Ayodhya

May 18 2024, 13:52

अयोध्या में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया दर्शन

अयोध्या- पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज राम लला के दरबार में पहुंचे। उन्होंने राम जन्मभूमि में दर्शन पूजन करते हुए कुबेर टीला का अवलोकन किया और लगभग 1 घंटे से ज्यादा राम जन्मभूमि परिसर में परिवार के साथ रहे पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद दो दिन के अयोध्या धार्मिक यात्रा पर हैं।

इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति ने दिगंबर जैन मंदिर रायगंज में ज्ञानमती माताजी से आशीर्वाद लेते हुए आध्यात्मिक चर्चा किया।

Ayodhya

May 18 2024, 13:51

खाकी वाले गुरुजी ने छात्रा को भेंट किया साइकिल

अयोध्या- पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय अयोध्या में नियुक्त सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव जो अयोध्या के जयसिंहपुर वार्ड में वंचित वर्ग के बच्चों को निशुल्क रूप से शिक्षित करते हैं। इसी कारण से लोग इन्हें खाकी वाले गुरुजी के नाम से जानते हैं। प्राथमिक विद्यालय पुरेशाहनेवाज अयोध्या के कक्षा तीन में पढ़ने वाली छात्रा महक जो स्कूल में आयोजित वार्षिक परीक्षा में अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उसे खाकी वाले गुरुजी ने लोगों के सहयोग से नई साइकिल खरीद कर भेंट किया।

अपने चाचा शीशम के साथ दुकान पर आयी छात्रा महक साइकिल पाकर प्रसन्न हो उठी। सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव  भिक्षावृत्ति से जुड़े हुए मलिन बस्ती के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने की मुहिम चलाते हैं। अपनी ड्यूटी पर जाने से पहले सुबह दो घंटा 60 गरीब बच्चों को पढ़ाते हैं। इनकी इस मुहिम में साकेत कॉलेज के छात्र ऋषभ शर्मा और अंशिका सिंह निःशुल्क रूप से शिक्षण कार्य करते हैं।

रणजीत ने कुछ बच्चों का दाखिला नजदीक के प्राथमिक विद्यालय शाहनेवाजपुर में करवा दिया था। उन्ही छात्रों में से महक ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करके अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। महक के उत्साहवर्धन के लिए दारोगा रणजीत ने उसे नई साइकिल उपहार में भेंट किया। इस मौके पर महक के चाचा शीशम और समाजसेवी लोको पायलट राजन यादव मौजूद रहे ।

Ayodhya

May 18 2024, 13:49

लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक

अयोध्या- लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल संपन्न कराए जाने को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज विकास भवन में स्थित एनआईसी कक्ष में जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार, सामान्य प्रेक्षक पी.आकाश, मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक ऋषिराज व जिला विकास अधिकारी उपेंद्र प्रसाद पाल की उपस्थिति में 54–फैजाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जनपद के चारों विधानसभाओं यथा रुदौली, मिल्कीपुर, बीकापुर व अयोध्या में लगाए गए मतदान कार्मिकों का तृतीय रेंडमाइजेशन संपन्न हुआ।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद की चारों विधानसभाओं में स्थित कुल 1597 पोलिंग बूथों के सापेक्ष 1758 पोलिंग पार्टियों (161 रिजर्व पोलिंग पार्टियां) तथा 141 माइक्रो आब्जर्वर का तृतीय रेंडमाइजेशन हुआ। इस अवसर पर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी रविन्द्र सिंह चौहान भी उपस्थित रहे।

Ayodhya

May 18 2024, 12:36

अयोध्या में उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य करेंगे रोड शो, प्रचार के आखिरी दिन लगाया पूरा जोर

अयोध्या- लोकसभा चुनाव के लिए पांचवें चरण की वोटिंग 20 मई को होगी। चरण के प्रचार का अयोध्या में आज प्रचार के अंतिम दिन उप मुख्यमंत्री केशव मौर्या का रोड शो होगा। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का अयोध्या दौरा आज होगा और वे रोड शो करेंगे।

केशव मौर्य का रोड शो फैजाबाद शहर में गांधी आश्रम नाका चौराहा से शुरू होगा। यह रोड शो 2 बजे शुरू होगा। यह रोड शो अयोध्या के पुलिस लाइन चौराहा तक होगा। भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह के समर्थन में रोड शो होगा।

Ayodhya

May 18 2024, 12:35

मिल्कीपुर में पूर्व मुख्यमंत्री अखलेश यादव की सभा आज

अयोध्या*मिल्कीपुर में पूर्व मुख्यमंत्री अखलेश यादव की सभा आज* अयोध्या- मिल्कीपुर में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज जनसभा करेंगे। फैजाबाद लोकसभा के मिल्कीपुर विधानसभा में चौराहा नंबर पांच पर जनसभा करेंगे। इंडिया गठबंधन के सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद के समर्थन में अखिलेश यादव की होगी जनसभा, दोपहर 1:00 बजे अखिलेश पहुंचेंगे जनसभा स्थल पर।- मिल्कीपुर में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज जनसभा करेंगे। फैजाबाद लोकसभा के मिल्कीपुर विधानसभा में चौराहा नंबर पांच पर जनसभा करेंगे।

