जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने मीडिया कर्मियों को किया आमंत्रित

अयोध्या।जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नितीश कुमार द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मानव श्रृंखला राजकीय इंटर कालेज अयोध्या से डा0 राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय तक बनायी जायेगी।

इसके साथ ही राजकीय इंटर कालेज अयोध्या से दिव्यांगजनों की रैली व महिला पिंक स्कूटी रैली में जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर व अन्य अधिकारीगण प्रतिभाग_ कर रैली का मनोबल बढ़ायेंगे तथा अधिक से अधिक मतदान की अपील करेंगे।

तत्पश्चात अवध विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानन्द प्रेक्षागृह सभागार में सम्बोधन के साथ कार्यक्रम समाप्त होगा। सभी सम्मानित पत्रकार बन्धुओं से अनुरोध है कि उक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग कर सफल बनायें। 16 मई, 2024, दिन गुरूवार सायं 05ः00 बजे से । स्थान- राजकीय इंटर काॅलेज, फतेहगंज, अयोध्या।

400 पार की कामना के साथ आयोजित हुआ दुरदुरिया पूजन

अयोध्या।भगवान श्री राम की कुलदेवी माता देवकाली मंदिर प्रांगण में महिलाओं द्वारा पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए दुरदुरिया पूजन का आयोजन किया गया। शक्ति की उपासना 400 पार की कामना के साथ बड़ी संख्या में महिलाओं ने दुरदुरिया पूजन कर मॉ जगतजननी से आशीर्वाद मांगा।

देवकाली मंदिर के प्रागंण में प्रातः 7 बजे आयोजित पूजन में भाजपा की प्रदेश मंत्री डॉ. ममता पाण्डेय ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने व 400 की कामना लेकर महिलाओं ने मॉ जगतजननी से आशीर्वाद मांगा है। पीएम मोदी द्वारा नई संसद में प्रवेश करते ही महिलाओं को सक्षम बनाने के लिए नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित कर इतिहास रच दिया।

जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह ने कहा 400 पार का नारा अब स्वंय जनता लगा रही है। बेटी बचाओ- बेटी पढाओं, सुकन्या समृद्धि योजना, महिला शक्ति केन्द्र योजना, मातृवंदन योजना, अन्नपूर्णा योजनाओं के माध्यम से सरकार ने महिलाओं को समाज में सशक्त किया है। अयोध्या विधानसभा प्रवासी मधू शर्मा ने कहा कि योगी सरकार में महिलाओं को सुरक्षा की गारंटी दी गई है। अपराधियों के मन में बुलडोजर का भय व्याप्त है। महानगर अध्यक्ष आशा गौड़ ने कहा डबल इंजन की सरकार में अयोध्या का सुनियोजित विकास किया जा रहा है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं को विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान की जा रही है। दुरदुरिया पूजन में महानगर अध्यक्ष आशा गौड़, राजलक्ष्मी तिवारी ,प्रतिमा शुक्ला, नीलम जायसवाल, नेहा तिवारी, सीमा तिवारी, सुनीता गुप्ता, सीमा सिंह, माया सिंह, अनीता सिंह, गीता शुक्ला, आभा सिंह, नीता शर्मा, पुष्पा मिश्रा सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने की भाजपा की जम कर खिंचाई

अयोध्या।अयोध्या सौहार्द की राजधानी बने, अयोध्या से संदेश सकारात्मक राजनीति का जाए, अयोध्या का संदेश मिली जुली संस्कृति का है, एक दूसरे के प्रति प्रेम बढ़े और ऐसा वातावरण बने जिसमें कहीं भय की जगह ना हो लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने लगातार नकारात्मक राजनीति से भय का माहौल डराने का माहौल पैदा किया है, मुझे उम्मीद है अयोध्या के वासी इस बार अपने सबसे पुराने नेता अवधेश प्रसाद को चुनकर अयोध्या के विकास को और ऊंचाई पर ले जाने का काम करेंगे ।

उक्त उदगार प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मवई में सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद के समर्थन में आयोजित सम्मेलन में व्यक्त किए । उन्होंने कहा कि भाजपा ने झूठ बोलकर जिस ऊंचाई पर पहुंचे थे अब वह ढलान पर आ गए हैं और नीचे जा रहे हैं, उनका काउंटडाउन शुरू हो गया है, जनता अब उनकी कहानी नहीं सुनना चाहती, उनके जो पुराने घिसे पिटे डायलॉग है उनको भी नहीं सुनना चाहती ।

