Ayodhya

May 16 2024, 19:05

प्रधान पर मानक के अनुसार काम नही कराने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप

बाबा बाजार अयोध्या।मामला जनपद अयोध्या के विकासखंड मवई के ग्राम पंचायत कसारी का है।विकासखंड मवई के कसारी गांव के निवासी अरविंद प्रताप सिंह पुत्र प्रताप बहादुर सिंह व श्रणव सिंह उर्फ नक्कू सिंह ने जिला विकास अधिकारी, जिलाधिकारी पंचायत राज अधिकारी, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ को दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र में आरोपित किया है कि ग्राम पंचायत कसारी में ग्राम प्रधान महमूद अहमद के द्वारा धरातल पर कोई विकास कार्य नहीं कराया गया है।

कागज में विकास कार्य दिखाकर धन निकाल लिया गया है। और कराए गए विकास कार्य आधा अधूरा और मानक के अनुसार नहीं कराया गया हैं। इंटरलॉकिंग कार्य में लापरवाही का आरोप लगाया है जनवरी माह में ग्राम पंचायत कसारी महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत लगाए इंटरलॉकिंग,जो की सिया राम के घर से बबलू सिंह घर तक था जबकि प्रधान ने सिर्फ इंटरलॉकिंग का कार्य प्रेमचंद्र के घर तक ही निर्माण करवाया और अधूरा काम छोड़ दिया जबकि वर्क आईडी में काम को बबलू सिंह के घर तक दिखाया गया है और सरकार ने लगभग अनुमानित लगता 989595 लाख रुपय की लगत से बनाना था जिससे ग्रामीणों में भरी अकरोशा फैल हुआ है ।

गांव के ही निवास अरविंद प्रताप सिंह ने शिकायती पत्र देकर विभागीय उच्चधिकारियों से ग्राम प्रधान द्वारा सरकारी धन का दुरुपयोग करने विकास कार्य में मानक की धज्जियां उड़ाने और घोर लापरवाही की शिकायत करते हुए मामले की जांच कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। रविंद्र प्रताप सिंह, चंद्र किशोर सिंह अजीत सिंह, अवधेश सिंह गगन सिंह,अनिल सिंह संजीव सिंह, जगदीश सिंह,राकेश सिंह आदि ग्राम वासियों ने शिकायत किया ।

Ayodhya

May 16 2024, 18:39

दुकान में सो रहे अधेड़ की धारदार हथियार से बदमाशों ने की हत्या, लाखों रुपए कीमत के डीजे व साइकिल के समान को भी लूटा

मिल्कीपुर अयोध्या।पुलिस चौकी शाहगंज क्षेत्र में अधेड़ की हत्या का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार बदमाश लूट के इरादे से दुकान में घुसे थे। जिसके बाद अज्ञात बदमाशों ने अधेड़ के सिर व गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।

जिससे मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम को भेजते हुए मृतक के बेटे की तहरीर पर पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली इनायत नगर अंतर्गत पुलिस चौकी शाहगंज क्षेत्र के टकसरा गांव निवासी छेदीलाल चौरसिया पुत्र राम प्रताप चौरसिया (57) पलिया माफी गांव के पास साइकिल की दुकान किया था वहीं पर उनके बेटे अशोक चौरसिया का डीजे का सामान भी रहता था।

मृतक के बड़े बेटे अशोक चौरसिया की माने तो आज सुबह जब दुकान पर गए तो देखा की दुकान का गेट खुला हुआ है। पहले पिता को आवाज लगाई लेकिन जब पिता नहीं बोले तो दुकान के अंदर घुस कर देखा तो पिता खून से लथपथ पड़ा था सिर व गले में धारदार हथियार के गंभीर चोट थी। चिखने चिल्लाने पर परिजन समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण व बाजार वासी पहुंच गए।