इंडिया गठबंधन के सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद के समर्थन में अखिलेश यादव की होगी जनसभा, दोपहर 1:00 बजे अखिलेश पहुंचेंगे जनसभा स्थल पर।

Ayodhya

May 18 2024, 12:34

राम मंदिर के उत्तर व दक्षिण दिशा में बनेंगे भव्य प्रवेश द्वार, भीड़ को नियंत्रण करने में होगा मददगार

अयोध्या- राममंदिर में भीड़ नियंत्रण के लिए दो और प्रवेश द्वार बनाए जाने की तैयारी है। राममंदिर के उत्तर व दक्षिण दिशा में ये प्रवेश द्वार बनेंगे। इसके निर्माण की जिम्मेदारी यूपी राजकीय निर्माण निगम को दी गई है। जून से इन प्रवेश द्वारों का निर्माण शुरू हो जाएगा। दो और प्रवेश द्वार, बन जाने से राममंदिर में उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने में आसानी होगी।

रामपथ पर राम जन्मभूमि परिसर के ईशान कोण में स्थित क्षीरेश्वरनाथ महादेव मंदिर से मात्र दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित राममंदिर के गेट नंबर तीन पर भव्य प्रवेश द्वार निर्मित किए जाने की योजना है। इस रास्ते का उपयोग वीआईपी मूवमेंट के लिए होगा। साथ ही भीड़ अधिक होने पर श्रद्धालुओं का निकास मार्ग भी बनेगा। इसके अलावा यात्री सेवा केंद्र के बगल मार्ग का निर्माण कार्य तेज हो चला है। यहां भी एक प्रवेश द्वार बनाए जाने की योजना है। इसके अलावा राम मंदिर के उत्तर दिशा में सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। यहां भी एक रास्ता खोला जाएगा। इस रास्ते का उपयोग भी भीड़ नियंत्रण के लिए किया जाएगा। यहां भी गेट बनेगा।

राजकीय निर्माण निगम ने ही राम जन्मभूमि पथ पर बने भव्य प्रवेश द्वार का निर्माण कराया है। यह प्रवेश द्वार 14 फीट ऊंचा है और राजमहल की थीम पर बना है। जैसे किसी राजमहल का प्रवेश द्वार होता है, ठीक उसी तर्ज पर इसका निर्माण किया गया है। यह एक नजर में ही श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है। राममंदिर के ट्रस्टी डॉ अनिल मिश्र ने बताया कि राममंदिर में एक बार फिर भीड़ बढ़ने लगी है। इस समय एक लाख से अधिक भक्त आ रहे हैं। शनिवार व रविवार को संख्य बढ़ जाती है। ऐसे में दो और प्रवेश द्वान बनाने की योजना है। इससे भीड़ नियंत्रण में आसानी होगी और परिसर की भव्यत भी बढ़ेगी।

Ayodhya

May 18 2024, 12:33

अयोध्या के मदिरा प्रेमियों के लिए खबर
अयोध्या- लोकसभा चुनाव सम्बन्धी विविध कार्यों को समयबद्ध एवं सुचारू ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन अलर्ट है।चुनाव को निर्विघ्न संपन्न कराने को जिला प्रशान की ओर से मादक पदार्थों की दुकानों को मतदान से 48 घंटे पहले बंद करने का आदेश दिया है।

पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है। इसको लेकर लेकर आज शाम 6:00 बजे से 20 मई की शाम 6:00 बजे तक शराब की दुकानें बंद रहेगी। शराब की दुकाने, मतगणना के दिन 4 जून को भी बंद रहेंगी। जिला निर्वाचन अधिकारी नीतीश कुमार ने जारी किया आदेश।

Ayodhya

May 18 2024, 12:32

अपर आयुक्त प्रशासन ने नगर पंचायत के ईओ को लगाई कड़ी फटकार

अयोध्या- अपर आयुक्त प्रशासन ने सोहावल तहसील क्षेत्र की खिरौनी नगर पंचायत के ईओ को एक शिकायत के मामले में कड़ी फटकार लगाते हुए कड़ी कार्यवाही का निर्देश दिया है।

बताया जाता है कि खिरौनी नगर पंचायत क्षेत्र में सोहावल बाजार से सोहावल गांव जाने वाली सड़क पर इस समय नाला का निर्माण कराया जा रहा है। सोहावल गांव निवासी अमर चौधरी ने गत दिवस इस नाले की सरकारी भूमि की पैमाइश करके नक्शे में अंकित स्थान पर नाला का निर्माण करने के लिए अपर आयुक्त प्रशासन से लिखित अनुरोध किया था।

