संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का पेड़ से लटकता मिला शव

सुमित मिश्रा ,सौरिख कन्नौज । गांव के बाहर बरगद के पेड़ पर युवक का शब देखे जाने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शब का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कन्नौज के सौरिख थाना खढनी चौकी क्षेत्र के ग्राम रूर मे मनोज उम्र 26 वर्ष पुत्र स्वर्गीय अशोक जोशी ने गांव के बाहर खड़े बरगद के पेड़ की दाल में बिजली की केबल से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

बीती रात फसलों की रखवाली करने गए किसानों ने तक की रोशनी में पेड़ पर लटकते हुए शब को दिखा तो अफरा तफरी मच गई। मृतक की पहचान गांव निवासी मनोज के रूप में हुई। सूचना मिलती घर परिवार में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सबको उतार कर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक अपने 6 भाई बहनों में सबसे बड़ा था जिसमें तीन बहनों की शादी हो चुकी है जबकि दो छोटे भाई अतुल और सुमित दिल्ली में निजी कंपनी में काम करते हैं। मृतक की पत्नी करीब 4 साल पहले उसे छोड़कर कहीं चली गई। पिता ने करीब 10 वर्ष पहले नहर में कूद कर अपनी जान दी थी। गांव के लोगों ने बताया मृतक ट्रक चालक था। एक महासेवक घर पर ही था। अकेला घर पर रह रहा था।

जौनपुर के पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव को बदमाशों ने गोली मारकर हत्या के विरोध में पत्रकारों में रोष, सरकार से उठाई सुरक्षा की मांग

पंकज कुमार श्रीवास्तव,जनपद कन्नौज के पत्रकार एकता संघ के जिला अध्यक्ष एवं मंडल अध्यक्ष के द्वारा इंदरगढ़ के राज गेस्ट हाउस में में शोक संवेदना व्यक्त का कार्यक्रम रखा गया।

आपको बता दें चलें कि जौनपुर जनपद के पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव को बदमाशों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई उन्हीं के उपलक्ष में आज इंदरगढ़ कस्बे में शोक संवेदना व्यक्त का कार्यक्रम पत्रकार एकता संघ के द्वारा रखा गया। जिसमें पत्रकार एकता संकेत कानपुर मंडल अध्यक्ष विनीत अवस्थी, कन्नौज जिला अध्यक्ष दर्शन राजपूत, शिवा पटेल, अखिलेश राजपूत, श्याम सिंह राजपूत, मुनव्वर हुसैन और पत्रकार एकता संघ के दर्जनों पत्रकार साथी मौजूद रहे।

कानपुर मंडल अध्यक्ष विनीत अवस्थी के द्वारा पत्रकारों के हित में सरकार से सुरक्षा की मांग की और उन्होंने कहा कि सरकार जल्द से जल्द पत्रकार साथियों को सुरक्षा प्रदान करें नहीं तो हमारे पत्रकार साथियों का दिन प्रतिदिन ऐसे ही हमले होते रहेंगे और हम लोग मारे जाएंगे जब तक हम पत्रकार साथियों में एकता नहीं होगी तब तक हम लोग किसी का कुछ नहीं कर पाएंगे ।इसलिए हमारे जनपद के सभी पत्रकार साथियों से निवेदन है कि आप सभी लोग एक होकर पत्रकारिता करें और पत्रकार एकता संघ के जिला अध्यक्ष दर्शन राजपूत के द्वारा पत्रकारों के लिए सरकार से सुरक्षा की मांग की गई।

उन्होंने सरकार से मांग की है कि हमारे पत्रकार साथियों को कम से कम सरकार को क्योंकि हम सब लोग रात दिन इधर-उधर खबर कवरेज करने जाते हैं हम लोगों पर किसी भी समय लोग हमला कर सकते हैं इसके लिए हमने सरकार से मांग किया कि हम लोगों को कम से कम सुरक्षा तो दी जाए क्योंकि हम लोग देश का चौथा स्तंभ में अगर हम लोगों को सरकार सुरक्षा नहीं देगी तो हम लोग खबर कवरेज करना बंद कर देंगे और हम सब लोग सड़कों पर उतरकर सरकार का विरोध करेंगे और सरकार से कहेंगे कि हम लोगों को सुरक्षा देख क्योंकि हम लोगों पर दिन प्रतिदिन हमले होते रहते हैं और प्रशासन के द्वारा हम लोगों पर मुकदमा भी किए जाते हैं इसलिए हमको सरकार सुरक्षा दे नहीं तो हम लोग सड़कों पर उतरकर सरकार का विरोध करेंगे।

