पेट्रोलियम डीलरों की हुई बैठक

अयोध्या ।अयोध्या पेट्रोलियम डीलरों की वार्षिक बैठक में सभी डीलर बंधुओ की मौजूदगी रही । बैठक का आयोजन होटल शाने अवध में किया गया ।

इस दौरान एक वार्षिक मीटिंग का आयोजन अयोध्या पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन की तरफ से किया गया है । इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह समेत काफी संख्या में एसोसियेशन से जुड़े पदाधिकारियों की मौजूदगी रही।

अयोध्या में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविद का आगमन कल

अयोध्या।पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कल अयोध्या के दौरे पर, वंदे भारत ट्रेन से 2:30 पर पहुंचेंगे अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन, सड़क मार्ग से जाएंगे दिगंबर जैन मंदिर रायगंज, राम लला हनुमानगढ़ी का करेंगे दर्शन पूजन, शाम को सरयू आरती में होंगे शामिल, दिगंबर जैन मंदिर में रात्रि करेंगे विश्राम, दूसरे दिन अपराह्न 3:20 पर वंदे भारत ट्रेन से कानपुर के लिए होंगे रवाना, परिवार सहित दर्शन करने अयोध्या पहुंच रहे हैं पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद।

एमबीए विभाग में सेल्स एक्जीक्यूटिव व इंटर्नशिप के लिए हुआ साक्षात्कार

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग में गुरूवार को एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस की ओर से सेल्स एक्जीक्यूटिव व इंटर्नशिप के लिए छात्र-छात्राओं का साक्षात्कार लिया गया।

कंपनी की तरफ से एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट संतोष मिश्र व रीजनल मैनेजर मधुकर नाथ ने एमबीए व बीबीए के 60 विद्यार्थियों का साक्षात्कार लिया गया। इसमें दोनों अधिकारियों ने कंपनी से संबंधित जानकारी दी। मौके पर एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट ने कहा कि लाइफ इंश्योरेंस का दायरा लगातार बढ़ रहा है । व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभागाध्यक्ष प्रो. हिमांशु शेखर सिंह ने बताया कि विभाग के विद्यार्थियों के उज्वल भविष्य के लिए परिसर साक्षात्कार का आयोजन किया गया है। अब तक अनेक विद्यार्थियों को परिसर साक्षात्कार के माध्यम से रोजगार प्राप्त हुआ है। विभाग का कैंपस प्लेसमेंट लगातार बढ़ रहा है।

कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कंपनियां विभाग के विद्यार्थियों को कैंपस प्लेसमेंट किया हैं। उन्होंने कहाकि वर्तमान समय में विभाग में विद्यार्थियों की संख्या करीब-करीब 15 सौ तक पहुंच चुकी है। प्रो. शैलेंद्र वर्मा ने कहाकि विभाग के विद्यार्थी शैक्षिक गतिविधियों के साथ-साथ पाठ्य सहगामी क्रियाओं में भी बढ़चढ़ कर प्रतिभाग करते हैं। डाॅ. राना रोहित सिंह ने अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित किया।

इस अवसर पर डाॅ. महेंद्र पाल, डाॅ. राकेश कुमार, डाॅ. कपिलदेव चैरसिया, डाॅ. प्रवीण राय, डाॅ. आशीष पटेल, डाॅ. अंशुमान पाठक, डाॅ. प्रियंका सिंह, डाॅ. रविंद्र भारद्वाज, डाॅ. विवेक उपाध्याय, सूरज सिंह आदि उपस्थित रहे।

सांसद लल्लू सिंह ने लगाई चौपाल

अयोध्या।सांसद लल्लू सिंह ने अयोध्या विधान सभा के पाराखानपुर में चौपाल लगाया। चौपाल में सुजीत प्रधान सहित दर्जनों लोगों को पार्टी ध्वज देकर भाजपा में शामिल कराया। सहादतगंज कैम्प कार्यालय में भी मिल्कीपुर विधानसभा के सपा से जुड़े दर्जनों लोगों को पार्टी में शामिल कराया।

