Ayodhya

May 18 2024, 20:51

जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने मतदान अधिकारियो को दिया निर्देश

अयोध्या : लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत 54– फैजाबाद लोकसभा निर्वाचन को सकुशल शांतिपूर्ण एवम् पारदर्शी ढंग से संपन्न कराए जाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने पुलिस लाइन में मतदान ड्यूटी में लगे समस्त जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवम् पुलिस अधिकारियों/सुरक्षा बलों के अधिकारियों की ब्रीफिंग की गई। इस अवसर पर संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु चुनाव आयोग के निर्देशों एवम् बारीकियों से अवगत कराया गया।इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने समस्त मेजिस्ट्रेटों को अपने अपने क्षेत्र में निरंतर उपस्थित/भ्रमणशील रहकर माननीय भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष एवम् शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के निर्देश दिए।

माननीय आयोग के निर्देशानुसार समय समय पर सूचनाएं यथा मॉक पोल, मतदान प्रतिशत, मतदान समाप्ति आदि उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट पोलिंग पार्टियों के रवानगी स्थल पर समय से पहुंचकर अपने अपने क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों की रवानगी एवम् मतदेय स्थल तक समय से पहुंचना सुनिश्चित कराएं। सभी मजिस्ट्रेट एमपीएस ऐप इंस्टॉल कर लें और माननीय आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक 2 घंटे पर मतदान प्रतिशत उपलब्ध कराएं। मतदाता को मतदान केन्द्र पर अपनी पहचान बताने हेतु मतदान केंद्र पर ले जाने वाले सभी 13 पहचान पत्रों की जानकारी रखें। मतदान केंद्र के 100 मीटर परिधि में किसी भी प्रकार का कैंप नहीं लगाया जा सकता है।

इस बार ड्यूटी में लगे सभी कार्मिकों का मानदेय सीधे कार्मिक के खाते में जाएगा। कोई किसी भी प्रकार का आतिथ्य स्वीकार नहीं करेगा, रात्रि में मतदेय स्थल पर ही रहना होगा कहीं अन्यत्र नहीं। सभी पुलिस के कार्मिक एवं मतदान कार्मिक मतदाताओं के साथ मर्यादित व्यवहार करें। सेक्टर मजिस्ट्रेट एवम् सेक्टर पुलिस ऑफीसर्स अपने-अपने क्षेत्र के अंतर्गत के समस्त बूथों का भ्रमण कर लें एवं उनके अच्छे से समझ लें। यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक बूथ पर मतदाताओं के साथ मृदु भाषा का प्रयोग हो तथा किसी भी प्रकार से मतदाताओं को किसी भी प्रकार की समस्या ना आने पाए और लोकतंत्र को मजबूत एवं जीवंत बनाने हेतु अधिक से अधिक मतदाताओं को बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कर उन्हें मताधिकार करने की सुगम सुविधा प्रदान करें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने कहा कि यहां से ब्रिफिग के बाद वापिस जाकर अपने अपने अंडर के सुरक्षा बलों को सावधानियों, सुरक्षा, आयोग के निर्देशों के बारे में अच्छे से ब्रीफ कर दें। मतदान दिवस पर किसी भी व्यक्ति से किसी भी स्थिति में किसी भी प्रकार का आतिथ्य स्वीकार न करें। प्रत्येक बूथ पर एक बार में एक प्रत्याशी का एक ही एजेंट उपस्थित रहेगा, एजेंट के बैठने हेतु नियमानुसार स्थान निर्धारित कर लेना है। जिस भी थाना क्षेत्र में आपका मतदान केंद्र है से संबंधित थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी एवं अन्य पुलिस अधिकारी का नंबर सेव कर लें। कंट्रोल रूम का नंबर भी अनिवार्य रूप से मोबाइल में सेव कर लें, ताकि जरूरत पड़ने पर तत्काल संबंधित को सूचना प्रदान कर सकें। पुलिस के सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में अंतर्गत आने वाले मतदेय स्थलों को एक बार अनिवार्य रूप से भ्रमण कर उसका अवलोकन कर लें ।

