Ayodhya

May 17 2024, 20:13

समाजवादी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष का अयोध्या में हुआ स्वागत

अयोध्या।सुल्तानपुर से गोंडा जाते समय समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल का देवकली बाईपास पंचशील होटल के सामने भव्य स्वागत हुआ । इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस बार इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रहे हैं ।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यकाल में जो भी विकास कार्य हुआ है उसे जनता आज भी याद कर रही है । उन्होंने कहा की पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बिना भेदभाव के सभी वर्गों के विकास का काम किया है और जनता उन्हें आशा भरी निगाहों से देख रही है ।

सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद भारी बहुमत से चुनाव जीतकर केंद्र में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करेंगे । श्री यादव ने कहा कि भाजपा सरकार से आम जनता परेशान है । सभी वर्ग भाजपा सरकार से निजात चाहते हैं ।

सपा जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव के अनुसार इस अवसर पर मुख्य रूप से महानगर महासचिव हामीद जाफर मीसम वरिष्ठ नेता बलराम मौर्य संजय विद्यार्थी जय सिंह यादव बृजेश सिंह बैचलर ओपी पासवान अंसार अहमद बबन फैसल हुसैन जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी गाजियाबाद वीरेंद्र यादव महानगर अध्यक्ष गाजियाबाद जगन्नाथ यादव अजय वर्मा राशिद खान अरुण यादव जितेंद्र यादव सूर्यभान यादव वीरेंद्र गौतम सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे ।

Ayodhya

May 17 2024, 20:11

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री का हुआ अयोध्या में आगमन

अयोध्या।मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव पहुंचे अयोध्या । इस अवसर पर रामायणम आश्रम में जाकर युग तुलसी स्वर्गीय रामकिंकर उपाध्याय के मूर्ति पर किया पुष्पांजलि अर्पित । मंदाकिनी रामकिंकर से की मुलाकात लिया आशीर्वाद,मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि राम किंकर जी के महाराज के आश्रम में हुआ है आना।

मंदाकिनी किंकर जी प्रतिवर्ष 23 वर्षों से मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कह रही है कथा, आधुनिक तुलसी के रूप में रामकिंकर जी ने अलग-अलग एक-एक चौपाई की किया है व्याख्या, भगवान राम और भगवान कृष्ण के जीवन के विभिन्न प्रसंगों को सरल भाषा में है संसार को समझाया,इसी की है आवश्यकता, अयोध्या आने का मुझे मिला है सौभाग्य ।

अयोध्या में आया हूं प्रणाम करने, श्री राम की कृपा बनी रहे हम सब पर करता हूं यह आशा, चुनावी जनसभा और राजनीतिक सवालों से बचते रहे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव।

Ayodhya

May 17 2024, 20:10

जति- पांत के भेद को दूर करके वोट का हकदार : अरविंद सेन

बीकापुर अयोध्या ।लोकसभा का चुनाव इस समय अपने पूरे सभा पर चल रहा है वही सभी पार्टी के प्रत्याशी कार्यकर्ता इस भीषण गर्मी में भी अपनी मेहनत के लिए कोई कसर नहीं रख रहे हैं।

शुक्रवार को दिन में गांव-गांव या सड़क के प्रमुख स्थानों पर भी पहुंचकर लोगों से मिलते अपना संदेश भेजने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से चुनाव लड़ रहे अरविंद सेन अपने सैकड़ो जुझारू साथियों के साथ पिपरी -बीकापुर -किशनगंज होते हुए शेरपुर पारा में लोगों से मिल रहे थे। कि हमारे स्थानीय संवाददाता से हुई भेंट मुलाकात में उन्होंने बताया कि आज जो भी पार्टियां प्रमुखता से अपने आप को चुनाव लड़ने की बात कहती हैं ।

