Jharkhand

May 15 2024, 19:15

ब्रेकिंग: झारखंड के कैबिनेट मंत्री आलमगीर आलम को ईडी ने किया गिरफ्तार, 36 करोड़ कैश जब्ती का मामला

डेस्क: 36 करोड़ रुपये की नकदी बरामदगी का मामला इन दिनों चर्चा में है। मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता आलमगीर आलम को गिरफ्तार कर लिया है। ईडी ने हाल ही में उन्हें पूछताछ के लिए रांची दफ्तर तलब किया था। इससे पहले, मंगलवार 14 मई को कांग्रेस नेता आलम धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए मंगलवार को ईडी के सामने पेश हुए थे। राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलम सुबह करीब 11 बजे ईडी कार्यालय पहुंचे थे। उनसे नौ घंटे पूछताछ हुई थी। आलम ने दफ्तर पहुंचने से पहले पत्रकारों से बात की थी। उन्होंने कहा था कि मैं कानून का पालन करता हूं। मैं पूछताछ के लिए यहां आया हूं। 

छापेमारी में नौकर के घर से मिली थी नकदी

ईडी ने हाल ही में, आलम के सचिव संजीव लाल और उसके नौकर जहांगीर आलम, बिल्डर मुन्ना सिंह और उनके करीबियों समेत नौ ठिकानों पर छापेमारी की थी। कार्रवाई राज्य ग्रामीण विकास विभाग में कथित अनियमितताओं के मामले में की गई थी। छापेमारी के तहत रांची के एक 2 बेडरूम फ्लैट में छापा मारा गया। यह फ्लैट कथित तौर पर संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम का है। फ्लैट से ईडी ने 32 करोड़ रुपये बरामद किए। वहीं अन्य ठिकानों पर छापेमारी से करीब चार करोड़ रुपये नकद बरामद किए। इस तरह अब तक करीब 36 करोड़ रुपये की नकदी बरामद हो हुई है।

Jharkhand

May 15 2024, 10:06

धनबाद में टाइफाइड का कहर, तेजी से बढ़ी मरीजों की संख्या,दूषित पानी बना इसका कारण


धनबाद :तेज धूप और तापमान में उतार-चढ़ाव के कारण धनबाद में टाइफाइड के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। बच्चों से लेकर बड़े तक इसके शिकार बन रहे हैं। शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) और सदर अस्पताल में हर दिन मरीज आ रहे हैं।

एसएनएमएमसीएच में मेडिसिन विभाग में प्रतिदिन 15 से 20 मरीज आ रहे हैं. इसके अलावा सदर में टाइफाइड के लक्षण वाले 4-5 मरीज आ रहे हैं.

टाइफाइड का मुख्य कारण दूषित पानी है

सदर अस्पताल के चिकित्सक डाॅ. मासूम आलम ने कहा कि दूषित जल ही मुख्य स्रोत है। दूषित पानी के कारण आंतों में संक्रमण होने के कारण टाइफाइड को आंत्र ज्वर भी कहा जाता है। मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. बताया कि टाइफाइड साल्मोनेला टाइफी बैक्टीरिया के संक्रमण से होता है।

सर्दी के कारण 7 से 14 दिन तक बुखार

डॉ। मासूम ने बताया कि बुखार का चक्र 7 से 14 दिनों का होता है. यह बुखार ठंड लगने के साथ आता है। खासकर स्लम इलाकों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है, जहां स्वच्छ पेयजल की अच्छी व्यवस्था नहीं है.

अस्पताल में जरिया व कतरास क्षेत्र से अधिक मरीज पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा कि कई मरीज़ 28 दिनों से इस संक्रमण से पीड़ित हैं, जिसका मतलब है कि मरीज़ों को 28 दिनों तक लगातार निगरानी की ज़रूरत होती है।

दूषित भोजन और बासी भोजन से बचें

टाइफाइड से बचने के लिए मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर बासी भोजन के साथ दूषित पानी से परहेज करने की सलाह दे रहे हैं। बासी खाना, पहले से कटे फल, लंबे समय तक फ्रीजर में रखी मिठाइयों के सेवन से बचना जरूरी है। बुखार होने पर डॉक्टर से सलाह लें।

टाइफाइड बुखार के लक्षण

टाइफाइड बुखार के मुख्य लक्षण बुखार के साथ ठंड लगना, पेट में दर्द और उल्टी, सिरदर्द और थकान हैं। इसके साथ ही शरीर में दर्द भी होता है।

धनबाद :तेज धूप और तापमान में उतार-चढ़ाव के कारण धनबाद में टाइफाइड के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। बच्चों से लेकर बड़े तक इसके शिकार बन रहे हैं। शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) और सदर अस्पताल में हर दिन मरीज आ रहे हैं।

एसएनएमएमसीएच में मेडिसिन विभाग में प्रतिदिन 15 से 20 मरीज आ रहे हैं. इसके अलावा सदर में टाइफाइड के लक्षण वाले 4-5 मरीज आ रहे हैं.

