sultanpur

May 19 2024, 11:11

*कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत,ड्राइवर वाहन समेत फरार*
सुल्तानपुर,अलीगंज बाजार की तरफ आ रहे बाइक सवार युवक को इनोवा कार ने टक्कर मार दी। बाइक और युवक कार में फंसकर करीब 50 मीटर तक घिसटते चले गए।
अस्पताल ले जाते वक्त युवक की रास्ते में मौत हो गई। धम्मौर थाना क्षेत्र के बसई का पुरवा निवासी 22 वर्षीय निर्मल विश्वकर्मा पुत्र शिवराम विश्वकर्मा रविवार की सुबह बाइक यूपी 44 एके 6890 पर सवार होकर किसी काम से अलीगंज बाजार आ रहा था। बंधुआ कला थाना क्षेत्र के अलीगंज मझना रोड फ्लाईओवर के नीचे पहुंचते ही सर्विस लेन पर लखनऊ की तरफ से आ रही इनोवा कार ने उसे टक्कर मार दी। बाइक और युवक दोनों कार के अगले हिस्से में फंसकर कुछ दूर तक घिसटते चले गए। दुर्घटना के बाद चालक गाड़ी समेत फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल रवाना किया। अस्पताल में डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की सूचना पर परिवारीजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो–रोकर बुरा हाल है।

sultanpur

May 19 2024, 05:15

*गरीबों को सताने वाले माफिया भेजे गए जेल,या फिर मिला दिए गए मिट्टी में : डॉ संजय निषाद*
*निषादों का सम्मान सिर्फ भाजपा में सुरक्षित : डॉ संजय निषाद*

*डॉ संजय निषाद ने मंच से मेनका को पुनः सांसद बनाने का दिलाया संकल्प*

*गठबंधन को जीरो और भाजपा को बनाना है हीरो : डॉ संजय निषाद*

*माफिया की नर्सरी के रुप में सपा ने किया काम,योगी ने कीटनाशक छिड़क माफियागर्दी खत्म की : असीम अरूण*

