Ayodhya

May 18 2024, 17:52

*प्रचार के अंतिम दिन पूर्व विधायक खब्बू तिवारी ने भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह के समर्थन में झोंकी पूरी ताकत*

अयोध्या- विधानसभा अयोध्या, विधानसभा बीकापुर में दर्जनों जगह जन चौपाल, सभाएं करके लल्लू सिंह के पक्ष में वोट करने की कर रहे अपील है। अयोध्या विधानसभा के विकासखंड पूरा बाजार में ग्राम सभा पुनहद, पुरसाऐ, रसूलाबाद, ऐमी आलापुर सहित दर्जनों ग्राम सभा में जन चौपाल किया। विधानसभा बीकापुर के विकास खंड बीकापुर कई गांव में किया जन चौपाल उसके बाद ग्रामसभा उमरपुर मे आयोजित विजय संकल्प रैली मैं बतौर मुख्य अतिथि पहुंच कर हजारों की संख्या में उत्साहित नौजवानों ने स्वागत किया। 3 घंटा विलंब से पहुंचने के बाद भी हजारों की संख्या में उपस्थिति दर्ज करा कर भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह को समर्थन देने का विश्वास दिलाया।

विजय संकल्प रैली में पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी ने कहा भाजपा की जीत सनातन की जीत किसन की जीत है नौजवानों की जीत है सर्व समाज की जीत है और प्रभु श्री राम को मानने वालों की जीत है संकल्प रैली में हजारों लोगों ने हाथ उठाकर भाजपा प्रत्याशी को जीतने का संकल्प लिया।

Ayodhya

May 18 2024, 16:48

अवध विवि में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई

अयोध्या- डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय आईईटी परिसर में शनिवार को मतदाता साक्षरता क्लब द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देशन में अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. नीलम पाठक ने आईईटी परिसर से हरी झंडी दिखाकर छात्र प्रतिनिधि ज्ञान चौधरी के अगुवाई मे विद्यार्थियों को रवाना किया।

इस जागरूकता रैली में विद्यार्थियों ने ‘मेरा वोट मेरा अधिकार‘ ”छोड़ो अपने सारे काम, चलो करें पहले मतदान’ के लिए लोगों को प्रेरित किया।

मौके पर प्रो0 नीलम पाठक ने विद्यार्थियों से कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी की भागीदारी होनी चाहिए। मतदान के दिन अधिक से अधिक संख्या में बूथ पर जाकर मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करें। इस मतदान जागरूकता रैली में डॉ0 अंकित मिश्रा, आशुतोष राणा, कृष्ण भानु, अंकित यादव, शुभम मिश्रा, पीयूष पाण्डेय, प्रतीक्षा पाण्डेय, साक्षी तिवारी, शिवम मिश्रा, प्रदीप पांडेय, मनीष, शेष मणि, प्रणव पांडेय, मंगलेंद्र, शशांक, उज्वल सहित अन्य छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।

Ayodhya

May 18 2024, 14:58

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ अयोध्या इकाई ने पत्रकार की मौत पर जताया शोक

अयोध्या :भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ अयोध्या इकाई की तहसील इकाई मिल्कीपुर एवं तहसील सोहावल की पत्रकारों ने जौनपुर के पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की हत्या पर मृतक के आत्मा की  शांति के लिए शुक्रवार को 2 मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया । तथा सभी पत्रकार साथियों ने ईश्वर से प्रार्थना किया कि मृतक की आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा इस दुख की घड़ी में  परिवार को सहन शक्ति प्रदान करें ।

सभी पत्रकार साथियों ने एक स्वर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से इस घटना का पर्दाफाश करने एवं परिवार के एक सदस्य को नौकरी तथा ₹50000 की आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग किया। आए दिन पत्रकारों पर हो रहे हमले  पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता की तरफ इंगित कर रहे हैं ।शोक व्यक्त करते हुए महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनंत राम पांडे ने कहा कि पत्रकारों पर हो रहे हमले पुलिस प्रशासन की असफलता के कारण हो रहे हैं जिला अध्यक्ष सूर्यकुमार मिश्रा ने कहा कि पत्रकारों पर हो रहे हमले लोकतंत्र के लिए घातक हैं जौनपुर में आशुतोष श्रीवास्तव की हत्या प्रतापगढ़ में बसंत सिंह को गोली मारी गई रायबरेली के पत्रकार राघव त्रिवेदी के साथ मारपीट किया गया।

इन सभी घटनाओं से ही पता चल जाता है कि पुलिस प्रशासन कितना निष्क्रिय है आए दिन पत्रकारों पर हो रहे हमले की घटनाओं से भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ तथा हम सभी पत्रकार  आहत है ।माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से हम सभी मांग करते हैं कि पत्रकारों के ऊपर हो रहे हमले एवं उत्पीड़न को संज्ञान में लेते हुए पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव के परिवार को  सहायता के रूप में 50 लाख रुपए तत्काल दिया जाए। एवं घटना में शामिल अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की जाए। 

