Ayodhya

May 19 2024, 16:36

डिजिटल भुगतान में भारत अग्रणी देशों में प्रथमः विनीत कुमार

अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग एवं इनोवेशन सेल व इग्नू रीजनल सेण्टर लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को “इनोवेशन स्टार्टअप और उद्यमिता विषय पर एक्सपर्टटॉक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य वक्ता विनीत कुमार श्रीवास्तव, निदेशक एवं उप गवर्नर के कार्यपालक सहायक, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया, मुंबई ने कहा कि भारत 5 ट्रिलियन इकोनोमी बनने की दिशा में अग्रसर है। वर्ष 2030 तक इसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे।

उन्होंने वर्तमान जी.डी.पी. व वितीय क्षेत्र में संगठित एवं असंगठित क्षेत्रो के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान वित्तीय लेन देन में पूरी तरह डिजिटाइजेशन होने से इनके विस्तार में गति मिली है। डिजिटल भुगतान के मामले में वैश्विक पटल पर भारत अग्रणी देशों की श्रृंखला में प्रथम स्थान पर है। इसके साथ ही डिजिटाइजेशन में भारत देश कृषि क्षेत्र में भी अनेक उपलब्धिया हासिल कर देश की जी.डी.पी. बढाने में विशेष योगदान दिया है। कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि भारत अपनी भौगोलिक, पर्यावरण और आर्थिक विशेषताओं के कारण विशेष रूप से जलवायु परिवर्तन के प्रति सवेदनशील है। तापमान परिवर्तन के साथ मानसून पैटर्न में परिवर्तनशीलता फसल उत्पादन और खाद्य सुरक्षा को भी प्रभावित करती है।

वित्तीय सेवा उधोग के नजरिये से हरित वित्त इन जोखिमो को कम करने में सहायक है । कार्यक्रम में सहायक क्षेत्रीय निदेशक इग्नू लखनऊ के डॉ. कीर्ति विक्रम सिंह ने कहा कि इनोवेशन क्षेत्र छात्रों को आत्मनिर्भर बनाने में सहायक बनेगा। इग्नू अध्यन केंद्र अयोध्या के समन्वयक प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम छात्रो में एक नया उत्साह जागृत करेगा एवं उद्यमिता की दिशा में आगे बढ़ सकेंगे। इस अवसर पर डॉ. रामजीत सिंह यादव, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. महेंद्र पाल सिंह, डॉ. प्रियका सिंह, प्रशासनिक अधिकारी डॉ. श्रीष अस्थाना, सूरज सिंह सहित बड़ी संख्या में शिक्षकगण, शोधार्थी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे ।

Ayodhya

May 19 2024, 16:34

भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह के समर्थन में भवनियापुर में लगी जन चौपाल

सोहावल अयोध्या।फैजाबाद 54 लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं भाजपा लोकसभा प्रत्याशी लल्लू सिंह के जन समर्थन को लेकर भवनियापुर में राकेश जायसवाल द्वारा जन चौपाल लगायी गयी। प्रत्याशी लल्लू सिंह के पहुंचते ही भाजपा नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि भाजपा के वरिष्ठ नेता राकेश जासवाल ने जय श्री राम के गगन भेदी जय घोष के साथ भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता साथियों के साथ माला पहनाकर स्वागत किया।जन चौपाल को सम्बोधित करते हुए कहा कि भवनियापुर और आसपास के सभी गांव से आयी माता बहनों नौजवान एवं बुजुर्गों का मैं हार्दिक बंदन एवं अभिनंदन करता हूं।

आजादी के बाद आपने कई बार वोट देकर सरकारें बनायी है। 2014 से आप लोगों के मिले वोट से सरकार ने जो काम किया है।वह 65 साल तक चुनी हुई सरकार नहीं कर सकी। प्रधानमंत्री के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि दस साल में गरीबों के लिए 13 करोड़ घरों में घर घर नल जल 80 करोड़ गरीब घरों को मुफ्त राशन तथा आयुष्मान कार्ड से 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध करायी है ।जिसमें किसानों का विशेष ध्यान रखते हुए 6 हजार रूपये की पीएम किसान योजना का लाभ दिलाने का भी विशेष ध्यान दिया गया।आने वाले समय मे 70 साल के वृद्ध जन को भी मुफ्त इलाज सहित कई योजनायें हैं।