घटना की जानकारी होने के बाद चौकी प्रभारी शाहगंज संजय यादव, प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी लेते हुए फॉरेंसिक टीम बुलाकर जांच पड़ताल करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करने की बात पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक के बेटे अशोक कुमार ने पुलिस को बताया है कि डीजे का सामान भी वही दुकान पर रखा हुआ था पिता साइकिल की दुकान करते थे करीब एक लाख रुपए कीमत के समान को भी बदमाश उठा ले गए हैं। प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार सिंह का कहना है कि मृतक के बेटे की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है पुलिस टीम जांच पड़ताल में लगी हुई है जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा ।

पुलिस ने बताया कि

डीजे संचालक की हत्या की घटना में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है । पुलिस ने बताया कि इस मामले में दो को पुलिस ने कस्टडी में लेकर पूछताछ कर रही थी । पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपी थाना क्षेत्र के ही हल्ले द्वारिका गांव के रहने वाले है और तीसरा आरोपी सुल्तानपुर का बताया जाता है । यह घटना थाना इनायतनगर के टकसरा गांव की है ।

Ayodhya

May 16 2024, 17:48

मतदान कर्मियो को दिया गया प्रशिक्षण

अयोध्या।लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत आज दिनांक 16 मई 2024 को कामता प्रसाद सुंदरलाल साकेत महाविद्यालय अयोध्या में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए 275-अयोध्या विधानसभा क्षेत्र के मतदान कार्मिकों को द्वितीय प्रशिक्षण दिलाया गया।

आज दोनों पालियां में कुल 442 पोलिंग पार्टियों के कुल 1768 मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में दोनों पाली मिलाकर कुल 7 मतदान कार्मिक अनुपस्थित रहे। अनुपस्थित मतदान कार्मिकों के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के प्रावधानों के अंतर्गत प्राथमिक की दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है एवं विभागीय अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु संबंधित को आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं। मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी एवं परियोजना निदेशक डीआरडीए के द्वारा कार्मिकों को आवश्यक निर्देश दिए गए।

Ayodhya

May 16 2024, 17:18

आजमगढ़: प्रधानमंत्री के रैली को लेकर कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)

निजामाबाद तहसील क्षेत्र के गंधुई ग्राम सभा के पुराने कोल्ड स्टोर के सामने आज 16 तारीख को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के चुनावी जनसभा संपन्न हुई सबसे पहले चुनावी जनसभा में हजारों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हाथ में झंडा लेकर जनसभा स्थल तक पहुंच कर भारतीय जनता पार्टी के नारे से क्षेत्र में अबकी बार 400 पर का दावा किया जनसभा के चारों तरफ लगभग 1200 की संख्या में पुलिस बल के जवान के साथ पुलिस अधिकारी मौजूद दिखे सुबह से ही हाथ में कमल के फूल का झंडा लेकर पार्टी के कार्यकर्ता जनसभा की ओर जाते दिखे।

जगह-जगह भारतीय जनता पार्टी के बैनर पोस्टर पूरे जनसभा के चारों तरफ लगाए गए थे माननीय प्रधानमंत्री के कट आउट भी बड़ी संख्या में जनसभा के पंडाल के साथ-साथ अंदर और बाहर दोनों तरफ लगाए गए थे ।जनसभा का संचालन संगीता आजाद ने किया भारतीय जनता पार्टी के मंच पर विराजमान सभी दिग्गजों ने पार्टी को जीत दिलाने के लिए लालगंज लोकसभा सीट से नीलम सोनकर को विजय के लिए जनता से वोट मांगे।

बीच-बीच में अबकी बार 400 पर के नारे भी लगे मुख्यमंत्री के आगमन पर भारी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने माननीय मुख्यमंत्री का स्वागत और अभिनंदन किया उसके थोड़ी देर के बाद माननीय प्रधानमंत्री का आगमन भी हुआ मंच पर चढ़ते ही जोरदार नारे के साथ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने माननीय प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का स्वागत किया मोदी की गारंटी और अबकी बार मोदी सरकार 400 के पार का नारा पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बढ़कर लगाया।

Ayodhya

May 16 2024, 17:17

राज शिशु स्कूल ने निकाली मतदान जागरूकता रैली

अयोध्या ।फैज़ाबाद अयोध्या लोकसभा क्षेत्र दिल्ली दरवाजा में स्थित राज शिशु प्ले स्कूल में सौहार्द पूर्ण,अवश्य मतदान करें -के उद्देश्य जागरूकता रैली विद्यालय परिवार के छात्र-छात्राओं व अध्यापिकाओं ,अध्यापक द्वारा निकाली गई ।

अयोध्या शहर

मिली -जुली संस्कृति की पहचान को रखता है, इसको ध्यान में रखते हुए बिना किसी भेदभाव के अपना वोट बूथ केंद्र पर जाकर के अवश्य दें की प्रेरणा छात्र-छात्राओं ने नारे द्वारा जैसे पहले जलपान फिर मतदान यह मंत्र लोकतंत्र का वोट कर वोट कर ।

1 2 3 4 पहले मतदान फिर जलपान आदि नारे से नगर वासियों को जागरूक किया गया ।

रैली का आरंभ प्रधानाचार्या डॉक्टर संतोष गर्ग ने विभिन्न मार्गो से होते हुए । अयोध्या विधानसभा के अमल गुप्ता जी द्वारा देश हित में वोट कर ,भारत माता की जय का जयकारा लगाकर विद्यालय में संपन्न हुई ।

इस अवसर पर अमल गुप्ता ने बहुत ही उत्साह पूर्वक विद्यालय परिवार कै साथ छात्र-छात्राओं के उत्साह वर्धन करते हुए विद्यालय परिवार के साथ मतदान जरूरी है, कहकर जनसंपर्क किया।

Ayodhya

May 16 2024, 17:15

रूदौली ब्लॉक प्रमुख शिल्पी सिंह ने भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह की जीत के लिए तेज किया प्रचार

अयोध्या।अयोध्या लोकसभा प्रत्याशी सांसद लल्लू सिंह के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी की नेत्री तथा वर्तमान ब्लॉक प्रमुख रुदौली शिल्पी सिंह मैदान में उतर कर गांव गांव कर रही जन संपर्क। वह आज रुदौली क्षेत्र के बेतौली फिरोजपुर पावरान, गेरौंडा, ऐहार, मांगी, चांदपुर सहित तमाम गांवों में पहुंचकर लगा रही जन चौपाल। मांग रही मात्रशक्तियों सहित आम जनमानस से बढ़चढ़ कर भाजपा को वोट देने का जन समर्थन। भाजपा नेत्री ने ऐहार में चौपाल लगाते हुए कहा देश आज सुरक्षित हाथों में है हमारी महिलाएं बहने आज सुरक्षित है एवं बिना डर व भय के बाहर निकल रही है पढ़ रही है रोजगार से लेकर हर एक क्षेत्र में हमारी महिलाएं बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही है।

उन्होंने सरकार की तारीफ करते हुए कहा माननीय मोदी जी और योगी जी भी महिलाओं को वरीयता दे रहे है जैसा कि हमारा देश पहले से पुरुष प्रधान देश है और इस सरकार में महिलाओं को आगे करके सरकार महिलाओं का विकास कर रही है एवं उन्हें आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है तथा पूर्व की सरकारों में ऐसा नहीं था महिलाएं दबाई गई है उनको उनके अधिकार से वंचित किया गया है।

उनके साथ भाजपा एमएलसी प्रतिनिधी अन्नू सिंह, प्रधान वीर बहादुर सिंह, डाक्टर संजय सिंह पत्रकार आलम शेख सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।

Ayodhya

May 16 2024, 17:14

हजरत बेल शाह के आस्ताने पर एक दिवसीय उर्स का हुआ आयोजन

सोहावल अयोध्या ।सोहावल तहसील क्षेत्र के रौनाही गांव स्थित हजरत बेल शाह के आस्ताने पर एक दिवसीय वार्षिक उर्स का आयोजन हुआ उर्स के अवसर पर आस्ताने पर कमेटी के पदाधिकारियों और आस पड़ोस से आए हुए अकीदतमंदों ने कुल शरीफ में शामिल होकर मजार पर गुलपोशी कर चादर चढ़ाया साथ ही मुल्क में आपसी भाईचारा तथा देश में अमन चैन की दुवाये मांगी।

इस दौरान बुधवार की शाम समय लगभग दस बजे से शानदार जवाबी कव्वाली का प्रोग्राम हुआ।उर्स के आयोजन में आए हुए पुरुष कव्वाल महबूब ताज कानपुर व महिला कव्वाल तनवीर वारसी के बीच में मुकाबला हुआ।जिसमे आए हुए दोनो फनकारों ने अपने अपने फन से उर्स में आई हुई जनता का दिल खुश किया और नगद राशि दोनो कलाकारों को देकर कमेटी के पदाधिकारियों ने हौसला बढ़ाया।

इस उर्स के आयोजन में मुख्य रूप से रुखसार खान, नफीस खान,निजाम खान,रमजान खान सेठ,डब्लू खान,मुशीर खान बाबा,ऊर्फी खान,किसान नेता फरीद अहमद,शज्जू खान,पूर्व प्रधान खुर्शीद अहमद खान आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Ayodhya

May 16 2024, 17:12

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की जनसभा कल

अयोध्या।शुक्रवार को फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह के सर्मथन में दो जनसभाएं होंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अमानीगंज बाजार स्थित बीबीएस मेमोरियल हास्पिटल के पीछे मैदान में जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

केन्द्रीय मंत्री व अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल सोहावल क्षेत्र के अरकुना चौराहे के बगल मैदान में जनसभा को सम्बोधित करेंगे।दोनों जनसभाओं को लेकर लोकसभा चुनाव कार्यालय पदाधिकारियों की बैठक में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। मीडिया प्रभारी दिवाकर सिंह ने बताया कि सीएम योगी की जनसभा दोपहर एक बजे से तथा केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की जनसभा 3 बजे से होगी।

आयोजित जनसभाओं को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। जनसभा की व्यवस्थाओं को लेकर पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां दी गई है। जनसभा में रूदौली तथा मिल्कीपुर विधानसभा के सभी बूथ तथा गांवो से लोगों की सहभागिता हो इसके लिए पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

Ayodhya

May 16 2024, 17:10

गन्ना अधिकारियों ने लिया जायजा

सोहावल अयोध्या ।ग्राम सीवार एवँ डलुआभारी में राजेश कुमार उपाध्याय ( खण्डसारी अधिकारी मण्डल अयोध्या ) एवँ दिनेश सिंह ( CCM Sir) द्वारा CFA गंगा धर दुबे एवँ समिति से पति तिवारी एवँ CFA ओमप्रकाश प्रजापति एवँ समिति से मुकेश वर्मा के द्वारा किये जा रहे सर्बे कार्य में भिन्नता एवँ प्रजातिवार सर्बे का निरीक्षण किया गया ।

जिसमें किसानों द्वारा सर्बे कार्य से सन्तोष पूर्ण बताया गया । इस दौरान उन्होंने द्वारा रोग एवँ कीट का निरीक्षण कर किसानों को कोराजेन की डेन्चिंग का महत्व बता कर कोराजेन को इसी दौरान डेन्चिंग करने के लिए बताया ,जिससे गन्ने की फसल को सुरक्षित रखा जा सके और अधिक पैदावार प्राप्त किया जा सके ।

Ayodhya

May 16 2024, 17:08

अधिवक्ता संघ पूर्व अध्यक्ष सुधीर मिश्रा ने किया जागरूकता रैली का शुभारंभ

सोहावल अयोध्या ।एम एम नाज इंटर कालेज सुचित्तागंज, आर डी इंटर कॉलेज सुचित्तागंज, जनकलली महाविद्यालय पूरे जिगना मिश्र तहसीनपुर व जन समाज विद्यापीठ इंटर कॉलेज दिगम्बरपुर में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु व 20 मई को मतदान करने व कराने हेतु प्रेरित किया । इसका शुभारंभ सोहावल अधिवक्ता संघ पूर्व अध्यक्ष सुधीर कुमार मिश्र ने किया । इस अवसर पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।