सभी लोगों की एक ही स्थित है कि उनसे देश धर्म और राष्ट्र से कोई मतलब नहीं है केवल जातीय समीकरण लगाकर समाज में जहर घोलने का कार्य कर रहे हैं। उनकी स्वार्थ सिद्धि कैसे होगी इसी पर उनके लोग भी विचार करके उन्हें सलाह भी दे रहे हैं। लेकिन हमारी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कभी भी जातिवादी विचारधारा से दूर रहकर कार्य करते रहने की बात कही है। चुनाव मैदान में कूदी अन्य पार्टियां जातिवाद को बढ़ाने में कोई कसर नहीं करती है।

श्री सेन अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हम तो इसी पर विश्वास पर लोगो के पास जा रहा हूं। कि सबका साथ सबका विकास किया जाए। समाज के उत्थान में ही हम लोगों का उत्थान है वही है अन्य पार्टी में जातियों को तोड़ मरोड़ कर की किन-किन जातियों का किस तरह से सपोर्ट मिल रहा है।

इस तरह से हम सभी जातियों को अपने साथ रख कर सभी के विकास को दिल में रख रहे है। सच्चाई को साथ लेकर के राष्ट्र के विकास के लिए कार्य करने की क्षमता किसी में न थी और ना है। केवल राष्ट्र के विकास की सोच अकेले भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और उसके नेता ही कर सकते हैं। इसीलिए इससे पूर्व मेरे पिताजी स्वर्गीय मित्र सेन यादव भी इसी लाल झंडे से अपनी पहचान बनाए थे। हम भी समाज और देश के विकास के लिए इसी लाल झंडे के नीचे चलकर एक बार अयोध्या जनपद को एक दिशा देने का संकल्प लेकर निकला हूं। आशा ही नहीं यह विश्वास व्यक्त किया है। कि क्षेत्र के लोग हमें सम्मान देकर जनपद के विकास में सहयोग करेंगे।

Ayodhya

May 17 2024, 20:09

अयोध्या में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिलाधिकारी नितीश कुमार की सराहनीय प्रयास की हो रही है प्रशंसा

अयोध्या।लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत जनपद में लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 54 फैजाबाद तथा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 55 अंबेडकर नगर अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार व मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज की अगुवाई में सरयू आरती स्थल अयोध्या से मतदाता जागरूकता की नौका रैली निकाल कर जनपद वासियों को मतदान का संदेश दिया गया।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में विभिन्न विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों के साथ-साथ जन सामान्य ने नौकायन रैली में सम्मिलित होकर मतदान के महत्त्व तथा लोकतंत्र को मजबूत बनाने हेतु प्रत्येक नागरिक को मतदान करने का संदेश दिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि यह चुनाव का महापर्व हमारे कर्तव्य निर्वहन का समय है इसमें सभी मतदाता अनिवार्य रूप से अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग स्वतंत्र एवं निष्पक्ष होकर पूर्ण तार्किकता के साथ करें। उन्होंने कहा कि मतदान लोकतंत्र की रीढ़ है अतः लोकतंत्र को सशक्त, मजबूत और जीवंत बनाने हेतु लोकतंत्र के प्रति अपने सर्वोपरि कर्तव्य का निर्वहन अवश्य करें और आगामी 20 व 25 मई 2024 को अपने-अपने क्षेत्र में होने वाले मतदान दिवस पर अपने मतदान केंद्र पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग करें।

इस नौका रैली में मय तिरंगा एवम् स्वीप के स्लोगन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, डीसी मनरेगा, अपर जिला सूचना अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी आदि शामिल रहे।

Ayodhya

May 17 2024, 18:23

चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार हुआ आयोजन

अयोध्या।लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत जनपद में अधिक से अधिक लोगों को मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए चलाए जा रहे अद्भुत अयोध्या मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (स्वीप) के अन्तर्गत जनपद के शैक्षणिक संस्थानों में वृहद स्तर मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है और मतदाताओं को लोकतंत्र के पर्व अर्थात मतदान दिवस (20 व 25 मई 2024) के अवसर पर अपने अपने मतदान केंद्र पहुंचकर अपने अमूल्य मताधिकार का प्रयोग कर देश एवं लोकतंत्र के प्रति अपने सर्वोपरि कर्तव्य का पालन करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।