*सांसद ने एक लाख गरीबों को आशियाना देने की गारंटी दी, बोली कोई बेघर नही होगा*

*निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जनसभा में उमड़ा जनसैलाब,तपती धूप में हजारों की संख्या में मछुआ समाज के लोग रहे मौजूद* सुलतानपुर,सुल्तानपुर के पांडे बाबा बाजार में शनिवार को तपती धूप में भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी के समर्थन में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा की भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जिसमें निषादों को सम्मान मिला है।जब लोग निषादों को अपशब्द का प्रयोग कर उन्हें केवट मल्लाह बुलाते थे तो भाजपा ने ही उनकी बिरादरी के एक बेटे को अपने बराबर बैठाने का काम किया। जिसके चलते आज मैं सरकार में कैबिनेट मंत्री हूं।अब सम्मान से निषाद जी का कर बुलाया जाता है। सम्मान पाना है तो भाजपा को जिताना है।जिस तरीके से भगवान राम को निषादों ने पार लगाया था उसी तरीके से हमें इस बार भी यहां की सांसद रह चुकी मेनका गांधी को फिर से सांसद बनना है। हमें संकल्प लेना होगा कि जिस तरीके से पूर्व में हम लोगों ने सपा- बसपा व कांग्रेस को बटन दबाकर हीरो बनाया था अब उन्हें जीरो बनाकर भाजपा वाली बटन को दबाकर अब इसे हीरो बनना है। क्योंकि निषादों का सम्मान सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही करना जानती है। जाति-पाति न देखकर विकास करने वाले को वोट देकर जिले का विकास करना होगा। पूर्व में भी मेनका गांधी ने लगातार क्षेत्र में रहकर सभी गरीबों और असहायों की मदद की है। वह एक मां के रूप में जिले में रहती हैं और मां कभी भी अपने बच्चों को अकेला नहीं छोड़ती।उन्होंने मंच से उमड़े जनसैलाब को यह संकल्प दिलाया कि वह भाजपा को वोट देकर एक बार फिर से मेनका गांधी को अपना सांसद चुने। उन्होंने बताया कि 40 प्रतिशत से ऊपर की आबादी वाले निषाद गांव में हम 42-42 लाख रुपए के मैरिज हाल बनाएंगे।जिसमें गरीबों की बेटे बेटियों की शादी होगी।उसमें हम कोचिंग सेंटर 4-6 कंप्यूटर और लाइब्रेरी भी बनाएंगे। गरीब का बेटा-बेटी भी पढ़ लिखकर डॉक्टर इंजीनियर आईएएस आईपीएस बनेगा। निषाद पार्टी गरीबों के विकास के लिए मोदी के साथ है। मोदी जी ने मत से मंत्रालय बनाया है जिसमें साढ़े 41हजार करोड़ का बजट रखा है।अब हम निषाद समाज की 5 लाख रुपए तक के इलाज की गारंटी लेते हैं।अपने भविष्य जमीन-जायदाद पर कब्जा कायम रखना हो तो साइकिल वालों को अपने गांव में घुसने मत देना। भगवान राम के मंदिर में निषाद राज की मूर्ति भी लग रही है। निषाद राज के किले पर 56 फीट की मूर्ति लग गई है और सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है।सांसद मेनका संजय गांधी ने कहा जब मेरा बेटा वरुण यहां था तब उसका रिश्ता आपके साथ बहुत नजदीक था। मैंने भी वही दिल का अटूट रिश्ता बनाया है। आपको अपनी जिंदगी बेहतर बनाने वालों को चुनना होगा। मैंने गरीबों के लिए इलेक्शन बाद एक लाख मकान और लाने का वादा किया है। हर गरीब को आशियाना देने की मैंने गारंटी दी है। इस इलेक्शन में सभी को एकजुट होकर सुल्तानपुर की तरक्की के लिए वोट देने का संकल्प लेना होगा। समाज कल्याण मंत्री असीम अरूण ने सपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा, समाजवादी पार्टी ने चुन-चुनकर गुंडे माफिया को अपनी पार्टी में रखा। सपा ने माफिया की नर्सरी के रुप में काम किया। सीएम योगी ने आकर कीटनाशक दवा छिड़की है। उत्तर प्रदेश पुलिस को ताकत दी है।आज उत्तर प्रदेश में माफियागर्दी खत्म हो चुकी है। उन्होंने कहा गरीबों के लिए इस सरकार में कई कल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं। जिसका लाभ भी निषाद परिवारों व गरीबों को मिल रहा है। भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि निषाद पार्टी के प्रदेश सचिव महेश निषाद ने संचालन किया।इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा,निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेश निषाद, विधायक राज प्रसाद उपाध्याय, राजेश गौतम,निषाद पार्टी की महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रीता निषाद,केश कुमारी निषाद, निषाद पार्टी के प्रदेश सचिव राम लाल निषाद ,पूर्व मंत्री ओमप्रकाश पांडे, पूर्व जिलाध्यक्ष ऋषिकेश ओझा, डॉ सीताशरण त्रिपाठी,सहकारी बैंक अध्यक्ष योगेंद्र प्रताप सिंह,नगर पंचायत कादीपुर अध्यक्ष आनन्द जायसवाल, ब्लाक प्रमुख चन्दर प्रताप सिंह,अरविंद सिंह, बृजलाल निषाद, प्रियंका निषाद, विधानसभा संयोजक विनोद सिंह,विजय त्रिपाठी,रुपेश सिंह, पूजा कसौधन, राजेश सिंह, आशीष सिंह रानू ,गोविंद तिवारी टाडा, निर्भय सिंह,बाबी सिंह, डॉ विनय प्रजापति, हरिशंकर वर्मा, आशुतोष सिंह आदि सहित हजारों की संख्या में मछुआ समाज के लोग मौजूद रहे।

sultanpur

May 19 2024, 05:04

*सांसद मेनका गांधी से हुई अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की औपचारिक भेट*

