Gorakhpur

May 17 2024, 18:03

गोरखपुर लोकसभा से 13 प्रत्याशी मैदान में वितरीत किए गए सिंबल,बांसगांव लोकसभा से 8 प्रत्याशी मैदान में वितरित किए गए सिंबल

गोरखपुर। 64 गोरखपुर लोकसभा से 13 प्रत्याशी मैदान में बांसगांव लोकसभा से आठ प्रत्याशी मैदान में सभी को आज सिंबल वितरित किए गए।

काजल निषाद साइकिल जावेद अशरफ हाथी रवि किशन कमल का फूल शिव शंकर प्रजापति फुटबॉल खिलाड़ी संजय सिंह राणा ऑटो रिक्शा सुधांशु टेलीविजन आनंद यादव उपहार गिफ्ट अमिता भारती चारपाई अंकित शाह हीरा सोनू राय आदमी व पाल युक्त नौका नफीस अख्तर सिटी राम प्रसाद हरी मिर्च पिंटू सहानी केतली वितरित किए गए।

67 बांसगांव लोकसभा से आठ प्रत्याशी मैदान में कमलेश पासवान कमल का फूल सदल प्रसाद हाथ का पंजा राम समुझ हाथी हीरालाल एयरकंडीशनर श्रवण निराला सिलेंडर गया प्रसाद गुब्बारा मुरलीधर आलमारी राजेंद्र चौहान को चारपाई वितरित किया गया।

गोरखपुर लोकसभा के प्रेक्षक आईएएस नथमल डिडेल जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिला अधिकारी कृष्ण करुणेश जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी/ एडीएम वित्त विनीत कुमार सिंह रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम कैंपियरगंज रोहित मौर्य सहायक रिटर्निग ऑफिसर मृणाली अविनाश जोशी सहायक रिटर्निंग अफसर उप जिला अधिकारी सिद्धार्थ पाठक सहायक एसडीम सहजनवा कुंवर सचिन सिंह उप जिलाधिकारी राजू कुमार आरओ सहायक विद्या चरण पांडे।

बांसगांव लोक सभा प्रेक्षक आईएएस आर मेनका रिटर्निंग अफसर जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्धन रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम गोला केसरी नंदन तिवारी सहायक रिटर्निग ऑफिसर एसडीएम बांसगांव प्रदीप सिंह एसडीएम चौरी चौरा प्रशांत वर्मा मौजूदा कर वेद प्रत्याशियों को सेंबल वितरित किए इससे पूर्व सभी अधिकारी गण अपने-अपने कक्षा में बैठकर प्रत्याशियों का इंतजार कर रहे थे कि कोई प्रत्याशी अपना नाम वापसी ले लेकिन 16 व 17 मई को नाम वापसी का दिन था आज 3:00 बजे नाम वापस लेने का समय समाप्त होने के बाद वैध प्रत्याशीयो को सिंबल वितरित किए अब प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में जाकर अपना प्रचार प्रसार करेंगे 1 जून को मतदान गोरखपुर बांसगांव लोकसभा का होगा।

नामांकन नोडल अधिकारी पुलिस अधीक्षक दक्षिणी जितेंद्र कुमार व क्षेत्राधिकारी खजनी ओंकार तिवारी की देखरेख में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहा एलआईयू सिविल पुलिस अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए मौजूद रही।

Gorakhpur

May 17 2024, 10:28

स्टेटिक टीम ने युवक के पास से पकड़े नकल 2.55 लाख रुपए, जब्त किए

खजनी गोरखपुर।लोकसभा चुनाव (आम चुनाव) 2024 निष्पक्ष,शांतिपूर्ण और सकुशल संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग के द्वारा क्षेत्र में वाहनों की जांच के लिए लगी स्टेटिक सर्विलांस टीम ने खजनी थाना तिराहे पर औचक जांच के दौरान एक चार पहिया वाहन से 2.55 लाख रुपए नकद पकड़े।नकद रूपए से संबंधित कोई अभिलेख या हिसाब नहीं दिखा पाने पर टीम ने उसे जब्त कर पुलिस थाने में सिपुर्द कर दिया।