Ayodhya

May 18 2024, 20:49

आपके एक मत से आगे आने वाले दिनों में बदलेगी आपके भविष्य की तस्वीर : सर्वजीत सिंह

रुदौली अयोध्या :भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व ब्लाक प्रमुख सर्वजीत सिंह रुदौली विधानसभा क्षेत्र में लगातार भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी लल्लू सिंह के समर्थन में विधानसभा के तमाम ग्राम पंचायतों में जाकर अपने सहयोगीयों, मित्रों, शुभचिंतकों, प्रधानगण तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ ताबड़तोड़ सघन जनसंपर्क करते हुए भारतीय जनता पार्टी को जीताने की अपील की तथा आज उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार का बखान करते हुए लोगों को गांव गरीब नौजवान किसान के प्रति लागू योजनाएं, सरकार की नीतियां तथा उपलब्धियों के बारे में चौपाल लगाकर विधिवत अवगत कराने का अभियान चलाया।

उसी कड़ी में आज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन रुदौली विधानसभा के जखौली, नरौली, भैसौली, सोहसा, सरायमुगल सहित कई ग्राम पंचायतों में भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरीश पांडेय "डिप्पुल", रुदौली विधानसभा प्रभारी भाजपा नेता मुन्ना सिंह के साथ जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याशी को अच्छे मतों से जीताने का समर्थन मांगा। उनके साथ भाजपा नेता अमलेश वर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता कुंवर सौरभ सिंह, शिवकुमार रावत, हरिश्चंद्र वर्मा, बृजकिशोर पांडेय, मृत्युंजय त्रिपाठी, अन्नू सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Ayodhya

May 18 2024, 20:48

मृतक ब्राह्मण के अभियुक्तो की गिरफ्तारी 24 घंटे के अंदर ना होने पर मतदान के बहिष्कार की घोषणा

अयोध्या :अखिल भारतीय चाणक्य परिषद ने मृतक ब्राह्मण रामप्रकाश पांडे के आवास परसावां पर विशाल ब्राह्मण महा पंचायत कर निर्णय लिया गया कि अभियुक्तो की 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी न होने पर अखिल भारतीय चाणक्य परिषद एवं श्री श्री परशुराम सेवा ट्रस्ट चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।

अगर गिरफ्तारी हो गई तो शत प्रतिशत मतदान करेगा। धरने मे कृपानिधान तिवारी अध्यक्ष श्री श्री परशुराम सेवा ट्रस्ट एवम संरक्षक अखिल भारतीय चाणक्य परिषद, श्री विक्रमादित्य तिवारी जिला संगठन मंत्री विनोद तिवारी पूर्व ब्लाक अध्यक्ष बीकापुर, राजेंद्र प्रसाद तिवारी ब्लॉक अध्यक्ष बीकापुर, देवी प्रसाद दुबे सदस्य जिला कार्यकारिणी, अशोक तिवारी, देवेंद्र पांडे जयप्रकाश तिवारी रामकृपाल पाठक सिंटू बाबा हरिशंकर दुबे शेर बहादुर तिवारी रिंकू पुष्पेंद्र तिवारी बीरबल चौबे देवनारायण द्विवेदी सभाजीत तिवारी अंगद तिवारी राधेश्याम आदि ने विचार व्यक्त किया महापंचायत में पूरे जनपद से चाणक्य परिषद के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Ayodhya

May 18 2024, 19:27

*सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद के समर्थन में हुआ कार्यक्रम*

अयोध्या- अयोध्या सहित देश भाजपा मुक्त होगा कोहिनूर पैलेस में आयोजित हुआ प्रबुद्ध सम्मेलन बड़ी संख्या में अयोध्या शहर के प्रतिष्ठित सिंधी समाज , उद्योगपति, अधिवक्ताओं,शिक्षको,व्यापारियों ,संभ्रांत नागरिकों ने श्री अयोध्या फैजाबाद 54 लोकसभा से अवधेश प्रसाद जी को जिताने का संकल्प लिया और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के हाथों को मजबूत करने की हुंकार भरी।