सोहावल गांव निवासी अमर चौधरी की लिखित शिकायत पर जब अपर आयुक्त प्रशासन ने खिरौनी नगर पंचायत के ईओ को लिखित निर्देश दिया कि इसकी जांच करके पैमाइश करने के बाद ही नाला निर्माण किया जाय, इसके बावजूद भी नाला निर्माण कार्य ठेकेदारों द्वारा अनवरत जारी किया जाता रहा तो पुनः शुक्रवार को अपर आयुक्त प्रशासन ने इस मामले में खिरौनी नगर पंचायत के ईओ से पूरी जानकारी खुद ही फोन करके लिया तथा ईओ से पूछा कि उनके द्वारा पूर्व के निर्देश का कोई पालन क्यों नही किया गया, ईओ का सकारात्मक जवाब नहीं मिलने पर अपर आयुक्त प्रशासन ने ईओ को चेतावनी देते हुए कड़ी फटकार लगाई।

ईओ की कार्यशैली से अपर आयुक्त प्रशासन इतना नाराज हो गए कि उन्हें ईओ से कहना पड़ा कि अगर आपसे न हो रहा हो तो मैं खुद मौके पर जांच करने आ रहा हूं और शिकायत सही निकली तो मैं फिर आपके खिलाफ कठोर कार्यवाई करूंगा । इतना सुनते ही ईओ के होश उड़ गए। 

शिकायत कर्ता अमर चौधरी ने अपर आयुक्त प्रशासन को बताया कि उन्हें नाला निर्माण कार्य होने से कोई आपत्ति नहीं है लेकिन जो लोग राजस्व अभिलेखों में नाला की भूमि पर कब्जा जमाए हुए है उनके ऊपर पैमाईस करके जांच बाद कड़ी करवाई होनी चाहिए क्योंकि सोहावल गांव की यही एकमात्र सड़क है जिससे सैकड़ो लोगो का प्रतिदिन आना जाना रहता है और चार पहिया वाहनों का भी आवागमन रहता है । अगर गांव में आग लग जाए या कोई आपदा आती है तो प्रशासन को भी यहां मदद पहुंचाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा, तथा ग्रामवासियों को प्रतिदिन आवागमन में दिक्कत होगी वो अलग।

Ayodhya

May 17 2024, 22:30

भाजपा प्रत्याशी रितेश पांडे की ऐतिहासिक जीत के लिए पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू ने तेज किया चुनाव प्रचार

अयोध्या।गोसाईगंज के पूर्व विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू ने लोक सभा प्रत्याशी रितेश पांडेय की ऐतिहासिक जीत के लिए प्रचार काफी तेज कर दिया है । इसी कड़ी में पूर्व विधायक श्री तिवारी ने क्षेत्र की ग्राम सभा बैंती कला और दिलासीगंज बाजार में जनसभा में संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी रितेश पांडे के लिए जनता से सहयोग की अपील किया । इस अवसर पर उन्होंने बिठलपुर, हैदरगंज गौहानिया, पौसरा, सहित कई ग्रामसभाओं में जन संपर्क करके भाजपा प्रत्याशी रितेश पांडे के पक्ष में वोट करने की अपील किया । क्षेत्र में खब्बू तिवारी को अपार जन समर्थन मिल रहा है ।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित, लोकसभा सहसंयोजक राममोहन भारती विधानसभा संयोजक दान बहादुर सिंह मंडल अध्यक्ष महेंद्र मिश्रा, वीरभान सिंह, अशोक वर्मा पति राज वर्मा शत्रुघ्न मोदनवाल ब्लॉक प्रमुख उमेश प्रताप सिंह कप्तान सिंह जिला पंचायत सदस्य सुनील सिंह राजपूत प्रधान अनिल सिंह राजपूत संतोष तिवारी प्रधान सरवन बृजेश त्रिपाठी ध्रुव गुप्ता प्रधान रामसागर गुप्ता महिला मोर्चा अध्यक्ष प्रसून लता सिंह नवीन सिंह मंरेंद्र मन्नू शुक्ला राजन सिंह काशीराम मौर्य शारदा निषाद अशोक दुबे सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।

Ayodhya

May 17 2024, 22:17

दिल्ली के उप राज्यपाल का हुआ अयोध्या में आगमन

अयोध्या।दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना भी पहुंचे अयोध्या । इस दौरान उन्होंने सरयु आरती में भाग लिया और रामलला का दर्शन किया ।

 अयोध्या पहुंचे दिल्ली के उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना जी ने कहा कि आज सरयू नदी के घाट पर हूं सरयु आरती में भाग लिया अद्भुत दृश्य है । उन्होने कहा कि जिस तरह का माहौल है हर व्यक्ति आस्था और श्रद्धा से आरती में है डूबा, इस घाट और अयोध्या को बनाने में लगी होगी बहुत ही मेहनत, देश और दुनिया के लोग आ रहे हैं अयोध्या ।

उन्होने कहा कि भगवान राम के कर रहे हैं दर्शन,सरयु आरती को रहे हैं देख, मेरे लिए बहुत है सौभाग्य की बात, प्रभु राम का कर पा रहा हूं दर्शन, बदलती अयोध्या बहुत ही लग रही है सुंदर,उत्तर प्रदेश सरकार ने यहां पर जो कार्य किया है वह अद्भुत पड़ रहे हैं दिखाई, आगामी दिनों में अयोध्या और भी होगी सुंदर और दिव्य है ।