जौनपुर में जो हमारे पत्रकार साथी पर हमला हुआ है उसे अपराधियों को जल्द से जल्द पड़कर जेल में भेजा जाए और हमारे साथी को कम से कम सरकार के द्वारा 50 लख रुपए और एक परिजन को सरकारी नौकरी दी जाए यही हमारी मांग है सरकार ने अगर उन दोषियों को 7 दिन के अंदर नहीं पड़ा तो हमारे पत्रकार एकता संकेत सभी पदाधिकारी सड़क पर उतारकर प्रशासन और सरकार का विरोध करेंगे।

पत्नी के अवैध संबंधों की जानकारी पर पति ने पत्नी की हत्या कर लाश को जलकुंभी से तालाब में छिपाया

पंकज कुमार श्रीवास्तव,कन्नौज।यूपी के कन्नौज जिले मे शादी के डेढ़ माह बाद ही एक नवविवाहिता का शव गांव से चंद कदम की दूरी पर बरामद होने से सनसनी फ़ेल गयी। पुलिस ने एक सरकारी तालाब की जलकुंभी से छिपाये गए शव को बरामद किया है। इस घटना से क्षेत्र मे हड़कंप मचा हुआ है। मृतका के पति ने फांसी लगाने की बात करते हुए बताया कि पत्नी ने घर मे ही फांसी लगा ली थी जिसके डर के कारण उसने अपनी पत्नी का शव तालाब में दफनाकर छिपा दिया था।

फिलहाल पुलिस ने मृतका के शव को बरामद करने के बाद उसके पति को हिरासत में ले लिया है, तो वही पूरे मामले मे यह आशंका जताई जा रही है कि मृतका की हत्या कर शव को एक तालाब में जलकुंभी से छिपाया गया था, पुलिस इसी आशंका को लेकर मृतका के पति से पूछताछ करने मे जुटी हुई है ।

दोनों की शादी प्रेम विवाह से कराई गई थी

आपको बताते चलें कि थाना ठठिया क्षेत्र के मौजा पैथाना के गांव कौलेपुर्वा गांव निवासी 30 वर्षीय शीलू पुत्र राकेश दोहरे की शादी करीब डेढ़ माह पहले बिहार के पूडियां जिले के थाना बरारा के गांव कलंबा निवासी 20 वर्षीय निक्की के साथ हुई थी। दोनों की शादी प्रेम विवाह से कराई गई थी। शादी के चंद रोज बाद ही निक्की रोजाना किसी न किसी से फोन पर बात करती थी। शीलू के पूछने पर कोई सही जवाब नहीं मिलता था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा होने लगा। बीती 13 मई को संदिग्ध अवस्था में अचानक निक्की की मौत हो गई। पुलिस को किसी प्रकार मामले की गुप्त सूचना मिली तो ठठिया थाना प्रभारी फोर्स के साथ गांव पहुंचे, और शीलू से पूंछतांछ शुरू की। पहले तो शीलू पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन कड़ी पूछताछ के बाद उसने पूरी घटना-की जानकारी पुलिस को दी।

पुलिस पूछताछ में घटना की सामने आई सच्चाई

शीलू ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी के अवैध संबंध किसी से थे और अक्सर वह फोन पर उससे बात करती थी। पूंछने पर सही जवाब ना देकर झगड़ा करती थी। विगत 13 मई को भी दोनो के बीच झगड़ा हुआ था। शीलू ने बताया कि रात में किसी समय निक्की ने घर के कमरे में फांसी लगा ली थी। जब इसकी जानकारी उसे और परिजनों को हुई तो डर के कारण उसने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ निक्की को अचेत अवस्था में ही मौका पाकर रात में घर से थोड़ी ही दूर पर स्थित एक सरकारी तालाब में ले जाकर दफना दिया था। किसी प्रकार पुलिस को घटना की सूचना हुई तो पूछताछ के बाद सारा माजरा सामने आ गया। बुधवार को पुलिस ने शीलू के हिरासत में लेने के बाद तालाब में दफनाई गई निक्की के शव को भी बरामद कर लिया।