खजनी थाना तिराहे पर वाहनों की जांच के दौरान स्टेटिक सर्विलांस टीम ने सिकरीगंज की तरफ से आ रही कार यूपी 55 एएन 9758 को चेक किया तो उसे 2.55 लाख रुपए नकद मिले। टीम के स्टेटिक मजिस्ट्रेट कमलेश सिंह ने बताया कि यह धनराशि कार में सवार सिद्धार्थनगर के बांसी नगर पंचायत के निवासी गोरख वर्मा के पास से बरामद की गई। पूछने पर वह नकद रुपए से जुड़ी सही सटीक जानकारी और जरूरी अभिलेख प्रस्तुत नहीं कर सके, जिससे उक्त धनराशि को जब्त कर थाने में सुपुर्द कर दिया गया।

कार्रवाई के दौरान सहायक व्यय प्रेक्षक विनय पांडेय एसआई मणि प्रसाद कांस्टेबल नेहा सिंह, सोनम यादव आदि अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे। एडीएम सिटी अंजनी सिंह ने कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा कि सभी विधानसभा क्षेत्रों की सीमा के साथ ही पूरे जिले में स्टेटिक सर्विलांस टीम और फ्लाइंग स्क्वाड टीम (एफएसटी) सक्रिय हैं, निष्पक्ष शांति पूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी वाहनों तथा संदिग्ध गतिविधियों की जांच की जा रही है। जांच के दौरान यदि 50 हजार रूपए से अधिक की धनराशि पाई जाती हैं तो वह रुपए कहां से लाए जा रहे हैं और कहां ले जाए जा रहे हैं, समेत पूरी जानकारी साक्ष्य समेत प्रस्तुत करनी होगी। ऐसा नहीं कर पाने पर संबंधित धनराशि जब्त कर ली जाएगी।

Gorakhpur

May 16 2024, 20:46

शारीरिक शिक्षा अध्यापक महा परिषद की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने सेवानिवृत्ति अध्यापकों को दी भावभीनी विदाई

गोरखपुर। शारीरिक शिक्षा अध्यापक महापरिषद जनपद गोरखपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने जनपद के अध्यक्ष जयहिंद यादव की अध्यक्षता मे अवकाश प्राप्त शारीरिक शिक्षक नियाज अहमद एम एस आई इंटर कॉलेज गोरखपुर एवं रामानंद तिवारी, शारीरिक शिक्षक श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंटर कॉलेज लुहसी गोरखपुर की विदाई समारोह आयोजित कर किया।

इस अवसर पर संरक्षक मुरलीधर त्रिपाठी , डाक्टर अरुणेंद्र राय, किशोर कुमार जायसवाल, ने नियाज़ अहमद और रामानन्द तिवारी के कार्यकाल की चर्चा करते हुए उनकी उपलब्धियो की चर्चा किया। साथ ही साथ यह भी बताया की इन दोनों शिक्षकों की रिक्तता को पूरा नहीं किया जा सकता अपने संबोधन में सभी लोगों ने इन लोगों के मंगलमय भविष्य की कामना करते हुए ईश्वर से प्रार्थना किया कि इन्हें स्वस्थ और दीर्घायु जीवन प्रदान करें।

कार्यक्रम का संचालन वैदिक धर्म इंटर कॉलेज डुमरी निवास गोरखपुर के शारीरिक शिक्षक हृदयेश रावत ने किया।

इस अवसर पर शशि प्रभा पाल ,मनोज सिंह, शैलेष सिंह, रामचंद्र, शंभूनाथ यादव, अरविन्द पासवान, कुंवर गौरव सिंह, जयप्रकाश, आलोक कुमार श्रीवास्तव, अमीरुद्दीन अंसारी, अभिषेक कुमार सिंह सहित जनपद के तमाम शारीरिक शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Gorakhpur

May 16 2024, 20:45

गैर इरादतन हत्या के 2 आरोपितों को जेल,6 दिन बाद इलाज के दौरान हुई थी मौत

खजनी गोरखपुर।पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के दो आरोपितों चन्दन और शनि निवासी ग्रामसभा खुटहना को जेल भेज दिया है। थाने में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 212/2024 की धारा 304 के आरोपितों को थानाध्यक्ष गौरव आर कन्नौजिया के निर्देश पर एसआई सत्यदेव और कांस्टेबल बृजेश यादव और यादवेश द्वारा पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था। पुलिस के अनुसार तंबाकू मांगने पर हुए विवाद में धक्का मुक्की में गिरे युवक के सिर में गंभीर चोट आ गई थी, जिसमें उपचार के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी।

