राम मंदिर के उत्तर व दक्षिण दिशा में बनेंगे भव्य प्रवेश द्वार, भीड़ को नियंत्रण करने में होगा मददगार

अयोध्या- राममंदिर में भीड़ नियंत्रण के लिए दो और प्रवेश द्वार बनाए जाने की तैयारी है। राममंदिर के उत्तर व दक्षिण दिशा में ये प्रवेश द्वार बनेंगे। इसके निर्माण की जिम्मेदारी यूपी राजकीय निर्माण निगम को दी गई है। जून से इन प्रवेश द्वारों का निर्माण शुरू हो जाएगा। दो और प्रवेश द्वार, बन जाने से राममंदिर में उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने में आसानी होगी।

रामपथ पर राम जन्मभूमि परिसर के ईशान कोण में स्थित क्षीरेश्वरनाथ महादेव मंदिर से मात्र दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित राममंदिर के गेट नंबर तीन पर भव्य प्रवेश द्वार निर्मित किए जाने की योजना है। इस रास्ते का उपयोग वीआईपी मूवमेंट के लिए होगा। साथ ही भीड़ अधिक होने पर श्रद्धालुओं का निकास मार्ग भी बनेगा। इसके अलावा यात्री सेवा केंद्र के बगल मार्ग का निर्माण कार्य तेज हो चला है। यहां भी एक प्रवेश द्वार बनाए जाने की योजना है। इसके अलावा राम मंदिर के उत्तर दिशा में सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। यहां भी एक रास्ता खोला जाएगा। इस रास्ते का उपयोग भी भीड़ नियंत्रण के लिए किया जाएगा। यहां भी गेट बनेगा।

राजकीय निर्माण निगम ने ही राम जन्मभूमि पथ पर बने भव्य प्रवेश द्वार का निर्माण कराया है। यह प्रवेश द्वार 14 फीट ऊंचा है और राजमहल की थीम पर बना है। जैसे किसी राजमहल का प्रवेश द्वार होता है, ठीक उसी तर्ज पर इसका निर्माण किया गया है। यह एक नजर में ही श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है। राममंदिर के ट्रस्टी डॉ अनिल मिश्र ने बताया कि राममंदिर में एक बार फिर भीड़ बढ़ने लगी है। इस समय एक लाख से अधिक भक्त आ रहे हैं। शनिवार व रविवार को संख्य बढ़ जाती है। ऐसे में दो और प्रवेश द्वान बनाने की योजना है। इससे भीड़ नियंत्रण में आसानी होगी और परिसर की भव्यत भी बढ़ेगी।
अयोध्या के मदिरा प्रेमियों के लिए खबर
अयोध्या- लोकसभा चुनाव सम्बन्धी विविध कार्यों को समयबद्ध एवं सुचारू ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन अलर्ट है।चुनाव को निर्विघ्न संपन्न कराने को जिला प्रशान की ओर से मादक पदार्थों की दुकानों को मतदान से 48 घंटे पहले बंद करने का आदेश दिया है।

पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है। इसको लेकर लेकर आज शाम 6:00 बजे से 20 मई की शाम 6:00 बजे तक शराब की दुकानें बंद रहेगी। शराब की दुकाने, मतगणना के दिन 4 जून को भी बंद रहेंगी। जिला निर्वाचन अधिकारी नीतीश कुमार ने जारी किया आदेश।
अपर आयुक्त प्रशासन ने नगर पंचायत के ईओ को लगाई कड़ी फटकार

अयोध्या- अपर आयुक्त प्रशासन ने सोहावल तहसील क्षेत्र की खिरौनी नगर पंचायत के ईओ को एक शिकायत के मामले में कड़ी फटकार लगाते हुए कड़ी कार्यवाही का निर्देश दिया है।