मृतका के पति को पुलिस ने लिया हिरासत में

मृतका के शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं पुलिस ने मृतका के परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी थी। पता चला है कि घटना की जानकारी मृतका के परिजनों को हुई तो परिजनों ने शीलू और उसके घरवालों पर निक्की को दहेज के लिये प्रताड़ित कर हत्या किये जाने का आरोप लगाया है, फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। जल्द ही घटना के खुलासे की बात भी कही है। उधर घटना की सूचना से गांव में भी ग्रामीणों में हड़कंप मचा रहा। आरोपी शीलू पुलिस की हिरासत में है तो वहीं उसके परिजनों से भी पुलिस पूंछ तांछ कर रही है।

पुलिस ने कही यह बात

पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रियंका वाजपेई ने बताया कि आज दिनांक 15 मई 2024 को ठठिया क्षेत्र में पुलिस को एक सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला निक्की पुत्री हरी मोहन राम निवासी कलंबा बिहार जिसकी शादी शीलू पुत्र राकेश दोहरे निवासी निकौलेपुर्वा थाना ठठिया में शादी हुई थी। उन शव जो है जलकुंभी से ढक करके तालाब में छिपा दिया गया‚ सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचायतनामा की कार्यवाही करा करके‚ पोस्टर्माम की कार्यवाही करने तक लड़की के घरवालों तक सूचना कर दी गई है। पोस्टमार्टम के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी।

जघन्य हत्याकांड के 7 आरोपी दोषसिद्ध, फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट ने सुनाई 10-10 वर्ष क़ैद की सजा






पंकज कुमार श्रीवास्तव,कन्नौज। जिले के छिबरामऊ कस्बे में एक युवक की हत्या के मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने 7 लोगों को दोषी करार देते हुए 10-10 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई। सभी आरोपियों पर जुर्माना भी लगाया। आरोपियों पर पीड़ित पक्ष के एक अन्य युवक की हत्या का भी आरोप है जिसकी विवेचना जारी है। 




⁠दोषसिद्ध अभियुक्तों का है बड़ा आपराधिक इतिहास



छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के चौधरियान मोहल्ला के रहने वाले वाले इरशाद खान, जुल्फिकार, हाशिम, राशिद, शाहनवाज उर्फ शानू, शीबू व अरशद से मोहल्ले के ही रहने वाले शहजाद के भांजे सोहेल से 27 अप्रैल 2021 की रात किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। कहासुनी और गाली-गलौज होने पर इरशाद खान, जुल्फिकार, हाशिम, राशिद, शाहनवाज उर्फ शानू, शीबू व अरशद लाठी-डंडा लेकर आ गए थे और उन्होंने बेहरमी से सोहेल की पिटाई कर दी थी। बीच बचाव करने आये नोमान, जीशान व उसके परिजनों को भी आरोपियों ने बेरहमी से मारा पीटा। इस मामले को लेकर सोहेल के मामा शहजाद अहमद ने छिबरामऊ कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर 7 लोगों को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। 




⁠छिबरामऊ में 3 वर्ष पूर्व हुई वारदात 



शासकीय अधिवक्ता संत कुमार दुबे ने बताया कि युवक की हत्या के मामले की सुनवाई अपर सत्र न्यायाधीश हरेंद्रनाथ के न्यायालय में चल रही थी। साक्ष्यों और गवाहों के बयानों के आधार पर 7 लोगों को दोषी करार देते हुए उन्हें 10-10 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई गई। दोषियों पर 7-7 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया। जुर्माना न देने पर 6 महीने की अतिरिक्त सजा भुगतनी पड़ेगी।




हत्यारोपियों ने ईद पर कर दी थी मृतक के एक अन्य भाई की हत्या




कन्नौज कोर्ट द्वारा दोषसिद्ध किए गए हत्यारोपियों का लंबा आपराधिक इतिहास भी है। मोटर साइकिल मैकेनिक होने के बावजूद अपराध जगत से हत्यारोपियों ने करोड़ों की संपत्ति बना ली। हालाँकि पुलिस द्वारा वर्ष 2021 में ही गैंगस्टर लगाकर हत्यारोपियों की सारी संपत्ति कुर्क कर दी थी। इससे पूर्व हत्यारोपी पर एक बच्चे का अपहरण और हत्या का भी आरोप लगा था। हाल ही में ईद पर हत्यारोपी इरशाद, ज़ुल्फ़िकार ने अपने साथियों के साथ मिलकर मृतक के मामा की हत्या कर दी थी। जिस मामले में विवेचना चल रही है। मृतक के परिजनों ने बुधवार को आये निर्णय पर संतोष जताते हुए कहा कि न्याय की जीत हुई।

