Patna

May 18 2024, 19:51

लाठी में तेल पिलाते लालूजी का खत्म हो गया सियासी खेल : प्रहलाद जोशी

     

पटना: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने आज कांग्रेस और राजद सहित इंडी गठबंधन पर जोरदार निशाना साधते हुए कहा कि राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद जी का सियासी खेल खत्म हो गया और उनके पुत्र से तो यह हो ही नही पायेगा। 

उन्होंने कहा, " लाठी में तेल पिलाते लालूजी का खत्म हो गया सियासी खेल, तुमसे ना हो पाएगा बाबू तेजस्वी, तुम तो हो हर जगह फेल'। 

भाजपा मीडिया सेंटर में आज एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री जोशी ने इंडी गठबन्धन पर सियासी हमला बोला। उन्होंने कहा कि आपके गठबंधन में शामिल पूरी पारिवारिक पार्टी भ्रष्टाचार का कर रही है , इसलिए जनता आपको लगातार रेस्ट देने का काम करेगी । मोदी जी लगातार 23 साल से जनता के लिए काम किए हैं । 

 तेजस्वी के मोदी जी को रेस्ट देने वाले बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि आप मोदी जी को रेस्ट देना चाहते हैं लेकिन जनता जनार्दन ने केंद्र में 10 साल और बिहार में 15 साल से आपकी पारिवारिक पार्टी को रेस्ट दिया है और जनता फिर से आपको रेस्ट ही देगी।बस 4 जून का इंतजार कीजिए।

उन्होंने तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा कि आपको क्रिकेट से भी रेस्ट दे दिया गया । आपकी राजनीति से भी रेस्ट दे दिया गया है इस बार जीरो सीट के साथ परमानेंटली रेस्ट दे दिया जाएगा ।

केंद्रीय मंत्री ने आगे विरोधियों पर कथित सामाजिक न्याय को लेकर सियासी हमला बोला। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय यह है कि भाजपा ने हमेशा आरक्षण का समर्थन दिया है वहीं कांग्रेस ने हमेशा इसका विरोध किया है और राजद उसके साथ मिल गई । कांग्रेस ने तो बाबा साहब अंबेडकर को भारत रत्न तक नहीं दिया जबकि नेहरू जी और राजीव गांधी को भारत रत्न दिया गया।  

 

उन्होंने कहा कि मीसा कानून के तहत कांग्रेस ने समाजवादी नेताओं का गला घोंटने का काम किया था। उन्हीं के नाम पर राजद नेता लालू प्रसाद ने अपनी बेटी का नाम रखा। अब उन्हीं के साथ हाथ से हाथ मिलाकर राजनीति कर रहे हैं। 

उन्होंने कर्नाटक सरकार को भी घेरा। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है, वहां गरीबों को एक दाना अनाज नहीं दिया गया , लेकिन चुनाव जीतने के लिए 10 किलो अनाज देने का वादा किया जा रहा है।

उन्होंने स्वाति मालीवाल के मामले पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राजद के ही सहयोगी दल की एक राज्यसभा सांसद के साथ मुख्यमंत्री की आवास पर दुर्व्यवहार किया जाता है और गठबंधन के सभी दल मौन धारण कर लेते हैं । यही है इनका 'बेटी वंदन' और आपका महिलाओं के लिए सामाजिक न्याय । उन्होंने कहा कि भाजपा विरोधी दल होते हुए भी इसके खिलाफ आवाज उठा रही है और यही असली सामाजिक न्याय।

इस प्रेस वार्ता में पूर्व विधायक उषा विद्यार्थी , प्रदेश मीडिया संयोजक दानिश इकबाल , प्रवीण चंद्र पटेल ,रणवीर उपस्थित रहे।

पटना से मनीष

Patna

May 18 2024, 19:00

तेजस्वी यादव का दावा: 300 से अधिक सीट लेंगे, इस बार सच के आगे झूठ नहीं टिकेगा

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लगातार 400 पार के नारे दिए जा रहे हैं अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी 300 से अधिक सीट लाने का दावा कर रहे हैं।