टाइफाइड का मुख्य कारण दूषित पानी है

सदर अस्पताल के चिकित्सक डाॅ. मासूम आलम ने कहा कि दूषित जल ही मुख्य स्रोत है। दूषित पानी के कारण आंतों में संक्रमण होने के कारण टाइफाइड को आंत्र ज्वर भी कहा जाता है। मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. बताया कि टाइफाइड साल्मोनेला टाइफी बैक्टीरिया के संक्रमण से होता है।

सर्दी के कारण 7 से 14 दिन तक बुखार

डॉ। मासूम ने बताया कि बुखार का चक्र 7 से 14 दिनों का होता है. यह बुखार ठंड लगने के साथ आता है। खासकर स्लम इलाकों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है, जहां स्वच्छ पेयजल की अच्छी व्यवस्था नहीं है.

अस्पताल में जरिया व कतरास क्षेत्र से अधिक मरीज पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा कि कई मरीज़ 28 दिनों से इस संक्रमण से पीड़ित हैं, जिसका मतलब है कि मरीज़ों को 28 दिनों तक लगातार निगरानी की ज़रूरत होती है।

दूषित भोजन और बासी भोजन से बचें

टाइफाइड से बचने के लिए मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर बासी भोजन के साथ दूषित पानी से परहेज करने की सलाह दे रहे हैं। बासी खाना, पहले से कटे फल, लंबे समय तक फ्रीजर में रखी मिठाइयों के सेवन से बचना जरूरी है। बुखार होने पर डॉक्टर से सलाह लें।

टाइफाइड बुखार के लक्षण

टाइफाइड बुखार के मुख्य लक्षण बुखार के साथ ठंड लगना, पेट में दर्द और उल्टी, सिरदर्द और थकान हैं। इसके साथ ही शरीर में दर्द भी होता है।

Jharkhand

May 15 2024, 10:03

कई जिलों के डीईओ और डीएसई द्वारा अपने स्‍तर पर अवकाश तालिका में संशोधन उन्हे पड़ा भारी,अब होगी उनपर कार्रवाई


झारखंड डेस्क

रांची। झारखंड के कई जिलों के डीईओ और डीएसई ने अपने स्‍तर पर अवकाश तालिका में संशोधन कर दिया। ऐसा कर वे फंस गए हैं। 

उनपर अब कार्रवाई का खतरा मंडरा रहा है। झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक आदित्‍य रंजन ने संबंधित अफसरों से स्‍पष्‍टीकरण मांगा है। संशो‍धित अवकाश तालिका रद्द करने का निर्देश दिया है।

निदेशक ने 14 मई, 2024 को दुमका, हजारीबाग, धनबाद, रांची के जिला शिक्षा पदाधिकारी और हजारीबाग, धनबाद, रांची के जिला शिक्षा अधीक्षक पत्र लिखा है। इसमें राज्य स्तर से निर्गत वार्षिक अवकाश तालिका-2024 को अपने स्तर से संशोधित करते हुए अलग अवकाश तालिका प्रकाशित करने के संबंध में जानकारी मांगी है।

निदेशक ने कहा है कि राज्य स्तर से वर्ष 2024 के लिए निर्गत वार्षिक अवकाश तालिका विभागीय प्रभारी सचिव द्वारा अनुमोदित है। राज्य के सभी कोटि के सरकारी विद्यालयों में लागू है। इसको अपने स्तर से अपनी सुविधानुसार संशोधित कर प्रकाशित किया गया है, जो पूर्णरूप से विभागीय आदेश का उल्‍लंघन है। साथ ही, विभागीय आदेश एवं निर्देश का समुचित अनुपालन नहीं करते हुए स्वेच्छाचारिता को दर्शाता है।