तालाब की खुदाई में दफन महिला का मिला शव , फैली सनसनी

सुमित मिश्रा ,कन्नौज। गांव मे पुलिस टीम पहुंची। गांव के पास तालाब में मिट्टी की खुदाई कराई। तालाब के अंदर मिट्टी में महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। महिला के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की। डेढ़ महीने पहले ही युवक ने शादी की थी।

पति को अपनी पत्नी पर अवैध संबंध को लेकर शक था। पुलिस मे शब का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जांच पड़ताल में जुट गई। तालाब के अंदर दफन महिला का शब मिलने से मामला प्रकाश में आया । क्षेत्र में सनसनी फैल गई ।

तालाब में मिला विवाहिता का शव

कन्नौज के ठठिया थाना क्षेत्र के कौलेपुरवा गांव में एक दिन पहले महिला का शब तालाब के अंदर दफनाये जाने की सूचना पर पुलिस पहुंची। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गांव के बाहर सरकारी तालाब की खुदाई करवाई। जिसमें दफन महिला का शब मिला। महिला का शव मिलते ही सनसनी फैल गई। पुलिस ने शब का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

शव की पहचान गांव के ही रहने वाले 30 वर्षीय शीलु दोहरे की पत्नी निक्की के रूप में हुई। महिला का शब मिलने से पुलिस ने उसके पति को हिरासत में लिया। वही उसकी सूचना मायके पक्ष को दी।

मोबाइल फोन से बात , डेढ़ माह पहले रचाई शादी

गांव निवासी शीलू का प्रेम संबंध बिहार के पुड़िया जिले के कलम्वा गांव निवासी निक्की से मोबाइल फोन के जरिए से संबंध बना था। आपस में फोन होने से एक दूसरे में प्रेम का परवान चढ़ा। एक दूसरे ने शादी करने की ठानी। करीब डेढ़ माह पहले दोनों ने शादी रचाई। शादी के बाद ही शीलू को अपनी पत्नी निक्की पर शक होने लगा। फोन पर बात करने को लेकर आपस में कहा सुनी हो गई। पति ने बताया कहा सुनी होने के बाद जब कमरे के अंदर जाकर देखा तो पत्नी ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृत अवस्था में देख डर गया । जिसके चलते उसने महिला के सब को तालाब में दफन कर दिया ।

पुलिस इस मामले को लेकर जांच पड़ताल कर रही है। महिला का शब तालाब में मिलने से हड़कंप मच गया।

Kannauj : बाबा खाटू श्याम के दर्शन करने गई युवती की सड़क दुर्घटना मे मौत , मचा कोहराम सुमित मिश्रा हसेरन,

कन्नौज। अपने घर से रिश्तेदारों के साथ खाटू श्याम बाबा के दर्शन करने जाते समय मार्ग दुर्घटना मे युवती की दर्दनाक मौत हो गई।जानकारी होते ही घर परिवार में कोहराम मच गया। परिवार सहित घर के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है। *बाबा श्याम के दर्शन करने जाते समय सड़क दुर्घटना में मौत* जनपद कन्नौज के सौरिख थाना क्षेत्र के कस्बा खढनी निवासी दिनेश चंद्र गुप्ता की 23 वर्षीय पुत्री सोनाली अपने घर से अपने रिश्तेदार रवि गुप्ता निवासी छिबरामऊ के साथ कार में सवार होकर खाटू श्याम बाबा के दर्शन करने जा रही थी। तभी आगरा के कुबेरपुर के पास सड़क हादसे में कार सवार युवती सोनाली की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलती ही घर परिवार में कोहराम मच गया। मंगलवार सुबह अपने रिश्तेदारों के साथ युवती बाबा श्याम के दर्शन करने जा रही थी। आगरा के पास सड़क हादसे में जान चली गई ।अपने तीन भाई अरुण ,विशाल , नवीन की इकलौती बहन थी। पिता बस चालक है। जानकारी होते ही घर परिवार में चीख पुकार मच गई। सोनाली ने बीएससी की परीक्षा पास की थी। घर वाले उसकी पढ़ाई पूरी होने पर हाथ पीले करने की बात कर ही रहे थे तभी सड़क हादसे में उसकी जान चली गई। मृतका का शब गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। परिवार सहित घर के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है।
*मजाक मजाक में चढ़ा ट्रैक्टर, बाइक सवार की मौके पर मौत*

