हजरत बेल शाह के आस्ताने पर एक दिवसीय उर्स का हुआ आयोजन

सोहावल अयोध्या ।सोहावल तहसील क्षेत्र के रौनाही गांव स्थित हजरत बेल शाह के आस्ताने पर एक दिवसीय वार्षिक उर्स का आयोजन हुआ उर्स के अवसर पर आस्ताने पर कमेटी के पदाधिकारियों और आस पड़ोस से आए हुए अकीदतमंदों ने कुल शरीफ में शामिल होकर मजार पर गुलपोशी कर चादर चढ़ाया साथ ही मुल्क में आपसी भाईचारा तथा देश में अमन चैन की दुवाये मांगी।

इस दौरान बुधवार की शाम समय लगभग दस बजे से शानदार जवाबी कव्वाली का प्रोग्राम हुआ।उर्स के आयोजन में आए हुए पुरुष कव्वाल महबूब ताज कानपुर व महिला कव्वाल तनवीर वारसी के बीच में मुकाबला हुआ।जिसमे आए हुए दोनो फनकारों ने अपने अपने फन से उर्स में आई हुई जनता का दिल खुश किया और नगद राशि दोनो कलाकारों को देकर कमेटी के पदाधिकारियों ने हौसला बढ़ाया।

इस उर्स के आयोजन में मुख्य रूप से रुखसार खान, नफीस खान,निजाम खान,रमजान खान सेठ,डब्लू खान,मुशीर खान बाबा,ऊर्फी खान,किसान नेता फरीद अहमद,शज्जू खान,पूर्व प्रधान खुर्शीद अहमद खान आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की जनसभा कल

अयोध्या।शुक्रवार को फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह के सर्मथन में दो जनसभाएं होंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अमानीगंज बाजार स्थित बीबीएस मेमोरियल हास्पिटल के पीछे मैदान में जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

केन्द्रीय मंत्री व अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल सोहावल क्षेत्र के अरकुना चौराहे के बगल मैदान में जनसभा को सम्बोधित करेंगे।दोनों जनसभाओं को लेकर लोकसभा चुनाव कार्यालय पदाधिकारियों की बैठक में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। मीडिया प्रभारी दिवाकर सिंह ने बताया कि सीएम योगी की जनसभा दोपहर एक बजे से तथा केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की जनसभा 3 बजे से होगी।

आयोजित जनसभाओं को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। जनसभा की व्यवस्थाओं को लेकर पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां दी गई है। जनसभा में रूदौली तथा मिल्कीपुर विधानसभा के सभी बूथ तथा गांवो से लोगों की सहभागिता हो इसके लिए पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

गन्ना अधिकारियों ने लिया जायजा

सोहावल अयोध्या ।ग्राम सीवार एवँ डलुआभारी में राजेश कुमार उपाध्याय ( खण्डसारी अधिकारी मण्डल अयोध्या ) एवँ दिनेश सिंह ( CCM Sir) द्वारा CFA गंगा धर दुबे एवँ समिति से पति तिवारी एवँ CFA ओमप्रकाश प्रजापति एवँ समिति से मुकेश वर्मा के द्वारा किये जा रहे सर्बे कार्य में भिन्नता एवँ प्रजातिवार सर्बे का निरीक्षण किया गया ।

जिसमें किसानों द्वारा सर्बे कार्य से सन्तोष पूर्ण बताया गया । इस दौरान उन्होंने द्वारा रोग एवँ कीट का निरीक्षण कर किसानों को कोराजेन की डेन्चिंग का महत्व बता कर कोराजेन को इसी दौरान डेन्चिंग करने के लिए बताया ,जिससे गन्ने की फसल को सुरक्षित रखा जा सके और अधिक पैदावार प्राप्त किया जा सके ।

अधिवक्ता संघ पूर्व अध्यक्ष सुधीर मिश्रा ने किया जागरूकता रैली का शुभारंभ

सोहावल अयोध्या ।एम एम नाज इंटर कालेज सुचित्तागंज, आर डी इंटर कॉलेज सुचित्तागंज, जनकलली महाविद्यालय पूरे जिगना मिश्र तहसीनपुर व जन समाज विद्यापीठ इंटर कॉलेज दिगम्बरपुर में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु व 20 मई को मतदान करने व कराने हेतु प्रेरित किया । इसका शुभारंभ सोहावल अधिवक्ता संघ पूर्व अध्यक्ष सुधीर कुमार मिश्र ने किया । इस अवसर पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने दिया निर्देश

अयोध्या।जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी व सुरक्षित मतदान कराने के लिए तथा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए गम्भीरता से प्रयास करने के निर्देश दिये है।