प्रबुद्ध सम्मेलन का कार्यक्रम का सफल संचालन पूर्व राज्यमंत्री (दर्जा प्राप्त) व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सपा अमृत राजपाल ने किया व अध्यक्षता बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अरविंद सिंह एडवोकेट ने की।यह जानकारी प्रवक्ता बलराम यादव ने दी।प्रबुद्ध जन सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री अवधेश प्रसाद ने सफल सम्मेलन हेतु अमृत राजपाल सहित आयोजकों साथियों सहित आए हुए प्रतिष्ठित प्रबुद्ध जनों आभार व्यक्त किया और सभी के सम्मान की लड़ाई सड़क से संसद तक लड़ने का वादा किया और सेवक के रूप में कार्य करने का विश्वास दिलाया।प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व राज्यमंत्री अमृत राजपाल ने कहा कि देश में भाजपा से हर वर्ग चाहे व्यापारी हो,किसान,नौजवान,महिला,हर वर्ग दुखी परेशान है और भाजपा का अहंकार चरम पर है इस बार अयोध्या सिंधी समाज,व्यापारी समाज,शिक्षकों अधिवक्ताओं सहित सर्वसमाज ने मन बना लिया है कि अयोध्या व देश भाजपा मुक्त होगा।

उक्त कार्यक्रम का सयोजन प्रमुख रूप से सपा प्रदेश महासचिव दादा जय शकर, पांडेय, पूर्व राज्यमंत्री( दर्जा प्राप्त) अमृत राजपाल,प्रदेश सचिव सपा छेदी सिंह,शिक्षक सभा अध्यक्ष दान बहादुर सिंह, मेयर का चुनाव लड़ चुके आशीष पांडेवा "दीपू",अधिवक्ता सभा अध्यक्ष शावेज़ जाफरी,शिक्षक सभा के महासचिव घनश्याम यादव,प्रदेश सचिव व्यापार सभा ,के.के .गुप्ता, डा.अनुराग आनंद,एडवोकेट मंसूर इलाही आदि ने किया व संबोधित किया।कार्यक्रम को मुख्य रूप से मुख्य वक्ता देश के जाने माने पत्रकार अरुण कुमार त्रिपाठी,पूर्व विधायक तेज नारायण पवन,पूर्व विधान परिषद सद्स्य लीलावती कुशवाहा,कांग्रेस के अध्यक्ष वेद सिंह कमल,पूर्व विधायक माधव प्रसाद, व्यापारी कविंद्र साहनी,डा नजमुल हसन गनी,पूर्व बी.एस.ए. राम लखन यादव, वरिष्ठ समाजसेवी वेद प्रकाश राजपाल,वरिष्ठ सपा नेता अनूप सिंह,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य इंद्रपाल यादव, बंसी लाल यादव,हिंदी विभागाध्यक्ष डा.अनिल कुमार सिंह,साकेत डिग्री कॉलेज के प्रो.मिर्जा साहब शाह,वरिष्ठ चार्टेड अकाउंटेंट अतुल अग्रवाल,डा.विमल सिंह यादव,अमर नाथ सिंघ ,डा.आशुतोष पांडेय,डा.सोमनाथ यादव,प्रेम जी आनंद,आदि ने संबोधित किया।

उक्त कार्यक्रम में सिंधी समाज के मुखिया श्री राजकुमार मोटवानी ,मुखिया श्री सुशील केशवानी,मुखिया श्री भीमन दास माखेजा,सिंधी काउंसिल इंडिया यूथ विंग के अध्यक्ष उमेश जीवानी, वरिष्ठ समाजसेवी देव प्रकाश राजपाल,सुनील मंध्यान,नरेश केवलरामानी,जयराम माखेजा,शकर केवलरामानी,प्रीतम तलरेजा,धनेश बजाज,सूरज सावलानी,दिनेश खत्री,गौरव कालरा,बल्लू खत्री,रमेश वाधवा,गोपाल माखेजा,विनय कुमार,भजन कालानी,अधिवक्ता लाल बहादुर शुक्ला,अभय यादव,आभास कृष्ण कान्हा,सिराज अहमद खान,राकेश कुमार,शिव दयाल,मो.सप्पन,अमर जायसवाल,राजेश पाल ,आशीष सहगल,सिंधी समाज के प्रमुखजन एवं सेकडो की संख्या में प्रतिष्ठित उद्योगपति,अधिवक्ता,शिक्षक सहित समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताजन मौजूद रहे।आज मिल्कीपुर में आयोजित सभा में सिंधी समाज की ओर से पूर्व राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त अमृत राजपाल ने मंच पर मा.राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत अभिनंदन किया।