इसी क्रम में आज जीजीआईसी रुदौली की सैकड़ों छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर उन मोहल्लों में गईं जहां पिछली बार वोटिंग प्रतिशत कम रहा, सभी घरों के मुखिया से मिलकर उन्हें स्वीप आइकॉन डा. निहाल रजा द्वारा लिखित पोस्ट कार्ड देकर उनके परिवार के सदस्यों को दिए जो उन रिश्तेदारों को भेज रहे हैं जो बाहर चले गए हैं। प्रिंसिपल आफरीन फात्मा एवं अन्य शिक्षकाएं मतदाता जागरूकता के लिए प्रयास कर रही हैं। जीजीआईसी रुदौली की सैकड़ों छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर उन मोहल्लों में गईं जहां पिछली बार वोटिंग प्रतिशत कम रहा, सभी घरों के मुखिया से मिलकर उन्हें स्वीप आइकॉन डा. निहाल रजा द्वारा लिखित पोस्ट कार्ड देकर उनके परिवार के सदस्यों को दिए जो उन रिश्तेदारों को भेज रहे हैं जो बाहर चले गए हैं। प्रिंसिपल आफरीन फात्मा एवं अन्य शिक्षकाएं मतदाता जागरूकता के लिए प्रयास कर रही हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नितीश कुमार व मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज सहित जिला प्रशासन ने जनपद अयोध्या के मतदाताओं से आवाहन किया है कि 54-फैजाबाद लोकसभा हेतु आगामी 20 मई 2024 व 55-अम्बेडकरनगर लोकसभा हेतु 25 मई 2024 को आयोजित होने वाले चुनाव के पर्व को शांतिपूर्ण व अधिक से अधिक मतदान कर भव्य बनायें तथा देश का गौरव बढ़ाये।

Ayodhya

May 17 2024, 18:07

अयोध्या में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या का रोड शो कल

अयोध्या।प्रचार के अंतिम दिन उप मुख्यमंत्री केशव मौर्या का रोड शो कल होगा । बताया जाता है कि केशव प्रसाद मौर्य का अयोध्या दौरा कल होगा । इस अवसर पर श्री मौर्य रोड शो फैजाबाद शहर में गांधी आश्रम नाका चौराहा से शुरू होगा रोड शो । बताया जाता है कि कल उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या 2 बजे शुरू होगा रोड शो । 

अयोध्या के पुलिस लाइन चौराहा तक होगा रोड शो , बीजेपी प्रत्याशी लल्लू सिंह के समर्थन में रोड शो होगा ।

Ayodhya

May 17 2024, 17:21

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों के नेताओं की जमकर किया खिंचाई

अयोध्या।मिल्कीपुर विधानसभा के अमानीगंज बाजार स्थित बीबीएस मेमोरियल हास्पिटल के पीछे मैदान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तत्कालीन सपा व कांग्रेस सरकारों के कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगाया।

उन्होंने अपने सम्बोधन की शुरुआत में कहा कि वर्तमान का यह चुनाव चौथा चरण आते-आते पूरे देश के अंदर रामभक्तों व रामद्रोहियों में बंट गया है। रामद्रोही वह है जो आतंकी हमला करने वालों के मुकदमें वापस लेते है। राममंदिर को कहते है बेकार बना है।

कल्याण सिंह की मृत्यु पर संवेदना व्यक्त करने नहीं जाते। लेकिन माफिया के मरने पर मातम मनाने जाते है। जो देश में नक्सलवाद व आतंकवाद की जड़ है। विकास के कार्यो पर जगह-जगह बैरियर लगाने काम करते है।