बताया जाता है कि खिरौनी नगर पंचायत क्षेत्र में सोहावल बाजार से सोहावल गांव जाने वाली सड़क पर इस समय नाला का निर्माण कराया जा रहा है। सोहावल गांव निवासी अमर चौधरी ने गत दिवस इस नाले की सरकारी भूमि की पैमाइश करके नक्शे में अंकित स्थान पर नाला का निर्माण करने के लिए अपर आयुक्त प्रशासन से लिखित अनुरोध किया था।

सोहावल गांव निवासी अमर चौधरी की लिखित शिकायत पर जब अपर आयुक्त प्रशासन ने खिरौनी नगर पंचायत के ईओ को लिखित निर्देश दिया कि इसकी जांच करके पैमाइश करने के बाद ही नाला निर्माण किया जाय, इसके बावजूद भी नाला निर्माण कार्य ठेकेदारों द्वारा अनवरत जारी किया जाता रहा तो पुनः शुक्रवार को अपर आयुक्त प्रशासन ने इस मामले में खिरौनी नगर पंचायत के ईओ से पूरी जानकारी खुद ही फोन करके लिया तथा ईओ से पूछा कि उनके द्वारा पूर्व के निर्देश का कोई पालन क्यों नही किया गया, ईओ का सकारात्मक जवाब नहीं मिलने पर अपर आयुक्त प्रशासन ने ईओ को चेतावनी देते हुए कड़ी फटकार लगाई।

ईओ की कार्यशैली से अपर आयुक्त प्रशासन इतना नाराज हो गए कि उन्हें ईओ से कहना पड़ा कि अगर आपसे न हो रहा हो तो मैं खुद मौके पर जांच करने आ रहा हूं और शिकायत सही निकली तो मैं फिर आपके खिलाफ कठोर कार्यवाई करूंगा । इतना सुनते ही ईओ के होश उड़ गए। 

शिकायत कर्ता अमर चौधरी ने अपर आयुक्त प्रशासन को बताया कि उन्हें नाला निर्माण कार्य होने से कोई आपत्ति नहीं है लेकिन जो लोग राजस्व अभिलेखों में नाला की भूमि पर कब्जा जमाए हुए है उनके ऊपर पैमाईस करके जांच बाद कड़ी करवाई होनी चाहिए क्योंकि सोहावल गांव की यही एकमात्र सड़क है जिससे सैकड़ो लोगो का प्रतिदिन आना जाना रहता है और चार पहिया वाहनों का भी आवागमन रहता है । अगर गांव में आग लग जाए या कोई आपदा आती है तो प्रशासन को भी यहां मदद पहुंचाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा, तथा ग्रामवासियों को प्रतिदिन आवागमन में दिक्कत होगी वो अलग।
भाजपा प्रत्याशी रितेश पांडे की ऐतिहासिक जीत के लिए पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू ने तेज किया चुनाव प्रचार

अयोध्या।गोसाईगंज के पूर्व विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू ने लोक सभा प्रत्याशी रितेश पांडेय की ऐतिहासिक जीत के लिए प्रचार काफी तेज कर दिया है । इसी कड़ी में पूर्व विधायक श्री तिवारी ने क्षेत्र की ग्राम सभा बैंती कला और दिलासीगंज बाजार में जनसभा में संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी रितेश पांडे के लिए जनता से सहयोग की अपील किया । इस अवसर पर उन्होंने बिठलपुर, हैदरगंज गौहानिया, पौसरा, सहित कई ग्रामसभाओं में जन संपर्क करके भाजपा प्रत्याशी रितेश पांडे के पक्ष में वोट करने की अपील किया । क्षेत्र में खब्बू तिवारी को अपार जन समर्थन मिल रहा है ।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित, लोकसभा सहसंयोजक राममोहन भारती विधानसभा संयोजक दान बहादुर सिंह मंडल अध्यक्ष महेंद्र मिश्रा, वीरभान सिंह, अशोक वर्मा पति राज वर्मा शत्रुघ्न मोदनवाल ब्लॉक प्रमुख उमेश प्रताप सिंह कप्तान सिंह जिला पंचायत सदस्य सुनील सिंह राजपूत प्रधान अनिल सिंह राजपूत संतोष तिवारी प्रधान सरवन बृजेश त्रिपाठी ध्रुव गुप्ता प्रधान रामसागर गुप्ता महिला मोर्चा अध्यक्ष प्रसून लता सिंह नवीन सिंह मंरेंद्र मन्नू शुक्ला राजन सिंह काशीराम मौर्य शारदा निषाद अशोक दुबे सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।