जनचौपाल के दौरान सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में अयोध्या की पौराणिता तथा अध्यात्मिकता के अनुसार यहां का विकास कराया गया है। अयोध्या में प्रवेश करते ही यहां बने द्वार से यहां की आध्यत्मिकता झलकती है। सरकार द्वारा रामनगरी में यातायात के सुविधा के लिए चौड़ी सड़के, 6 रेलवे ओवर ब्रिज, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट का निर्माण कराया गया है।

पंचकोसी तथा चौदहकोसी मार्ग का चौड़ीकरण किया जा रहा है। योजनाओं की श्रृखलाओं से सभी गरीबों के चेहरे पर मुस्कान आई है। पीएम मोदी के कार्यकाल में महिलाओं का उत्थान हुआ है, श्रमिकों का सम्मान हुआ है किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर हुई है। युवाओं को नए अवसर मिले है।

अयोध्या विधानसभा की प्रवासी मधू शर्मा ने कहा पीएम मोदी के कार्यकाल में कई ऐसे ऐतिहासिक कार्य हुए है जिसकी चर्चा सैकड़ो सालों तक होती रहेगी। गरीबों को आवास मिला है। महिलाओं को सम्मान मिला। देश में एक देश एक संविधान का स्वप्न साकार हुआ है। तीन तलाक पर कानून बना कर मुस्लिम महिलाओं का कल्याण किया गया है।

शामिल होने वालों में सुजीत प्रधान, विपिन शुक्ला, जितेन्द्र यादव, राममोहन भारती, संतोष भारती, रामनाथ चौहान, जितेन्द्र चौहान, अनुराग शर्मा, मुफीद, बृजेश, प्रवेश सहित दर्जनों लोग शामिल है।

प्रधान पर मानक के अनुसार काम नही कराने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप

बाबा बाजार अयोध्या।मामला जनपद अयोध्या के विकासखंड मवई के ग्राम पंचायत कसारी का है।विकासखंड मवई के कसारी गांव के निवासी अरविंद प्रताप सिंह पुत्र प्रताप बहादुर सिंह व श्रणव सिंह उर्फ नक्कू सिंह ने जिला विकास अधिकारी, जिलाधिकारी पंचायत राज अधिकारी, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ को दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र में आरोपित किया है कि ग्राम पंचायत कसारी में ग्राम प्रधान महमूद अहमद के द्वारा धरातल पर कोई विकास कार्य नहीं कराया गया है।

कागज में विकास कार्य दिखाकर धन निकाल लिया गया है। और कराए गए विकास कार्य आधा अधूरा और मानक के अनुसार नहीं कराया गया हैं। इंटरलॉकिंग कार्य में लापरवाही का आरोप लगाया है जनवरी माह में ग्राम पंचायत कसारी महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत लगाए इंटरलॉकिंग,जो की सिया राम के घर से बबलू सिंह घर तक था जबकि प्रधान ने सिर्फ इंटरलॉकिंग का कार्य प्रेमचंद्र के घर तक ही निर्माण करवाया और अधूरा काम छोड़ दिया जबकि वर्क आईडी में काम को बबलू सिंह के घर तक दिखाया गया है और सरकार ने लगभग अनुमानित लगता 989595 लाख रुपय की लगत से बनाना था जिससे ग्रामीणों में भरी अकरोशा फैल हुआ है ।

गांव के ही निवास अरविंद प्रताप सिंह ने शिकायती पत्र देकर विभागीय उच्चधिकारियों से ग्राम प्रधान द्वारा सरकारी धन का दुरुपयोग करने विकास कार्य में मानक की धज्जियां उड़ाने और घोर लापरवाही की शिकायत करते हुए मामले की जांच कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। रविंद्र प्रताप सिंह, चंद्र किशोर सिंह अजीत सिंह, अवधेश सिंह गगन सिंह,अनिल सिंह संजीव सिंह, जगदीश सिंह,राकेश सिंह आदि ग्राम वासियों ने शिकायत किया ।

दुकान में सो रहे अधेड़ की धारदार हथियार से बदमाशों ने की हत्या, लाखों रुपए कीमत के डीजे व साइकिल के समान को भी लूटा

मिल्कीपुर अयोध्या।पुलिस चौकी शाहगंज क्षेत्र में अधेड़ की हत्या का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार बदमाश लूट के इरादे से दुकान में घुसे थे। जिसके बाद अज्ञात बदमाशों ने अधेड़ के सिर व गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।