उन्होंने कहा कि इसमें सबसे पहला नाम सपा और साथ-साथ कांग्रेस का है। यह माफियाओं को गले का हार बनाते थे। पूरे प्रदेश को तबाह करके रखा। बड़े-बड़े माफिया पैदा किए। प्रदेश का विकास बाधित हो गया।

नौजवानों के सामने पहचान का संकट आ गया। जब आप अच्छी सरकार बनाते है तो 500 वर्षो का इंतजार समाप्त होता है। रामभक्तों को संरक्षण मिलता है। माफियाओं के रामनाम सत्य की यात्रा निकाल दी जाती है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्र, भारत का विकास, सुरक्षा, देश का सम्मान, विकास के साथ बिना भेदभाव के योजनाएं देने वाला रामभक्त है।

सबसे बड़े रामभक्त प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी है। क्या सपा, कांग्रेस के रहते राममंदिर का निर्माण हो पाता। डबल इंजन की सरकार चली तो सदियों का कलंक समाप्त हुआ। अयोध्या में रामलला विराजमान हुए। 2017 में जब दीपोत्सव में अयोध्या आया था तब अयोध्या को सबसे सुन्दर नगरी व प्रदेश को माफिया से मुक्त करने की बात कही थी। तब लोग इसे मजाक कहते थे। लेकिन आज इसे बना दिया न।

अयोध्या में फोरलेन कनेक्टिविटी है। मिल्कीपुर भी उससे जुड़ा है। अयोध्या में इंटरनेशनल एयरपोर्ट है। इंटरनेशनल एयरपोर्ट महर्षि वाल्मीकि के नाम पर है। वहां भोजनालय माता शबरी के नाम पर व रैन बसेरा निषादराम के नाम पर है।

उन्होंने कहा कि मोदी ने भारत का सम्मान दुनिया में बढ़ाया। आतंकवाद व नक्सलवाद का समाधान किया। सपा व कांग्रेस के समय राशन माफिया हावी थे। लेकिन भाजपा के शासन काल में 80 करोड़ लोग फ्री में राशन ले रहे है। गरीबों के उपचार के लिए पांच लाख रुपये के बीमे की व्यवस्था है। जिनके पास आयुष्मान कार्ड नहीं है। उनके प्रार्थना पत्र पर इलाज के लिए धन की व्यवस्था की जाती है।

सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि 2017 में योगी आदित्यनाथ को जनता ने सीएम बनाया। जो योजनाएं केन्द्र सरकार ने लागू की।

उसे प्रदेश सरकार ने आगे आकर गरीबों तक पहुंचाया। सपा सरकार में गुंड़े, माफिया दस-दस गाड़ियों से घूमते थे। जो मारे जाते थे उनकी रिपोर्ट नहीं दर्ज होती थी। जो मारते थे वे रिर्पोट दर्ज कराते थे। योगी जी के आने बाद माफिया उपर गए, या प्रदेश छोड़ कर भाग गए, अथवा दुबग कर घर में बैठ गए।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बड़े-बडे़ हाइवे बिछाने का कार्य शुरू हुआ। अयोध्या मे मंदिर निर्माण के अयोध्या का विकास शुरू हुआ। गुप्तार घाट, सूर्यकुण्ड का सौन्दर्यीकरण हुआ। अयोध्या से जगदीशपुर मिल्कीपुर होते हुए फोर लेन सड़क का निर्माण हुआ। अयोध्या से विध्यवासिनी धाम तक सड़क बनी। अयोध्या में एयरपोर्ट व रेलवे स्टेशन का निर्माण हुआ। 84 कोसी परिधि में 150 धर्मिक तथा पौराणिक महत्व के स्थल है। इनकी महिमा के अनुरूप इनके विकास के लिए 8 हजार करोड स्वीकृत किए गए है। विधायक रामचन्दर यादव ने कहा अयोध्या का विकास सरकार ने उसकी गरिमा और महिमा के अनुसार कराया है।