श्रद्धांजलि देने वालों में  तहसील अध्यक्ष मिल्कीपुर ओकार मिश्रा जिला मुख्य महासचिव उमाशंकर मिश्रा देव कुमार पांडे विजय कुमार मिश्रा सूर्य बक्स सिंह दिलीप कुमार सिंह रोहित सिंह ध्रुव शुक्ल पंकज मिश्रा सुरेश यादव अयोध्या प्रसाद राणा रमेश पांडे तहसील अध्यक्ष सोहावल प्रदीप कुमार पांडे जिला संगठन सचिव संगठन सचिव संजीव  सिंह विनोद दुबे शिव शंकर वर्मा सुधीर मिश्रा एडवोकेट आदि उपस्थित रहे ।

Ayodhya

May 18 2024, 14:56

मतदान की तैयारियां तेज , जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने लिया जायजा

अयोध्या : जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने 55 अंबेडकर नगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जनपद की विधानसभा गोशाईगंज में मतदान प्रक्रिया को माननीय आयोग  के निर्देशानुसार सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित ईवीएम एवम् वीवी पैट वेयरहाउस के सामने राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों/एजेंटों की उपस्थिति में गोसाईगंज विधानसभा में मतदान कराने हेतु तैयार की जा रही ईवीएम मशीनों की कमीशनिंग कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण किया।

इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने उप जिलाधिकारी बीकापुर को कमिश्निंग के समस्त कार्यों को माननीय भारत निर्वाचन के आयोग के निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए कमीशनिंग की समस्त प्रक्रियाओं को चरणबद्घ तरीके से सकुशल संपन्न करने के निर्देश दिए।

Ayodhya

May 18 2024, 14:54

सामाजिक सेवा भाव संस्थान ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया

सोहावल अयोध्या :आने वाली 20 मई को होने वाले मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिये समाजिक सेवा भाव संस्थान के कार्यकर्ताओ नेमगलसी, सोहावल बाजार, शेखपुर जाफर, शाहिदा का पुरवा, मगलसी,पाठक का पुरवा गॉव मे मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये और 20 मई को मतदान करने व कराने हेतु प्रेरित किया ।

समाजिक सेवा भाव संस्थान के संस्थापाक सदस्य जयशंकर ने बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत लोकसभा चुनाव 2024* में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये बीते कई दिनों से 20 से अधिक कार्यक्रम करते हुये मतदाताओं को प्रेरित किया। यह सिलसिला आज भी जारी है ।

इस कार्य मे शशांक साहू, नीरज साहू, मंजीत जोरिया,शुभम रूद्र,अंशुमान श्रीवास्तव, अर्जुन वर्मा, कुलदीप कोरी,हैप्पी सिंह,आशीष विश्वकर्मा के साथ अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे ।

Ayodhya

May 18 2024, 14:52

लोकतंत्र की मजबूती के लिए शत प्रतिशत मतदान करेंः कुलपति

अयोध्या:  लोकतंत्र के इस महापर्व पर मेरी विश्वविद्यालय परिवार एवं आम जनमानस से अपील है कि लोकतंत्र की मजबूती के लिये अधिक से अधिक संख्या में अपने निकटतम बूथ पर जाकर मताधिकार का प्रयोग करें। निष्पक्ष होकर अपने मत का प्रयोग करते हुए एक अच्छा नेतृत्वकर्ता चुने जो जनता की अपेक्षाओं का ख्याल रख सके।

इस महापर्व पर महिलाओं की भूमिका अहम होगी। अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराने के साथ अन्य को भी चुनाव के दिन घर से निकलकर मतदान के लिए प्रेरित करें। मेरी सभी से लोकतंत्र की मजबूती के लिए अपील है कि सभी पहले मतदान फिर जलपान के संकल्प के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करें। जिससे जन अपेक्षाओं के अनुरूप सरकार मिल सके।

Ayodhya

May 18 2024, 14:51

रौजागांव चीनी मिल किसान भाइयों को दी जरूरी जानकारी

रूदौली अयोध्या :जैसा कि आप सभी जानते हैं कि इस समय तापमान के ज्यादा होने की वजह से गन्ने की फसल को सिंचाई तथा यूरिया की अत्यंत आवश्यकता है । रौजागांव चीनी मिल ने सभी किसान भाइयों को आवश्यक जानकारी देते हुए कहा कि आप सभी इस कार्य को कर भी रहे हैंl लेकिन प्रायः देखा जा रहा है कि कुछ किसान भाइयों के द्वारा सिंचाई से पहले यूरिया खाद का प्रयोग कर दिया जाता है उसके बाद सिंचाई का कार्य करते है   जो कि पूरी तरह ग़लत तरीका है ।

इससे हमारी फ़सल को पूरी तरह से यूरिया खाद नहीं मिल पाती है जबकि यूरिया खाद के प्रयोग का सही तरीका पहले सिंचाई फिर उसके एक दिन बाद यूरिया खाद का प्रयोग करना लाभकारी है।

