मतदान कर्मियों ने डुमरी गिरिडीह पथ को वनांचल चौक में किया जाम , वाहन उपलब्ध नहीं होने के कारण स्थानीय प्रशासन के विरूद्ध किया नारेबाजी ,
डुमरी:कोडरमा लोकसभा चुनाव कराने जा रहे डुमरी प्रखंड के दर्जनों मतदान कर्मियों ने रविवार की सुबह
वाहन उपलब्ध नहीं रहने के कारण आक्रोशित होकर
डुमरी गिरिडीह पथ को वनांचल चौक में जाम करके
स्थानीय प्रशासन के विरूद्ध नारेबाजी करने लगे वहीं
लगभग एक घंटे सड़क जाम रहने से पथ के दोनों ओर और पुराना जीटी रोड में वाहनों की लम्बी कतार लग
गयी।जाम की सूचना पाकर एसडीएम डुमरी शहजाद परवेज बीडीओ अन्वेषा ओना बीआरसीसी जयकुमार तिवारी जाम स्थल पहुंच आक्रोशित मतदान कर्मियों को समझा कर अनुमंडल कार्यालय सभागार ले गये
जिसके बाद यातायात सामान्य हुआ वहीं अनुमण्डल कार्यालय सभागार में सभी मतदान कर्मियों को पानी,
चाय और अल्पाहार स्वरूप फल खिलाया तत्पश्चात जिला से वाहन पहुंचने पर करीब 9 बजे सभी मतदान कर्मियों को जिला डिस्पैच सेंटर रवाना कर दिया गया।
इस संबंध में मतदान कर्मियों ने बताया कि कोडरमा लोकसभा चुनाव कराने के लिए लोकसभा क्षेत्र के अलग अलग बूथों में ड्यूटी लगाया गया है जिसके लिए जिला के अलग अलग स्थानों में डिस्पैच सेंटर बनाया गया है जहां हम सभी को सुबह 5:30 बजे ही रिपोर्टिंग करना था जिसको लेकर हमसभी मतदान कर्मियों को सुबह 5 बजे बुलाया गया था लेकिन जब हमसभी मतदान कर्मी सुबह विभिन्न क्षेत्रों से डुमरी पहुंचे तो वाहन का कोई अतापता नहीं था और ना ही
कोई कुछ बताने वाला था।बताया कि काफी इंतजार करने के बाद जब वाहन नहीं पहुंचा तो विरोध जताने के लिए सड़क जाम करना पड़ा।इस दौरान कमल किशोर महतो,डीलचन्द महतो,भोलाराम क्रान्ति,संजय
यादव,राजेश कुमार,हीरालाल महतो,बालेश्वर महतो,
नागेश्वर महतो,सोहराय महतो,प्रयाग महतो,जानकी महतो,सुरेन्द्र पांडेय,बिनोद प्रसाद महतो,सुदीप पांडेय,
बिरेन्द्र पांडेय,राजकुमार पांडेय,संजय कुमार,कमला
प्रसाद आदि दर्जनों मतदान कर्मी उपस्थित थे इधर
एसडीएम शहजाद परवेज ने कहा कि मतदान कर्मियों को डिस्पैच सेंटर ले जाने के लिए वाहन समय पर नहीं आने के कारण मतदान कर्मियों में थोड़ा आक्रोश था जिसे सलटा लिया गया।बताया कि वाहन जिला से रात्रि को ही डुमरी आने वाला था लेकिन किसी कारण
से नहीं आ पाया जिससे ऐसी परिस्थिति उत्पन्न हुयी।
May 19 2024, 20:11