भीड का दबाव, छोटा पड़ गया सभा का पंडाल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा के दौरान बनाया गया पंडाल उमडे़ जनसमुदाय के लिए छोटा पड़ गया। सीएम के हेलीकाप्टर की आवाज सुनते ही जय श्री राम, भारत माता की जय के नारों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो रहा था। सुरक्षा के व्यापक इंतजाम के मध्य भीड़ का दबाव इतना रहा कि लोग सभा के लिए बनाए गए टेंट के अंदर नही जा पाए तो इधर-उधर सड़क व खेतों में खड़े हो कर सीएम के भाषण को सुना।

जनसभा का संचालन अवधेश पाण्डेय बादल ने किया। क्षेत्रीय महामंत्री विजय प्रताप सिंह, लोकसभा संयोजक डा बाके बिहारी मणि त्रिपाठी, श्री कृष्ण शास्त्री, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, जिला प्रभारी मिथिलेश त्रिपाठी, जिपंअ रोली सिंह, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, पूर्व विधायक गोरखनाथ, रामू प्रियदर्शी, रामदेव आचार्य, रूदौली विधान सभा प्रभारी कमला शंकर पाण्डेय, संयोजक राजीव तिवारी, मिल्कीपुर विधानसभा प्रभारी गोकरन द्विवेदी, जर्नादन मौर्या, रघुनंदन चौरसिया, राघवेन्द्र पाण्डेय, अखंड सिंह डिम्पल, राधेश्याम त्यागी, पवन सिंह, सरयू दूबे, राजू दास सहित बड़ी संख्या पदाधिकारी मौजूद रहे।

Ayodhya

May 17 2024, 16:40

महाठगबंधन को जनता सबक सिखाएगी : जेपी श्रीवास्तव

अयोध्या।भगवा दुर्ग को कायम रखने के लिए भाजपा ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है। जहां एक तरफ विरोधी दलों के उम्मीदवार तरह-तरह के टोटके आजमा रहे हैं। वही भाजपा प्रत्याशी सांसद लल्लू सिंह का व्यक्तित्व सभी पर भारी पड़ता नजर आ रहा है। शुक्रवार को महानगर के कई शक्ति केंद्रो पर भाजपा नगर उपाध्यक्ष जेपी श्रीवास्तव ने मतदाताओं की चौखट पर जाकर एक बार फिर से कमल खिलाने की अपील की।

जनसंपर्क के दौरान उन्होंने कहा कि जनता विपक्ष के मंसूबे को भलीभांति जानती है। इस चुनाव में वह महा ठगबंधन को सबक सिखाएगी। उन्होंने कहा कि जनता को अपने देश के प्रधानमंत्री पर पूरा भरोसा है, और वह उस भरोसे को कायम रखेगी। उन्होंने यह भी कहा कि भगवा दुर्गा को भेद पाना इतना आसान नहीं है। शुक्रवार को कंधारी बाजार, नया पुरवा, रेतिया,रिकाबगंज, हसनू कटरा, अंबेडकर नगर आदि मोहल्ले में जनसंपर्क किया गया। जनसंपर्क के दौरान सचिन सरीन ,बुद्धि पाल प्रजापति किसन मौर्य,अजय ओझा,अरविंद त्रिवेदी, रघुनाथ प्रसाद ,पंकज दत्त, बाबू नंदन सोनकर, कनक मणि सोनकर, समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Ayodhya

May 17 2024, 16:39

भारत की प्रमुख चर्चित कंपनी ईरिक्शा वाई सी के डायरेक्टर पवन कक्कड़ के पिता का अरदास कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