थाना क्षेत्र के खुटहना गांव के रहने वाले रामपूजन गौंड़ के पुत्र गोरख गौंड़ बीते 8 मई को सबेरे खुटहना गांव में सड़क के किनारे स्थित आंटा चक्की के पास गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिले थे। जिसकी सूचना परिवारजनों को मिलते ही इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया जहां से मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। 6 दिन बाद इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई थी।

घटना की जानकारी मिलने पर खजनी थाने के एसआई विवेक चतुर्वेदी द्वारा मेडिकल कॉलेज पहुंच कर मृतक की पत्नी बेबी गौंड़ की तहरीर पर पुलिस ने पहले धारा 308 के तहत केस दर्ज़ किया था,जो कि युवक की मौत के बाद तरमीम कर दी गई थी।

Gorakhpur

May 16 2024, 20:44

परीक्षा परिणाम जल्द घोषित करने की दिशा में कार्य करें विभागाध्यक्ष

गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय कि कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन की अध्यक्षता में सभी विभाग अध्यक्षों एवं संकाय अध्यक्षों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

बैठक में कुलपति ने जोर देते हुए कहा कि जल्द से जल्द सभी विभाग आंतरिक एवं वाह्य मूल्यांकन कराकर परिणाम घोषित करने की दिशा में कार्य करें।

इसके साथ ही कुलपति ने कहा कि इन गर्मियों की छुट्टी में सभी कक्षाओं की समय सारणी तथा पाठ्यक्रम तैयार कर लिया जाए जिससे आगामी शैक्षिक सत्र को सुचारू रूप से सुनिश्चित किया जाए।

ग्रीष्म अवकाश का उपयोग शिक्षक तथा शोधकर्ता गुणवत्तापूर्ण शोध पत्र प्रकाशित करने में करें।

बैठक में कुलपति ने सुझाव देते हुए कहा कि ग्रीष्म अवकाश में सभी शिक्षक तथा शोधकर्ता शोध कार्य तथा शोध प्रोजेक्ट पर कार्य करें जिससे बेहतर शोध पत्र प्रकाशित किए जाएं।

विभागाध्यक्षों की बैठक में कुलपति ने कहा कि गर्मियों की छुट्टी में जिन विभागों में पेयजल तथा टॉयलेट की समस्या है उनको दूर किया जाए।

इस दिशा में सभी विभागाध्यक्ष कार्य करें जिससे आगामी शैक्षिक सत्र में विद्यार्थियों को असुविधा न हो।

Gorakhpur

May 16 2024, 18:33

खराब ट्यूबवेल से सिंचाई बाधित, मरम्मत की मांग,एसडीओ ने जेई को मरम्मत कराने का आदेश दिया

उनवल खजनी गोरखपुर।कस्बा संग्रामपुर उनवल नगर पंचायत के निकट स्थित ट्यूबवेल संख्या-180 बीजी लंबे समय से ख़राब हो गया है। जिससे इलाके के 50 हेक्टेयर से अधिक कृषि भूमि की सिंचाई नहीं हो पा रही है। ट्यूबवेल खराब होने से गर्मी की सब्जियों और पशुओं के हरे चारे की खेती करने वाले किसानों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

फसलें सूख रही हैं तथा सीजन में धान की नर्सरी लगाने और खेत की जुताई बुवाई करने के इंतजार में चिंतित किसानों को ट्यूबवेल खराब होने से अपने नुकसान की चिंता सता रही है।

मिली जानकारी के अनुसार उक्त ट्यूबवेल के हौज के पास नाली धंस जाने के कारण पानी आगे नहीं बढ़ पा रहा है, और ट्यूबवेल से निकलने वाला पानी आसपास इकट्ठा हो कर रह जाता है। किसानों ने बताया कि यदि समय रहते ट्युबवेल की मरम्मत हो जाए तो उनकी समस्या का समाधान हो जाएगा, किंतु नलकूप आपरेटर और विभागीय अधिकारी शिकायत के बाद भी ध्यान नहीं दे रहे हैं।