दिल्ली के उप राज्यपाल का हुआ अयोध्या में आगमन

अयोध्या।दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना भी पहुंचे अयोध्या । इस दौरान उन्होंने सरयु आरती में भाग लिया और रामलला का दर्शन किया ।

 अयोध्या पहुंचे दिल्ली के उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना जी ने कहा कि आज सरयू नदी के घाट पर हूं सरयु आरती में भाग लिया अद्भुत दृश्य है । उन्होने कहा कि जिस तरह का माहौल है हर व्यक्ति आस्था और श्रद्धा से आरती में है डूबा, इस घाट और अयोध्या को बनाने में लगी होगी बहुत ही मेहनत, देश और दुनिया के लोग आ रहे हैं अयोध्या ।

उन्होने कहा कि भगवान राम के कर रहे हैं दर्शन,सरयु आरती को रहे हैं देख, मेरे लिए बहुत है सौभाग्य की बात, प्रभु राम का कर पा रहा हूं दर्शन, बदलती अयोध्या बहुत ही लग रही है सुंदर,उत्तर प्रदेश सरकार ने यहां पर जो कार्य किया है वह अद्भुत पड़ रहे हैं दिखाई, आगामी दिनों में अयोध्या और भी होगी सुंदर और दिव्य है ।

भाजपा प्रत्याशी के समर्थन मे हुई अपना दल एस की चुनावी सभा

सत्य प्रकाश वर्मा ने केंद्रीय मंत्री को गदा देकर किया सम्मानित

सोहावल-अयोध्या ।सोहावल तहसील क्षेत्र अरकुना के बगल हनुमान मंदिर पर फैजाबाद लोक सभा प्रत्याशी लल्लू सिंह के समर्थन मे किसान मंच अध्यक्ष शत्रोहन वर्मा की अध्यक्षता मे एनडीए की चुनावी सभा हुई। भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, उपाध्यक्ष कृष्णकुमार पांडेय, बीकापुर विधायक डा अमित सिंह चौहान, शत्रोहन वर्मा तथा अपना दल एस एवं आर एल डी जिला अध्यक्ष के साथ ने मुख्य अतिथि अपना,दल एस अध्यक्षा एवं केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया।

 मुख्य अतिथि अनुप्रिया पटेल ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन मे कहा कि आजादी के बाद आपने कई बार वोट,देकर सरकारे बनाई होगी।लेकिन 2014 से मिले वोट,से एनडीए की सरकार ने जो काम किया है।वह 65 साल की चुनी हुई सरकारे नही कर सकी। प्रधानमंत्री की प्रशंसा करते हुए कहा कि दस साल मे जो गरीबो के लिए 13 करोड घरो मे हर घर मे नल जल 80 करोड गरीब घरो को मुफ्त राशन तथा 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा मुहैया कराई।

