kamlesh

May 19 2024, 16:35

नेत्र शिविर का किया गया आयोजन
लहरपुर सीतापुर स्थानीय बी०पैक्स- शरीफपुर कसमंडा में रविवार को सहकारिता विभाग के तत्वावधान में आँख अस्पताल सीतापुर के सहयोग से 16 वें नेत्र शिविर का किया गया आयोजन किया गया। नेत्र शिविर में 67 रोगियों का पंजीकरण किया गया जिनकी जांच डॉक्टर नेहा व उनकी टीम के द्वारा की गई। नेत्र शिविर के आयोजक अपर जिला सहकारी अधिकारी सिद्धार्थ कुमार आर्य ने बताया कि, नेत्र शिविर में पंजीकृत मरीजों में से 18 मरीजों को ऑपरेशन योग्य पाया गया जिन्हें ऑपरेशन के लिए सीतापुर आंख अस्पताल ले जाया गया और उनका वहां सफल ऑपरेशन किया गया, उन्होंने बताया कि से सभी शेष 49 मरीजों को जांच के उपरांत उचित परामर्श, दवाइयां और चश्मे वितरित किए गए। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष गुरु प्रसाद वर्मा, समिति सचिव रामनिवास वर्मा, रामदत्त वर्मा लहरपुर देहात मंडल अध्यक्ष उत्तम वर्मा, पैरामेडिकल स्टाफ प्रियंका, जूही, विजेंद्र, अभिषेक उपस्थित थे।

kamlesh

May 18 2024, 14:35

मृतक आश्रित परिवार को आर्यावर्त बैंक ने दी 5 लाख की चेक
लहरपुर सीतापुर  क्षेत्र के  ग्राम केशरी गंज स्थित आर्यावर्त बैंक शाखा ने मृतक आश्रित परिवार को बीमा की 5 लाख की चेक प्रदान की। प्राप्त जानकारी के अनसार ग्राम  अनिया कला निवासी कौशल किशोर अवस्थी का बैंक खाता केसरीगंज स्थित आर्यावर्त शाखा में था और इनका  बीमा  बैंक की  शाखा के द्वारा केयर हेल्थ के माध्यम से कराया था।खाता धारक कौशल किशोर अवस्थी की मृत्यु विगत 27 जुलाई को एक रोड ऐक्सिडेंट में हो गई थी, इनकी पत्नी कृष्णा देवी और बेटे रोहित अवस्थी को कौशल किशोर के बीमे की जानकारी नहीं थी। जब खाताधारक कौशल किशोर अवस्थी के रोड ऐक्सिडेंट में  मृत्यु की खबर शाखा प्रबंधक सत्यम पाल को लगी तब उन्होंने गांव जाकर उनके परिवार वालो को बीमें की जानकारी दी और आवश्यक कागज तैयार करने को बताया जिससे उन्हें  5लाख  रुपए का चेक से भुगतान कराया जा सके। आर्यावर्त बैंक केशरी गंज शाखा में शुक्रवार को आर्यावर्त बैंक के अध्यक्ष संतोष एस , तथा क्षेत्रीय प्रबंधक एस के सक्सेना , वरिष्ठ प्रबंधक मार्केटिंग सर्वेश निषाद वा शाखा प्रबंधक सत्यम पाल और केयर हेल्थ इंश्योरेंस से मारुति तिवारी , अमरीश चौबे ,मोहित गुप्ता के द्वारा  5लाख रुपए का एक चेक उनकी पत्नी कृष्णा देवी व बड़े बेटे रोहित अवस्थी को प्रदान की गई। 5 लाख की सहायता पाकर शोक संतप्त परिवार ने उपस्थित सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। 