जिससे मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम को भेजते हुए मृतक के बेटे की तहरीर पर पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली इनायत नगर अंतर्गत पुलिस चौकी शाहगंज क्षेत्र के टकसरा गांव निवासी छेदीलाल चौरसिया पुत्र राम प्रताप चौरसिया (57) पलिया माफी गांव के पास साइकिल की दुकान किया था वहीं पर उनके बेटे अशोक चौरसिया का डीजे का सामान भी रहता था।

मृतक के बड़े बेटे अशोक चौरसिया की माने तो आज सुबह जब दुकान पर गए तो देखा की दुकान का गेट खुला हुआ है। पहले पिता को आवाज लगाई लेकिन जब पिता नहीं बोले तो दुकान के अंदर घुस कर देखा तो पिता खून से लथपथ पड़ा था सिर व गले में धारदार हथियार के गंभीर चोट थी। चिखने चिल्लाने पर परिजन समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण व बाजार वासी पहुंच गए।

घटना की जानकारी होने के बाद चौकी प्रभारी शाहगंज संजय यादव, प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी लेते हुए फॉरेंसिक टीम बुलाकर जांच पड़ताल करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करने की बात पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक के बेटे अशोक कुमार ने पुलिस को बताया है कि डीजे का सामान भी वही दुकान पर रखा हुआ था पिता साइकिल की दुकान करते थे करीब एक लाख रुपए कीमत के समान को भी बदमाश उठा ले गए हैं। प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार सिंह का कहना है कि मृतक के बेटे की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है पुलिस टीम जांच पड़ताल में लगी हुई है जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा ।

पुलिस ने बताया कि

डीजे संचालक की हत्या की घटना में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है । पुलिस ने बताया कि इस मामले में दो को पुलिस ने कस्टडी में लेकर पूछताछ कर रही थी । पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपी थाना क्षेत्र के ही हल्ले द्वारिका गांव के रहने वाले है और तीसरा आरोपी सुल्तानपुर का बताया जाता है । यह घटना थाना इनायतनगर के टकसरा गांव की है ।

मतदान कर्मियो को दिया गया प्रशिक्षण

अयोध्या।लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत आज दिनांक 16 मई 2024 को कामता प्रसाद सुंदरलाल साकेत महाविद्यालय अयोध्या में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए 275-अयोध्या विधानसभा क्षेत्र के मतदान कार्मिकों को द्वितीय प्रशिक्षण दिलाया गया।

आज दोनों पालियां में कुल 442 पोलिंग पार्टियों के कुल 1768 मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में दोनों पाली मिलाकर कुल 7 मतदान कार्मिक अनुपस्थित रहे। अनुपस्थित मतदान कार्मिकों के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के प्रावधानों के अंतर्गत प्राथमिक की दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है एवं विभागीय अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु संबंधित को आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं। मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी एवं परियोजना निदेशक डीआरडीए के द्वारा कार्मिकों को आवश्यक निर्देश दिए गए।

आजमगढ़: प्रधानमंत्री के रैली को लेकर कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)

निजामाबाद तहसील क्षेत्र के गंधुई ग्राम सभा के पुराने कोल्ड स्टोर के सामने आज 16 तारीख को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के चुनावी जनसभा संपन्न हुई सबसे पहले चुनावी जनसभा में हजारों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हाथ में झंडा लेकर जनसभा स्थल तक पहुंच कर भारतीय जनता पार्टी के नारे से क्षेत्र में अबकी बार 400 पर का दावा किया जनसभा के चारों तरफ लगभग 1200 की संख्या में पुलिस बल के जवान के साथ पुलिस अधिकारी मौजूद दिखे सुबह से ही हाथ में कमल के फूल का झंडा लेकर पार्टी के कार्यकर्ता जनसभा की ओर जाते दिखे।

जगह-जगह भारतीय जनता पार्टी के बैनर पोस्टर पूरे जनसभा के चारों तरफ लगाए गए थे माननीय प्रधानमंत्री के कट आउट भी बड़ी संख्या में जनसभा के पंडाल के साथ-साथ अंदर और बाहर दोनों तरफ लगाए गए थे ।जनसभा का संचालन संगीता आजाद ने किया भारतीय जनता पार्टी के मंच पर विराजमान सभी दिग्गजों ने पार्टी को जीत दिलाने के लिए लालगंज लोकसभा सीट से नीलम सोनकर को विजय के लिए जनता से वोट मांगे।