सुलतानपुर,लोकसभा चुनाव अपने शीर्ष पर है, जनपद के नेता,जनता सब अपने अपने कयासों से अपना अपना सांसद बना रहे हैं। सभी लोकसभा प्रत्यासी अपनी अपनी जीत का दावा ठोक रहे है, लेकिन इन सब से इतर सुलतानपुर की सांसद महोदया केवल अपने काम के आधार पर जनपद के हर वर्ग, समुदाय, आदि से मिल कर वोट करने की अपील कर रही हैं। इसी क्रम में आज माननीय मेनका गांधी जी ने अखिल भारतीय उद्योग व्यापार के प्रदेश मंत्री हिमांशु मालवीय के नेतृत्व में सभी पदाधिकारियों से अपने आवास पर एक औपचारिक भेंट की एंव सभी व्यापारियों से अपने लिए वोट करने की अपील की,जिसे सभी व्यापारियों ने एक मत से स्वीकार किया,क्षेत्रिय प्रभारी अवध क्षेत्र अमर बहादुर सिंह, जिला प्रभारी प्रवीन्द्र भालोटिया, जिला अध्यक्ष विजय प्रधान, व वरिष्ठ जिला महामंत्री अम्बरीश मिश्रा ने सांसद महोदया को बुके देकर अग्रिम जीत की बधाई दी। इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष शैलेंद्र बरनवाल, जिला मंत्री अरविंद पांडेय, जिला उपाध्यक्ष नारायण राय,जिला युवा महामंत्री अंकित अग्रहरि,जिला युवा प्रभारी सतनाम सिंह बग्गा, नगर अध्यक्ष पारितोष गुप्ता, नगर उपाध्यक्ष चंद्रदेव मिश्रा,नगर महामंत्री दीपक जायसवाल, नगर युवा अध्यक्ष अशुतोष झा, ट्रासंपोर्ट युनियन अध्यक्ष विनय सिंह, सरंक्षक जुग्गीलाल जायसवाल,अजंनी जायसवाल,ऋषी,अरविंद कसौंधन,आदि कई पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

sultanpur

May 18 2024, 19:29

*भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए सांसद मेनका को जिताना जरूरी: शीलभद्र पटेल*
*कर्नल पंकज वर्मा व शीलभद्र सिंह पटेल ने घर-घर संपर्क कर सांसद मेनका के लिए मांगा वोट*

सुलतानपुर,लंभुआ विधायक सीताराम वर्मा के पुत्र कर्नल पंकज वर्मा व पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष इलाहाबाद शीलभद्र सिंह पटेल ने विधानसभा लम्भुआ के ग्राम रामपुर कुर्मियान, आनापुर, सेतापुर, घूरीपुर, मिश्रपुर पुरैना,गोपालपुर पहुंचकर जनसम्पर्क किया एवं 25 मई को भाजपा के पक्ष में मतदान करके मेनका संजय गाँधी को ऐतिहासिक मतों से संसद में 9वीं बार भेजनें की अपील की। जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की तरक्की के लिए तेजी से कार्य कर सके और भारत विश्वगुरू बन सके।इस अवसर पर भोला निषाद, देवी प्रसाद वर्मा, विनोद सिंह बूथ अध्यक्ष आनापुर, विजय कु. दूबे प्रधान आनापुर, डॉ राम कृपाल वर्मा मण्डल महामंत्री, चन्द्र प्रकाश वर्मा, शिवकुमार वर्मा, दिलीप वर्मा पूर्व प्रधान आदि लोग मौजूद रहे।

sultanpur

May 18 2024, 19:21

*जिले के विकास के लिए मजबूत सांसद होना जरूरी : मेनका गांधी*
*मेनका ने आगे भी जिले के विकास का लोगों से किया वादा*

*5 वर्षों में लगभग 3800 करोड रुपए से विकास कार्य करवाए*

*सांसद ने इसौली में आठ नुक्कड़ सभा को किया संबोधित*

सुलतानपुर।सुल्तानपुर से भाजपा प्रत्याशी मेनका संजय गांधी ने आज आठ नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कहां की जिले के विकास के लिए एक मजबूत सांसद और सरकार होना जरूरी है।क्योंकि यदि आपका सांसद मजबूत होगा तभी वह आपके जिले के विकास और आपकी मुसीबत को हल कर सकता है।इतना ही नहीं सांसद भी उस पार्टी का होना चाहिए जो देश के विकास के लिए समर्पित पार्टी हो। आज मोदी जी के नेतृत्व में देश विकास कर रहा है।और सिर्फ भारत में नहीं बल्कि दुनिया में भारत का डंका बज रहा है।हमें गर्व होना चाहिए कि आज हम उसे देश के निवासी हैं जिसके प्रधानमंत्री का नाम पूरे विश्व में विकास पुरुष के नाम से जाना जा रहा है। उन्होंने मजबूत सांसद बनाने के लिए कमल पर होटल दबाकर ऐतिहासिक मतों से जीत दिलाने की अपील की। जिससे जिले के विकास में जो चीज बची है उसको पूरा किया जा सके। भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि सांसद श्रीमती गांधी ने इसौली विधानसभा के बढ़ौनाडीह,रवनिया पूरब, रामपुर, लंगडी, मझना, ऊंचगांव, रामपुरमठा में आयोजित नुक्कड़ सभा में शामिल हुई।इस मौके पर विधानसभा सह संयोजक प्रदीप शुक्ला,संजय त्रिलोकचंदी, योगेंद्र प्रताप सिंह ब्लाक प्रमुख,विकास शुक्ला, विजय सिंह रघुवंशी, मंडल अध्यक्ष संतोष सिंह,दीप नारायण सिंह,सुरेश सिंह प्रधान, गणेश प्रजापति, राम अवध यादव,भगवान बख्श सिंह,अनिल मौर्य,अभय सिंह प्रधान,डॉ बीपी सिंह,बजरंग नारायण दुबे,रामजी अग्रहरि, बजरंगी सरोज, मनीष चौरसिया,दिनेश सोनी बीडीसी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

