बीकापुर विधायक डा अमित सिंह चौहान ने किया सांसद लल्लू सिंह की जीत को ऐतिहासिक जीत दिलाने का आह्वान
बीकापुर अयोध्या।बीकापुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत खिरौनी में स्थित धार्मिक स्थल मां ज्वाला माई प्रांगण में पूर्व प्रधान सतनाम सिंह के पुत्र किसान सहकारी समिति खिरौनी के अध्यक्ष राहुल सिंह द्वारा सांसद प्रत्याशी लल्लू सिंह के समर्थन में जन चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि विधायक डा.अमित सिंह चौहान का 51 किलो की माला पहनाकर सतनाम सिंह,अशोक सिंह,राहुल सिंह, अधिवक्ता प्रवीण सिंह, उमेश सिंह कल्लू आदि ने जोरदार स्वागत किया।
इस दौरान विधायक ने मंदिर प्रांगण में उमड़े हजारों में मौजूद जनसमूह को समोधित करते हुए कहा कि दुनिया में भारत को वैभवशाली और सशक्त राष्ट्र के रूप में देखना है। तो मोदी का प्रधानमंत्री बनना जरूरी है। इस दौरान विधायक ने आगामी बीस मई को कमल के फूल का बटन दबाकर जनता को भारी मतों से सांसद लल्लू सिंह को जिताने का आह्वान किया। श्री सिंह ने भाजपा शासन में जिले की सैकड़ों सड़क, ड्योढ़ी बाजार सड़क निर्माण, ढेमवापुल निर्माण सहित बिजली,पानी,महिला सुरक्षा,स्वास्थ्य शिक्षा जैसी जनता की बुनियादी शिक्षा को लेकर देश की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार का गुणगान किया। श्री सिंह ने कहा होली बाद अब 18 घंटे नही 22 घंटे बिजली मिल रही है। आयुष्मान कार्ड के तहत गरीबों का मुफ्त इलाज हो रहा है।
इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडेय खुन्नू ने कहा आम जनता की हर प्रकार की सुविधा केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार में मिल रही है। इसलिए देश का पीएम जिस तरह 2014 में पहली बार मोदी के रूप में आप लोगों ने चुना था। उसी तरह 2024 में भी मोदी को पीएम बनाने के लिए कमल का फूल बटन दबाएं। कार्यक्रम के आयोजक सतनाम सिंह ने कहा कि 500 सालों बाद अयोध्या में राम मंदिर निर्माण हिंदू समाज के लिए गौरव की बात है। श्री सिंह ने कहा कि अयोध्या में अगर सांसद लल्लू सिंह को दो लाख से अधिक मतों से जीत न मिली। तो हम अयोध्या वासियों के लिए शर्म की बात है। क्योंकि अयोध्या कि पहचान आज अपने देश में नही। अपितु विश्व में है। चौपाल का सफल संचालन युवा भाजपा नेता डा.अनुपम मिश्र ने किया। इस अवसर पर सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव,करुणाकर पांडेय बब्बू, ने चौपाल को संबोधित किया।
सोनू पांडेय,कुलदीप सिंह, गुरु मौर्य,चंद्र प्रकाश पांडेय,शतरोहन पांडेय,सिद्धनाथ पांडेय, आचार्य पंडित गिरजा मिश्र,सर्बादीन गौतम,अंकुर सभासद,तूफानी सिंह,संतोष सिंह,पिंटू सिंह, सभासद सिराज,धनंजय सिंह,प्रवीण सिंह, दीपू पांडेय सहित,अरुण तिवारी,नीरज गौड़,अर्जुन प्रजापति,राम कुमार सिंह,सभासद पिंटू सिंह,सभासद राम सहाय, बीरभ्रद गुप्ता,अनुज वर्मा,आशीष श्रीवास्तव उर्फ मुन्ना,गिरीश बाबा, अमर दूबे,संदीप वर्मा, सत्यनाम यादव ठेकेदार सहित नगर पंचायत वासियों सहित भारी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे ।
May 17 2024, 16:36