उन्होंने बताया कि 54-फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान दिवस 20 मई 2024 को तथा 55-अम्बेडकरनगर लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान 25 मई 2024 को होंगे। जिलाधिकारी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों के क्रम में बताया कि मतदान दिवस के दौरान मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए मतदाता पर्ची का शत प्रतिशत वितरण सुनिश्चित कराया जाय और प्रमाण स्वरूप पर्ची प्राप्त करने वाले का नाम व मोबाइल नम्बर भी लिया जाय।

जिलाधिकारी ने बताया कि वोटरों को बूथ तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा बड़े पैमाने पर इंतजाम कर रहा है। मतदान केन्द्रों के प्रवेश द्वार पर भी पोलिंग बूथ की जानकारी शीतल पेयजल की सुविधा, पुरूष/महिला शौचालय आदि के लिए संकेतक तथा वेटिंग एरिया बनाये जाय। दूर से आने वाले वोटर मतदान केन्द्र से नियमानुसार निर्धारित दूरी तक अपने दोपहिया वाहन ला सकेंगे। उन्होंने बताया कि वोटर वेबसाइट boothlocation.in के जरिये घर बैठे बूथ की लोकेशन जान सकेंगे। इस वेबसाइट पर बूथ नम्बर डालते ही गूगल मैप खुल जायेगा। वोटर इसके जरिए बूथ पर आसानी से पहुंचकर मतदान कर सकेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि हेल्पडेस्क पर बीएलओ मौजूद रहेंगे जो आने वाले मतदाताओं की हरसंभव मदद करेंगे।

भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में शुक्रवार को अरकुना में सभा करेंगी केंंद्रिय मंत्री अनुप्रिया पटेल

सोहावल अयोध्या।लोकसभा 54 फैजाबाद भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह के समर्थन में सोहावल तहसील बीकापुर विधानसभा क्षेत्र के अरकुना स्थित हनुमान मंदिर पर वर्मा लाबी व अनुसूचित जाति अन्य पिछड़ा वर्ग का वोट सहेजने के लिए केंद्रिय मंत्री अनुप्रिया पटेल की सभा का आयोजन किया जाएगा।भाजपा का समर्थक अपना दल एस एनडीए का हिस्सा होने के कारण वर्मा लाबी में श्रीमती पटेल का अच्छी पैठ मानी जाती है।

समय समय पर लोक सभा विधानसभा चुनाव में यहां से केंद्रीय मंत्री ने सभा कर अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुकी है।जिसको देखते हुए आज शाम चार बजे होने वाली सभा महत्वपूर्ण मानी जा रही हैं।जिसको लेकर अपना दल एस जिलाध्यक्ष कृष्ण देव वर्मा व बीकापुर विधानसभा अध्यक्ष पुष्पेंद्र पटेल एवं भाजपाईयों ने भीड़ इक्टठी करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है।

अयोध्या की जीत के साथ ही केंद्र में भाजपा की तीसरी बार बनेगी सरकार : वेद गुप्ता

अयोध्या । धर्म नगरी अयोध्या में भाजपा का परचम लहराने के लिए विधायक वेद प्रकाश गुप्ता इन दिनों मतदाताओं की चौखट चौखट पर जाकर एक बार फिर से "कमल" खिलाने की अपील कर रहे हैं। गुरुवार को महानगर के रिकाबगंज हनुमानगढ़ी से शक्ति केंद्र कंधारी बाजार के आर्य कन्या स्कूल,शास्त्री नगर कंधारी बाजार, मुकेरी टोला,शारदा विहार कॉलोनी,तेली टोला नहरबाग आदि मोहल्लों में घर घर जाकर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता जनसंपर्क कर जनता से शत प्रतिशत मतदान करने के लिए अनुरोध किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता भाजपा की नीतियों से प्रेरित है, और वह भाजपा के साथ है। उन्होंने कहा कि चार चरणों में हुए मतदान से यह स्पष्ट हो गया है कि केंद्र में फिर से मोदी की सरकार बनने जा रही है।

उन्होंने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा कि केंद्र में मोदी सरकार बनाने के लिए अयोध्या से कमल खिला कर भेजना हम सब की जिम्मेदारी है। जन संपर्क के दौरान मंडल उपाध्यक्ष जेपी श्रीवास्तव ने कहा कि अयोध्या के विकास के लिए एक बार फिर से केंद्र में भाजपा सरकार बनाना बहुत जरुरी है। उन्होंने अयोध्या की जनता से अपील करते हुए कहा कि अगर किसी के मन में कोई भेदभाव भी है तो उसे मिटाकर भाजपा के पक्ष में एकजुटता के साथ मतदान करें। जनसंपर्क के दौरान मंडल उपाध्यक्ष जेपी श्रीवास्तव,सचिन सरीन, जोन प्रभारी किशन मौर्य, शक्ति केंद्र संयोजक बुद्धि पाल प्रजापति, बूथ अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद, पंकज दत्त, पूर्व सभासद कनकमणि सोनकर, अनिल सोनी, अरविंद त्रिवेदी, रमेंद्र द्विवेदी, पार्षद गरिमा मौर्य, बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मोदी के चार सौ पार का संकल्प जनता पूरा करेगी -वेद प्रकाश गुप्ता