सुमित मिश्रा

कन्नौज- सड़क मार्ग पर बाइक सवार और ट्रैक्टर सवार आमने-सामने आकर रुक गए। एक दूसरे से हंसी मजाक करने लगे। हंसी मजाक के दौरान ट्रैक्टर चालक ने बाइक पर ट्रैक्टर चढ़ाने की बात कही। बाइक सवार ने हंसी में ट्रैक्टर चढ़ाने की बात कहीं। कितने में ट्रैक्टर सवार ने बाइक सवार पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया।ट्रैक्टर से दबाकर बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। सूचना लगते ही घर परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सब का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हंसी मजाक में गई बाइक सवार युवक की जान

कन्नौज के नादेमऊ चौकी क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी अतुल और पूरा उम्र 22 वर्ष पुत्र रामनिवास राव अपनी बाइक से जगदीशपुर गांव जा रहे थे। जैसे ही उसकी बाइक गांव जाने वाले मार्ग पर पहुंची तभी सामने से आ रहे गांव का ट्रैक्टर आमने-सामने पहुंचने पर दोनों ने अपनी अपनी गाड़ी रोक ली और हंसी मजाक करने लगे। कुछ देर बाद मजाक मजाक में ट्रैक्टर चालक ने कहा हटाओगे नहीं चढ़ा दूं इस पर अतुल ने ट्रैक्टर चढ़ाने के लिए कहा। इतने में ट्रैक्टर स्टार्ट कर चालक ने बाइक सवार के ऊपर चढ़ा दिया। ट्रैक्टर से दबाकर बाइक सभा अतुल की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा की प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक दो भाइयों में सबसे छोटा था । उसकी शादी नहीं हुई थी। पिता खेती बड़ी व सब्जी बेचने का काम करते है। मृतक के पर जनों ने पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी। वहीं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव जो की सौरिख में जनसंपर्क कर रहे थे। सूचना मिलते ही जगदीशपुर गांव पहुंचे। मृतक के परिजनों को ढाढस वधाया। भाजपा की जिला पंचायत अध्यक्ष प्रिया शाक्य मौके पर पहुंची और परिजनों को सांत्वना दी। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

केशव प्रसाद मौर्य का हसेरन दौरा , जनसभा में उमड़ा जन सैलाब , भाजपा की जीत मोदी की जीत

सुमित मिश्रा हसेरन, कन्नौज। कस्बा के रामलीला मैदान मे भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पहुंच कर भाजपा समर्पित प्रत्याशी को जिताने का अपील की। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा भाजपा की सरकार हम सब की सरकार है। सभी वर्गों को एक साथ लेकर चलने का काम करती है।

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने हसेरन मे किया जनसभा को संबोधित

हसेरन कस्बा के रामलीला मैदान में हेलीकॉप्टर से आए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कन्नौज लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी सुब्रत पाठक को भारी मतों से विजई बनाएं। उन्होंने सपा कांग्रेस व बसपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा भाजपा ही एक ऐसी सरकार है जो सबका साथ सबका विकास करने का नारा देकर काम करती है।

अपना वोट देकर भाजपा को विजई बनाएं

हसेरन मे जनसभा को संबोधित करते हुए बताया आप सभी अपना अमूल्य वोट देकर अपना आशीर्वाद दें। भारत के एसएससी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का काम करें। देश की बागडोर नरेंद्र मोदी के हाथों में दें। भारत डिजिटल इंडिया होने जा रहा है। डिजिटल भारत बन रहा है आप सबका सहयोग आप सबका आशीर्वाद वोट देकर नरेंद्र मोदी को एक बार फिर देश का प्रधानमंत्री बनाने का काम करें।

कन्नौज लोकसभा से चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी सुप्रभात पाठक को अपना अमूल वोट देकर भारी मतों से विजई बनाने की अपील की। विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा अबकी बार 400 पार करने का काम आप लोगों के हाथो में है। इसी दौरान कश्यप निषाद संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नंदलाल बाथम ने कल हुए उनके ऊपर हमले का जिक्र करते हुए कहा समाजवादी पार्टी में गुंडागर्दी की सरकार थी। कल एक जनसंपर्क के दौरान उनके ऊपर जानलेवा हमला किया गया । जिसकी शिकायत कन्नौज कोतवाली में दर्ज कराई गई । उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की इस हमले का हिसाब 13 मई को भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करे।