बीच-बीच में अबकी बार 400 पर के नारे भी लगे मुख्यमंत्री के आगमन पर भारी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने माननीय मुख्यमंत्री का स्वागत और अभिनंदन किया उसके थोड़ी देर के बाद माननीय प्रधानमंत्री का आगमन भी हुआ मंच पर चढ़ते ही जोरदार नारे के साथ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने माननीय प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का स्वागत किया मोदी की गारंटी और अबकी बार मोदी सरकार 400 के पार का नारा पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बढ़कर लगाया।

राज शिशु स्कूल ने निकाली मतदान जागरूकता रैली

अयोध्या ।फैज़ाबाद अयोध्या लोकसभा क्षेत्र दिल्ली दरवाजा में स्थित राज शिशु प्ले स्कूल में सौहार्द पूर्ण,अवश्य मतदान करें -के उद्देश्य जागरूकता रैली विद्यालय परिवार के छात्र-छात्राओं व अध्यापिकाओं ,अध्यापक द्वारा निकाली गई ।

अयोध्या शहर

मिली -जुली संस्कृति की पहचान को रखता है, इसको ध्यान में रखते हुए बिना किसी भेदभाव के अपना वोट बूथ केंद्र पर जाकर के अवश्य दें की प्रेरणा छात्र-छात्राओं ने नारे द्वारा जैसे पहले जलपान फिर मतदान यह मंत्र लोकतंत्र का वोट कर वोट कर ।

1 2 3 4 पहले मतदान फिर जलपान आदि नारे से नगर वासियों को जागरूक किया गया ।

रैली का आरंभ प्रधानाचार्या डॉक्टर संतोष गर्ग ने विभिन्न मार्गो से होते हुए । अयोध्या विधानसभा के अमल गुप्ता जी द्वारा देश हित में वोट कर ,भारत माता की जय का जयकारा लगाकर विद्यालय में संपन्न हुई ।

इस अवसर पर अमल गुप्ता ने बहुत ही उत्साह पूर्वक विद्यालय परिवार कै साथ छात्र-छात्राओं के उत्साह वर्धन करते हुए विद्यालय परिवार के साथ मतदान जरूरी है, कहकर जनसंपर्क किया।

रूदौली ब्लॉक प्रमुख शिल्पी सिंह ने भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह की जीत के लिए तेज किया प्रचार

अयोध्या।अयोध्या लोकसभा प्रत्याशी सांसद लल्लू सिंह के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी की नेत्री तथा वर्तमान ब्लॉक प्रमुख रुदौली शिल्पी सिंह मैदान में उतर कर गांव गांव कर रही जन संपर्क। वह आज रुदौली क्षेत्र के बेतौली फिरोजपुर पावरान, गेरौंडा, ऐहार, मांगी, चांदपुर सहित तमाम गांवों में पहुंचकर लगा रही जन चौपाल। मांग रही मात्रशक्तियों सहित आम जनमानस से बढ़चढ़ कर भाजपा को वोट देने का जन समर्थन। भाजपा नेत्री ने ऐहार में चौपाल लगाते हुए कहा देश आज सुरक्षित हाथों में है हमारी महिलाएं बहने आज सुरक्षित है एवं बिना डर व भय के बाहर निकल रही है पढ़ रही है रोजगार से लेकर हर एक क्षेत्र में हमारी महिलाएं बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही है।

उन्होंने सरकार की तारीफ करते हुए कहा माननीय मोदी जी और योगी जी भी महिलाओं को वरीयता दे रहे है जैसा कि हमारा देश पहले से पुरुष प्रधान देश है और इस सरकार में महिलाओं को आगे करके सरकार महिलाओं का विकास कर रही है एवं उन्हें आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है तथा पूर्व की सरकारों में ऐसा नहीं था महिलाएं दबाई गई है उनको उनके अधिकार से वंचित किया गया है।

उनके साथ भाजपा एमएलसी प्रतिनिधी अन्नू सिंह, प्रधान वीर बहादुर सिंह, डाक्टर संजय सिंह पत्रकार आलम शेख सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।