एमबीए विभाग में सेल्स एक्जीक्यूटिव व इंटर्नशिप के लिए हुआ साक्षात्कार
अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग में गुरूवार को एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस की ओर से सेल्स एक्जीक्यूटिव व इंटर्नशिप के लिए छात्र-छात्राओं का साक्षात्कार लिया गया।
कंपनी की तरफ से एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट संतोष मिश्र व रीजनल मैनेजर मधुकर नाथ ने एमबीए व बीबीए के 60 विद्यार्थियों का साक्षात्कार लिया गया। इसमें दोनों अधिकारियों ने कंपनी से संबंधित जानकारी दी। मौके पर एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट ने कहा कि लाइफ इंश्योरेंस का दायरा लगातार बढ़ रहा है । व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभागाध्यक्ष प्रो. हिमांशु शेखर सिंह ने बताया कि विभाग के विद्यार्थियों के उज्वल भविष्य के लिए परिसर साक्षात्कार का आयोजन किया गया है। अब तक अनेक विद्यार्थियों को परिसर साक्षात्कार के माध्यम से रोजगार प्राप्त हुआ है। विभाग का कैंपस प्लेसमेंट लगातार बढ़ रहा है।
कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कंपनियां विभाग के विद्यार्थियों को कैंपस प्लेसमेंट किया हैं। उन्होंने कहाकि वर्तमान समय में विभाग में विद्यार्थियों की संख्या करीब-करीब 15 सौ तक पहुंच चुकी है। प्रो. शैलेंद्र वर्मा ने कहाकि विभाग के विद्यार्थी शैक्षिक गतिविधियों के साथ-साथ पाठ्य सहगामी क्रियाओं में भी बढ़चढ़ कर प्रतिभाग करते हैं। डाॅ. राना रोहित सिंह ने अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित किया।
इस अवसर पर डाॅ. महेंद्र पाल, डाॅ. राकेश कुमार, डाॅ. कपिलदेव चैरसिया, डाॅ. प्रवीण राय, डाॅ. आशीष पटेल, डाॅ. अंशुमान पाठक, डाॅ. प्रियंका सिंह, डाॅ. रविंद्र भारद्वाज, डाॅ. विवेक उपाध्याय, सूरज सिंह आदि उपस्थित रहे।
May 16 2024, 19:08