जनसभा में उपस्थित लोग

कार्यक्रम में उपस्थित केंद्रीय मंत्री बी एल वर्मा , उत्तर प्रदेश शासन में मंत्री संदीप सिंह राजपूत और संजू भैया , भाजपा से कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आनंद सिंह , हरिजन कल्याण मंत्री असीम अरुण , जिला पंचायत अध्यक्ष प्रिया शाक्य, जिला अध्यक्ष वीर सिंह भदोरिया , विधायक कैलाश राजपूत , पूर्व जिला अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत आनंद प्रताप सिंह , पूर्व विधायक अरविंद प्रताप सिंह , कार्यक्रम के संयोजक ब्लॉक प्रमुख प्रतनिध पुष्पेंद्र शाक्य सहित बड़ी तादाद की संख्या में भाजपा समर्थक मौजूद रहे।

एनडीए गठबंधन की संयुक्त जनसभा मे उमडा जन सैलाब , राहुल गांधी अखिलेश यादव ने जनसभा को किया संबोधित

सुमित मिश्रा ,कन्नौज। लोकसभा चुनाव मे इत्र और इतिहास की नगरी मे कन्नौज की धरती पर पूर्व मुख्यमंत्री पूर्व सांसद अखिलेश यादव के साथ कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने पहुंचकर जनसभा को संबोधित किया। एनडीए गठबंधन की संयुक्त जनसभा कन्नौज के वोटिंग ग्राउंड में संपन्न हुई।

कन्नौज के बोर्डिंग ग्राउंड में कांग्रेस पार्टी के राहुल गांधी सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कन्नौज दौरा किया। विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कन्नौज के लोगों को कभी छोड़ नहीं है। कन्नौज की जनता हमारे साथ है और रहेगी। जिन्होंने विकास की सुगंध रोकी है। उस विकास की सुगंध को बढ़ाने का काम करेंगे।

सपा समर्थकों से कहा अपने-अपने गांव और बूथ पर वोट डलवाने का काम करें। बीजेपी तिहार होने में चार कदम चार चरण बाकी है। चौथे चरण का चुनाव बीच का चुनाव है। जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा एनडीए गठबंधन की जीत है। यह हमारी और समाजवादी की जीत है। सबसे बड़ी हार उत्तर प्रदेश में होने जा रही है। बदलाव होने जा रहा है। विशाल जनसभा में लोगों की भीड़ देख सपा प्रत्याशी अखिलेश यादव खुश दिखाई दिए। कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेस नेता प्रभारी अविनाश , प्रमोद तिवारी , कन्नौज जिला अध्यक्ष सपा कलीम खान ,पूर्व विधायक अरविंद यादव , मनोज दीक्षित , रेखा वर्मा , अनिल पाल , आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह सहित सैकड़ो की संख्या में मंच पर लोग उपस्थित रहे।

इंडिया गठबंधन की जनसभा को अखिलेश ने किया सम्बोधित, कहा यह सरकार हमारे, आपके और संविधान के पीछे पड़ी

पंकज कुमार श्रीवास्तव,कन्नौज लोकसभा क्षेत्र में शुक्रवार काे समाजवादी पार्टी ने इडिया गठबंधन की ताकत झाेंकते हुए जनता को सम्बोधित किया। इस दौरान सपा सुप्रीमो एवं लोकसभा प्रत्याशी अखिलेश यादव ने कहा कि कन्नौज में जो यह भीड़ दिखाई दे रही है यह कन्नौज के हमारे अपने लोग इस बार न केवल जिताने जा रहे है बल्कि रिकार्ड मतों से एतिहासिक वोट दे करके से देश की बड़ी जीतों में सामिल होने जा रहे हैं हम। मुझे अपना पहला चुनाव याद आ रहा है। जो हमारे पुराने साथी होंगे वह जानते होंगे कि इसी मैदान में मै पहली बार आया था और इस मंच पर नेता जी से ले करके पार्टी के सब वरिष्ठ नेता थे और जब मुझसे अपील करने के लिए बोला गया था तो मुझे याद है कि मैने तो केवल नाम लिये थे और केवल आप लोगों से सहयोग मांगा था। उसके अलावा मै कुछ नही बोला था।