उन्होंने कहा कि जिस समय उन्हें पेपर लीक पर बात करनी चाहिए, जिस समय उन्हें नौजवानों की नौकरी पर बात करनी चाहिए,उस समय वह लोगों का ध्यान हटाना चाहते हैं अपनी बातों से, इलेक्ट्रोल बॉन्ड ने भारतीय जनता पार्टी की पोल खोल दी, पोल भ्रष्टाचार की भी खुली है और महंगाई की भी, जिस कंपनी से इन्होंने चंदा लिया है जाहिर सी बात है वह मुनाफा भी कमाएगी और जब मुनाफा कमाएगी तो स्वाभाविक है महंगाई बढ़ेगी । श्री यादव ने कहा कि इस बार भाजपा के खिलाफ जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर है और 140 करोड़ जनता इन्हें 140 सीट के लिए तरसा देगी।

इस अवसर पर सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद पूर्व मंत्री तेज़ नारायन पांडेय पवन पूर्व विधायक रुश्दी मियां सपा जिलाध्यक्ष पारस नाथ यादव हाजी फिरोज़ खान गब्बर एजाज अहमद जय सिंह यादव राणा राजेश यादव संजय यादव कामता प्रसाद यादव नरेंद्र यादव अशोक पासी आदि समेत काफी संख्या में सपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की मौजूदगी रही ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैली को लेकर भाजपा लोकसभा कार्यालय में चल रहा है बैठकों का दौर

अयोध्या।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अमानीगंज बाजार में होने वाली रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए भाजपा के जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी जुट गए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अमानीगंज बाजार स्थित बीबीएस मेमोरियल हास्पिटल के पीछे मैदान में एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

सभा को लेकर लोकसभा चुनाव कार्यालय पर बैठकों का दौर चल रहा है। सभा में बूथ स्तर से लोगों सहभागिता को लेकर शक्ति केन्द्र व मंडल के पदाधिकारियों से सम्पर्क, संवाद व सामंजस्य बनाया जा रहा है।

सभा को लेकर कोर कमेटी की बैठक हुई। बैठक में लोक सभा संयोजक बांके बिहारी मणि त्रिपाठी ने कहा कि मुख्यमंत्री की सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए तैयारियों को लेकर पदाधिकारीयों तथा जनप्रतिनिधियों को जिम्मेदारियां सौप दी गई है। सभा स्थल पर टेंट, पेयजल की व्यवस्था, मंच साज-सज्जा, साउंड सिस्टम, आवागमन के लिए सुलभ मार्ग, गाड़ियों की पार्किंग तथा अन्य व्यवस्थाओं को लेकर पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

जिला प्रभारी मिथिलेश त्रिपाठी ने कहा कि अयोध्या में दिव्य व भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद आम जनमानस में असीमित उत्साह है। 4 जून 400 पार का नारा अब स्वंय जनता लगा रही है। सीएम की सभा में मिल्कीपुर तथा रूदौली के सभा बूथों से लोगों की सहभागिता हो पदाधिकारी इसे सुनिश्चित करें।

बैठक में लोकसभा प्रभारी श्रीकृष्ण शास्त्री, जिला महामंत्री राघवेन्द्र पाण्डेय सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

सभा स्थल का पदाधिकारियों ने किया निरीक्षण

भाजपा पदाधिकारियों ने योगी आदित्यनाथ की अमानीगंज बाजार में होने वाली सभा के स्थल का निरीक्षण किया। सीएम योगी आदित्यनाथ दिन में 2 बजे जनसभा को सम्बोधित करेंगे। गर्मी को देखते हुए टेंट में पंखे, कूलर तथा सभा स्थल में कई स्थानों पर पेय जल की व्यवस्था, पार्किंग तथा अन्य सुविधाओं को लेकर पदाधिकारियों ने सभा स्थल का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, अखंड प्रताप सिंह डिम्पल, सरयू दूबे सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे ।