आने वाले समय मे 70 साल के वृद्धो को भी मुफ्त इलाज की हमारे पास योजनाऐं है।इस बार का चुनाव देश के भविष्य एवं गरीब के उज्जवल भविष्य तय करेगा।आप,लोग एक सांसद नही देश का,प्रधानमंत्री का चुनाव करने जा रहे है।इसलिए भारी बहुमत के साथ भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह को विजयी बनाकर संसद भेजे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के साथ गरीब मजदूर किसान युवाओ के विकास का कार्य करेंगे।इस मौके पर राम सिंह पटेल ,अवधेशवर्मा, सुनील तिवारी, शत्रोहन वर्मा, डा उत्तम वर्मा, जितेंद्र सिंह , भूपेंद्र सिंह, दिनेश वर्मा ,फाया राम वर्मा , विशवेश्रर नाथ मिश्र ,राम सिंह पटेल, सचिता नंद, बंटी तिवारी, भूपेंद्र सिंह बल्ले,. सहित भारी संख्या मे जनसमूह मौजूद रहे।

समाजवादी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष का अयोध्या में हुआ स्वागत

अयोध्या।सुल्तानपुर से गोंडा जाते समय समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल का देवकली बाईपास पंचशील होटल के सामने भव्य स्वागत हुआ । इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस बार इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रहे हैं ।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यकाल में जो भी विकास कार्य हुआ है उसे जनता आज भी याद कर रही है । उन्होंने कहा की पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बिना भेदभाव के सभी वर्गों के विकास का काम किया है और जनता उन्हें आशा भरी निगाहों से देख रही है ।

सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद भारी बहुमत से चुनाव जीतकर केंद्र में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करेंगे । श्री यादव ने कहा कि भाजपा सरकार से आम जनता परेशान है । सभी वर्ग भाजपा सरकार से निजात चाहते हैं ।

सपा जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव के अनुसार इस अवसर पर मुख्य रूप से महानगर महासचिव हामीद जाफर मीसम वरिष्ठ नेता बलराम मौर्य संजय विद्यार्थी जय सिंह यादव बृजेश सिंह बैचलर ओपी पासवान अंसार अहमद बबन फैसल हुसैन जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी गाजियाबाद वीरेंद्र यादव महानगर अध्यक्ष गाजियाबाद जगन्नाथ यादव अजय वर्मा राशिद खान अरुण यादव जितेंद्र यादव सूर्यभान यादव वीरेंद्र गौतम सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे ।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री का हुआ अयोध्या में आगमन

अयोध्या।मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव पहुंचे अयोध्या । इस अवसर पर रामायणम आश्रम में जाकर युग तुलसी स्वर्गीय रामकिंकर उपाध्याय के मूर्ति पर किया पुष्पांजलि अर्पित । मंदाकिनी रामकिंकर से की मुलाकात लिया आशीर्वाद,मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि राम किंकर जी के महाराज के आश्रम में हुआ है आना।

मंदाकिनी किंकर जी प्रतिवर्ष 23 वर्षों से मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कह रही है कथा, आधुनिक तुलसी के रूप में रामकिंकर जी ने अलग-अलग एक-एक चौपाई की किया है व्याख्या, भगवान राम और भगवान कृष्ण के जीवन के विभिन्न प्रसंगों को सरल भाषा में है संसार को समझाया,इसी की है आवश्यकता, अयोध्या आने का मुझे मिला है सौभाग्य ।

अयोध्या में आया हूं प्रणाम करने, श्री राम की कृपा बनी रहे हम सब पर करता हूं यह आशा, चुनावी जनसभा और राजनीतिक सवालों से बचते रहे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव।

जति- पांत के भेद को दूर करके वोट का हकदार : अरविंद सेन

बीकापुर अयोध्या ।लोकसभा का चुनाव इस समय अपने पूरे सभा पर चल रहा है वही सभी पार्टी के प्रत्याशी कार्यकर्ता इस भीषण गर्मी में भी अपनी मेहनत के लिए कोई कसर नहीं रख रहे हैं।