इस बार का चुनाव पीएम अथवा सांसद का नहीं है।समृद्ध शाली देश एवं गरीब के उज्जवल भविष्य का चुनाव करने जा रहे हैं। आप लोग एक सांसद नही देश के प्रधानमंत्री का चुनाव करने जा रहे हैं।इसलिए भारी बहुमत के साथ भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह को भारी मतों से विजयी बनाकर दिल्ली तक ले जाने का काम करें।इस अवसर जितेंद्र तिवारी उर्फ माही पंडित, राजकरन रावत,बीडीसी सूरज रावत, गोविंद रावत,दुर्गा प्रसाद, सूर्यनाथ,मनीराम, सुखमता नेताइन, सीतापती रावत, दीपक जायसवाल गुड्डू मिश्रा पिंटू गुप्ता पप्पू जायसवाल रविंदर यादव कल्लू यादव आदि सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे ।

Ayodhya

May 19 2024, 15:46

अयोध्या में मतदान केंद्र के लिए रवाना हुई पार्टियां







अयोध्या। मतदान केंद्र के लिए रवाना हुए कर्मचारी, जीआईसी मैदान से रवाना हो रही है पोलिंग पार्टियों, अयोध्या जनपद की अयोध्या, बीकापुर, मिल्कीपुर व रुदौली विधानसभा के लिए रवाना हो रही है पोलिंग पार्टियां, फैजाबाद लोकसभा के बाराबंकी की दरियाबाद विधानसभा की पोलिंग पार्टी बाराबंकी से होगी रवाना।




1758 बनाई गई है पोलिंग पार्टी, 1597 पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्र के लिए हो रही रवाना 161 पोलिंग पार्टी रखी गई रिजर्व में, लोकसभा क्षेत्र में है 2034 बूथ, 1060 मतदान केदो की होगी वेब कास्टिंग, चुनाव संपन्न करने के लिए लगाए गए हैं लगभग 8000 मतदान कर्मी, 19 लाख 27 हजार 759 मतदाता 13 प्रत्याशियों के भाग्य का करेंगे फैसला।अपनी अपनी किस्मत आजमा रहे में शामिल है भाजपा से लल्लू सिंह, इंडिया गठबंधन से अवधेश प्रसाद, बसपा से सच्चिदानंद पांडे व कम्युनिस्ट पार्टी से पूर्व आईपीएस अरविंद सेन यादव चुनाव मैदान में है ।




आरटीओ प्रशासन ऋतु सिंह ने कहा कि चुनाव में 950 वाहनों को लगाया गया , 415 बसें , 500 छोटे वाहनों को लगाया गया । उन्होंने कहा कि वाहनों के फिटनेस का विशेष ध्यान रखा गया है । परिवहन विभाग ने कमिश्नर और जिलाधिकारी के नेतृत्व में पूर्व से ही वाहनों को लेकर शुरू करदी व्यवस्था का कार्य , सभी वाहनों को तेल पर्ची और लॉकबुक उपलब्ध कराई जा चुकी ।

Ayodhya

May 19 2024, 13:58

सबका हित भाजपा में ही सुरक्षित :करुणाकर पांडेय

पूराबाजार अयोध्या।भाजपा नेता पूर्व कार्यवाहक जिला पंचायत अध्यक्ष करुणाकर पांडेय ने प्रचार के अंतिम दिन शनिवार को चार पहिया वाहनों के काफिला के साथ पूरा ब्लॉक के कई गांवो में तूफानी जनसंपर्क करके सांसद व सांसद प्रत्याशी लल्लू सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील किया।

भाजपा नेता पूर्व कार्यवाहक जिला पंचायत अध्यक्ष करुणाकर पांडेय ने अपने दर्जनों साथियों के साथ शनिवार को चार पहिया बहनों के काफिला व लाव लश्कर के साथ इटौरा चौराहा, सुखापुर, दादेरा, बंधवा, दर्शन नगर बाजार, कूड़ा केशवपुर, सरेठी, अलावलपुर, गंगौली, सुजानपुर, कर्मा चौराहा, कोड़री चौराहा, अलावलपुर, मूसेपुर, आचारी बाबा का सागर सहित कई गांव में डोर टू डोर जनसंपर्क करके लोगों से भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील किया और कहा कि सबका हित भाजपा में ही सुरक्षित है ।