पूराबाजार अयोध्या।विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ग्राम सभा खजुरावर के शक्ति केंद्र पर पन्ना प्रमुखों के साथ बैठक कर चौपाल लगाया बैठक में विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प अबकी बार चार सौ पार को सफल बनाने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं ताकि उससे प्रेरित होकर लोग शत प्रतिशत मतदान करभाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाए।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ पर विजय हासिल कर हमारा करना हमारा लक्ष्य है प्रत्येक बूथ पर जीत की विजय का आधार है . बैठक में प्रमुख संघ के जिला अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य शंभू नाथ सिंह दीपू गन्ना समिति के अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह ब्लॉक अध्यक्ष वरुण चौधरी महिला मोर्चा की महानगर मंत्री स्वाति सिंह मंडल प्रभारी दिनेश मिश्रा महानगर उपाध्यक्ष रामप्रीत वर्मा भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ अरुण कुमार तिवारी शिवनारायण तिवारी कृष्ण वर्मा सहित बूथ समिति व पन्ना प्रमुखों की मौजूदगी थी ।

जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने मीडिया कर्मियों को किया आमंत्रित

अयोध्या।जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नितीश कुमार द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मानव श्रृंखला राजकीय इंटर कालेज अयोध्या से डा0 राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय तक बनायी जायेगी।

इसके साथ ही राजकीय इंटर कालेज अयोध्या से दिव्यांगजनों की रैली व महिला पिंक स्कूटी रैली में जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर व अन्य अधिकारीगण प्रतिभाग_ कर रैली का मनोबल बढ़ायेंगे तथा अधिक से अधिक मतदान की अपील करेंगे।

तत्पश्चात अवध विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानन्द प्रेक्षागृह सभागार में सम्बोधन के साथ कार्यक्रम समाप्त होगा। सभी सम्मानित पत्रकार बन्धुओं से अनुरोध है कि उक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग कर सफल बनायें। 16 मई, 2024, दिन गुरूवार सायं 05ः00 बजे से । स्थान- राजकीय इंटर काॅलेज, फतेहगंज, अयोध्या।

400 पार की कामना के साथ आयोजित हुआ दुरदुरिया पूजन

अयोध्या।भगवान श्री राम की कुलदेवी माता देवकाली मंदिर प्रांगण में महिलाओं द्वारा पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए दुरदुरिया पूजन का आयोजन किया गया। शक्ति की उपासना 400 पार की कामना के साथ बड़ी संख्या में महिलाओं ने दुरदुरिया पूजन कर मॉ जगतजननी से आशीर्वाद मांगा।

देवकाली मंदिर के प्रागंण में प्रातः 7 बजे आयोजित पूजन में भाजपा की प्रदेश मंत्री डॉ. ममता पाण्डेय ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने व 400 की कामना लेकर महिलाओं ने मॉ जगतजननी से आशीर्वाद मांगा है। पीएम मोदी द्वारा नई संसद में प्रवेश करते ही महिलाओं को सक्षम बनाने के लिए नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित कर इतिहास रच दिया।

जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह ने कहा 400 पार का नारा अब स्वंय जनता लगा रही है। बेटी बचाओ- बेटी पढाओं, सुकन्या समृद्धि योजना, महिला शक्ति केन्द्र योजना, मातृवंदन योजना, अन्नपूर्णा योजनाओं के माध्यम से सरकार ने महिलाओं को समाज में सशक्त किया है। अयोध्या विधानसभा प्रवासी मधू शर्मा ने कहा कि योगी सरकार में महिलाओं को सुरक्षा की गारंटी दी गई है। अपराधियों के मन में बुलडोजर का भय व्याप्त है। महानगर अध्यक्ष आशा गौड़ ने कहा डबल इंजन की सरकार में अयोध्या का सुनियोजित विकास किया जा रहा है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं को विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान की जा रही है। दुरदुरिया पूजन में महानगर अध्यक्ष आशा गौड़, राजलक्ष्मी तिवारी ,प्रतिमा शुक्ला, नीलम जायसवाल, नेहा तिवारी, सीमा तिवारी, सुनीता गुप्ता, सीमा सिंह, माया सिंह, अनीता सिंह, गीता शुक्ला, आभा सिंह, नीता शर्मा, पुष्पा मिश्रा सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।