Ayodhya

May 18 2024, 19:26

*तपती जमीन, गर्म हवाओं के मध्य उत्साह के साथ डिप्टी सीएम ने निकाला रोड शो, बोले - प्रदेश की 80 सीटें जीत रही है भाजपा*

अयोध्या- नाका गांधी आश्रम से उप मुख्यमंत्री केशव मौर्या का रोड-शो निकला। विकराल गर्मी, तपती जमीन, गर्म हवाओं से कार्यकताओं के उत्साह में कोई कमी नही दिखाई दे रही है। ढ़ोल-नगाड़ों के थापों से कार्यकताओं का उत्साह और बढ़ रहा था। शंख ध्वनि तथा जय श्री राम का उद्घोष से वातावरण राममय हो रहा था। आगे चल रहे डीजे पर भाजपा सर्मथित गीत बज रहे थे। जिसके पीछे बड़ी संख्या में भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ता चल रही थी। गांधी आश्रम से नाका चुंगी पहुंचते-पहुंचते चारों तरफ केवल भाजपा के ध्वज ही दिखाई दे रहे थे। रथ पर डिप्टी सीएम के साथ सांसद व भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह, जिपंअ रोली सिंह, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, विधायक रामचन्दर यादव, वेद प्रकाश गुप्ता, क्षेत्रीय महामंत्री विजय प्रताप सिंह, अयोध्या विधान सभा प्रवासी मधू शर्मा सवार थी। रथ पर सवार सभी लोगों को अभिवादन का रहे थे। डिप्टी सीएम एक हाथ में भाजपा का चुनाव चिन्ह लिए हुए थे।
नाका गांधी आश्रम से निकला रोड-शो फतेहगंज, चौक, रिकाबगंज, होते हुए सिविल लाइन पहुंच कर समाप्त हुआ। इस दौरान रोड-शो के मार्ग पर सैकड़ों स्थानों पर स्थानीय लोगों द्वारा पुष्प वर्षा की गई। जगह-जगह पेयजल तथा अल्पाहार की व्यवस्था की गई थी। रोड-शो के पहले डिप्टी सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटें भारतीय जनता पार्टी गठबंधन बड़े-बड़े अंतर से जीत रहा है। विकास, राष्ट्रवाद, सांस्कृतिक विरासत के सम्मान के नाम पर जनता ने भगवा लहराने का मन बना लिया है।

सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि सरकार की योजनाओं से जनता में उत्साह का माहौल है। चुनाव जनता स्वंय लड़ रही है। 4 जून को पूरा देश भगवा मय होगा। रोड शो में मुख्य रूप से जिला प्रभारी मिथिलेश त्रिपाठी, लोक सभा संयोजक बांके बिहारी मणि त्रिपाठी, प्रभारी  श्रीकृष्ण शास्त्री, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, अवधेश पाण्डेय बादल, अभिषेक मिश्र, रमापति पाण्डेय, अशोक कसौधन, लक्ष्मण वर्मा, बाल कृष्ण वैश्य, मनोज जायसवाल, करूणाकर पाण्डेय, विजय लक्ष्मी जायसवाल, दिनेश वर्मा, सूरज सोनकर, मनमोहन जायसवाल, मनोज श्रीवास्तव, गिरीश पाण्डेय डिप्पुल, बालकृष्ण वैश्य, शशि प्रताप सिंह, वरूण चौधरी, अनुराग त्रिपाठी, पप्पू दूबे, अशोका द्विवेदी, आशा गौड़, रीना द्विवेदी, शकुंतला गौतम, नीलम जायसवाल, प्रतिमा शुक्ला, अनीता सिंह, कृष्ण कुमार पाण्डेय खुन्नू, सुनील तिवारी शास्त्री, इंद्र भान सिंह, शैलेन्द्र कोरी, तिलकराम मौर्या सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