sultanpur

May 18 2024, 19:09

*बी एड विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता संगोष्ठी*
सुलतानपुर,राणा प्रताप पी जी कॉलेज में बी एड विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में विषय रखते हुए डॉ संतोष अंश ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश को मतदान द्वारा मजबूत करें। मतदान से हमारा भविष्य ही नही वर्तमान भी संवरता है। लोकतंत्र को सही मायनों में मतदान द्वारा परिपक्व किया जा सकता है। मतदान लोकतंत्र के लिए वही काम करता है जो हमारे शरीर के लिये ह्रदय। मतदान राष्ट्र द्वारा दिया गया वरदान है। विद्यार्थी मत देने और दिलवाने में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें। मेरा वोट मेरा भविष्य ही नहीं वर्तमान भी है। मुख्य वक्ता बी एड विभागाध्यक्ष डॉ भारती सिंह ने कहा कि आज मतदाता मतदान के लिए निष्क्रिय होते जा रहे हैं। हमारा एक वोट हमारे देश के निर्माण मे भूमिका निभाता है। मतदान उत्सव में दूसरों को भी मत देने हेतु प्रेरित करें। बी एड के छात्र विवेक निषाद ने कहा की मतदान न करने का कारण मतदान स्थल दूर व नौकरी के लिए शहर से दूर होना है। मुख्य अतिथि डॉ पुष्कर प्रताप तिवारी ने कहा कि मतदान का प्रयोग न करना स्वयं के साथ बेइमानी है। जब आप वोट देंगे तो अच्छी सरकार बनेगी और शिक्षा व्यवस्था अच्छी होगी । बी एड की छात्रा आस्था ने कहा कि जागरूकता की कमी व जानकारी की अभाव की वजह से वोटर सूची में नाम नहीं आ पाते हैं। बी एड की छात्रा आभा शर्मा ने कहा कि वोट न देने वाले ही सरकार से सवाल खड़ा करते है। मैडम शांतिलता ने आकड़ो के माध्यम से उदारहण दिया कि यदि हम मतदान से दूर रहेंगे तो कम मत प्रतिशत पाकर भी हमपर लोग नीति बनाकर थोपेंगे।इसलिए सभी युवा साथियों को अधिक से अधिक वोट देना चाहिए और वोट देने के लिए सभी को प्रेरित करना चाहिए । जिससे अधिकतम मत प्रतिशत से सरकार की नीतियाँ बनाने वाले लोग चुने जा सके। बीएससी की अनुपमा वर्मा ने कहा कि महिलाओं को रुचि लेकर मतदान करना चाहिए।जिससे सरकार को महिलाओं के लिए कल्याणकारी योजना बनाना ही पड़े। एबीवीपी कॉलेज इकाई के अध्यक्ष परमेंद्र सिंह ने कहा कि जिनके घर पर 80 प्लस के बुजुर्ग लोग हैं उनका वोट इस बार ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से लिया जा सकता है । सुल्तानपुर में 75% मत का आंकड़ा पार करना है। सभी युवा साथी अपने घर वालों को वोट देने के लिए अपने दोस्त को साथ लेकर जाये और पड़ोसियों को भी वोट देने के लिए प्रेरित करें! बी एड विभाग की डॉ सीमा सिंह ने सभी अतिथियों का आभार ज्ञापन करते हुए कहा कि जो मतदान देने जा रहे हैं और जो नहीं जा रहे हैं दोनों ही अपने कर्तव्यों का पालन करें । हम हर अधिकार के लिए लड़ते हैं परंतु जो अधिकार मिले हैं उनका स्वतंत्र प्रयोग करें। जब युवा जगेगा तो देश बढ़ेगा। कार्यक्रम का सफल संचालन बी एड विभाग के डॉ संतोष अंश ने किया। इस अवसर पर बी एड, बीएससी, बी काम के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