kamlesh

May 17 2024, 12:55

दलित युवती शादी से पहले दूसरे समुदाय के प्रेमी युवक के साथ फरार
लहरपुर सीतापुर कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम में एक दलित युवती शादी की रात दूसरे समुदाय के युवक के साथ फरार, पुलिस ने अपराध दर्ज कर युवती व उसके प्रेमी को बनाया बंदी। प्राप्त जानकारी के अनसार कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम निवासी पीड़ित पिता ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थनापत्र देकर आरोप लगाया है कि उसकी 18 वर्षीय पुत्री की शादी बृहस्पतिवार को थाना हरगांव के एक ग्राम से होनी थी जिसे गांव का ही एक अन्य समुदाय का युवक बहला फुसलाकर बुधवार को देर रात भगा ले गया, पीड़ित पिता ने बृहस्पतिवार को कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि जब वह आरोपी युवक के पिता के पास शिकायत करने गया तो उन्होंने उसे जाति सूचक गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, पीड़ित पिता की तहरीर पर एससी एसटी एक्ट के सहित सुसंगत धाराओं में अपराध दर्ज कर आरोपी युवक को बंदी व युवती को बरामद कर आवश्यक करवाई की जा रही है।

kamlesh

May 16 2024, 14:56

नुमाइश देखने गए युवक की अज्ञात चोरों ने उड़ाई बाइक
लहरपुर सीतापुर नगर के शहर बाजार में लगी नुमाइश को देखने गए युवक की बाइक चोरी, पुलिस ने दर्ज किया अपराध। प्राप्त जानकारी क अनुसार नगरके मोहल्ला चौपड़ी टोला निवासी अलीमुद्दीन पुत्र अमीनुद्दीन विगत 22 अप्रैल को देर शाम शहर बाजार में लगी नुमाइश को देखने गए थे नुमाइश देखकर वापस आने पर उनकी बाइक गायब थी काफी तलाशके बाद भी बाइक का कुछ पता नहीं चल सका तब उन्होंने बुधवार को पुलिस को बाइक चोरी का प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। कोतवाली प्रभारी मुकुल कुमार वर्मा ने बताया कि, पीड़ित अलीमुद्दीन की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में अपराध दर्ज कर सीसीटीवी कैमरों की सहायता से बाइक चोरों का पता लगाया जा रहा है।

kamlesh

May 15 2024, 15:07

निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन
लहरपुर सीतापुर आंख अस्पताल सीतापुर के सौजन्य से क्षेत्र के ग्राम करस्योरा में आयोजित किया गया निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर। प्राप्त जानकारी के अनुसार मदरसा फैजुल उलूम करस्योरा में बुधवार को आंख अस्पताल सीतापुर के सौजन्य से एक निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न ग्रामों के 157 नेत्र रोगियों ने अपना पंजीकरण कराया। शिविर के आयोजक मोहम्मद आजम, मोहम्मद इलियास एवं डॉक्टर मोहम्मद अनीस ने बताया कि, डॉक्टर आकांक्षा दास, डॉ सुरेंद्र प्रताप सिंह एवं पैरामेडिकल स्टाफ के मोज्जम, अनामिका तान्या, संध्या सिंह ,संध्या जायसवाल ने मरीजों का नेत्र परीक्षण कर उन्हें दवाइयां व उचित परामर्श दिया। आयोजक डॉक्टर मोहम्मद अनीस के अनुसार जांच के उपरांत 60 मरीजों को ऑपरेशन योग्य पाया गया जिन्हें ऑपरेशन के लिए बस के द्वारा सीतापुर आंख अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका सफल ऑपरेशन किया गया। इस मौके पर फंड्स एग्जामिनर रोहित श्रीवास्तव एवं कैंप इंचार्ज राज किशोर शुक्ला एवं मरीज व उनके परिजन उपस्थित थे।