Ayodhya

May 18 2024, 19:25

*मतदान के दिन 20 और 25 मई को रहेगा अवकाश*

अयोध्या- सामान्य प्रशासन अनुभाग, उत्तर प्रदेश शासन से प्रदेश में लोकसभा की आम चुनाव 2024 हेतु विभिन्न चरणों एवं विभिन्न तिथियों को मतदान हेतु नियत जनपदों में नियत तिथि/दिन को निगोसिएबुल इन्स्टूमेन्टस एक्ट 1981 की धारा-25 (एक्ट नम्बर 26/1981) अधीन सामान्य अवकाश घोषित किया गया है।

न्यायालय के पत्र में उल्लिखित उपरोक्त चुनाव की सूची के अनुसार मतदान के लिए नियत पंचम चरण की तिथि 20.05.2024 एवं षष्टम चरण की तिथि दिनांक- 25.05.2024 को जनपद अयोध्या में लोक सभा के आम चुनाव 2024 में मतदान हेतु नियत किया गया है। जिसके अनुक्रम में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी अयोध्या द्वारा आदेश दिनांकित 14.05.2024 के माध्यम से जनपद अयोध्या में दिनांक 20.05.2024 एवं 25.05.2024 को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।ये जानकारी जनपद न्यायाधीश अयोध्या ने दी है।

Ayodhya

May 18 2024, 19:24

*भाकपा प्रत्याशी अरविन्द सेन यादव ने निकाला हजारों लोगो के हुजूम के साथ जुलूस*

अयोध्या- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी लोकसभा प्रत्याशी अरविंद सेन यादव के समर्थन में लोकसभा क्षेत्र में लगभग 80 किमी जुलूस निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया। इस अवसर पर प्रत्याशी के गांव भिटारी हरिग्टनगंज से निकल कर कुमार गंज, अमानीगंज, मिल्कीपुर होते हुए देवकाली,रीडगंज,चौक, रिकाबगंज, सिविल लाइंस, सहादतगंज से शहीद भवन नाका में समाप्त हुआ।पार्टी नेता सूर्य कांत पाण्डेय ने बताया कि एतिहासिक जुलूस में कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त उत्साह का प्रदर्शन किया। जुलूस में मित्र सेन यादव अमर रहे, अरविंद सेन यादव जिंदाबाद, कमाने वाला खाएगा, लूटने वाला जाएगा आदि नारा लगा रहे थे। हजारों दो पहिया,चार पहिया वाहनों का यह प्रदर्शन कम्युनिस्ट पार्टी के पुराने दिनों की याद दिला रहा था।

देवकाली पहुंचने पर पार्टी नेताओं ने लोकसभा प्रत्याशी का शानदार स्वागत किया।

इसमें पार्टी के जिला सचिव अशोक कुमार तिवारी, सहायक सचिव शैलेन्द्र कुमार सिंह, रामजी राम यादव, बद्रीनाथ, उदयचंद यादव,अमर यादव, आदि ने भारी हूजूम के साथ मौजूद रहे। पार्टी प्रत्याशी अरविंद सेन यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाकपा गरीबों, किसानों,बंचितो, दलितों, महिलाओं की लिए संघर्षरत रहीं हैं। उन्होंने कहा कि जब तक कमेरा समाज एकजुट नहीं होगा तबतक पूंजीवादी ताकतें फायदा उठाते रहेंगे।

Ayodhya

May 18 2024, 19:23

*अखिलेश यादव बोले- भाजपा सरकार ने युवाओं को धोखा देने का काम किया*

अयोध्या- सपा प्रमुख अखिलेश यादव शनिवार दोपहर अयोध्या के मिल्कीपुर पहुंचे। उन्होंने  ने इनायत नगर मिल्कीपुर क्षेत्र के पांच नंबर चौराहा स्थित मैदान में जनसभा की। यह उनकी तीन दिन में दूसरी जनसभा है। अखिलेश यादव ने कहा- भाजपा सरकार ने युवाओं को धोखा देने का काम किया है। कोरोना काल में इन्होंने जो वैक्सीन लगवाई, आज वो लोगों की जान ले रही है। लोगों को हार्ट अटैक पड़ रहे हैं। अब वैक्सीन बनाने वाली कंपनी कह रही है कि हम वैक्सीन वापस लेंगे। शरीर में जो वैक्सीन चली गई, उसे कैसे वापस लिया जा सकता है।