sultanpur

May 18 2024, 18:22

*जनपद सुल्तानपुर पहुंचे मंत्री असीम अरुण का बयान*
जनपद सुल्तानपुर पहुंचे मंत्री असीम अरुण का बयान। 400 के पार नारे पर बोले असीम अरुण। पिछले 10 साल में बीजेपी मोदी की के नेतृत्व में सेवा कर रही है। आज हर जाति, धर्म, संप्रदाय सब मोदी जी के साथ हैं। यूपी में हम 80-80 सीटों के टारगेट पर कर रहे कार्य। पूरी तरह होंगे सफल। मोदी जी दे रहे गारंटी। हर गरीब परिवार को मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ। विपक्षी पार्टियों के गठबंधन पर बोले मंत्री असीम अरुण। बहन जी ने अच्छा किया जो इंडिया गठबंधन से अपने आप को दूर रखा। निषाद पार्टी, अपना और रालोद बीजेपी के है साथ। मोदी जी लोकप्रियता के चलते घर घर घर तक हमारा संपर्क, मिला रहा लोगों का समर्थन। मेनका गांधी पर बोले मंत्री असीम अरुण। मेनका जी की पूर्व में हुई है बड़ी जीत। उनके कार्य करने का तरीका राष्ट्रीय स्तर पर माना जाता है मॉडल। उनकी व्यक्तिगत लोकप्रियता बहुत ज्यादा। उनको चुनौती देना बहुत मुश्किल का कार्य। मां के रूप में देखता है संसदीय क्षेत्र। नए नए प्रत्याशी जो जाति के नाम पर मांग रहे वोट, जनता उसे सिरे से देगी नकार।

sultanpur

May 18 2024, 17:52

*अखिलेश यादव सुल्तानपुर में भाजपा पर जमकर बोला हमला*
सुल्तानपुर,सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव आज सुल्तानपुर पहुंचे, इस दौरान उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए सपा प्रत्याशी राम भुआल निषाद को भारी मतों से जितवाने का अनुरोध किया। वहीं मंच से संबोधन के दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हल्ला बोला। व हीं मंच से संबोधन के दौरान  मीडिया से रूबरू हुए। अमित शाह के बयान की रायबरेली अमेठी जिता दीजिए 400 पर हो जायेगा पर अखिलेश यादव ने कहा अमेठी रायबरेली की जनता और समाजवादी पार्टी का संगठन इस बार देश के सारे रिकॉर्ड शामिल हैं, और कांग्रेस के साथ आने पर एक एक ग्यारह हो गए हैं और बीजेपी नौ दो ग्यारह हो जायेगी। बीजेपी समझती है की धोखेबाज विधायकों को साथ लेकर वो चुनाव जीत सकते हैं वे याद रखें कि दूसरों के साथ गढ्ढा खोदते हैं वो अपने आप उस गड्ढे में गिरते हैं। इस बार वे अमेठी रायबरेली नही बल्कि उत्तर प्रदेश की जनता इनको 79 सीटें हराने जा रही है और जो एक सीट क्वेटो बची है उसमें हम लोग लड़ाई में हैं। वहीं अमेठी में राहुल गांधी का समर्थन और सुल्तानपुर में मेनका गांधी का विरोध पर अखिलेश यादव ने कहा कि  ये पार्टियों का गठबंधन हैं, ये व्यक्तियों का नही  , इसलिए पार्टी के गठबंधन के पक्ष में वोट मांग रहे हैं। उन्होंने कहा राजनीति के रिश्ते बहुत गहरे होते हैं। जनता ये देखती है की रिश्ते के साथ साथ आपने दिया क्या क्या है, आपकी योजनाओं के लिए क्या किया है। सुल्तानपुर की जनता को बीजेपी की सरकार ने बेरोजगार बना दिया है, किसानों की फसल से लूट कर ली, जानवरों से खेत नही बचा पा रहे। बिजली मंहगी कर दी, डीजल पेट्रोल महंगे कर दिए ।  इसका जवाब बीजेपी के पास क्या है। राम भुआल जीतते हैं तो चीनी मिल सही करवाएंगे। वहीं राहुल प्रियंका के सुल्तानपुर में चुनाव प्रचार करने के सवाल पर   इंडिया गठबंधन हर जगह अपील कर रहा है, मदद मांग रहा है कि हमारे प्रत्याशियों को जितवाइए।

sultanpur

May 18 2024, 10:24

आज सुल्तानपुर में बढ़ने वाला है सियासी पारा, अखिलेश यादव और संजय निषाद की चुनावी रैली में होगा घमासान