उसके बावजूद भी कन्नौज की इस जनता ने मुझे जो पहला चुनाव था‚ अच्छे वोटों से जिता करके भेज दिया। उस समय नेता जी ने कहा था कि मै इसे आप लोगों के बीच भेज रहा हॅूं। इसे नेता बना देना। हमारी पार्टी के दूसरे नेता ने कहा था कि इसको सुल्तान बना देना‚ किसी ने कहा था कि यह आपसे कंधे से कंधा मिला करके पूरे राजनैतिक जीवन में आपके साथ खड़ा दिखाई देगा और उसका परिणाम है कि पहले चुनाव से जब भी मुझे चुनाव लड़ना पड़ा होगा मै चुनाव लड़ा या नही लड़ा लेकिन अपने कन्नौज के लोगों को कभी मैने छोड़ा नही। यह कन्नौज का एक लम्बा समाजवादी इतिहास है। जो डाक्टर राम मनोहर लोहिया जी से शुरू होता है। नेता जी से ले करके और जब भी समाजवादी पार्टी ने जिसको आप के बीच में लड़ाया होगा‚ आपने ऐतिहासिक वोटों से जिताने का काम कियां। और जब मै जीता हूँ तो इस कन्नौज को विकास की ऊंचाइयों तक ले जाने का काम किया है। इस कन्नौज में जितने भी बड़े – बड़े काम दिखाई दे रहे है वह सब समाजवादियो के किए हुए है।

बक्सीन को लेकर सरकार को घेरा

अखिलेश बोले जो लोग आज के दिन जब हम याद कर रहे है। जो वैक्सीन लग गयी है‚ वह वैक्सीन कैसे निकाली जायेगी। हमारा किसान‚ नौजवान और इस देश की जनता बदलाव चाहती है। बीजेपी के लोगों ने पिछले 10 साल में और लखनऊ की सरकार ने 7 साल में जनता को झूंठी बाते और वादे झूंठे दे करके गुमराह करने का काम किया है। हम सब मिलकरके इंडिया गठबंधन और समाजवादी पार्टी इनको सबक सिखाने जा रही है। यह लोग जो हमारे आपके पीछे और संविधान के पीछे पड़े है। जो अपने आपको कहते थे कि डबल इंजन की सरकार है। यह बड़ी– बड़ी होर्डिगे आप इनकी देखो हो बड़ी – बड़ी होर्डिंग लगाये है। जो अपने आपको डबल इंजन की सरकार कहते थे‚ उनका एक इंजन गायब है और जिस इंजन के लिए वोट मांगने आ रहे है‚ वह खटारा इंजन तो कहीं होर्डिंग में दिखाई ही नही दे रहा है।

कन्नौज के विकास की सुगंध रोकी

अखिलेश यादव ने कहा कि आज राहुल गांधी कन्नौज में आये है। अगर मोहब्बत और सुगंध मिल जाये तो साेंचो कितना परिवर्तन हो सकता है‚ और हम अपने कन्नौज के लोगों को भरोसा दिला सकते है‚ जो हमारे विकास की सुगंध रोकी है उस विकास को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। मै आज के दिन जब आप वोट डालन जा रहे हैं कुछ दिन बाद मै एक ही अपील आपसे करना चाहता हॅूं कि आज जब आप आये हैं। आज के बाद कल आखिरी दिन होगा प्रचार का। उसके बाद प्रचार नही हो पायेगा। मै आप सबसे अपील करता हॅूं कि अपने गांव‚ अपने बूथ पर जा करके समाजवादी पार्टी के पक्ष में माहौल के साथ – साथ वोट डलवाने की तैयारी करना।

बीजेपी की हार होने में केवल चार कदम बांकी

अखिलेश ने कहा कि हम लोग आ पायें या न आ पायें बताओ आप लोग तैयारी करोगे बूथ पर और अब तो बीजेपी की हार होने में केवल चार कदम बांकी है। केवल चार चरण‚ और यह चौथे चरण का चुनाव बिल्कुल बीच का चुनाव है। अभी तक तो वह नीचे जा चुके हैं बहुत‚ यह चौथे चरण का चुनाव जो बिल्कुल बीच का चुनाव है। बताओ भारतीय जनता पार्टी का पूरा बैलेंस खराब कर दोगे कि नही करोगे। बस इन्ही बातों के साथ मै अपने कन्नौज के सभी लोगों का धन्यवाद देता हॅूं।