प्रधान पर मानक के अनुसार काम नही कराने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप
बाबा बाजार अयोध्या।मामला जनपद अयोध्या के विकासखंड मवई के ग्राम पंचायत कसारी का है।विकासखंड मवई के कसारी गांव के निवासी अरविंद प्रताप सिंह पुत्र प्रताप बहादुर सिंह व श्रणव सिंह उर्फ नक्कू सिंह ने जिला विकास अधिकारी, जिलाधिकारी पंचायत राज अधिकारी, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ को दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र में आरोपित किया है कि ग्राम पंचायत कसारी में ग्राम प्रधान महमूद अहमद के द्वारा धरातल पर कोई विकास कार्य नहीं कराया गया है।
कागज में विकास कार्य दिखाकर धन निकाल लिया गया है। और कराए गए विकास कार्य आधा अधूरा और मानक के अनुसार नहीं कराया गया हैं। इंटरलॉकिंग कार्य में लापरवाही का आरोप लगाया है जनवरी माह में ग्राम पंचायत कसारी महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत लगाए इंटरलॉकिंग,जो की सिया राम के घर से बबलू सिंह घर तक था जबकि प्रधान ने सिर्फ इंटरलॉकिंग का कार्य प्रेमचंद्र के घर तक ही निर्माण करवाया और अधूरा काम छोड़ दिया जबकि वर्क आईडी में काम को बबलू सिंह के घर तक दिखाया गया है और सरकार ने लगभग अनुमानित लगता 989595 लाख रुपय की लगत से बनाना था जिससे ग्रामीणों में भरी अकरोशा फैल हुआ है ।
गांव के ही निवास अरविंद प्रताप सिंह ने शिकायती पत्र देकर विभागीय उच्चधिकारियों से ग्राम प्रधान द्वारा सरकारी धन का दुरुपयोग करने विकास कार्य में मानक की धज्जियां उड़ाने और घोर लापरवाही की शिकायत करते हुए मामले की जांच कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। रविंद्र प्रताप सिंह, चंद्र किशोर सिंह अजीत सिंह, अवधेश सिंह गगन सिंह,अनिल सिंह संजीव सिंह, जगदीश सिंह,राकेश सिंह आदि ग्राम वासियों ने शिकायत किया ।
May 16 2024, 19:06