अतः आप सभी किसान भाइयों से अनुरोध है कि खेतों की पहले सिंचाई करें उसके एक दिन बाद यूरिया खाद को खेत में डाले। इसी के साथ आप सभी जानते ही हैं कि इस समय खेत में टाप बोरर(कुनगा) कीड़े का भी प्रकोप तेजी के साथ हो रहा है जिसके नियंत्रण के लिए जिस मूढ़े में कीड़े का प्रकोप है उसे जमीन की सतह से काट कर निकाल दें तथा कोराजन दवा का शीघ्रता से प्रयोग करके सिंचाई कर दें।

Ayodhya

May 18 2024, 13:53

*इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी एवं समर्पण उत्थान सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में हुआ भव्य  कार्यक्रम*
अयोध्या- इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी अयोध्या एवं समर्पण उत्थान सोसायटी (उत्तर- प्रदेश) के संयुक्त तत्वाधान में आज राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रुदौली में भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ0 अजय मोहन मंडल आयुक्त एवं विशिष्ट अतिथि आफरीन फातिमा प्राचार्या राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रुदौली मे संयुक्त रूप से दीप प्रज्वजलन एवं मां सरस्वती जी के प्रतिमा पर माला अर्पण कर किया। समर्पण उत्थान सोसायटी के स्वयं सेवकों द्वारा आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

मुख्य अतिथि डॉ0 अजय मोहन द्वारा इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के बारे में बच्चों को विस्तृत रूप से जानकारी दी। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रधानाचार्या आफरीन फातिमा ने कहा कि यह सोसायटी जिले भर में आपदा एवं गरीब असहाय लोगों के सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहती है। हमारा विद्यालय परिवार सभी का आभार व्यक्त करता है। कक्षा 11 और 12 के अध्यनरत 112 छात्राओं को हाईजीन किट व मास्क वितरण कर उसकी उपयोगिता के बारे में बताया गया एवं छात्राओं को मतदान के महत्व को बताते हुए सभी लोगों से मतदान करने एवं लोगों को प्रेरित करने हेतु शपथ दिलाई व जागरूकता रैली भी निकाली गई।

इस मौके पर समर्पण उत्थान सोसाइटी के अध्यक्ष व इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी  के आजीवन सदस्य श्रवण कुमार गुप्ता उपाध्यक्ष रंजीत विश्वकर्मा कोषाध्यक्ष पवन कुमार शर्मा उप प्रबंधक प्रबंधक डॉ विकास श्रीवास्तव सचिव रामराज रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रशिक्षक मनोज वर्मा वरिष्ठ सदस्य राम सिंह हंसराज अनिल कुमार रमाशंकर भारती अमित शर्मा विनय गुप्ता विवेक गुप्ता मिश्रीलाल हनुमान सिंह जीत बहादुर लोधी अशोक विश्वकर्मा अमिता गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे ।

Ayodhya

May 18 2024, 13:52

अयोध्या में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया दर्शन

अयोध्या- पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज राम लला के दरबार में पहुंचे। उन्होंने राम जन्मभूमि में दर्शन पूजन करते हुए कुबेर टीला का अवलोकन किया और लगभग 1 घंटे से ज्यादा राम जन्मभूमि परिसर में परिवार के साथ रहे पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद दो दिन के अयोध्या धार्मिक यात्रा पर हैं।

इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति ने दिगंबर जैन मंदिर रायगंज में ज्ञानमती माताजी से आशीर्वाद लेते हुए आध्यात्मिक चर्चा किया।

Ayodhya

May 18 2024, 13:51

खाकी वाले गुरुजी ने छात्रा को भेंट किया साइकिल

अयोध्या- पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय अयोध्या में नियुक्त सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव जो अयोध्या के जयसिंहपुर वार्ड में वंचित वर्ग के बच्चों को निशुल्क रूप से शिक्षित करते हैं। इसी कारण से लोग इन्हें खाकी वाले गुरुजी के नाम से जानते हैं। प्राथमिक विद्यालय पुरेशाहनेवाज अयोध्या के कक्षा तीन में पढ़ने वाली छात्रा महक जो स्कूल में आयोजित वार्षिक परीक्षा में अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उसे खाकी वाले गुरुजी ने लोगों के सहयोग से नई साइकिल खरीद कर भेंट किया।

अपने चाचा शीशम के साथ दुकान पर आयी छात्रा महक साइकिल पाकर प्रसन्न हो उठी। सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव  भिक्षावृत्ति से जुड़े हुए मलिन बस्ती के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने की मुहिम चलाते हैं। अपनी ड्यूटी पर जाने से पहले सुबह दो घंटा 60 गरीब बच्चों को पढ़ाते हैं। इनकी इस मुहिम में साकेत कॉलेज के छात्र ऋषभ शर्मा और अंशिका सिंह निःशुल्क रूप से शिक्षण कार्य करते हैं।

रणजीत ने कुछ बच्चों का दाखिला नजदीक के प्राथमिक विद्यालय शाहनेवाजपुर में करवा दिया था। उन्ही छात्रों में से महक ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करके अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। महक के उत्साहवर्धन के लिए दारोगा रणजीत ने उसे नई साइकिल उपहार में भेंट किया। इस मौके पर महक के चाचा शीशम और समाजसेवी लोको पायलट राजन यादव मौजूद रहे ।