धूमधाम से मनाया गया स्थापना दिवस और पुण्यतिथि

सोहावल अयोध्या।भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक तहसील सोहावल प्रांगण में वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद की अध्यक्षता में बाबा महात्मा टिकैट की पुण्यतिथि और दूसरा स्थापना दिवस धूम धाम से मनाई गई और भंडारे का भी कार्यक्रम कराया गया प्रदेश सचिव फरीद अहमद ने बताया कि बाबा महेंद्र सिंह टिकैत उत्तर प्रदेश में किसानों के हक के लिए किसान संगठन बनाया और किसानों के लिए गांव से लेकर दिल्ली तक किसानों के हक के लिए लड़ाई लड़ने का कार्य किया सरकार किसी की भी रही हो पीछे हटने का नाम नहीं लिया और ना ही कभी सरकार से समझौता करने का काम किया।

अभी हाल में लखनऊ शक्ति भवन में राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान प्रदेश अध्यक्ष हरनाम सिंह वर्मा ने सरकार से आंदोलन कर किसानों के ट्यूबवेल की बिल माफ करवाया और गन्ने का करोड़ों रुपए का पेमेंट दिलवाया जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने कहा किसने की हित की लड़ाई हमेशा लड़ी जाएगी और बाबा महेंद्र सिंह टिकैत के नक्शे कदम पर चलकर लड़ाई लड़ते रहेंगे स्थापना दिवस में प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव जगतपाल सिंह ब्लॉक अध्यक्ष राम अभिलाष यादव जगदंबा प्रसाद वर्मा जवाहरलाल तिवारी राजू निषाद राजेंद्र किसान लाजवती श्रीमती लालमति राजरानी आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

मोदी की गारंटी लेकर हमें हर घर तथा हर व्यक्ति तक है पहुंचना - वेद प्रकाश गुप्त

अयोध्या।विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने अयोध्या विधान सभा में शक्ति केन्द्र अकवारा तथा अलावल पुर शक्ति केन्द्र पर पन्ना प्रमुखों के साथ बैठक की। पूराबाजार के पलिया रिसाली में चौपाल लगाया। बैठक में विधायक ने सभी पन्ना प्रमुखों को वोटिंग के दिन मतदान समाप्ति तक बूथ पर डटे रहने को कहा।उन्होनें कहा कि बूथ विजय ही चुनाव में विजय का मूल मंत्र है।

बूथ विजय की सारी जिम्मेदारी पन्ना प्रमुखों पर है। भाजपा केन्द्र से लेकर बूथ स्तर तक का पदाधिकारी पन्ना प्रमुख की जिम्मेदारी में है। बूथ समिति और पन्ना प्रमुख साथ मिलकर पार्टी के लिए मतदान के लिए जनजागरण अभियान चलाएं। हर घर हर मतदाता से सम्पर्क करें।पीएम मोदी ने देश में सभी को न्याय, सभी के लिए घर, जल, पढ़ाई, दवाई, सुरक्षा व सम्मान के साथ विकसित भारत की गारंटी दी है। संविधान की मजबूती, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के मार्ग पर चलते हुए पिछड़ों और अनुसूचित जाति के आरक्षण की रक्षा भी मोदी जी की गारंटी है।

उन्होंने कहा कि यह सभी मोदी जी की गारंटी लेकर हमें प्रत्येक घर तथा प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचना है। परिवार पर्ची, मतदाता पर्ची तथा पीएम मोदी के गारंटी का पत्रक प्रत्येक घर पहुंचे यह सभी पन्ना प्रमुखों को सुनिश्चित करना है।बैठक में शम्भू नाथ सिंह दीपू, अमल गुप्ता, दीपेन्द्र सिंह, वरूण चौधरी, देवता पटेल सहित बूथा समिति व पन्ना प्रमुखों की मौजूदगी रही।

भाकियू ने पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या को पुलिस कार्यशैली के विरोध में सौंपा ज्ञापन

अयोध्या।भारतीय किसान यूनियन (अ) ने जनपद के किसानों की समस्याओं को लेकर 6 सूत्री ज्ञापन पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या परिक्षेत्र तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या को संबोधित ज्ञापन सौपा ।