अखिलेश ने कहा- पेपर लीक नहीं हुए, सरकार ने कराए हैं। कहीं, नौजवानों को नौकरी देनी ना पड़ जाए। यह सरकार जानती है, अगर सरकारी नौकरी देंगे तो आरक्षण देना पड़ेगा। पीडीए  की सरकार आई तो नौजवानों को उनका हक देंगे। आज नौजवानों के सामने कोई नौकरी का रास्ता नहीं बचा। जब कभी नौकरी की परीक्षा हुई तो पेपर लीक हो गया। उन्होंने कहा- भाजपा ने वादा किया था कि किसानों की आय दोगुनी करेंगे। किसी किसान की आय बढ़ी क्या? इन्होंने केवल महंगाई बढ़ाई और खाद की बोरी से 10 किलो की चोरी की। बड़े-बड़े उद्योगपति बैंकों का पैसा लेकर भाग गए थे। इस सरकार में परीक्षाएं रद्द हुईं। इस बार आंसुओं का पानी खतरे के ऊपर बह रहा है।

अखिलेश यादव ने कहा- इस बार जो देश का चुनाव होने जा रहा है, ये हमारे आपके भविष्य का चुनाव है।
एक तरफ वो लोग हैं, जो संविधान को बचाना चाहते हैं और दूसरी तरफ वो लोग हैं, जो संविधान बदलना चाहते हैं। चार चरणों के वोट पड़े हैं, उसमें बीजेपी चारों खाने चित्त है। आपने देखा होगा, अब तो आंसुओं की नदी बहने लगी है। इस बार आंसुओं का पानी खतरे के ऊपर बह रहा है।

अखिलेश यादव ने कहा- हम किसान भाइयों से कह के जा रहे हैं कि किसानों का पूरा का पूरा कर्जा माफ करेंगे। समाजवादी पार्टी ने तय किया है कि राशन की गुणवत्ता बढ़ाएंगे। गरीबों को आटा के साथ डाटा फ्री देने का काम करेंगे। मैंने एम्बुलेंस की सुविधा दी थी, आज एंबुलेंस खराब हो गई है। उन्होंने कहा कि मैंने जनता की सुविधा के लिए 100 नंबर पुलिस चलाया। इन्होंने बदलकर 112 पुलिस कर दिया। यदि किसी से विवाद होता है तो पुलिस जाती है और दोनों पक्षों से रुपए लेकर वापस चली जाती है।

अखिलेश यादव ने फैजाबाद लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद के लिए वोट की अपील किया ।  अवधेश प्रसाद वर्तमान में मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। यहां पांचवें चरण में 20 मई को वोटिंग है। आप लोग इनको भारी वोटो से जीत कर दिल्ली भेजे।

वहीं सभा में मची भगदड़ के दौरान दर्जनों पत्रकार चोटहिल हो गये ।
तथा सैकड़ों कुर्सियां टुटी देखी गई ।
इस अवसर पर सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद पूर्व मंत्री तेज़ नारायन पांडेय पवन सपा जिलाध्यक्ष पारस नाथ यादव वरिष्ठ सपा नेता अनूप सिंह युवजन सभा जिलाध्यक्ष जय सिंह यादव राणा बीकापुर विधान सभा से चुनाव लडे हाजी फिरोज़ खान गब्बर राशिद जमील एजाज अहमद, सोहावल ब्लॉक अध्यक्ष राजेश यादव बीकापुर विधान सभा छेत्र के पूर्व अध्यक्ष के के पटेल समेत हजारों की संख्या में सपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की मौजूदगी रही।

Ayodhya

May 18 2024, 17:55

*अयोध्या में मतदान की सभी तैयारियां पूरी होने की जिला निर्वाचन अधिकारी ने दी जानकारी*

अयोध्या- जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि जनपद में 20 मई 2024 को होने वाले 54-फैजाबाद लोकसभा निर्वाचन के अंतर्गत आने वाले चारों विधान सभाओं यथा रुदौली, मिल्कीपुर, अयोध्या व बीकापुर में स्थित समस्त मतदान कन्द्रों के सभी मतदेय स्थलों (कुल 1597) पर मतदान संबंधी तैयारी पूर्ण कर ली गई हैं।