 आज चुनावी रैली से पटना पहुंचे तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोगो को जनता का समर्थन मिल रहा है हम लोग 300 से ज्यादा सीट हम लोग लायेगे ।इस बार सच के आगे झूठ नहीं टिकने वाला है और हम लोग मजबूती के साथ चुनाव लड़ने और जनता का पूरा प्यार हम लोगों को मिल रहा है प्रधानमंत्री जो संविधान और आरक्षण लोकतंत्र जो खत्म करना चाहते यह बताएं कि कब खत्म करना चाहते हैं इनको बताना चाहिए।

सम्राट चौधरी ने कहा कि 4 जून रिजल्ट के बाद सभी भ्रष्टाचारियों जेल जाएंगे इस पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा छोड़ो यार उनके बारे में कोई अट्रैक्शन नहीं लेता है उनकी सभा में चार लोग तक नहीं पहुंचते हैं। मुख्यमंत्री के लगातार सभा में 4000 पार का नारा लगाने पर कहा की जाइए अपने पता लगाइए जाकर खुद पता लगाइए । 

केजरीवाल के द्वारा भाजपा कार्यालय पर धरना देने के संबंध में तेजस्वी ने कहा केजरीवाल ठीक बोल रहा है अच्छा काम कर रहे हैं आप डरे हुए हैं आपके सामने कोई खड़ा नहीं इससे पहले आप उसको फांसाओ जब लोकतंत्र ही खत्म ही करना चाहता है तो फिर ऐसे ही करो पीठ पीछे क्यों करते हैं राज ठाकरे और पीएम के एक मंच पर साथ आने पर कहा कि पहले भी साथ थे।

पटना से मनीष

Patna

May 18 2024, 18:49

तेजस्वी यादव के ट्वीट पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने किया प्रहार, जानिए क्या कहा

पटना: तेजस्वी यादव के ट्वीट पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि – दस साल किसान कंगाल 

दस साल युवा-छात्रा बेहाल 

दस साल तरक्की फटे-हाल

दस साल प्रगति का बुरा हाल 

दस साल भाजपा मालामाल

दस साल फैलाया महा-जाल 

दस साल बर्बाद भविष्य-काल  

दस साल उम्मीदों का इंतकाल

दस साल भाषणों का भँवर-जाल

दस साल व्यापारियों का जी का जंजाल

सम्राट चौधरी ने कहा कि सभी भ्रष्टाचारियों को जेल जाना है इसलिए फड़ फड़ा रहे हैं सारे लोग। 

सम्राट चौधरी ने कहा कि 4 तारीख को रिजल्ट आएगा और जितने भी भ्रष्टाचारी हैं सभी जेल जाएंगे। 

पटना से मनीष

Patna

May 18 2024, 12:20

मदरसा में बम ब्लास्ट पर भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने, कही यह बात

 

मदरसा तालीम देने की जगह होती है लेकिन छपरा के गरखा में मदरसा में बम ब्लास्ट से एक मौलवी की जान चली गई इस घटना से साबित होता है कि मदरसा तालीम देने के बदले आतंक फैलाने की जगह बन गई है

 यह चिंता का विषय है मदरसा में शिक्षा सामग्री होना चाहिए वहां बम का क्या काम हो रहा है खास तब जब पूरे देश में चुनाव हो रहा है 

चुनाव में वोटर की पहचान छुपाने के लिए बुर्का का इस्तेमाल किया जा रहा है इससे यह तय हो चुका है कि एक धर्म विशेष के लोग विपक्षी दल के सह पर चुनाव में दहसत फैलाना चाहते हैं ताकि आम लोग मतदान केंद्र पर न जाए और इसका सीधा लाभ तुष्टीकरण के राजनीति करने वाले राजद और कांग्रेस को मिल जाए सही माने पर मदरसा इस देश के शांति में बड़ा बाधक बन गया है

Patna

May 18 2024, 11:37

गरीबों के सच्चा मसीहा है नरेंद्र मोदी जो काम 70 साल में नहीं हुआ उन्होंने 10 साल में किया,गिरिराज सिंह


केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से जब पूछा गया कि तेजस्वी यादव ने

 कहा है कि उनकी सरकार बनेगी तो 5 किलो अनाज के बदले 10 किलो अनाज देंगे और सालाना प्रत्येक महिला को 100000 रुपए देंगे 

इस पर गिरिराज सिंह ने कहा कि एक होता है शंख एक होता है डपोरशंख यह इंडि गठबंधन के लोग डपोरशंख हैं।