शुक्रवार को दिन में गांव-गांव या सड़क के प्रमुख स्थानों पर भी पहुंचकर लोगों से मिलते अपना संदेश भेजने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से चुनाव लड़ रहे अरविंद सेन अपने सैकड़ो जुझारू साथियों के साथ पिपरी -बीकापुर -किशनगंज होते हुए शेरपुर पारा में लोगों से मिल रहे थे। कि हमारे स्थानीय संवाददाता से हुई भेंट मुलाकात में उन्होंने बताया कि आज जो भी पार्टियां प्रमुखता से अपने आप को चुनाव लड़ने की बात कहती हैं ।

सभी लोगों की एक ही स्थित है कि उनसे देश धर्म और राष्ट्र से कोई मतलब नहीं है केवल जातीय समीकरण लगाकर समाज में जहर घोलने का कार्य कर रहे हैं। उनकी स्वार्थ सिद्धि कैसे होगी इसी पर उनके लोग भी विचार करके उन्हें सलाह भी दे रहे हैं। लेकिन हमारी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कभी भी जातिवादी विचारधारा से दूर रहकर कार्य करते रहने की बात कही है। चुनाव मैदान में कूदी अन्य पार्टियां जातिवाद को बढ़ाने में कोई कसर नहीं करती है।

श्री सेन अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हम तो इसी पर विश्वास पर लोगो के पास जा रहा हूं। कि सबका साथ सबका विकास किया जाए। समाज के उत्थान में ही हम लोगों का उत्थान है वही है अन्य पार्टी में जातियों को तोड़ मरोड़ कर की किन-किन जातियों का किस तरह से सपोर्ट मिल रहा है।

इस तरह से हम सभी जातियों को अपने साथ रख कर सभी के विकास को दिल में रख रहे है। सच्चाई को साथ लेकर के राष्ट्र के विकास के लिए कार्य करने की क्षमता किसी में न थी और ना है। केवल राष्ट्र के विकास की सोच अकेले भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और उसके नेता ही कर सकते हैं। इसीलिए इससे पूर्व मेरे पिताजी स्वर्गीय मित्र सेन यादव भी इसी लाल झंडे से अपनी पहचान बनाए थे। हम भी समाज और देश के विकास के लिए इसी लाल झंडे के नीचे चलकर एक बार अयोध्या जनपद को एक दिशा देने का संकल्प लेकर निकला हूं। आशा ही नहीं यह विश्वास व्यक्त किया है। कि क्षेत्र के लोग हमें सम्मान देकर जनपद के विकास में सहयोग करेंगे।

अयोध्या में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिलाधिकारी नितीश कुमार की सराहनीय प्रयास की हो रही है प्रशंसा

अयोध्या।लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत जनपद में लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 54 फैजाबाद तथा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 55 अंबेडकर नगर अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार व मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज की अगुवाई में सरयू आरती स्थल अयोध्या से मतदाता जागरूकता की नौका रैली निकाल कर जनपद वासियों को मतदान का संदेश दिया गया।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में विभिन्न विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों के साथ-साथ जन सामान्य ने नौकायन रैली में सम्मिलित होकर मतदान के महत्त्व तथा लोकतंत्र को मजबूत बनाने हेतु प्रत्येक नागरिक को मतदान करने का संदेश दिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि यह चुनाव का महापर्व हमारे कर्तव्य निर्वहन का समय है इसमें सभी मतदाता अनिवार्य रूप से अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग स्वतंत्र एवं निष्पक्ष होकर पूर्ण तार्किकता के साथ करें। उन्होंने कहा कि मतदान लोकतंत्र की रीढ़ है अतः लोकतंत्र को सशक्त, मजबूत और जीवंत बनाने हेतु लोकतंत्र के प्रति अपने सर्वोपरि कर्तव्य का निर्वहन अवश्य करें और आगामी 20 व 25 मई 2024 को अपने-अपने क्षेत्र में होने वाले मतदान दिवस पर अपने मतदान केंद्र पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग करें।

इस नौका रैली में मय तिरंगा एवम् स्वीप के स्लोगन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, डीसी मनरेगा, अपर जिला सूचना अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी आदि शामिल रहे।