरण सिंह हैं. जबकि कांग्रेस की ओर से केएन त्रिपाठी हैं.

वहीं हज़ारीबाग में कांग्रेस के जेपी पटेल और भाजपा के मनीष जयसवाल है.कोडरमा में भाजपा की अनपूर्णा देवी और माले के बिनोद सिंह चुनाव मैदान में हैं.

इस सीट पर भी बिनोद सिंह और अनपूर्णा देवी के बीच सीधा मुकाबला है।

प्रशासन की तैयारी पूरी

झारखंड के जिन तीन लोकसभा सीटों पर 20 मई को मतदान होना है. ये सीट हैं हजारीबाग, कोडरमा और चतरा. वोटिंग को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. वोटिंग सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगी. मतदाताओं को कोई परेशानी ना हो इसका पूरा ख्याल रखा गया है.

इस बीच हज़ारीबाग में आचार संहिता उल्लंघन मामले में 3 मामले दर्ज किए गए हैं. बरही में 2 और सदर प्रखंड में 1. सुबह 7 बजे से संध्या 5 तक मतदान चलेगा. जो भी मतदाता लाइन में खड़े रहेंगे 5 बजे के बाद भी मतदान करने का मौका मिलेगा.

ईवीएम और निर्वाचन सामान का वितरण विनोबा भावे विश्वविद्यालय और संत कोलंबा महाविद्यालय से किया जाएगा.

 आज 19 मई को ही मतदानकर्मी अपने पोलिंग बूथ पर पहुंच जाएंगे. 20 मई को हजारीबाग मतदान करेगा. सुरक्षा के दृष्टिकोण से व्यापक इंतजाम किया गया है. वहीं प्रत्येक मतदान केंद्र से वेब कास्टिंग की जाएगी. जिसकी निगरानी जिला मुख्यालय नियंत्रण कंट्रोल रूम से की जाएगी.

वैसे मतदान केंद्र जहां 1200 से अधिक मतदाता हैं वहां एक अन्य मतदानकर्मी की प्रतिनित्युक्त की गई है. हजारीबाग पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने भी आम लोगों को आश्वस्त किया है कि सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किया गया है. सीएपीए के अलावा होमगार्ड जिला बल के जवान भी प्रत्येक मतदान केंद्र पर तैनात रहेंगे.

कोडरमा लोकसभा और गांडेय उपचुनाव की तैयारी पूरी

वहीं कोडरमा लोकसभा और गांडेय विधानसभा सीट के लिए मतदान की तैयारी पूरी हो चुकी है. रविवार को मतदान केंद्र के लिए कर्मियों को रवाना किया जाएगा. इस बार प्रशासन की कोशिश है कि मतदान का प्रतिशत बढ़े. कोडरमा लोकसभा और गांडेय विधानसभा सीट पर 20 मई को मतदान होना है.

 मतदानकर्मियों को सुरक्षित केंद्र पर लाने ले जाने की पुख्ता व्यवस्था भी की गई है. वहीं मतदाताओं को भी वोटिंग के लिए केंद्र तक आने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.

 चुनाव सम्पन्न कराने के लिए जितने भी कोषांग का गठन किया गया था उनके द्वारा अपने कार्यों का निर्वाहन सही प्रकार से किया जा रहा है. पर्यवेक्षकों के द्वारा जो भी निर्देश दिया गया है, उसपर काम किया जाता रहा है. डिस्पैच सेंटर तैयार हो चुका है. जहां से कर्मियों को बूथ के लिए रवाना किया जाएगा. कर्मियों की सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है. 

मतदाता के सुबिधा के लिए किया जा रहा विशेष व्यवस्था

इस बार मतदाताओं को विशेष सुविधा दी जा रही है. मौसम को देखते हुए बूथ में शेड की व्यवस्था की गई है. पानी की भी व्यवस्था की गई है. वहीं लोगों के लिए वाहन की भी व्यवस्था की गई है. कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने का काम पिछले कई दिनों से चल रहा है. सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. ऐसे में लोगों को प्रेरित किया जा रहा है कि दिनभर मतदान करने जा सकते हैं. लोग घर से निकलें और मतदान करें.