गरीबों का सच्चा मसीहा नरेंद्र मोदी है 70 साल मे जो किसी ने नहीं किया वह उन्होंने किया है और यह राहुल,लालू नहीं कर सके तो यह क्या करेगा 

जिसका बाप नहीं कुछ किया उसका बेटा क्या करेगा

Patna

May 18 2024, 10:20

नेपाल और बिहार के बीच मजबूत पर्यटन संबंधों को बढ़ावा देगा नेपाल अंतराष्ट्रीय पर्यटन एक्सपो - 2024

पटना : 14 एवं 15 जून, 2024 को काठमांडू में समिट इवेंट्स एंड मार्केट्स द्वारा नेपाल टूरिज्म बोर्ड के सहयोग से आयोजित होने वाले नेपाल अंतराष्ट्रीय पर्यटन एक्सपो - 2024 को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए समिट इवेंट्स एंड मार्केट्स के संस्थापक विष्णु पांडेय ने कहा कि नेपाल अंतराष्ट्रीय पर्यटन एक्सपो का लक्ष्य नेपाल में सबसे बड़ी अंतराष्ट्रीय बी टू बी और बी टू सी पर्यटन प्रदर्शनी बनना है,

जो दो दिनों कि नेटवर्किंग के लिए विभिन्न राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय पर्यटन व्ययसाइयों को एक साथ लाएगी, नए सहयोग को बढ़ावा देगी और स्थायी साझेदारी स्थापित करेगी। उन्होंने कहा कि इस एक्स[पो में 16 से अधिक देशों के प्रदर्शक शामिल होने जा रहे हैं। साथ ही 250 से अधिक मेजबान खरीददार, 1000 से अधिक व्यापार आगंतुक और 120 से अधिक प्रदर्शक शामिल हैं। इस एक्सपो में ट्रेवल एजेंसियों, होटल, एयरलाइन्स, टूर ऑपरेटर्स सहित विभिन्न क्षेत्रों के प्रदर्शकों के साथ - साथ विभिन्न पर्यटन सम्बन्धी विषयों पर पैनल चर्चाएं शामिल हैं।

वहीँ अपने सम्बोधन में नेपाल अंतराष्ट्रीय पर्यटन एक्सपो के इंटरनेशनल अफेयर डायरेक्टर एस के सिंह ने कहा कि बोधगया, राजगीर, नालंदा, सीतामढ़ी, गया विष्णुपद मंदिर, वाल्मीकि टाइगर रिजर्व आदि जैसे समृद्ध सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और प्राकृतिक विरासत स्थलों के साथ बिहार नेपाल अंतराष्ट्रीय पर्यटन एक्सपो में वैश्विक दर्शकों के सामने अपने आकर्षण प्रदर्शित करेगा। बिहार में नेपाली पर्यटकों कीरूचि पारस्परिक पर्यटन विकास की संभावनाओं को रेखांकित करती है।

नेपाल और बिहार के बीच मजबूत पर्यटन संबंधों को बढ़ावा देने में यह एक्सपो मददगार साबित होगी। प्रेस वार्ता में भारत पर्यटन, पटना के उमेश कुमार, गुजरात पर्यटन, पटना के सुमिताभ ध्रुव, बिहार पर्यटन के रविशंकर उपाध्याय, टूरिज्म एसोसिएशन ऑफ़ बिहार एवं एसोसिएशन ऑफ़ बुद्धिस्ट टूर ऑपरेटर्स की तरफ से प्रकाश चंद्र, ज्ञानेंद्र सिंह, प्रभात कुमार, अजय सिंह, हरिमोहन सिंह, सुमन सुप्रीत, दीपक कुमार, अभिषेक तिवारी सहित बिहार के पर्यटन व्ययसायी मौजूद रहे।

Patna

May 18 2024, 10:03

पटना में रोड शो करने के बाद एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय बिहार दौरे पर

पीएम मोदी आगामी 20 मई को पटना आने की संभावना है जहां वह राज भवन में रात्रि विश्राम करेंगे। 

इसके बाद 21 मई को दिवंगत सुशील मोदी के परिजनों से मुलाकात करने उनके राजेंद्र नगर आवास पर जाएंगे

 इसके बाद वह सीवान और महाराजगंज में गठबंधन के उम्मीदवारों के लिए चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

