सांसद लल्लू सिंह ने लगाई चौपाल
अयोध्या।सांसद लल्लू सिंह ने अयोध्या विधान सभा के पाराखानपुर में चौपाल लगाया। चौपाल में सुजीत प्रधान सहित दर्जनों लोगों को पार्टी ध्वज देकर भाजपा में शामिल कराया। सहादतगंज कैम्प कार्यालय में भी मिल्कीपुर विधानसभा के सपा से जुड़े दर्जनों लोगों को पार्टी में शामिल कराया।
जनचौपाल के दौरान सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में अयोध्या की पौराणिता तथा अध्यात्मिकता के अनुसार यहां का विकास कराया गया है। अयोध्या में प्रवेश करते ही यहां बने द्वार से यहां की आध्यत्मिकता झलकती है। सरकार द्वारा रामनगरी में यातायात के सुविधा के लिए चौड़ी सड़के, 6 रेलवे ओवर ब्रिज, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट का निर्माण कराया गया है।
पंचकोसी तथा चौदहकोसी मार्ग का चौड़ीकरण किया जा रहा है। योजनाओं की श्रृखलाओं से सभी गरीबों के चेहरे पर मुस्कान आई है। पीएम मोदी के कार्यकाल में महिलाओं का उत्थान हुआ है, श्रमिकों का सम्मान हुआ है किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर हुई है। युवाओं को नए अवसर मिले है।
अयोध्या विधानसभा की प्रवासी मधू शर्मा ने कहा पीएम मोदी के कार्यकाल में कई ऐसे ऐतिहासिक कार्य हुए है जिसकी चर्चा सैकड़ो सालों तक होती रहेगी। गरीबों को आवास मिला है। महिलाओं को सम्मान मिला। देश में एक देश एक संविधान का स्वप्न साकार हुआ है। तीन तलाक पर कानून बना कर मुस्लिम महिलाओं का कल्याण किया गया है।
शामिल होने वालों में सुजीत प्रधान, विपिन शुक्ला, जितेन्द्र यादव, राममोहन भारती, संतोष भारती, रामनाथ चौहान, जितेन्द्र चौहान, अनुराग शर्मा, मुफीद, बृजेश, प्रवेश सहित दर्जनों लोग शामिल है।
May 16 2024, 19:07