इसलिए सभी लोग 20 मई को बूथ पर पहुच कर भाजपा के पक्ष में मतदान करें। इस दौरान मोहतसिमपुर प्रधान अनूप वर्मा, अलावलपुर प्रधान विमलेश आजाद, प्रधान सुजीत वर्मा, पूर्व विधायक रामू प्रियदर्शी, संजय पासवान, इंद्र कुमार पासवान, धनराज पासवान, सभाजीत निषाद, श्रीराम निषाद, रमजग निषाद, अखिलेश तिवारी, रामनाथ निषाद, सोनू निषाद, बलभद्र निषाद, सदानंद पांडेय सहित भारी संख्या में लोगों के साथ जनसंपर्क किया।

Ayodhya

May 19 2024, 13:57

पूर्व विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू ने किया आह्वान


अयोध्या।भाजपा प्रत्याशी रितेश पांडे के लिए विजय संकल्प रैली  तथा जन चौपाल किया । इस दौरान इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू तिवारी विधानसभा गोसाईगंज में कर रहे हैं ताबड़तोड़ जनसभाएं सभाओं उमड़ रही है भारी भीड़ कोछा बाजार और मोतीगंज बाजार में  जनसभा में संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी रितेश पांडे के लिए जनता जनार्दन से मांगा   भाजपा प्रत्याशी रितेश पांडे के पक्ष में वोट करने की अपील क्षेत्र में खब्बू तिवारी को मिल रहा है अपार जन समर्थन ।

इस अवसर पर रूदौली विधायक रुदौली रामचंद्र यादव जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित,  मंडल अध्यक्ष वीरभान सिंह जिला पंचायत सदस्य सुनील सिंह राजपूत अशोक वर्मा पति राज वर्मा शत्रुघ्न मोदनवाल ब्लॉक प्रमुख बीकापुर दिनेश वर्मा  संतोष तिवारी प्रधान पीतांबर सेन यादव सरवन दुबे संजय उपाध्याय सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Ayodhya

May 19 2024, 13:55

ट्रक में जा भिड़ी बस, दो की मौ, घंटों यातायात हुई बाधित, बड़ी मशक्कत के बाद आवागमन बहाल कराया गया

सोहावल अयोध्या।जानकारी के अनुसार नागालैंड प्रांत में पंजीकृत एक ऐसी वोल्वो बस एन एल 07 बी 0643 यात्रियों को लेकर लखनऊ की ओर से गोरखपुर की ओर जा रही थी।इसी दौरान रौनाही थाना क्षेत्र में सोहावल हाईवे स्थित पेट्रोल पंप के निकट आगे चल रहे एक ट्रक में जा भिड़ी।

रफ्तार तेज होने के कारण आगे चलते ट्रक में टक्कर इतनी जोरदार हुई की वोल्वो बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और यात्रियों में चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से पांच गंभीर घायलों को आनन फानन में जिला अस्पताल भेजवाया।

सुबह लगभग 8 बजे घायलों को जिला अस्पताल लाए जाने पर इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने एक 40 वर्षीय अधेड़ और एक 19 वर्षीय युवक को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया,जबकि अस्पताल प्रशासन ने सिराज (52) पुत्र इदरीश निवासी बीरऊपुर कोतवाली नगर जिला बस्ती,कपूरचंद्र (50) पुत्र जगदीश कुमार निवासी जयपुर कोतवाली नगर जिला जयपुर, राजस्थान और धर्मेंद्र कुमार (26) पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी गोपालपुर थाना कुमारगंज अयोध्या को भर्ती किया।

बाद में हालत गंभीर देख डाक्टरों ने सिराज और कपूरचंद को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया।खबर लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।