मतदान में मतदाताओं की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित किए जाने के उद्देश्य से सभी मतदेय स्थलों पर बेहतर से बेहतर सुविधाये उपलब्ध कराई जायेंगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं को मतदान स्थल तक निजी वाहन की सुविधा दिए जाने के निर्देश दिए हैं साथ ही मतदान स्थल के निकट उचित स्थान पर यथासंभव पार्किंग की व्यवस्था भी किये जाने के निर्देश दिए हैं। गर्मी के दृष्टिगत मतदान के दिन मतदाताओं को लंबी लाइनों में खड़े रहने में असुविधा न हो इसलिए मतदेय स्थलों पर आवश्यकता अनुरूप छायादार वेटिंग एरिया की समुचित व्यवस्था करने, मतदान के दिन आए हुए मतदाताओं को हर 10 मतदाता के अंतराल पर कुर्सी की व्यवस्था करने ताकि मतदाता को असुविधा न हो के निर्देश दिए हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं को लेकर उत्साह बना रहे इसके लिए सुरक्षा बलों को मतदाताओं के साथ शोभनीय व्यवहार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केन्द्रो पर पेयजल की व्यवस्था उपलब्ध है, किसी भी मतदाता को कोई असुविधा न हो और वह सुगम रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके इस हेतु मा0 भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार व्यापक प्रबंध किए गए हैं । जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने जनपद के समस्त मतदाताओं से अपील की है कि लोकतंत्र के महापर्व मतदान दिवस के अवसर पर प्रत्येक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। मतदान करना आपका कर्तव्य भी है और जिम्मेदारी भी। अतः सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के प्रति अपने-अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन अवश्य करें।

Ayodhya

May 18 2024, 17:54

*मतदाताओं को मत देने के लिए दिया गया ज़रूरी निर्देश*

अयोध्या- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्णय के अनुसार जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के चुनाव में मतदाता को अपनी पहचान सिद्व करने के लिए अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा, परन्तु ऐसे मतदाता जो अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नही कर पाते है। उन्हें अपनी पहचान स्थापित करने के लिए वैकल्पित फोटो पहचान दस्तावेजों में से कोई एक प्रस्तुत करना होगा, जैसे-आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंको/डाकघरों द्वारा जारी किये गये फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के अन्तर्गत आरजीआई द्वारा जारी किये गये स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केन्द्र/राज्य सरकार/लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किये गये फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, सांसदों/विधायकों/विधान परिषद सदस्यों को जारी किये गये सरकारी पहचान पत्र और यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार है।

यदि कोई मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रदर्शित करता है, जो कि किसी अन्य विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा जारी किया गया है। ऐसे एपिक भी पहचान स्थापित करने हेतु स्वीकृत किये जायेंगे। बशर्ते निर्वाचक का नाम, जहां वह मतदान करने आया है, उस मतदेय स्थल से सम्बंधित निर्वाचक नामावली में उपलब्ध होना चाहिए। फोटोग्राफ इत्यादि के बेमेल होने के कारण मतदाता की पहचान सुनिश्चित करना सम्भव न हों, तब मतदाता को उपरोक्त वैकल्पिक फोटो दस्तावेज को प्रस्तुत करना होगा। उपरोक्त किसी भी बात के होते हुये भी प्रवासी निर्वाचक, जो अपने पासपोर्ट में विवरणों के आधार पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 20क के अधीन निर्वाचक नामावलियों में पंजीकृत है, उन्हें मतदान केन्द्र में उनके केवल मूल पासपोर्ट (तथा किसी अन्य पहचान दस्तावेज के आधार पर नही) के आधार पर ही पहचाना जायेगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने आगे बताया कि मतदान सूचना पर्ची को मतदाता के पहचान दस्तावेज के रूप में नही माना जायेगा। मतदाता को अपनी पहचान सिद्व करने के लिए मतदाता सूचना पर्ची के साथ वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों में से कोई 01 साथ लाना अनिवार्य होगा। उक्त जानकारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिरूद्व प्रताप सिंह ने दी है।