 इसके साथ ही साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी आगामी 19 मई को बेतिया में चुनावी रैली करेंगे।

Patna

May 17 2024, 20:33

भाजपा नेता गिरिराज सिंह विपक्ष पर गरजे,कहा जब तक नरेंद्र मोदी हैं मुसलमान को आरक्षण नहीं दे सकता

 राहुल गांधी ने कहा है कि भाजपा 150 सीट नहीं पार करेगी इस सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि देखिए वह लोग हताशा में है ।

 राहुल गांधी कहते हैं डेढ़ सौ पार नहीं करेगा सोनिया गांधी कहती हैं 200 और तेजस्वी कहते हैं 300 उनको अंदाज नहीं है 400 के पार जब होगा ,इन लोगों का आँख का बिझि छूट जाएगा । 

अरविंद केजरीवाल के आरक्षण के सवाल पर गिरिराज सिंह ने कहा आरक्षण तो लालू यादव और राहुल गांधी खत्म कर रहे हैं ।

 मुसलमानो को आरक्षण देकर के मैं तमाम पिछडो सनातनी हिन्दु यादव से कर रहा हूं ।आंदोलन करो जब तक मोदी है कोई मुसलमान को आरक्षण 

नहीं दे सकता

छपरा मदरसा में बम ब्लास्ट पर गिरिराज ने कहा मैं तो छपरा से आ रहा हूं छपरा का बम ब्लास्ट यह बताता है 

कि बिहार सहित तमाम मदरसा और मस्जिद जितने हैं वह आतंकवाद को ही बढ़ावा देता है ।यह सबूत दिख रहा है छपरा में बम ब्लास्ट होना एक जगह नहीं हुआ जब रामनवमी का जुलूस था सासाराम में भी हुआ था ।यह शुरू से परिपाटी बनी है । 

इसका बढ़ावा देने का काम राहुल गांधी और लालू यादव कर रहे है ,तेजस्वी का बयान जिसमे उन्होंने कहा था कि पीएम बेड रेस्ट पर जाएंगे तभी हम रेस्ट करेंगे ,इस का जवाब देते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि वह तो सड़क रेस्ट पर हैं ।

नरेंद्र मोदी तपस्वी हैं आपके पिताजी भोगी हैं नरेंद्र मोदी ऋषि हैं उससे मत तुलना करना । स्वाति मालीवाल के मामले पर गिरिराज सिंह ने कहा कि यह आपसी अंदर का मामला है ।

Patna

May 17 2024, 18:51

अंतिम चरण में 1 जून को पटना साहिब और पाटलीपुत्र लोकसभा क्षेत्र में होने वाले मतदान को लेकर डीएम-एसएसपी ने दी पूरी जानकारी, आप जान लीजिए

पटना : सातवे चरण में पाटलिपुत्र और पटना साहिब में होने वाले चुनाव को लेकर पटना डीएम और एसएसपी के द्वारा प्रेस वार्ता की गई आज सातवें चरण के नाम वापसी की अंतिम तारीख थी पाटलिपुत्र और पcटना साहिब में कितने उम्मीदवारों ने नाम वापस किए कितने मतदाता है तमाम जानकारी पटना डीएम और एसएसपी ने दी। 

पटना डीएम ने कहा सातवे चरण के चुनाव मे पाटलिपुत्रा और पटना साहिब मे आज नाम वापसी का अंतिम दिन था। एक जून को पाटलिपुत्रा और पटना साहिब मे मतदान होगे। पटना साहिब मे कुल नामांकन करने वाले अभ्यर्थीयो की कुल संख्या 30 जिसमे 01 महिला और 29 पुरुष पाटलिपुत्रा मे कुल अभ्यर्थी नामांकन करने वाले 24 ,जिसमे 4 महिला और 20 पुरुष,पटना साहिब मे 17 पुरुष अभ्यर्थी वैध,12 पुरुषो का नामांकन रद्द,01 महिला का नामांकन रद्द किया गया पाटलिपुत्रा मे चार महिला और अठारह पुरुषो का नामांकन वैध्य जबकि पाटलिपुत्रा मे दो पुरुष का नामांकन रद्द किया गया। पटना साहिब मे एक भी अपराधिक पूर्ववृत वाले नही जबकि पाटलिपुत्रा मे पांच अपराधी पूर्ववृत वाले शामिल मिसा भारती,रामकृपाल यादव,नितेश् पटेल,मो फारुख,सुभाष कुमार।

