टाफी गले में अटकने से छह साल के मासूम की तड़पकर मृत्यु
रामपुर । नगर क्षेत्र में महिला सभासद के छह साल के बेटे की टाफी गले में अटकने से तड़पकर मृत्यु हो गई। उसकी मृत्यु से सभासद के परिवार में चीख पुकार मच गई। घटना गुरुवार को मुहल्ला जिलेदरान की है। यहां रहने वाली अंजुम पत्नी इकबाल खां वार्ड नंबर आठ से सभासद हैं। उनका सबसे छोटा बेटा छह साल का हमजा मदरसे में पढ़ता था। सुबह के समय वह घर से पैसे लेकर मुहल्ले में ही परचून की दुकान पर गया और वहां से टाफी खरीदकर मुंह में डाल ली।

टाफी चूसता हुआ वह घर आ रहा था कि अचानक टाफी उसके गले में अटक गई। उसकी हालत बिगड़ने लगी। उसकी हालत देख लोगों ने परिवार को सूचना दी। स्वजन आ गए और उसे लेकर तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बालक की आकस्मिक मृत्यु से सभासद के परिवार में कोहराम मच गया। मां का रो-रोकर बुरा हाल है। हमजा अपने पांच भाइयों में सबसे छोटा था और सभी का लाडला था। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहबाद की चिकित्सक अलका ने बताया कि स्वजन जब बच्चे को अस्पताल लेकर आए थे, तब वह मृत था।

टाफी के कारण बच्चे की मृत्यु को लेकर क्षेत्र में दिन भर चर्चा होती रही। इस संबंध में बाल रोग विशेषज्ञ डा. फहीम अहमद ने बताया कि हमारे गले में दो नलियां होती हैं। इनमें एक भोजन के लिए है, जबकि दूसरी सांस के लिए। कुदरत ने ऐसी व्यवस्था की है कि जब खाने की चीज किसी कारण सांस की नली में चली जाती है तो हमें फंदा लग जाता है। फंदे के कारण सांस की नली की ओर जाने वाली चीज वापस बाहर आ जाती है। दिक्कत तब होती है, जब झटके से खाने की चीज सांस की नली में चली जाती है। तब वह मृत्यु का कारण बन जाती है। यदि खाने की कोई चीज बच्चे के गले में अटक जाए तो उसे तुरंत ईएनटी सर्जन (नाक कान और गला) के पास ले जाएं। सर्जन गले में चीरा लगाकर बच्चे की जान बचा सकते हैं।
*लोकसभा निर्वाचन 2024 : सेक्टर अधिकारियों की प्रशिक्षण कार्यशाला, सेक्टर अधिकारी मतदान दल और आरओ के बीच कड़ी- कलेक्टर, सेक्टर अधिकारी निष्पक्षता

रायपुर- लोकसभा निर्वाचन 2024 के 

लिए आज कलेक्ट्रेट परिसर स्थित रेडक्रॉस सभाकक्ष में सेक्टर और सेक्टर पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. कार्यशाला के दौरान कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने जहां सेक्टर अधिकारियों को मतदान दल और आरओ के बीच की कड़ी बताया. वहीं एसपी संतोष सिंह ने सेक्टर अधिकारियों से निष्पक्षता से कार्य करने को कहा.

प्रशिक्षण में शामिल हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह ने कहा कि सेक्टर अधिकारी गुणवत्तापूर्ण कार्य करें. सेक्टर अधिकारी मतदान दल और रिटर्निंग अधिकारी के बीच कड़ी होते है. निर्वाचन सफलतापूर्वक संपन्न होने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है. उन्होंने कहा कि सेक्टर पुलिस अधिकारी कानून व्यवस्था, कहीं पर किसी प्रकार का कोई विवाद न हो, इसका विशेष ध्यान रखेंगे.

लोकसभा निर्वाचन गर्मी के मौसम में होना है, ऐसे में सभी सेक्टर अधिकारी समय पूर्व बूथ का निरीक्षण करें और मूलभूत सुविधा व्यवस्थित करें. स्कूल, पंचायत भवन, आंगनबाड़ी में जाएं और वहां और किसी भी प्रकार का आचार संहिता का उल्लंघन न हो रहा हो, इसका विशेष ध्यान रखें. बूथ में वेबकास्टिंग के कार्य को बेहतर तरीके से कराएं और सम्पूर्ण मतदान के बाद ईवीएम मशीन सुरक्षित तरीके से स्ट्रांग रूम तक पहुंचाएं. सेजबहार के शासकीय इंजीनियंरिग कॉलेज में पर्याप्त सुविधाएं रखी जाएगी.

एसपी संतोष सिंह ने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी गंभीरता के साथ ड्यूटी करें. शांतिपूर्ण और निष्पक्षता के साथ कार्य करें. निर्वाचन कार्य के द्वारा आचार-व्यवहार बनाएं रखें. मतदान के पूर्व भी किसी भी तरह की अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए.

मास्टर ट्रेनर अजीत हंडेत ने सेक्टर अधिकारियों को बताया कि मतदान केंद्र में 100 मीटर तक प्रचार-प्रसार न हो, इसका चिन्हांकन करना होगा. केंद्र में लाइट और पंखे की व्यवस्था होनी चाहिए. साथ ही संवेदनशील बूथों की पहचान करेंगे. पुलिस सेक्टर अधिकारी वेलरेनेबल स्थान को चिन्हाकित करेंगे और मतदान में आने वाली बाधा को दूर करने में सहयोग करेंगे.

गौरतलब है कि रायपुर लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए विधानसभा क्रमांक 45, 47, 48 के सेक्टर अधिकारियों को प्रथम पाली में प्रशिक्षण दिया गया और विधानसभा क्रमांक 49,50,51,52,53 व रिजर्व को द्वितीय पाली में प्रशिक्षण दिया गया. इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विश्वदीप, एडीएम देवेंद्र पटेल सहित मास्टर ट्रेनर अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे.

रामपुर में कांग्रेसियों ने खेली फूलों की होली


रामपुर में आज कांग्रेस नेताओं ने पूर्व विधायक अफरोज अली खां के आवास में रंगों भरा त्यौहार होली धूमधाम से मनाया। कांग्रेस नेताओं ने फूलों से होली खेली और एक दूसरे को बधाई दी।

जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र देव गुप्ता ने कहा कि रामपुर में हमेशा से सांस्कृतिक तरीके से हिन्दू मुस्लिम दोनों मिलकर होली का त्योहार मनाते हैं। रंगों का त्यौहार सर्व धर्म एकता का प्रतीक है। होली से जुड़े विभिन्न किंवदंतियों का उत्सव लोगों को सच्चाई की शक्ति के बारे में आश्वस्त करता है, क्योंकि इन सभी किंवदंतियों का नैतिक बुराई पर अच्छाई की जीत है।

ये सभी लोगों को अपने जीवन में एक अच्छे आचरण का पालन करने और सच्चे होने के गुण में विश्वास करने में मदद करती हैं। होली लोगों को सच्चे और ईमानदार होने के गुण में विश्वास करने और बुराई से लड़ने में मदद करती है।