इस दुर्घटना के बारे में थाना प्रभारी निरीक्षक रौनाही पंकज सिंह का कहना है कि आशंका जताई जा रही है कि आगे चल रहे ट्रक के चालक ने अचानक ब्रेक ली और तेज रफ्तार वोल्वो बस उसमें पीछे से जा भिड़ी । सुबह लगभग 7 बजे हुए इस हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है।हादसे की जांच कराई जा रही है।

Ayodhya

May 19 2024, 13:54

जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने लिया जायजा


अयोध्या।जनपद अयोध्या की 54 लोकसभा फैजाबाद के अंतर्गत 274- बीकापुर वि0स0 की पोलिंग पार्टी के प्रस्थान का आरंभ पोलिंग पार्टियों को पुष्प माला पहनाकर रवाना किया गया ।

जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने कलेक्ट्रेट के नवीन सभागार में स्थापित मतदेय स्थलों के वेब कास्टिंग कक्ष का निरीक्षण किया।

Ayodhya

May 18 2024, 20:51

जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने मतदान अधिकारियो को दिया निर्देश

अयोध्या : लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत 54– फैजाबाद लोकसभा निर्वाचन को सकुशल शांतिपूर्ण एवम् पारदर्शी ढंग से संपन्न कराए जाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने पुलिस लाइन में मतदान ड्यूटी में लगे समस्त जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवम् पुलिस अधिकारियों/सुरक्षा बलों के अधिकारियों की ब्रीफिंग की गई। इस अवसर पर संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु चुनाव आयोग के निर्देशों एवम् बारीकियों से अवगत कराया गया।इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने समस्त मेजिस्ट्रेटों को अपने अपने क्षेत्र में निरंतर उपस्थित/भ्रमणशील रहकर माननीय भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष एवम् शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के निर्देश दिए।

माननीय आयोग के निर्देशानुसार समय समय पर सूचनाएं यथा मॉक पोल, मतदान प्रतिशत, मतदान समाप्ति आदि उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट पोलिंग पार्टियों के रवानगी स्थल पर समय से पहुंचकर अपने अपने क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों की रवानगी एवम् मतदेय स्थल तक समय से पहुंचना सुनिश्चित कराएं। सभी मजिस्ट्रेट एमपीएस ऐप इंस्टॉल कर लें और माननीय आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक 2 घंटे पर मतदान प्रतिशत उपलब्ध कराएं। मतदाता को मतदान केन्द्र पर अपनी पहचान बताने हेतु मतदान केंद्र पर ले जाने वाले सभी 13 पहचान पत्रों की जानकारी रखें। मतदान केंद्र के 100 मीटर परिधि में किसी भी प्रकार का कैंप नहीं लगाया जा सकता है।

इस बार ड्यूटी में लगे सभी कार्मिकों का मानदेय सीधे कार्मिक के खाते में जाएगा। कोई किसी भी प्रकार का आतिथ्य स्वीकार नहीं करेगा, रात्रि में मतदेय स्थल पर ही रहना होगा कहीं अन्यत्र नहीं। सभी पुलिस के कार्मिक एवं मतदान कार्मिक मतदाताओं के साथ मर्यादित व्यवहार करें। सेक्टर मजिस्ट्रेट एवम् सेक्टर पुलिस ऑफीसर्स अपने-अपने क्षेत्र के अंतर्गत के समस्त बूथों का भ्रमण कर लें एवं उनके अच्छे से समझ लें। यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक बूथ पर मतदाताओं के साथ मृदु भाषा का प्रयोग हो तथा किसी भी प्रकार से मतदाताओं को किसी भी प्रकार की समस्या ना आने पाए और लोकतंत्र को मजबूत एवं जीवंत बनाने हेतु अधिक से अधिक मतदाताओं को बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कर उन्हें मताधिकार करने की सुगम सुविधा प्रदान करें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने कहा कि यहां से ब्रिफिग के बाद वापिस जाकर अपने अपने अंडर के सुरक्षा बलों को सावधानियों, सुरक्षा, आयोग के निर्देशों के बारे में अच्छे से ब्रीफ कर दें। मतदान दिवस पर किसी भी व्यक्ति से किसी भी स्थिति में किसी भी प्रकार का आतिथ्य स्वीकार न करें। प्रत्येक बूथ पर एक बार में एक प्रत्याशी का एक ही एजेंट उपस्थित रहेगा, एजेंट के बैठने हेतु नियमानुसार स्थान निर्धारित कर लेना है। जिस भी थाना क्षेत्र में आपका मतदान केंद्र है से संबंधित थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी एवं अन्य पुलिस अधिकारी का नंबर सेव कर लें। कंट्रोल रूम का नंबर भी अनिवार्य रूप से मोबाइल में सेव कर लें, ताकि जरूरत पड़ने पर तत्काल संबंधित को सूचना प्रदान कर सकें। पुलिस के सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में अंतर्गत आने वाले मतदेय स्थलों को एक बार अनिवार्य रूप से भ्रमण कर उसका अवलोकन कर लें ।