 मौसम विभाग की ओर से मतदान के दिन के लिए इन तीनों संसदीय क्षेत्रों के लिए अलग से स्पेशल बुलेटिन जारी कर अधिकतम तापमान, हीट वेव और तेज हवा चलने के बारे में जानकारी दी गई। 

मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 20 मई को तीनों संसदीय क्षेत्रों में का अधिकतम तापमान 39 से 41 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। इस दौरान कुछ इलाकों में लू चलने की भी आशंका जताई गई है।

Jharkhand

May 19 2024, 11:53

मौसम: झारखंड में 19 से 21 मई तक के लिए रहेगा हीट वेव मौसम विभाग ने जारी किया चेतावनी

झारखंड डेस्क

मौसम विभाग की ओर से राज्य में 19 से 21 मई तक कई हिस्सों के लिए हीट वेव को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। 19 मई को गढ़वा, पलामू, देवघर, जामताड़ा, दुमका, गोड्डा, पाकुड़ और साहेबगंज जिलों में कहीं-कहीं लू की स्थिति देखी जा सकती है। वहीं 20 मई को गढ़वा, पलामू, बोकारो, धनबाद, गिरिडीह, देवघर, जामताड़ा, दुमका , गोड्डा, पाकुड़ और साहेबगंज में हीट वेव की स्थिति देखी जा सकती है। इस दौरान राज्य के पूर्वी, दक्षिणी और निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं गर्जन और तेज हवाओं का झोंका के साथ वज्रपात होने की संभावना है। 21 मई को भी तेज हवाओं का झोंका के साथ वज्रपात की संभावना है।

देवघर में सबसे ज्यादा का 42.1 डिग्री तापमान

राज्य में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 42.1 डिग्री सेल्सियस देवघर में रिकॉर्ड किया गया। वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री चाईबासा में दर्ज किया गया। रांची का अधिकतम तापमान 38.2, जमशेदपुर का 40.3, डालटनगंज का 40.4, बोकारो में 39.4, चाईबासा में 40.0, देवघर में 42.1, गिरिडीह 41.0, गढ़वा में 40.4, सरायकेला में 41.8 और गोड्डा में 42.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

Jharkhand

May 18 2024, 20:49

आयुष्मान भारत से जुड़े 10 अस्पतालों होगी जांच,अस्पतालों पर लगे कई गंभीर आरोप


धनबाद : आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना से जुड़े अस्पतालों में गड़बड़ी की सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर इस योजना से जुड़े 10 अस्पताल जांच के घेरे में हैं। इन अस्पतालों पर लाभुक मरीज से पैसे लेने, पूरी चिकित्सीय सेवा नहीं देने, दवा खरीदवाने समेत कई अन्य गंभीर आरोप लगे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से इन अस्पतालों की सूची सिविल सर्जन को सौंपी गई है और उन्हें जांच का निर्देश दिया गया है। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार इस सूची में असर्फी, पाटलिपुत्र नर्सिंग होम, जेपी हॉस्पिटल, प्रगति मेडिकल एवं रिसर्च सेंटर, सर्वमंगला नर्सिंग होम, सनराइज हॉस्पिटल, श्रेष्ठ नेत्रालय, आईएसजी, नयनदीप और आयूरिस अस्पताल शामिल हैं। सिविल सर्जन डॉ सीवी प्रतापन ने बताया कि पिछले दिनों वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में यह मामला उठा था। इसमें आयुष्मान से जुड़े जिले के 10 अस्पतालों की सूची उपलब्ध कराई गई है। इन अस्पतालों में आयुष्मान के लाभुक मरीज से पैसे लेने और आयुष्मान के तहत भुगतान के लिए बिल जमा करने, गुणवत्तापूर्ण इलाज नहीं देने, आईसीयू के सेटअप के बिना आईसीयू बता कर इलाज करने जैसे गंभीर आरोप हैं। विभाग के निर्देशानुसार इन मामलों की जांच शुरू कर दी गई है। संबंधित अस्पतालों से जवाब तलब किया गया है। *संचालकों के साथ की बैठक* इस मामले में सिविल सर्जन डॉ प्रतापन ने शुक्रवार को संबंधित अस्पताल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। सिविल सर्जन के कार्यालय कक्ष में आयोजित इस बैठक में उन्हें मामले की जानकारी दी गई और इसपर स्पष्टीकरण मांगा गया। उन्हें जल्द अपना लिखित जवाब देने का निर्देश दिया गया है। विभग ने 10 अस्पतालों की सूची दी है। इन पर आयुष्मान के मरीज से पैसे लेने समेत कई तरह की गड़बड़ियों की शिकायत है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। अस्पताल संचालकों के साथ बैठक कर उनसे उनका पक्ष देने का कहा गया है।

Jharkhand

May 18 2024, 20:48

चंद्रपुरा क्षेत्र के गांवों में एक खास वर्ग का झुकाव जयराम की तरफ, कई नेताओं की खराब कर सकते हैं नींद


चन्द्रपुरा : चंद्रपुरा प्रखंड क्षेत्र के गांवों में निर्दलीय प्रत्याशी जयराम कुमार महतो को जिस तरह का समर्थन मिल रहा है उससे आने वाले समय में कई नेताओं की नींद खराब कर सकता है। यहां के गांवों में वे एक खास जाति व वर्ग के हीरो बने हुए है और ण्नका झुकाव लोकसभा चुनाव में उनकी ओर देखा जा रहा है।