डीएम ने बताया कि पटना साहिब मे कुल मतदाता की संख्या 22 लाख 95 हजार 535जिसमे 12 लाख 8 हजार और महिला वोटर दस लाख तेरासी हजार 934 वही पाटलिपुत्रा मे कुल् मतदाता 20 लाख 80 हजार 616 जिसमे 10 लाख 89 हजार 278 पुरुष और 9 लाख 84 हजार है।पटना साहिब मे कुल मतदान केंद्र 2131 है। जबकि पाटलिपुत्रा मे कुल मतदान केंद्र 2159 है। पटना साहिब मे 60 जबकि महिला बूथ 95 युथ बूथ 9 और pwd बूथ 8 है। पाटलिपुत्रा मे मॉडल बूथ 69,महिला बूथ 103 युथ बूथ 18 और pwd बूथ 15 है।

पटना SSP ने बताया कि पाटलिपुत्र लोक सभा क्षेत्र में 70 और पटना साहिब में 16 घर दियारा क्षेत्र में है । वहां केंद्रीय बलों की प्रतिनयुक्ति की जाएगी पेट्रोलिंग के लिए अलग से माउंटेन पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग की जाएगी। 16 तारीख से ही स्ट्रांग रूम सहित अन्य व्यवस्था में पुलिस पदाधिकारी को लगाया गया है । 802 क्रिटिकल पोलिंग स्टेशन है। कमजोर वर्ग के मतदाता को बिना किसी भय के और लालच के मतदान करने को लेकर भी विशेष व्यवस्था की गई है। जिले में देसी शराब और स्पीड 39864 लीटर बरामद की गई है। 94 अवैध हथियार को भी जप्त किया गया है।

पटन से मनीष प्रसाद

Patna

May 17 2024, 14:53

नेता प्रतिपक्ष का बीजेपी पर बड़ा आरोप, कहा-इन सभी जगहों पर लाना चाहते है अग्निवीर जैसी व्यवस्था

पटना – नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केन्द्र की बीजेपी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने अग्निवीर योजना को लेकर बड़ा आरोप लगाया है। तेजस्वी ने कहा कि पूरे देश में युवाओं के बीच अग्नि वीर का मुद्दा बन रहा है। मेरी अधिकारियों से बात हुई है भाजपा के जो लोग हैं अर्ध सैनिक बलो, पैरा मिलिट्री फोर्सेज, सीआईएसफ, आइटीबीपी, बीएसएफ इन सब जगह यह लोग लाना चाहते हैं और उसके बाद यह लोग पुलिस में भी अग्निवीर योजना लाने का काम करना चाहते हैं। पहले तो ओल्ड पेंशन खत्म किया और 2000 में सबसे पहले पेंशन जो है। भाजपा की सरकार ने खत्म किया था।

उन्होंने कहा कि, जिससे लोग बहुत आक्रोश में है खास करके वह नौजवान जो 4 साल में बाहर कर दिया जाएगा ना उनको शहीद का दर्जा मिलेगा ना ही उनको पेंशन है। ना हीं कैंटीन की व्यवस्था है। यह देश के लिए और खासकर के नौजवानों के लिए सताने वाला काम किया जा रहा है, तंग किया जा रहा है परेशान किया जा रहा है। बिहार में खासतौर पर जो एनडीए की सरकार है जो अधिकारी है वह लोग जाकर शिक्षकों को सता रहे और सबसे ज्यादा जो भुप्त भोगी है वह महादलित समाज, मुसहर समाज, पासी समाज इन लोगों का शोषण किया है। 

वहीं सम्राट चौधरी के द्वारा यह बयान देने की जो भ्रष्टाचारियों होंगे उन्हें ठोक के जेल में डालेंगे तेजस्वी यादव ने कहा सबको उपमुख्यमंत्री बनाया जा रहा है टिकट दिया जा रहा है सभी भ्रष्टाचारियों जो बीजेपी में है और जो बलात्कारी है उनको विदेश भाग दिया जा रहा है। 

जबकि स्वाति मालीवाल के मुद्दे पर तेजस्वी यादव ने कहा मामले की जानकारी नहीं है।

पटना से मनीष प्रसाद