ज्ञापन के माध्यम से थाना कोतवाली नगर में हत्या और बलात्कार जैसे मुकदमों में अभियुक्त की गिरफ्तारी न करने तथा उसे संरक्षण प्रदान करने, ग्राम यादवपुर थाना तारुन मैं पुलिस के संरक्षण में स्थगन आदेश के बावजूद विरोधियों को फसल कटवाने, विधवा सरस्वती ग्राम बिहारा, थाना बाबा बाजार विधवा के मकान पर पुलिस आरक्षण में दबंगों द्वारा कब्जा करने तथा दीवाल गिरने थाना थाना पूरा कलंदर में दरोगा की कार्यशैली से पारिवारिक समझौता न होने, ग्राम लोहटी सरैया मैं रामेंद्र पांडे के मकान के सहन पर जबरन कब्जा करवाने तथा मान्यवर काशीराम शहरी आवास योजना रामघाट अयोध्या में जोखना विधवा ओम प्रकाश के जिला प्रशासन द्वारा आवंटित आवास का ताला तोड़कर सामान, बिस्तर, बर्तन तथा यूनियन के सामान की चोरी के आरोपी को पुलिस संरक्षण में कब्जा बनाए रखने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

संगठन के पदाधिकारी ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर जल्द निस्तारण कराकर सूचित करने का निवेदन किया गया अन्यथा की स्थिति में धरना प्रदर्शन के लिए विवश करने के लिए प्रशासन पूर्ण रूप पर उत्तरदाई होगा। आज की बैठक में मुख्य रूप से शिवप्रसाद पांडे, प्रमोद कुमार पांडे, सत्यनारायण पांडे, जान अली, मंगला श्रीवास्तव, वीरेंद्र पांडे, भवानी प्रसाद पांडे, नरेंद्र तिवारी, अरविंद कुमार दुबे, प्रेम प्रकाश पांडे, वीरेंद्र कुमार, सुभाष, नीलम, राधा, श्याम काली, प्रेम शंकर सहित कई दर्जन किसान मौजूद रहे।

विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

अयोध्या।अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,अयोध्या अनिल कुमार वर्मा के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,अयोध्या, के मेडियेटर श्री रामशंकर यादव जी द्वारा मीडियेशन सेण्टर में आपसी सुलह-समझौते के आधार पर कौशल किशोर तथा उनकी पत्नी खुशबू को मेडियेटर द्वारा सुलह-समझौते कराया गया ।

जिससे कौशल किशोर तथा उनकी पत्नी खुशबू आपस मे बतौर पति-पत्नी साथ रहने को तैयार हो गये ।

अनय ने बढ़ाया जिले का मान

अयोध्या।नगर के चौक निवासी आशीष महेंद्र के सुपुत्र अनय महेंद्र ने सीबीएसई बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में 92 प्रतिशत नंबर पाकर परीक्षा उत्तीर्ण करने पर भारतीय जनता पार्टी के आईटी संयोजक शुभम श्रीवास्तव ने अपनी टीम के साथ घर जाकर अनय को बधाई शुभकामनाएं दी ।

इस मौके पर ओमीश अग्रहरि , अभिषेक पांडे दीपक रमानी,शुभम कौशल आदि मौजूद रहे।

राजस्थान के विधान सभा अध्यक्ष ने किया दर्शन पूजन

अयोध्या।राजस्थान के विधानसभा अध्यक्ष अयोध्या आए । इस दौरान उन्होंने परिवार के साथ प्रभु श्री रामलला का दर्शन पूजन किया । अयोध्या पहुंचे राजस्थान के विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने इस दौरान कहा है अयोध्या विश्व की सबसे बड़ी तीर्थ नगरी बनकर है उभरी, आने वाले 3 महीने के अंदर राजस्थान में नई शिक्षा नीति के अंतर्गत सिंधी भाषा को भी दी वरीयता दी जाएगी ।

उन्होने कहा है नई शिक्षा नीति के अंतर्गत मातृभाषा के तौर पर सिंधी भाषा की शिक्षा दी जाएगी । उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन को लेकर कहा कि भारत के कुशल नेतृत्वकर्ता ने गरीबों की चिंता किया है , ऐसे मसीहा ने नामांकन किया है । उन्होने कहा कि मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने हम सब को आगे ले चलें यही है रामलला से प्रार्थना है कि वे विश्व के पटल पर देश का नाम रोशन करें ।

उनके प्रधानमंत्री के नेतृत्व में निश्चित रूप से रामराज की स्थापना होने जा रही है, धीरे-धीरे अयोध्या के बाद काशी और मथुरा की भी है बारी, जिस प्रकार से काशी का मुद्दा चल रहा है काशी में बहुत जल्दी यह मुद्दा लेगा मुहूर्त रूप लेगा, गुलामी के चिन्ह होने जा रहे हैं खत्म, धीरे-धीरे इस देश में जो सम्मान है वह वापस होगा ।