वर्तमान सांसद व भाजपा-आजसू गठबंधन के प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी विधायक मथुरा प्रसाद महतो की परेशानी इससे बढ़ गई है। दोनों प्रत्याशियों के समर्थक इस बात को भी मान रहे हैं।

चंद्रपुरा के गांवों में जयराम के चुनावी दौरा में युवाओं व ग्रामीणों का एक बड़ा हुजूम उनके साथ था। रात तक वे सभी युवा प्रत्याशी जयराम के साथ चल रहे थे। 1932 खतियान सहित भाषा-संस्कृति का नारा देकर युवाओं को जगाने वाले इस प्रत्याशी को गांव की महिलाओं का भी पूरा समर्थन मिल रहा है।

Jharkhand

May 18 2024, 20:34

भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो को जिताने के लिए भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य बलदेव महतो ने किया कैम्पेन




बरवापूर्व ऑफिस के निष्ठावान कार्यकर्ता सुजाता राय को किया सम्मानित


गोविंदपुर: भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो को जिताने के लिए भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य बलदेव महतो लगातार क्षेत्र में जनता के बीच कैम्पेन कर रहे हैं।इसी क्रम में वे पूर्वी मंडल अंतर्गत भाजपा चुनाव कार्यालय बरवापूर्व में सुजाता राय नामक महिला के निष्ठा और पार्टी के प्रति समर्पण देख कर काफ़ी प्रभावित हुए।और उन्होंने सुजाता राय को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सुजाता राय जैसे निष्ठवान कार्यकर्ताओं पर हीं भाजपा को गर्व है। बलदेव महतो ने कहा का नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश वैश्विक शक्ति बन रहा है।आज भरस्ट्राचार पर अंकुश लगाने के लिए मोदी सरकार ने कड़े कदम उठाये जिसके कारण आज झारखंड सहित देश के विभिन्न भागों में इतनी बड़ी राशि इडी ने बरामद किया।उन्होंने ढुल्लू महतो को जुझारू और गरीबो के प्रति संवेदन शील नेता बताते हुए उन्हे भारी मतों से जिताने का आह्वान किया। बरवापूर्व स्थित चुनाव कार्यालय में उन्होंने वहां के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की इसी दौरान सुजाता राय के निष्ठा से प्रभावित हुए और सभी कार्यलर्ताओं कि सक्रियता के लिए सराहना किया। उन्होंने बताया वह सुजाता राय इस ऑफिस में सेवा दे रही है। यह बहुत बड़ी बात है। वह प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे से रात 9:00 बजे तक ऑफिस में बैठती है। इस ऑफिस के प्रभारी पार्थो रवानी एवं संगीत भट्टाचार्य तथा सहयोगी पांच पांडव प्रभात ओझा, शिशिर गोराई, उत्तम रवानी, बबलू गोराई, उज्जवल मंडल, कृष्णा मंडल एवं पूर्व मुखिया सविता बनर्जी हैं।

Jharkhand

May 18 2024, 20:23

बोकारो जिला प्रशासन ने 85 वर्ष से उपर के वृद्ध और दिव्यांग मतदाताओं का कराया होम वोटिंग





बोकारो : लोकसभा चुनाव में 85 प्लस वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाता को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए होम वोटिंग सुविधा के तहत, शनिवार को गोमिया प्रखंड के होसिर, कंडेर सहित विभिन्न पंचायतों में सात 85 प्लस वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल बैलेट के माध्यम से होम वोटिंग कराया गया. वहीं मतदान करने के पश्चात वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं के चेहरे पर खुशी देखने को मिली है. *सभी मतदाताओं ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी को किया धन्यवाद* इस संबंध में दिव्यांग मतदाता मो0 मुख्तार, गुलाबचंद प्रसाद,मुबारक अंसारी सहित अन्य मतदाताओं ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपके सहयोग से लोकसभा के इस महापर्व में हमने भी अपनी सहभागिता सुनिश्चित की है. इसके लिए हम सभी आपके आभारी रहेंगे. मौके पर बोकारो जिला प्रशासन के अधिकारी सहित गोमिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी महादेव महतो, गोमिया थाना के सअनि मनोज कुमार,पंचायत सचिव पंकज कुमार,पर्यवेक्षिका डॉ कांति कुमारी,बीएलओ संगीता देवी, अनिता देवी,असनुल इस्लाम, रामप्रसाद पटवारी,धनुषधारी प्रसाद आदि मौजूद थे. *क्या है होम वोटिंग* आपकों बता दें कि होम वोटिंग वो प्रक्रिया है, जिसके जरिए चुनाव आयोग के अधिकारी 85 प्लस वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाता के घर जाते हैं और उनसे मतदान कराते हैं.