अयोध्या।भारत की भारत की चर्चित ई रिक्शा वाई सी इलेक्ट्रिक कंपनी के डायरेक्टर पवन कक्कड़ के पिता का स्वर्गवास 4 मई को हो गया था आज उनका अंतिम अरदास हवन पूजन कीर्तन रिकाबगंज के गुरुद्वारा में संपन्न हुआ जिसमें शहर के सभी गणमान्य व परिवार के लोग मौजूद रहे और सभी ने श्रद्धांजलि अर्पित की हवन पूजन के उपरांत भंडारे का भी आयोजन किया जिसमें प्रसाद वितरित किए गए आपको बताते चले की ई रिक्शा कंपनी वाई सी हिंदुस्तान की कापी चर्चित लोकप्रिय कंपनी है इस कंपनी द्वारा नए-नए मॉडल के ई रिक्शा बनाए जाते हैं अगर उनके पिताजी की बात की जाए तो वह बहुत ही सरल व सीधे स्वभाव व मिलनसार व्यक्ति थे सभी से बड़ी सरलता से पेश आते थे ।

वही पवन कक्कड़ का कहना है कि पिताजी के साथ-साथ वह उनके गुरु भी थे जिन्होंने इस लाइन में आकर हमको व्यवसाय करना सिखाए । उन्होने कहा है आज जो भी है अपने पिताजी के आशीर्वाद के वजह से हैं और आज वाई सी कंपनी हिंदुस्तान की नंबर वन कंपनी में मानी जाती है और पिताजी के आशीर्वाद से दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की कर रहे हैं । उन्होने अंतिम अरदास कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया । बाबा ऑटो सेल्स रानोपाली अयोध्या के रंजीत रंजीत सिंह ने भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनकी कमी उनका परिवार वह हम सभी लोग हमेशा महसूस करते रहेंगे और उनकी कमी को पूरा नहीं कर सकते हैं । उन्होने कहा कि आज वह हमारे बीच नहीं रहे लेकिन उनका आशीर्वाद हम सभी पर हमेशा बना रहेगा।

Ayodhya

May 17 2024, 16:38

कालेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन

अयोध्या।जन समाज विद्यापीठ इंटर कॉलेज दिगंबरपुर अयोध्या में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत उप जिलाधिकारी तहसील सोहावल द्वारा नामित प्रतिनिधि सुधीर कुमार मिश्र एडवोकेट तहसील सोहावल एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से निष्पक्ष मतदान हेतु विद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं सम्मानित गुरुजनों एवं समस्त स्टाफ को शपथ दिलाई गई श्री मिश्र द्वारा निष्पक्ष मतदान हेतु छात्र छात्राओं को जागरूक किया गया।

तत्पश्चात गत वर्षो की भांति विद्यालय में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले समस्त छात्र छात्राओं के बीच प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं में कक्षा 5 का छात्र प्रियांशु कक्षा 6 श्रुतिका पांडे कक्षा 7 निलेश कुमार कक्षा 8 यस प्रताप सिंह कक्षा 9 नंदिनी सिंह कक्षा 10 कृष्ण कुमार कक्षा 11 साक्षी श्रीवास्तव एवं कक्षा 12 हिमांशी पांडे को भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जिला संयोजक संजय कुमार सिंह प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार वर्मा सुधीर कुमार मिश्र एडवोकेट द्वारा गोल्ड मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया । उक्त परीक्षा में विद्यालय के शतप्रतिशत छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया ।

जिन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।इसी के साथ ही डेंगू से बचाव हेतु शपथ दिलाई गई और छात्र-छात्राओं को बचाव हेतु विद्यालय के उप प्रधानाचार्य कैलाश नाथ दुबे विज्ञान वर्ग के वरिष्ठ शिक्षक अरविंद कुमार वर्मा द्वारा जानकारी दी गई। अंत में प्रधानाचार्य ने विद्यालय में पधारे आगंतुक श्री मिश्र एवं संजय कुमार सिंह को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त किया और प्रतिदिन की भांति वंदे मातरम एवं शांति पाठ के साथ सभा के समापन की घोषणा की।