Ayodhya

May 18 2024, 20:49

आपके एक मत से आगे आने वाले दिनों में बदलेगी आपके भविष्य की तस्वीर : सर्वजीत सिंह

रुदौली अयोध्या :भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व ब्लाक प्रमुख सर्वजीत सिंह रुदौली विधानसभा क्षेत्र में लगातार भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी लल्लू सिंह के समर्थन में विधानसभा के तमाम ग्राम पंचायतों में जाकर अपने सहयोगीयों, मित्रों, शुभचिंतकों, प्रधानगण तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ ताबड़तोड़ सघन जनसंपर्क करते हुए भारतीय जनता पार्टी को जीताने की अपील की तथा आज उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार का बखान करते हुए लोगों को गांव गरीब नौजवान किसान के प्रति लागू योजनाएं, सरकार की नीतियां तथा उपलब्धियों के बारे में चौपाल लगाकर विधिवत अवगत कराने का अभियान चलाया।

उसी कड़ी में आज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन रुदौली विधानसभा के जखौली, नरौली, भैसौली, सोहसा, सरायमुगल सहित कई ग्राम पंचायतों में भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरीश पांडेय "डिप्पुल", रुदौली विधानसभा प्रभारी भाजपा नेता मुन्ना सिंह के साथ जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याशी को अच्छे मतों से जीताने का समर्थन मांगा। उनके साथ भाजपा नेता अमलेश वर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता कुंवर सौरभ सिंह, शिवकुमार रावत, हरिश्चंद्र वर्मा, बृजकिशोर पांडेय, मृत्युंजय त्रिपाठी, अन्नू सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Ayodhya

May 18 2024, 20:48

मृतक ब्राह्मण के अभियुक्तो की गिरफ्तारी 24 घंटे के अंदर ना होने पर मतदान के बहिष्कार की घोषणा

अयोध्या :अखिल भारतीय चाणक्य परिषद ने मृतक ब्राह्मण रामप्रकाश पांडे के आवास परसावां पर विशाल ब्राह्मण महा पंचायत कर निर्णय लिया गया कि अभियुक्तो की 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी न होने पर अखिल भारतीय चाणक्य परिषद एवं श्री श्री परशुराम सेवा ट्रस्ट चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।

अगर गिरफ्तारी हो गई तो शत प्रतिशत मतदान करेगा। धरने मे कृपानिधान तिवारी अध्यक्ष श्री श्री परशुराम सेवा ट्रस्ट एवम संरक्षक अखिल भारतीय चाणक्य परिषद, श्री विक्रमादित्य तिवारी जिला संगठन मंत्री विनोद तिवारी पूर्व ब्लाक अध्यक्ष बीकापुर, राजेंद्र प्रसाद तिवारी ब्लॉक अध्यक्ष बीकापुर, देवी प्रसाद दुबे सदस्य जिला कार्यकारिणी, अशोक तिवारी, देवेंद्र पांडे जयप्रकाश तिवारी रामकृपाल पाठक सिंटू बाबा हरिशंकर दुबे शेर बहादुर तिवारी रिंकू पुष्पेंद्र तिवारी बीरबल चौबे देवनारायण द्विवेदी सभाजीत तिवारी अंगद तिवारी राधेश्याम आदि ने विचार व्यक्त किया महापंचायत में पूरे जनपद से चाणक्य परिषद के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।