kamlesh

May 14 2024, 14:43

निर्माणाधीन पुल के नीचे मगरमच्छ देखे जाने से मचा हड़कंप
लहरपुर सीतापुर शारदा सहायक नहर रेगुलेटर के निकट लहरपुर तंबौर मार्ग पर किवानी नदी पर बन रहे पुल के नीचे नदी के भरे पानी में मगरमच्छ देखे जाने से मजदूरों में मचा हड़कंप। वन विभाग को दी गई सूचना। प्राप्त जानकारी के अनुसार तंबौर मार्ग पर किवानी नदी पर बने पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण, नए पुल का निर्माण कराया जा रहा है निर्माणाधीन पुल के नीचे नदी के पानी में मगरमच्छ देखे जाने से दहशत का माहौल। मौके पर काम कर रहे मजदूरों ने बताया कि अभी कुछ दिन पूर्व एक बकरी की गरदन पानी के पास मिली थी, मगरमच्छ के द्वारा एक कुत्ते का भी शिकार किया जा चुका है मगरमच्छ अक्सर शिकार की तलाश में पानी से बाहर आता है, मजदूरों के अनुसार भारी संख्या में पुल निर्माण में मजदूर काम कर रहे हैं और गांव के बच्चे भी बकरी चराने नीचे आते हैं मगरमच्छ के कारण हर समय दहशत बनी रहती है। मगरमच्छ देखे जाने के संबंध में वन क्षेत्राधिकारी बृजेशपांडे ने बताया कि मगरमच्छ की सूचना मिली है, सभी लोग मगरमच्छ पकड़े जाने तक सावधानी बरतें वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा जा रहा है, शीघ्र ही उसे पकड़वाकर नदी में छोड़ दिया जायेगा।

kamlesh

May 13 2024, 12:18

कोतवाली तालगांव क्षेत्र में पेड़ गिरने से दो की मौत एक गंभीर रूप से घायल
लहरपुर सीतापुर कोतवाली तालगांव क्षेत्र में अचानक आए आंधी तूफान के कारण पेड़ गिरने से दो की मौत, एक गंभीर रूप से घायल। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा तालगांव निवासी रामगोपाल पुत्र हरिद्वारी 48 वर्ष अपनी पान की गुमटी कोतवाली के पास में खोल कर बैठा था, तभी अचानक आए भीषण तूफान से पास में लगा पाकड़ का पेड़ उखड़ कर गुमटी पर जा गिरा और गुमटी में बैठे रामगोपाल व पड़ोस का इरशाद पुत्र इब्राहिम उम्र 28 वर्ष गुमटी के अंदर दब गए जिन्हें ग्रामीण व पुलिस की मदद से बाहर निकाला गया और आनन फानन में दोनों को सीएचसी परसेंडी में भर्ती कराया गया जहां दोनों की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया, परिजन इरशाद को घर ले आए जहां उसकी मौत हो गई । एक अन्य घटना कोतवाली ताल गांव क्षेत्र के ही ग्राम पखनिया पुर में घटित हुई जहां बाग में आम बीनते समय समय अचानक पेड़ की डाल टूट कर गिरने से सरिता 12 वर्ष पुत्री बृजेश की घटनास्थल पर मौत हो गई, सूचना पर पहुंचे लेखपाल राहुल यादव ने मौके की जांच कर कहा कि पीएम रिपोर्ट आने पर आपदा कोष से आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी।

kamlesh

May 13 2024, 11:42

अचानक आए आंधी तूफान के चलते विभिन्न स्थानों पर दीवार गिरने से 10 घायल
लहरपुर सीतापुर क्षेत्र में अचानक मौसम में आए बदलाव के चलते आई भीषण आंधी, तूफान, बारिश के चलते तीन स्थानों पर दीवार गिरने से 10 लोग घायल। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला बसैहया टोला निवासी अनिल के निवास पर पड़ोसी वशी की दीवार गिरने से खाना बना रही  उनकी पत्नी राधा 42 वर्ष, बहू सरिता पत्नी सुनील 25 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गई जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, ग्राम मल्लापुर में रेलिंग गिरने से अदनान 6 वर्ष पुत्र नसीम अहमद, महजबीन पुत्री नसीम अहमद 15 वर्ष, सना पुत्री नसीम 12 वर्ष, सकीना पत्नी शाबान अहमद 25 वर्ष घायल हो गई जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक अन्य घटना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शेखूपुर में घटित हुई जहां दीवार पर पेड़ गिरने से कल्लन 35 वर्ष पुत्र इस्लाम, शबाना 27 वर्ष पत्नी इमरान, अरकान 5 वर्ष पुत्र कल्लन, सलमा पत्नी कल्लन 35 वर्ष निवासी ग्राम शेखूपुर घायल हो गए जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।

