किराए का नहीं मिर्जापुर का सांसद चाहिए: दौलत सिंह
मिर्जापुर। मिर्जापुर लोकसभा क्षेत्र से अपना दल कमेरावादी पार्टी के उम्मीदवार दौलत सिंह पटेल एवं पार्टी पदाधिकारियों ने सोमवार को जनपद में भ्रमण जनसंवाद कार्यक्रम अन्तर्गत विभिन्न ब्लाकों के दर्जनो गांवों में जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों के साथ जनसंवाद किया।
इस दौरान सझौली, कदवा, गौरा, बभनी, रानीपुर,चुनार, मड़िहान के अमोई, रिक्शा,पटेहरा,महमदवा
आदि दर्जनो गांवों में आयोजित जनचौपाल कार्यक्रम में ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया।जन संपर्क के दौरान दौलत सिंह पटेल ने कहा कि जनता सपा,भाजपा,बसपा सभी को मौका दिया लेकिन सभी ने जनता के साथ धोखा किया। एक पार्टी ने भाजपा से किराए पर उम्मीदवार लेकर मिर्जापुर का प्रत्याशी बनाया है।जनपद का हर एक मतदाता जागरूक हो चुका है उसे किराए का सांसद नहीं चाहिए बल्कि मिर्जापुर का सांसद चाहिए जो जिले का विकास करें,युवाओं को रोजगार दे।
मिर्जापुर की जनता का अपने सांसद से मोहभंग हो चुका है और अब वह सांसद से 10 साल का हिसाब लेने को तैयार है।जन संपर्क में जिलाध्यक्ष अपनादल कमेरा श्याम बहादुर पटेल, एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष खालिद तिवारी,राजेश प्रधान मिर्ज़ापुर प्रभारी,तेज सिंह राणा, संजो कुमार, संजय कन्नौजिया,जगदीश तिवारी, प्रदीप उपाध्याय,आसिफ अंसारी, कैलाश बिंद,राधा रमन पटेल,शमशेर बहादुर, पंकज पटेल, मनीष कुमार, नीरज प्रजापति,जीत लाल सहित पदाधिकारी सामिल रहे।
May 17 2024, 17:17