लोकसभा चुनाव के चार चरण की वोटिंग खत्म हो चुकी है। अब सभी पार्टियों ने पांचवें चरण के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी है।इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव आज सुल्तानपुर पहुंच रहे हैं। अखिलेश यादव यहां चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। अखिलेश यादव दोपहर 2 बजे चाँदपुर सैदोपट्टी में सपा प्रत्याशी राम भुआल निषाद के समर्थन में जनसभा कर जनता से वोट की अपील करेंगे।

वहीं, चुनावी रैलियों के रेले के बीच निषाद पार्टी के मुखिया डॉ संजय निषाद की चुनावी जनसभा भी होनी है। भाजपा प्रत्याशी मेनका संजय गाँधी के समर्थन में सुबह 11 बजे डॉ संजय निषाद जयसिंहपुर क्षेत्र वे पांडे बाबा में करेंगे चुनावी जनसभा को संबोधित।

sultanpur

May 17 2024, 21:01

*सेंधमारी करने वालों के खिलाफ जुटा मछुआ समाज,कहा जाता है कि कांटे से कांटे निकलता है*
सुल्तानपुर,निषाद वोटरों की पहरेदारी में जुटे मछुआ समाज के 'महारथी' गांव-गांव चल रही पंचायत,मिल रहा समर्थन।

सुलतानपुर। लोकसभा चुनाव में भाजपा बढ़त तो बनाए हुए ही है, ऊपर से भाजपा के कैडर वोट में विपक्षी दल 'टोंट' न मार सके,तगड़ी किले बंदी की है। चहुंओर पहरा बैठा दिया गया है। भाजपा के इस कवायद से विपक्षी हलकान-परेशान हैं कि अब बतावा काव करि में निषाद समाज के तजुर्बेदार नेताओं ने उलझा दिया है। खुद भाजपा की नैया पार लगाने के लिए कमान संभाल ली है। निषाद बस्तियों की गांव-गली में पहुंचकर भाजपा के पक्ष में बने रहने का समर्थन मांग रहे हैं। विपक्ष के एक दल ने लोकसभा चुनाव की "वैतरणी" पार करने के लिए समीकरण की एक ऐसी चाल चलकर भाजपा को चौकाने का काम किया। पहले तो कुछ तेजी दिखाई। पर,इस पर भाजपा की किले बंदी भारी पड़ गई है। विपक्ष की सेंधमारी रोकने का जो पहरा बैठा दिया है,उससे विपक्ष परेशान हो गया है। अब भाजपा अपने कैडर के वोट बैंक में रिसाव रोकने की जो जुगत अपनाई है,काबिले तारीफ है। कांटा से कांटा निकालने के लिए जो "हथियार" इस्तेमाल किया है, उसकी काट अब विपक्ष के पास नहीं है। निषाद समुदाय के अनुभवी,तजुर्बेदार व्यक्तियों को गांव-गांव उतारा गया है। जहां पर निषादों की बाहुलता वाली बस्तियां हैं। भाजपा के पक्ष में इन्हें लामबंद किया जा रहा है। तर्क देकर समझाया भी जा रहा है कि मल्लाह-केवट की हितैषी पार्टी भाजपा ही है। इसी से ही समाज का भला हो सकता है और सभी पार्टियों ने समाज का दोहन ही किया है। चुनावी मौसम है तो टर्र-टर्र कर रहे हैं, चुनाव खत्म होने के बाद जैसे मेले में चूरन बेचा जाता है, फायदा हो या फिर न हो कि तर्ज पर बेंच के निकल जाता है,फिर बेचने वाला नहीं मिलता है। वैसे ही विपक्ष के उम्मीदवारों की है। अभी जातिवादिता की दुहाई देकर चुंगल में फंसाना चाह रहे हैं। पर,चुनाव खत्म होने के बाद क्षेत्र में दिखाई नहीं पड़ेंगे,केवल भाजपा ही समाज के साथ खड़ी मिलेगी। ऐसा भाजपा की तरफ से छोड़े गए निषाद समाज के तजुर्बेदार नेता अपनी बिरादरी को समझाने में जुटे हैं,सफलता भी मिल रही है,अब बड़ी संख्या में निषाद टूट कर भाजपा में आने लगे है, जो यह भाजपा के लिए शुभ संकेत है।