स्थानीय लोगों में पूर्व जिला पंचायत सदस्य हरिशंकर उर्फ हरी सिंह,सतिराम यादव, माधव गौड़, दिनेश यादव, अमरनाथ गौड़ आदि दर्जनों लोगों ने नलकूप की मरम्मत कराने की मांग की है।

इस संदर्भ में सिंचाई विभाग की एसडीओ ने बताया कि जेई अखिलेश शर्मा को नलकूप की मरम्मत कराने का आदेश दिया गया है। उन्होंने जानकारी दी है कि नलकूप 180 बीजी को जनपद योजना में भी शामिल किया गया है। बजट आते ही उसको अपग्रेड किया जाएगा।

Gorakhpur

May 16 2024, 18:23

बीएड की डिग्री के साथ स्नातक की डिग्री देने की तैयारी में विश्वविद्यालय

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए बीएड की डिग्री के साथ स्नातक की डिग्री देने की योजना बनाई है। विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद में चार वर्षीय एकीकृत शिक्षक शिक्षा पाठ्यक्रम के संचालन की मान्यता लेने के लिए आवेदन किया है।

कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने इस नई पहल के बारे में कहा, "यह कोर्स विद्यार्थियों के लिए एक अवसर है जिसमें वे स्नातक की डिग्री के साथ-साथ शिक्षक शिक्षा को व्यवसाय के रूप में चयनित करने के लिए इस पाठ्यक्रम का चुनाव करके प्रवेश ले सकेंगे।"

यह पाठ्यक्रम पूर्वांचल समेत देश और विदेश के सभी विद्यार्थियों के लिए एक अवसर है। विश्वविद्यालय इस बात का ध्यान रख रहा है कि शिक्षक शिक्षा का पाठ्यक्रम पूर्वी उत्तर प्रदेश में व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में अत्यंत आकर्षण का पाठ्यक्रम रहा है।

विश्वविद्यालय अपना दायित्व समझते हुए यहां के विद्यार्थियों को चार वर्षीय एकीकृत शिक्षक शिक्षा पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने का अवसर देना चाहता है। एनसीटीई की वेबसाइट पर ऑनलाइन फॉर्म

कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन जी द्वारा जमा किया गया और इस अवसर पर उनके साथ शिक्षाशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर सरिता पाण्डेय, प्रोफेसर सुषमा पाण्डेय एवं प्राफेसर

राजर्षि गौड़ जी भी उपस्थित रहे।

Gorakhpur

May 16 2024, 18:16

राष्ट्रीय डेंगू दिवस (16 मई 2024) पर विशेष,कहीं भी, कभी भी और किसी को भी काट सकता है डेंगू का मच्छर, लक्षण दिखे तो तुरंत जांच जरूरी’

गोरखपुर, ‘‘वर्ष 2022 में मेरे बेटे को डेंगू हुआ तो सिर्फ एक सप्ताह की दवा और घर के बेड रेस्ट से ही वह ठीक हो गया, हांलाकि हफ्ते भर उसकी पढ़ाई लिखाई भी बाधित रही । लेकिन थोड़ी सी लापरवाही के कारण मैं खुद जब वर्ष 2023 में डेंगू पीड़ित हुआ तो अस्पताल में भर्ती होने की नौबत आ गयी। मैं एक हफ्ते अस्पताल में रहा। मेरा पूरा परिवार परेशान रहा । हजारों रुपये इलाज में लगे । मेरी चूक बस यह थी कि शुरूआती पांच दिनों तक मैंने किसी भी अस्पताल का रूख नहीं किया था और लक्षणों के बावजूद बीमारी की जांच नहीं कराई।

’ यह कहना है महानगर के इलाहीबाग के निवासी चालीस वर्षीय ज्ञान प्रकाश का, जो पिछले वर्ष डेंगू के कारण परिवार समेत मुसीबत झेल चुके हैं।

ज्ञान प्रकाश बताते हैं कि वर्ष 2022 में जब उनके बेटे को डेंगू हुआ तो लक्षण दिखने के तीसरे दिन ही वह बच्चे को लेकर चरगांवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चले गये। चिकित्सक की सलाह पर समय से जांच हुई और चिकित्सक के परामर्श के अनुसार ही बच्चे ने एक हफ्ते घर पर आराम किया। दवाएं लीं और तरल खाद्य पदार्थ जैसे नारियल पानी, फलों के जूस आदि का सेवन किया ।

वह कहते हैं कि बेटे को डेंगू होने के बाद उन्होंने अपने घर में तो कोई ऐसा स्रोत नहीं छोड़ा जहां साफ जमा पानी इकट्ठा हो सके, लेकिन पास पड़ोस में ऐसे स्रोत बने रहे, जहां साफ पानी इकट्ठा होता है। अवकाश के दिनों में वह पत्नी के रेस्टोरेंट पर भी जाते रहे, जो लालडिग्गी पार्क के पास है और उस इलाके में साफ पानी के इकट्ठा होने के कई स्रोत हैं। फिर भी न तो बेटे के मामले में और न ही अपने मामले में वह निश्चिंतता के साथ यह नहीं कह सकते हैं कि दोनों लोग डेंगू से संक्रमित कहां हुए । वह मानते हैं कि घर, स्कूल, कार्यस्थल, बाजार, पार्क और रेस्टोरेंट कहीं भी व्यक्ति डेंगू के मच्छर से संक्रमित हो सकता है। हो सकता है इन्हीं स्थानों से उनके परिवार में भी संक्रमण आया हो।

ज्ञान प्रकाश ने बताया कि अक्टूबर 2023 में पहले उन्हें हल्के बुखार के साथ सुस्ती महसूस हुई । दो दिन उन्होंने खुद बुखार की दवा खरीद कर खाई। सुस्ती के साथ जब शरीर में दर्द होने लगा तो पड़ोस के एक डॉक्टर की सलाह पर दवाएं लीं, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इन चार दिनों तक वह शारीरिक श्रम भी करते रहे । तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर पांचवे दिन वह अस्पताल गये और चिकित्सक की सलाह पर जांच कराया तो डेंगू के साथ साथ फैटी लीवर की भी समस्या सामने आई । तब तक उनकी स्थिति इतनी खराब हो चुकी थी कि चिकित्सक ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करवा दिया। एक हफ्ते वह निजी अस्पताल में रहे और पूरा परिवार परेशान हुआ।

हांलाकि इस पूरी घटना के बाद उनके व्यवहार में एक बड़ा परिवर्तन आया। वह अब कहीं भी जाते हैं तो पूरी बांह के कपड़े पहनते हैं। फुल निकर पहनते हैं और चप्पल भी ऐसा पहनते हैं जिससे पंजे में भी मच्छर न काट सकें। वह कहते हैं कि ऐसा करके वह अपने आप को न सिर्फ डेंगू के मच्छर से बचाते हैं, बल्कि मलेरिया, फाइलेरिया आदि हर प्रकार की बीमारियों के वाहक मच्छर से बचाव करते हैं।

समय से जांच जरूरी

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे का कहना हैं कि डेंगू के लक्षणों के बावजूद समय से जांच न होने की स्थिति में जब इसका बुखार छठवें से आठवें दिन में पहुंचता है तो खतरा भी ज्यादा बढ़ जाता है, लेकिन ऐसे मरीज भी समय से अस्पताल आएं तो भर्ती कर ठीक हो जाते हैं । शरीर में चकत्ते आना या नाक, मुंह व मसूड़ों से खून आना डेंगू के खतरनाक लक्षण हैं और ऐसी स्थिति में मरीज को भर्ती करना अनिवार्य है ।

प्लेटलेट उन्हीं मरीजों को चढ़ाने की जरूरत पड़ती है जिनके शरीर से ब्लीडिंग होने लगती है। अगर ब्लीडिंग नहीं हो रही है तो बीस हजार प्लेटलेट होने पर भी इसे चढ़ाने की आवश्यकता नहीं है, जबकि अगर ब्लीडिंग हो रही है तो अस्सी हजार प्लेटलेट रहने पर भी इसे चढ़ाना पड़ता है।

सभी मिल कर करें प्रयास

जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर गुरूवार को सभी ब्लॉक क्षेत्रों में जागरूकता संबंधी गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। लोगों के बीच यह संदेश दिया जाएगा कि डेंगू का वाहक एडीज मच्छर साफ पानी में पैदा होता है। ऐसे में छत एवं घर के आसपास अनुपयोगी सामग्री इकट्ठा न होने दें। हफ्ते में एक बार टीन, डब्बा, बाल्टी का पानी खाली कर दें और दोबारा उपयोग के लिए उनको सुखाएं। प्रत्येक सप्ताह कूलर का पानी खाली कर दें और सूखा कर ही पानी भरें।

पानी के बर्तन और टंकी आदि को ढंग कर रखें। हैंडपम्प के आसपास पानी इकट्ठा न होने दें। घर के आसपास के गड्ढों को मिट्टी से ढक दें। साफ जमा पानी में मिट्टी का तेल या जला हुआ इंजन का तेल डालें। दिन में भी पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें। इस साल राष्ट्रीय डेंगू दिवस की थीम है-’’कनेक्ट विद कम्युनिटी, कंट्रोल डेंगू’’ । यह थीम इस तथ्य का समर्थन करती है कि सभी के प्रयासों से ही डेंगू से बचाव, नियंत्रण और इसके प्रसार पर जटिलताओं को रोका जा सकता है।

बुखार हो तो यह करें

प्रशिक्षित चिकित्सक को दिखाएं

चिकित्सक की निगरानी में दवा के साथ पर्याप्त बेड रेस्ट लें

तरल भोज्य पदार्थों का सेवन करें और खूब पानी पिएं

तीव्र बुखार की स्थिति में 108 एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचें

बुखार हो तो यह न करें

अपने मन से दवा न लें

शारीरिक श्रम न करें

बुखार उतरने लगे तो निश्चिंत न हों और सावधानी जारी रखें

बुखार ठीक होने के बाद भी बेड रेस्ट लें

यह लक्षण दिखे तो हो सकता है डेंगू

तेज बुखार

त्वचा पर चकत्ते

तेज सिर दर्द

पीठ दर्द

आंखों में दर्द

मसूड़ों से खून बहना

नाक से खून बहना

जोड़ों में दर्द

उल्टी

डायरिया

जिले में डेंगू की स्थिति

वर्ष कुल केस

2017 11

2018 25

2019 114

2020 09

2021 67

2022 318

2023 276

2024 06

(14 मई 2024 तक)

Gorakhpur

May 16 2024, 18:13

डेंगू से मृत्यु दर एक फीसदी से भी कम, डरने की नहीं, बचने की आवश्यकता है

गोरखपुर, राष्ट्रीय डेंगू दिवस के उपलक्ष्य में पूरे जनपद में स्वास्थ्य विभाग ने जनजागरूता संबंधी विविध गतिविधियों का आयोजन किया । इनके जरिये संदेश दिया गया कि बेहतर केस प्रबन्धन के कारण राज्य में डेंगू से मृत्यु दर एक फीसदी से भी कम है और यह साल दर साल घटती जा रही है ।

ऐसे में इस बीमारी के प्रसार से लोगों को डरने की बजाय, इससे बचाव के उपायों को अपनाने की आवश्यकता है। खासतौर से उन लोगों को डेंगू से और अधिक सतर्क रहना चाहिए जो एक बार इसका संक्रमण झेल चुके हैं, क्योंकि ऐसे लोगों में दूसरी बार संक्रमण अधिक गंभीर और लंबा हो सकता है ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर कैम्पियरंज सीएचसी द्वारा आयोजित ब्लॉक स्तरीय जागरूकता गोष्ठी में हिस्सा लिया । जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह और सहायक मलेरिया अधिकारी राजेश चौबे ने भी उनके साथ गोष्ठी में पहुंच कर लोगों को बीमारी के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की । वेक्टर बार्न डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम के नोडल अधिकारी डॉ राजेश और मलेरिया निरीक्षक प्रवीण पांडेय ने सरदारनगर के प्राथमिक विद्यालय कर्महा के स्कूली रैली में हिस्सा लिया ।

पीएचसी खजनी, पिपरौली सीएचसी, बेलघाट, भटहट और जंगल कौड़िया समेत जिले के सभी ब्लॉक में मलेरिया एवं फाइलेरिया विभाग के स्वास्थ्यकर्मियों की मौजदूगी में जनजागरूकता से जुड़ी गतिविधियों का आयोजन किया गया ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि डेंगू एक मच्छर जनित वायरल रोग है । इसका मच्छर दिन में काटता है और यह बीमारी प्रत्येक लिंग और समूह को प्रभावित करती है। डेंगू का एक स्ट्रेन दूसरे स्ट्रेन से प्रतिरक्षा प्रदान नहीं करता है। मानसून की शुरूआत से पहले ही इस बीमारी से बचाव के उपायों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल सोलह मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाता है। इस बार ‘‘समुदाय से जुड़ें, डेंगू को नियंत्रित करें’’ थीम के साथ यह दिवस मनाया गया। पहले डेंगू सिर्फ बरसात के मौसम में ही होता था लेकिन अब यह वर्ष के किसी भी माह में सामने आने लगा है, क्योंकि इसके मच्छरों को पनपने के लिए घर में कहीं भी एकत्रित एक चम्मच साफ पानी भी पर्याप्त है। लक्षण दिखने पर त्वरित जांच और समय से इलाज का फायदा यह रहा है कि जहां वर्ष 2017 में राज्य में इससे मृत्यु दर 0.91 फीसदी थी, वहीं वर्ष 2023 में यह घट कर 0.10 फीसदी हो गयी है । गोरखपुर जिले में भी डेंगू से वर्ष 2019 में एक मौत हुई थी और उसके बाद मृत्यु का कोई केस रिपोर्ट नहीं हुआ है।

बचाव ही है श्रेष्ठ उपाय

जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह का कहना है कि डेंगू के लक्षण दिखते ही यथाशीघ्र प्रशिक्षित चिकित्सक से जांच और इलाज करवाने पर मरीज घर पर ही ठीक हो जाता है। इलाज में देरी करने और अपने मन से दवाएं खाने से जटिलताएं बढ़ती हैं और कई बार गंभीर अवस्था में मरीज को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ता है । इस बीमारी के संक्रमण से बचने के लिए पूरी बांह के कपड़े पहनने चाहिए और अपने घर, कार्यस्थल, दुकान आदि किसी भी जगह पर साफ पानी इकट्ठा न होने दें। कूलर, गमलों, एसी, पशुओं के पात्र, नारियल के खोल आदि की साफ सफाई करते रहें । अगर तेज बुखार, सिरदर्द, आंखों के पीछे दर्द, हड्डियों में दर्द, सुस्ती जैसे लक्षण दिखें तो तुरंत चिकित्सक को दिखाएं, क्योंकि ऐसे लक्षण डेंगू के भी हो सकते हैं।

Gorakhpur

May 16 2024, 18:08

आबकारी विभाग ने अवैध कच्ची शराब के ठिकाने पर ड्रोन कैमरे से की कार्रवाई

गोरखपुर। अवैध शराब के निर्माण/बिक्री/परिवहन /भंडारण के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेश के अनुपालन मे आज ज़िला आबकारी अधिकारी गोरखपुर के निर्देश एवम लोकसभा चुनाव में आये व्यय पर्यवेक्षक के नेतृत्व में समस्त आबकारी निरीक्षक की जनपदीय टीम तथा थाना राजघाट की पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा ड्रोन के माध्यम से थाना राजघाट के ग्राम अमूरुतानी में दबिश दी गई दबिश के दौरान तलाशी में लगभग कुल 25लीटर अवैध शराब बरामद की गयी।

मौके से ही 3100 किलो लहन भी नष्ट करते हुए एक दर्जन से ज्यादा भट्टियो को भी तोड़ गया तथा सुसंगत धाराओ में कुल 02अभियोग पंजीकृत किया गया।

आबकारी विभाग की टीम ने ड्रोन कैमरे से कार्रवाई करके यह संदेश देने का काम किया है कि अवैध कच्ची शराब के ठिकाने का अब समूलनास किया जायेगा।