kamlesh

May 12 2024, 15:56

आंखों में लगने वाली चोटों से बचाव के लिए आशाओं को किया गया प्रशिक्षित
लहरपुर सीतापुर लोगों को आंखों की बीमारियों से बचाने के लिए आँख अस्पताल व एच सी पी क्योर ब्लाइंडनेस के द्वारा आशाओं को दिया गया दो दिवसीय प्रशिक्षण। प्राप्त जानकारी के अनुसार एच सी पी क्योर ब्लाइंडनेस संस्था और सीतापुर आंख अस्पताल की तरफ से चल रहे दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन सावित्री डेंटल क्लिनिक में किया गया। ग्रामीण अंचलों में लोगों को आंख की बीमारियों से बचाने के लिए मास्टर ट्रैनर बिमल पौड़ियाल के द्वारा 155 आशाओ को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण में एशिया प्रोग्राम कॉर्डिनेटर पिंकी कटारिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी अमृत अवस्थी, लहरपुर ब्लॉक सुपरवाइजर ब्रजेन्द्र, विज़न सेंटर इंचार्ज विवेक अवस्थी ने भी आशाओं को ग्रामीण अंचलों में अकस्मात आंख में लगने वाली चोटों से बचाव व इलाज के लिए प्रशिक्षित किया। इस मौके पर प्रमुख प्रशिक्षक विमल पौडियाल ने कहा कि माड़े की वजह से होने वाले अंधेपन का समाधान आशा बहुये ही कर सकती है क्योंकि चोट लगने के 24 घंटे के अंदर मरीज का इलाज हो जाये तो अल्सर होने की नौबत नहीं आएगी, लेकिन ज्यादातर लोग देरी से अस्पताल पहुंचते हैं इसलिए वे अंधे हो जाते है, आशाओं को ट्रेनिंग के साथ साथ आंख जाँच करने के उपकरण और दवायें भी दी गयी जिससे वह मरीजों का निशुल्क इलाज कर सकें उन्होंने बताया कि, अब तक 1 लाख से अधिक मरीजों का इलाज किया जा चुका है और 50 हज़ार से अधिक मरीजों को अंधे होने से बचाया जा चुका है।

kamlesh

May 11 2024, 13:57

शत प्रतिशत मतदान हेतु निकाली गई जागरूकता रैली
लहरपुर सीतापुर आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं लोगों को मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से, ओमकमल पब्लिक स्कूल इंटर कॉलेज लालपुर बाजार के छात्र छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली। विद्यालय प्रांगण से निकाली गई जागरूकता रैली को विद्यालय प्रबंधक ओमप्रकाश मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर शनिवार को रवाना किया। रैली में शामिल छात्र-छात्राएं मतदान अवश्य करें, पहले मतदान करें फिर जलपान करें जैसे नारे लिखी तख्तियां लेकर मतदान करें, मतदान करें के नारे लगाते हुए क्षेत्र के ग्राम लालपुर बाजार, पुडरिया, समोलिया आदि ग्रामों का भ्रमण कर विद्यालय प्रांगण में समाप्त हुई। विद्यालय प्रांगण में आयोजित संगोष्ठी में, विद्यालय के प्रधानाचार्य दिव्य कृष्ण मिश्रा ने उपस्थित छात्र-छात्राओं अभिभावकों  और शिक्षकों को मतदान अवश्य करने के लिए जागरूक किया और कहा कि, स्वयं तो मतदान करें ही और लोगों को भी मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित करें, क्योंकि आपके मत से ही भारत एक सशक्त राष्ट्र बनेगा। इस मौके पर प्रमुख रूप से अवधेश अवस्थी, ललित अवस्थी, सच्चिदानंद मिश्रा, सारिक अंकित मिश्रा, सुनील शुक्ल, प्राची, विनीत, गरुड़ ध्वज मिश्रा, राजेश मिश्रा, बसंत मिश्रा, राजेश वर्मा, कृष्ण कुमार मिश्रा सहित भारी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे।