*सकुशल व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराए जाने हेतु नियुक्त मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न*
सुलतानपुर,जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना के कुशल निर्देशन लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराए जाने हेतु समस्त मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण (चतुर्थ दिवस का) पी.एम.श्री केन्द्रीय विद्यालय अमहट सुलतानपुर में संचालित किया जा रहा है। प्रत्येक दिवस यह प्रशिक्षण दो पालियों व 25 कमरों में संचालित किया जा रहा है। प्रत्येक कक्ष में 10-10 पोलिंग पार्टियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी मतदान कार्मिक एवं प्रशिक्षण व्यवस्था अंकुर कौशिक द्वारा सभी प्रशिक्षण कक्षों का निरीक्षण करते हुए प्रतिभागियों से सी.आर.सी. कब करेंगे? वीवीपैट का नाब परिवहन व वर्किंग के समय किस स्थिति में रहेगा? टेण्डर वोट कैसे पडे़गा? टेस्ट वोट में कौन सा अनुलग्नक भरायेंगे? आदि पर प्रश्न - उत्तर करते हुए मतदान कार्मिकों को निर्देशित किया गया कि जनपद स्तर पर तैयार हैंड आउट व पीपीटी का अध्ययन अनिवार्य रूप से कर लें। उन्होंने समस्त मास्टर ट्रेनर्स को निर्देशित किया कि प्रशिक्षण के दौरान जिस बिन्दु पर चर्चा कर दें, उससे संबंधित प्रश्न प्रतिभागियों से अवश्य पूछें। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट वैशाली चोपड़ा ने सभी कक्षों में जाकर प्रशिक्षण व्यवस्था का निरीक्षण किया। जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि पीठासीन अधिकारी द्वारा एम.पी.एस. एप पर वोटर टर्न आउट रिपोर्ट को मतदान दिवस में नियमित अंतराल पर प्रेषित करना है। सूचना अपडेट करने के लिए इसमें आडियो एलर्ट भी पीठासीन अधिकारी के मोबाइल पर आएगा। जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ. संतोष गुप्ता ने प्रतिभागियों को मॉकपोल के पश्चात कण्ट्रोल यूनिट को क्लियर करना तथा वी. वी. पैट के ड्राप बाक्स में गिरी मॉकपोल की पर्ची को निकाल कर उसके पीछे मुहर लगाकर इसे काले लिफाफे में रखकर सील करने की प्रक्रिया समझाई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रशिक्षण व्यवस्था की मानीटरिंग करते हुए अपेक्षित सहयोग किया। उप कृषि निदेशक रामाश्रय यादव, ज़िला कृषि अधिकारी सदानन्द चौधरी द्वारा मतदान सामग्री के वितरण की मॉनिटरिंग की गई। स्टेट मास्टर ट्रेनर सत्यदेव पाण्डेय, स्टेट मास्टर ट्रेनर सुनील कुमार सिंह व स्टेट मास्टर ट्रेनर संतराम यादव ने प्रत्येक कक्षों में जाकर एजेंट बनाने के प्रारूप पर, मॉकपोल की प्रक्रिया, लिफाफों पर चर्चा की व ई.वी.एम.व वी.वी. पैट को सील करने की प्रक्रिया को समझाया तथा चैलेंज वोट, टेन्डर वोट, कम्पेनियन आदि पर भी विस्तार से चर्चा की। प्रशिक्षण की पूरी तैयारी व व्यवस्था को देख रहे डॉ. जनार्दन राय ने बताया कि प्रथम दिवस में दोनों पालियों में कुल 2000 मतदान कार्मिकों के सापेक्ष 49 अनुपस्थित कार्मिकों का वेतन अवरुद्ध करते हुए स्पष्टीकरण माँगा गया। पी.पी.टी. और वीडियो चलाने में विपिन कुमार यादव, वकील अहमद, इमरान,आसिफ जमाल, अनुपम द्विवेदी, मनदीप पाण्डेय, मृत्युंजय सिंह, विशेष श्रीवास्तव, विनोद सिंह ने सराहनीय योगदान दिया। प्रशिक्षकों में प्रदीप भार्गव, विनय प्रजापती, रवीन्द्र सिंह सर्वेश सिंह मुनीश, आलोक सिंह, शैलेष मौर्य, दिलीप शर्मा, शरद चतुर्वेदी, रवीन्द्र सिंह, रणबीर सिंह, डॉ. हरिओम त्रिपाठी, शशांक सिंह, शैलेश मौर्य, जगन्नाथ रावत, भीम, कौशलेन्द्र महेंद्र, अनूप गुप्ता, केदारनाथ, सत्येन्द्र प्रताप, जलालुद्दीन, राम प्रतिज्ञा, रामपाल, शिवपूजन, सचिन नौटियाल, संजीव द्विवेदी, अजीत प्रताप, विनोद कुमार, राम किशुन, ओम प्रकाश, कृष्ण शंकर, वृजराज, जगराम, अखबार खां, रणधीर सिंह आदि ने जनपदीय मास्टर ट्रेनर के रुप में प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया।
*जगन्नाथ कनौजिया को बनाया गया बिरसिंहपुर प्रभारी अध्यक्ष*
*भाजपा ने किया व्यापारी हित में कार्य —रवीन्द्र त्रिपाठी*

भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जयसिंहपुर तहसील अंतर्गत बिरसिंहपुर की बैठक बिरसिंहपुर चौराहे पर संपन्न हुई जिसमें संगठन को और सक्रिय बनाने के लिए जगन्नाथ कनौजिया को प्रभारी बनाया गया जिला प्रभारी रमेश अग्रहरि के अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्वसम्मति से जगन्नाथ करोड़िया को प्रभारी बनाया गया। बैठक में मुख्य अतिथि को भी के रूप में पधारे भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री रवीन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि व्यापारी देश व प्रदेश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है लेकिन आजादी के बाद व्यापारियों के मान सम्मान की चिंता सरकारों ने नहीं की लेकिन जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी एवं भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जब से सत्ता संभाली है तब से व्यापारियों के हित में कई फैसले किए जा रहे हैं उत्तर प्रदेश के सरकार ने व्यापारियों को सम्मान सुरक्षा देने का काम किया भामाशाह जयंती को प्रदेश भर में सरकारी रूप से मनाए जाने का अध्यादेश पारित किया व्यापारी पेंशन योजना लागू किया व्यापारियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए व्यापार कल्याण बोर्ड का गठन किया वही हमारे प्रधानमंत्री जी ने भारत देश में g20 का आयोजन कर व्यापारियों उद्यमियों के मान सम्मान को बढ़ाने का काम किया। अधिक से अधिक मतदान करने की अपील प्रदेश महामंत्री ने व्यापारियों से किया और साथ ही निवेदन किया कि व्यापारी भामाशाह के वंशज हैं सदियों से दान करते आए हैं इसीलिए व्यापारियों से निवेदन है कि जो बुजुर्ग विकलांग मतदान स्थल नहीं पहुंच सकते हैं उन्हें अपने खर्चे से मतदान स्थल तक पहुंचाएं। प्रदेश महामंत्री ने जगन्नाथ कनोजिया को एक सप्ताह के भीतर नई कार्यकारिणी गठन करने का निर्देश दिया। कहा कि निष्कती लोगों की जगह सक्रिय लोगों को पदाधिकारी बनाया जाए। बैठक में जिला उपाध्यक्ष अवधेश सिंह जगन्नाथ कनौजिया अमरनाथ कनौजिया हनुमान गुप्ता सोनू जायसवाल सोनू जायसवाल पवन गुप्ता पंच बहादुर मोदनवाल रामचंद्र अग्रहरी निखिलेश मोदनवाल शिव शंकर चौरसिया बंटी मोदनवाल सुरेश मोदनवाल रमेश मोदनवाल प्रदीप मुन्ना मोदनवाल आशीष आदि लोग मौजूद रहे
*नवनियुक्त सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने दिया बड़ा बयान*
समाजवादी पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल आज पहली बार सुल्तानपुर पहुंचे। इस दौरान नगर के सुपर मार्केट स्थित सपा कार्यालय में उन्होंने नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। साथ ही आगामी 18 मई को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की होने वाली जनसभा की तैयारियों का जायजा लिया। वहीं मीडिया से रूबरू होने पर प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी पर जमकर हल्ला बोला। श्यामलाल पाल ने कहा बीजेपी को हटाने और इंडिया गठबंधन को लाने के लिए चुनाव लडा जा रहा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी एनडीए गठबंधन को देश से खत्म करने और भारतीय संविधान को बचाने के लिए, लोकतंत्र का जो गला घोंटा जा रहा है,ओबीसी, एससी एसटी के साथ दुर्व्यवहार इत्यादि को लेकर इंडिया गठबंधन चुनाव मैदान में है। श्याम लाल ने कहा यूपी ने इंडिया गठबंधन को 80 में से 79 सीटें मिल रही है। उन्होंने कहा कि एनडीए का जो गठबंधन है 400 पार और संविधान खत्म करने का, इसलिए लोकतंत्र बचाने, आरक्षण बचाने के लिए लोग लामबंद है और इंडिया गठबंधन को वोट देने जा रहे हैं। वहीं सपा प्रदेश अध्यक्ष ने धनंजय सिंह और राजा भइया द्वारा बीजेपी को सहयोग देने के सवाल पर कहा कि आप सूची उठाकर देख लीजिए पार्लियामेंट्री कैंडिडेट्स में सबसे अधिक अपराधी भारतीय जनता पार्टी के लोग चुनाव मैदान में हैं।
*निषादों के गढ़ में अपनापन देख गदगद हुईं मेनका,बोलीं हमारे आपके रिश्ते अटूट,हर मोड़ पर आगे भी निभाउंगी साथ*
सुलतानपुर,निषादों के गढ़ व शहर से सटे भोएं निषाद बस्ती में बीजेपी प्रत्याशी व सांसद मेनका संजय गांधी की सभा में भारी भीड़ उमड़ी। यहां मछुआ समुदाय की महिलाओं और पुरुषों की भीड़ व उनका अपनापन देख मेनका गदगद हो उठी। कहा हमारे और आपके बीच अटूट रिश्ता है, जिसे कोई भी ताकत नहीं तोड़ सकती। मैंने और वरुण ने अपने कार्यकाल के दौरान आपकी समस्याओं को कम करने का प्रयास किया,जो आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा आवास लाकर सबको छत देने का काम किया है। बाकी बचे लोगों को भी आवास की सुविधा दिलाने का काम करूंगी। इसके अलावा भाजपा सरकार में घर - घर शौचालय,पेंशन,सड़क,24 से 18 घंटे बिजली,हर घर नल से जल,बेहतर शिक्षा के लिए स्कूलों का उच्चीकरण,स्थानीय समस्याओं को निपटाने के लिए संसाधनों से लैस पंचायत भवन बनवाए गए है। हमारा भी प्रयास है कि इन सभी योजनाओं से सभी को लाभान्वित कराया जाय। जो परिवार इन योजनाओं से वंचित हैं,उन्हें भी इनसे जोड़ना मेरी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा सुल्तानपुर के लोगों को देश ही नहीं पूरे विश्व में कोई समस्या महसूस हो तो वह बेझिझक होकर बताएं उनका काम यहीं से कराने का काम करूंगी। सांसद मेनका ने कार्यक्रम के संयोजक ग्राम प्रधान योगेश निषाद की सराहना करते हुए सभा में उपस्थित सभी का आभार जताया। वहीं भोएं की जनता की तरफ से प्रधान योगेश ने गांव को शहर से जोड़ने के लिए गोमती नदी पर पुल बनाये जाने की मांग की। जिस पर सांसद ने सार्थक प्रयास करने का आस्वासन दिया। इस मौके पर सुल्तानपुर विधायक विनोद सिंह,पूर्व विधायक पुत्र रूपेश सिंह,प्रमुख दुबेपुर अखिलेश प्रताप सिंह, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रेखा निषाद, भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी, कृष्ण कुमार तिवारी, मंडल उपाध्यक्ष सोहन लाल निषाद, सुरेंद्र निषाद, हरिप्रसाद निषाद समेत बड़ी संख्या में निषाद समुदाय की महिला,पुरुष मौजूद रहे।
*परीक्षा देने जा रहे छात्र की सड़क हादसे में मौत,आक्रोशित ग्रामीणों ने किया घंटो रोड जाम*
भले ही सूबे के मुख्यमंत्री खनन माफियाओं पर नकेल कशी हो,लेकिन सुल्तानपुर में अवैध मिट्टी खानन माफियाओं के हौसले आज भी बुलंद हैं। हाल ये है अपनी पहचान छिपाने के लिए गाड़ी के नंबर प्लेट पर पुताई करवा कर अवैध मिट्टी खनन किया जा रहा है। इसी के चक्कर में आज एक अनियंत्रित डम्फर की चपेट में आने से जहां परीक्षा देने जा रहे छात्र की मौके पर ही मौत हो गई, तो वहीं अन्य सायकिल सवार मजदूर भी चपेट में आने से घायल हो गया। घायल मजदूर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है,वहीं घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने हाईवे जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। दरअसल सुल्तानपुर में अवैध मिट्टी खनन जोरों पर चल रहा है। हाल ये है कि खनन माफियाओं से डम्फर का नंबर मिटा दिया है, ताकि कोई घटना होने पर वो पकड़े न जा सकें। ऐसा ही आज एक मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के पांचोंपीरन में देखने को मिला। जहां अनियंत्रित डम्फर ने पैदल परीक्षा देने जा रहे युवक को रौंदा दिया। इस घटना में मौके पर ही युवक की मौत हो गई। तो वहीं डंफर ने एक साइकिल सवार को भी टक्कर मार दी, जिससे वो घायल हो गया। आनन फानन में घायल को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। वहीं मृतक की पहचान करौंदीकला थानाक्षेत्र के रहने वाले अमरेंद्र कुमार के रूप में हुई है। घटना से नाराज स्थानीय लोगों का पारा फूट पड़ा और उन्होंने अयोध्या सुल्तानपुर मार्ग को जाम कर दिया। घंटों जाम लगने की सूचना पर पहुंची पुलिस को जाम खुलवाने में कड़ी मशक्कत करवानी पड़ी। वहीं घटना के बाद डमफर चालक मौके पर डम्फर मौके से फरार हो गया है। हैरानी इस बात की पूरे इलाके में धड़ल्ले से मिट्टी खनन हो रहा है। बिना नंबर की गाड़ी इसमें लगाई गई है लेकिन पुलिस ने अपनी आखों पर पट्टी बांध रखी है। वही जिला अस्पताल मुख्य चिकित्साधीक्षक डा. एस के गोयल ने बताया कि सुबह आज एक सड़क हादसे में लगभग 20 वर्षीय युवक आया था जिसकी मौत हो चुकी थी,जिसकी बॉडी को मर्चरी में रखा दिया गया है और पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही।
*सकुशल एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराए जाने हेतु नियुक्त मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न।*
सुलतानपुर 15 मई/ लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराए जाने हेतु नियुक्त मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण (तीसरे दिन का) पी.एम. श्री केन्द्रीय विद्यालय अमहट सुलतानपुर में संचालित किया जा रहा है l प्रत्येक दिवस यह प्रशिक्षण दो पालियों में व 25 कमरों में संचालित हो रहा है। प्रत्येक कक्ष में 10-10 पोलिंग पार्टियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना द्वारा सभी प्रशिक्षण कक्षों का निरीक्षण करते हुए प्रतिभागियों से प्रशिक्षण का फीडबैक प्राप्त किया गया। उन्होंने सभी मतदान कार्मिकों को पीठासीन अधिकारी की हस्तपुस्तिका व पीपीटी का अध्ययन करने का निर्देश दिया। उन्होंने विधानसभा वार हो रही कमिशनिंग का भी निरीक्षण किया गया। मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी मतदान कार्मिक एवं प्रशिक्षण व्यवस्था अंकुर कौशिक द्वारा निरीक्षण के दौरान प्रतिभागियों से सी.आर.सी.कब करेंगे, वीवीपैट का नाब परिवहन व वर्किंग के समय किस स्थिति में रहेगा, टेण्डर वोट कैसे पडे़गा , टेस्ट वोट में कौन सा अनुलग्नक भरायेंगे आदि पर प्रश्न - उत्तर किया। जॉइन्ट मजिस्ट्रेट वैशाली द्वारा सभी कक्षों में प्रशिक्षण का निरीक्षण किया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिला अधिकारी (प्रशासन) गौरव शुक्ल ने सभी कक्षों में जाकर मतदान कार्मिकों को दी जा रही प्रशिक्षण सामग्री पर चर्चा की। जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि पीठासीन अधिकारी द्वारा एम.पी.एस.एप पर वोटर टर्न आउट रिपोर्ट को मतदान दिवस में नियमित अंतराल पर प्रेषित करना है। जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ. संतोष गुप्ता ने प्रतिभागियों को माकपोल के पश्चात कण्ट्रोल यूनिट को क्लियर करना तथा वी. वी. पैट के ड्राप बाक्स में गिरी माकपाल की पर्ची को निकाल कर उसके पीछे मुहर लगाकर इसे काले लिफाफे में रखकर सील करने की प्रक्रिया समझाई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी व जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर ने प्रशिक्षण व्यवस्था की मानीटरिंग करते हुए अपेक्षित सहयोग किया। उप कृषि निदेशक रामाश्रय यादव, जिला कृषि अधिकारी सदानंद चौधरी द्वारा मतदान सामग्री के वितरण की मानीटरिंग की गयी। स्टेट मास्टर ट्रेनर सत्यदेव पाण्डेय , सुनील कुमार सिंह,व संतराम यादव ने सभी प्रशिक्षण कक्ष में जाकर मतदान कार्मिकों के कार्य व दायित्व, लिफाफे तैयार करना, ईवीएम कनेक्शन व सील करने की प्रक्रिया पर डेमो दिया। प्रशिक्षण की पूरी तैयारी व व्यवस्था को देख रहे डाॅ. जनार्दन राय ने बताया कि द्वितीय दिवस में दोनों पालियों में कुल 2000 मतदान कार्मिकों के सापेक्ष 37 अनुपस्थित कार्मिकों का वेतन अवरुद्ध करते हुए स्पष्टीकरण माँगा गया। पी.पी.टी. और वीडियो चलाने में विपिन कुमार यादव, वकील अहमद, इमरान,आसिफ जमाल, अनुपम द्विवेदी, मनदीप पाण्डेय ,मृत्युंजय सिंह, विशेष श्रीवास्तव, विनोद सिंह ने सराहनीय योगदान दिया । बैठक व्यवस्था में पंकज कुमार सिंह, आशुतोष सिंह, मनोज प्रभाकर ने सक्रिय सहयोग किया। प्रशिक्षकों में सुनील बरनवाल, अखिलेश,वदीयत उल्ला, राजीव सिंह,विजय कुमार,अजय सरोज, नरेंद्र सिंह, प्रदीप सिंह,प्रदीप भार्गव, विनय प्रजापति,रवीन्द्र सिंह सर्वेश सिंह मुनीश,आलोक सिंह,शैलेष मौर्य, दिलीप शर्मा, शरद चतुर्वेदी ,रवीन्द्र सिंह,रणबीर सिंह, डा .हरिओम त्रिपाठी, शशांक सिंह, शैलेश मौर्य,जगन्नाथ रावत,भीम, कौशलेन्द्र, महेंद्र, अनूप, पिंकल, मुनीश,केदारनाथ, सत्येन्द्र प्रताप, जलालुद्दीन, राम प्रतिज्ञा, रामपाल,शिवपूजन, सचिन नौटियाल, संजीव द्विवेदी,अजीत प्रताप,विनोद कुमार, राम किशुन, ओम प्रकाश,राकेश, कृष्ण शंकर, वृजराज,जगराम, अखबाल खां,लालचंद, रणधीर सिंह आदि ने जनपदीय मास्टर ट्रेनर के रुप में प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया।
*परीक्षा में मारी बाजी,किया नाम रोशन*
सुल्तानपुर,स्थानीय शिक्षा क्षेत्र के ग्रामीण इलाके से जुड़े छात्रों ने सीबीईएसई के घोषित परीक्षा परिणाम में अच्छे अंक प्राप्तकर माता पिता व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। जयसिंहपुर शिक्षा क्षेत्र के सेवतरी गांव निवासी प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष जय प्रकाश वर्मा के बेटे अनुभव वर्मा ने हाईस्कूल की परीक्षा अच्छे अंकों से उत्तीर्ण की है।छात्र अनुभव वर्मा ने सेंट्रल एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल विकासनगर, लखनऊ के घोषित परीक्षा परिणाम में 92 प्रतिशत अंक हासिल किया है।बेटे की इस उपलब्धि पर उसके माता पिता व बिद्यालय में हर्ष व्याप्त है।दूसरी तरफ जयसिंहपुर कस्बा निवासी दिलीप कुमार गुप्ता व शशि गुप्ता जो कि पेशे से शिक्षक है।उनकी बिटिया दिशा गुप्ता जिले के सनबीम स्कूल में हाईस्कूल की छात्रा रही।छात्रा दिशा गुप्ता ने सीबीएसई हाईस्कूल के घोषित परीक्षा परिणाम में बिद्यालय स्तर पर सर्वाधिक 96.8 प्रतिशत अंक अर्जित कर माता पिता व बिद्यालय का नाम रोशन किया है।वह आगे चलकर चिकित्सा क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहती है।छात्रों ने इस उपलब्धि का श्रेय माता पिता व गुरुजनों को दिया है।
*आपका एक वोट विकसित व सशक्त भारत का करेगा निर्माण-सांसद मेनका*
  सुलतानपुर,सांसद मेनका संजय गांधी ने चुनावी कैंपेन को लेकर वे चर्चित क्षेत्र इसौली विधानसभा में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कहा जाति-बिरादरी और कौमवाद करने से विकास रुक जाता है। जिससे सबसे ज्यादा नुकसान गरीब वंचित व किसान का होता है। उन्होंने कहा हमनें 80 हजार लोगों की समस्याओं का निस्तारण किया है। लेकिन जो भी मेरे पास आया मैंने कभी भी उसकी जाति बिरादरी और कौम नहीं पूछा। मैं तो नाम तक नहीं पूछती केवल काम पूछती हूं। और फोन कर उसका काम को पूरा करती हूं। उन्होंने कहा भाजपा कार्यकर्ता हमारी ताकत है।उन्होंने 5 साल तक मोदी जी, मेरा और भाजपा का झंडा गांव गली में लहराया है सबसे ऊंचा रखा है।उन्होंने कार्यकर्ताओं से 1991 बूथों पर जीत का परचम फहराने के लिए मिशन मोड में जुटने का आवाह्न किया। श्रीमती गांधी ने कहां भाजपा गरीबों को समर्पित पार्टी है। आप सभी ताकतवर सांसद व ताकतवर पार्टी चुनने के लिए कमल चुनाव चिन्ह पर वोट दें।आपका एक वोट विकसित व सशक्त भारत का निर्माण करेगा।सांसद मेनका ने अपने 38 सौ करोड रुपए के कराए गए विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी लोगों को दी। एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने लोगों से 25 मई को कमल निशान पर बढ़ चढ़कर मतदान करने की अपील की। *भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया की नौगवांतीर में भाजपा नेता निर्भय सिंह, गौरव सिंह गोलू, प्रताप बहादुर सिंह, प्रमोद सिंह और भड़रा परशुरामपुर में ब्लॉक प्रमुख योगेंद्र प्रताप सिंह,विकना में अजय सिंह अंधियार के संयोजन में आयोजित सभाओं में हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।* इसके अलावा बीबीगंज, पिकौरा, कचनांवा,विकना,धम्मौर, भाटी, नरही आदि नुक्कड़ सभाओं में सांसद मेनका गांधी शामिल हुई। *पयागीपुर में श्रीमती गांधी भानु प्रताप सिंह प्रदेश सचिव साहब बंदगी के संयोजन से आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुई।* *सांसद श्रीमती गांधी गार्डन व्यू होटल में डॉ आरए वर्मा एवं डॉ डी एस मिश्रा के संयोजन में आयोजित डॉक्टर एसोसिएशन की बैठक में भी शामिल हुई।* इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष संजय त्रिलोकचंदी,जिला मंत्री प्रदीप शुक्ला, महिला मोर्चा की काशी क्षेत्र महामंत्री बबिता तिवारी,समाजसेवी लहुरी सिंह,भाजपा नेता अवध कुमार सिंह व विकास शुक्ला,भाजपा नेता काली सहाय पाठक,सुनील सिंह,मंडल प्रभारी मनीषा पांडेय, मंडल अध्यक्ष महावीर श्रीवास्तव, अवधेश दूबे, नन्दलाल पाल, आकाश जायसवाल, भाजपा नेता बाबी सिंह, संजय उपाध्याय, सहदेव पाठक, प्रदीप सिंह, संतबख्श सिंह, कुलदीप सिंह,मंडल महामंत्री अवधेश शर्मा, साकेत श्रीवास्तव,रवि त्रिपाठी, संदीप सिंह, विश्वदेव सिंह, रामजनम निषाद, घनश्याम मिश्रा, चन्द्रशेखर पाण्डे, उदयभान यादव, अखिलेश मिश्रा,अभय कुमार शुक्ल, आशीष अग्रहरि,रवी तिवारी, सत्य प्रकाश मौर्या, मुनीर प्रधान, मासूक खान,मीनू शुक्ला प्रधान, राम प्रकाश वर्मा, शिव प्रसाद वर्मा, अनिल पाल, राजेश तिवारी, रामजनम यादव, सुरेश पाण्डे, राजेश यादव प्रधान, सतेन्द्र यादव बीडीसी, दयाराम मौर्या, योगेश तिवारी, संजय सिंह, चन्द्रहास सिंह, महेश सिंह, सुधांशु सिंह पूर्व प्रधान, अशोक सिंह जिला सह मीडिया प्रभारी, रंजीत सिंह, आशीष अग्रहरि,अजय सिंह ठेकेदार, राजेंद्र प्रसाद मिश्रा,ओम प्रकाश दूबे, हंसराज यादव, राजेश सिंह,राम नाथ चौरसिया, गुलाब मिश्रा,विनोद चौरसिया, दिनेश चौरसिया, धनन्जय मौर्या, हंसराज यादव, दिलीप चौरसिया, रमेश चौरसिया,नरेन्द्र सिंह साथू पूर्व प्रधान राईबीगो आदि मौजूद रहे।
*मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत् कलश सज्जा प्रतियोगिता के माध्यम से लोगों को मतदान हेतु किया गया जागरूक।*
सुलतानपुर 14 मई/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में स्वीप योजनान्तर्गत राजकीय इण्टर कालेज सुलतानपुर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत कलश सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिता में छात्रों द्वारा कलश सज्जा के माध्यम से देश के युवा मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक किया गया। कार्यक्रम में सभी से अपील की गई कि अपने मत का प्रयोग स्वयं करे और दूसरों को भी अपने मत का प्रयोग करने के लिये प्रेरित करें तथा मतदान का प्रयोग पूर्ण रूप से निर्भय होकर करें। इस अवसर पर सहायक अध्यापक निसार अहमद, सहायक अध्यापक पंकज कुमार, राघवेन्द्र पाण्डेय सहित आदि उपस्थित रहे।
*पारितोष गुप्ता नगर अध्यक्ष व आकाश जायसवाल बने जिला युवा अध्यक्ष।*
*अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल सुलतानपुर।*

सुलतानपुर,जनपद में व्यापारियों के हितों के लिए सदैव अग्रसर रहने वाले अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने अपनी जिला युवा कार्यकारिणी, नगर युवा कार्यकारिणी, नगर अध्यक्ष व नगर महामंत्री का मनोनयन प्रदेश मंत्री हिमांशु मालवीय के दिशा निर्देशन में व क्षेत्र प्रभारी अवध क्षेत्र अमर बहादुर सिंह के नेतृत्व में पूर्ण हुआ। जिला अध्यक्ष विजय प्रधान की संतुती पर वरिष्ठ जिला महामंत्री अम्बरीश मिश्रा ने पारितोष गुप्ता को नगर अध्यक्ष, दीपक जायसवाल को नगर महामंत्री, जिला युवा अध्यक्ष आकाश जायसवाल, जिला युवा महामंत्री अंकित अग्रहरि, नगर युवा अध्यक्ष आशुतोष झा, व नगर युवा महामंत्री रोहित चौरसिया को मनोनित किया गया। प्रदेश मंत्री हिमांशु मालवीय ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारीयों को संगठन के कार्यों की रूपरेखा से अवगत कराया। क्षेत्रिय प्रभारी अमर बहादुर सिंह ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारीयों को बधाई देते हुऐ सदैव व्यापारीयों के हितों हेतु तत्पर रहने की शपथ दिलाई। इस मौके पर सभी नवनियुक्त पदाधिकारीयों ने संगठन के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करते हुऐ संगठन के बैनर तले जनपद के सभी व्यापारीयों के हित हेतु सदैव तत्पर रहने का वचन दिया।