भाजपा सरकार में हुआ दलितों का उत्थान: बृजलाल
अमानीगंज अयोध्या।पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा ने बुधवार को मिल्कीपुर के सिद्धनाथन मंदिर स्थित अपने आवास पर विधान सभा क्षेत्र के भारी संख्या में दलितो को एकजुट कर सम्मानित किया। भीड़ इकट्ठा कर उन्होंने अनुसूचित वर्ग में अपनी पैठ का भी एहसास कराया।
गोरखनाथ बाबा ने लोकसभा प्रत्याशी लल्लू सिंह के लिए वोट की अपील करते हुए कहा कि "बीती सरकारे दलित बिरादरी का वोट तो ले लेती थी लेकिन उनके उत्थान के लिए कोई कार्य नही किया"। सेवानिवृत्त डीजीपी एवं राज्यसभा सांसद बृजलाल ने कहा कि "लोगो के पास घर नही था, बिजली नही थी, भोजन बनाने के लिए न राशन नही था, न ही ईधन था इन सब का इंतजाम भाजपा की मोदी सरकार ने किया। उन्होने कहा कि सपा के गुंडा राज मे सपाई गुंडे दलितो के जमीन पर कब्जा कर लेते थे लेकिन अब ऐसे कब्जा करने वाले लोगो पर योगी सरकार का बुलडोजर चल रहा है" ।
पूर्व विधायक रामू प्रियदर्शी ने भी सम्बोधित करते हुए कहा कि "दलित भ्रम मे न आए बरगलाने वाले लोग भी घूम रहे है जो आपके पास तरह तरह के झूठा प्रलोभन देगे लेकिन उनके झांसे मे नही आना है" । हनुमानगढ़ी पीठ के महंत राजूदास, महापौर अयोध्या गिरीशपति त्रिपाठी ने भी मौजूद लोगो को सम्बोधित किया । सांसद लल्लू सिंह ने सभी से वोट देने की अपील की । इस अवसर पर जिलाध्यक्ष संजीव सिंह,जिला अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा किशोरीलाल भारती, जिला महामंत्री राधेश्याम त्यागी,ब्लाक प्रमुख श्रीदेवी,जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा सरोज मिश्रा,विधानसभा प्रभारी गोकरन द्विवेदी, ज़िला प्रभारी लोकसभा श्रीकृष्ण शास्त्रि,पूर्व ब्लाक प्रमुख रामप्रगट रावत,पूर्व जिला पंचायत सदस्य गंगादीन,जिला पंचायत सदस्य अशोक मिश्रा, प्रधान रामपुर गौहनिया गुरुदीन रावत,प्रधान हरदोईया अमर पासी,विवेक पांडेय, महेश ओझा,दिलीप मिश्रा,करन रावत,राजन बाबा,जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा राघवेंद्र सिंह,रामसजीवन मिश्रा, सुनील प्रियदर्शी, शिवम पाण्डेय,प्रधान परशुराम पासी,एडवोकेट राकेश चौरसिया,प्रधान कुचेरा चिंतामणि,आदि सैकड़ो की संख्या में प्रधान,बीडीसी,जनप्रतिनिधि व हजारों अनुसूचित समाज के लोग उपस्थित रहें।
May 17 2024, 16:35