निदेशक ने प्रकाशित अवकाश तालिका को तत्काल प्रभाव से रद्द करते हुए अधोहस्तारी को सूचित करने का निर्देश दिया। पूछा है कि आपके द्वारा किस परिस्थिति में 

आदेश का उल्‍लंघन करते हुए इस तरह का कार्य किया गया है।

 इस कार्य के लिए आपके विरुद्ध क्यों नहीं विभागीय कार्यवाही प्रारंभ की जाय। आप अपना स्पष्टीकरण पत्र प्रप्ति के तीन दिनों के अन्दर कार्यालय को समर्पित करना सुनिश्चित करेंगे।

Jharkhand

May 15 2024, 10:01

झारखंड के 13 जिला एवं सत्र न्यायाधीशों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की अधिसूचना जारी


झारखंड डेस्क

 झारखंड हाईकोर्ट की अनुशंसा से राज्य के 13 जिला एवं सत्र न्यायाधीशों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की गयी है. कार्मिक विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना मंगलवार को जारी कर दी गयी है.

जानें कौन कहां गये

जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सह विशेष न्यायाधीश एमपी एमएलए दुमका) लक्ष्मण प्रसाद को अगले आदेश तक जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सत्र विशेष न्यायाधीश एंटी करप्शन ब्यूरो चाईबासा के पद पर नियुक्त किया गया.

जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश बोकारो योगेश कुमार सिंह को अपर न्याय आयुक्त सह विशेष न्यायाधीश एंटी करप्शन ब्यूरो रांची के पद पर नियुक्त किया गया.

अपीलीय न्यायाधिकरण आरआरडीए रांची रमेश कुमार को पीठासीन पदाधिकारी श्रम न्यायालय जमशेदपुर के पद पर नियुक्त किया गया

राकेश कुमार को पाकुड़ से स्थानांतरित करते हुए जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश का विशेष न्यायाधीश सीबीआई धनबाद के पद पर नियुक्त किया गया

पोस्को एक्ट डाल्टनगंज के विशेष न्यायाधीश प्रेम नाथ पांडे को अगले आदेश तक प्रधान न्यायाधीश अतिरिक्त कुटुंब न्यायालय बोकारो बेरमो तेनुघाट के पद पर पदस्थापित किया गया

जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश गढ़वा संजीव कुमार सिंह को प्रधान न्यायाधीश अतिरिक्त कुटुंब न्यायालय साहिबगंज के पद पर नियुक्त किया गया

पास्को एक्ट लातेहारके विशेष न्यायाधीश अमित कुमार को अपर प्रधान न्यायाधीश अतिरिक्त कुटुंब न्यायालय गिरिडीह के पद पर नियुक्त किया गया

रंजीत कुमार को विशेष सचिव मंत्रिमंडल निगरानी विभाग रांची के पद पर नियुक्त किया गया

वीरेंद्र कुमार तिवारी को विधि सलाहकार के रूप में ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड भेजा गया

राजीव रंजन को विशेष न्यायाधीश देवघर के पद पर नियुक्त किया गया

प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय पाकुड़ को जिला एवं सत्र न्यायाधीश पाकुड़ एवं सरायकेला खरसावां के पद की शक्ति दी गयी.

Jharkhand

May 14 2024, 21:30

गिरिडीह : बिरनी के चुनावी सभा में कहा पीएम मोदी- आपके वोट से मजबूत सरकार बनेगी. मजबूत सरकार से होगा देश का हित

झारखंड डेस्क

झारखंड के गिरिडीह जिले के बिरनी प्रखंड में आयोजित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की महा विजय संकल्प सभा में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 3:30 बजे कार्यक्रम स्थल में पहुंचे और लोगों को संबोधित किया.

उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि आने में थोड़ी देर हो गयी इसके लिए मैं आप सभी से क्षमा मांगता हूं. मुझे काशी, कोडरमा और गिरिडीह एक जैसा ही लग रहा है. मैं काशी से आप सभी के लिए बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेकर आया हूं. गिरिडीह से एनडीए के AJSU उम्मीदवार सीपी चौधरी, कोडरमा से बीजेपी उम्मीदवार अन्नपूर्णा देवी और गांडेय विधानसभा के प्रत्याशी दिलीप वर्मा के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आपके वोट से मजबूत सरकार बनेगी. मजबूत सरकार देश का हित देखती है. पीएम मोदी ने कहा कि झारखंड में अब नक्सलवाद का दायरा सिकुड़ गया है. बीजेपी ने नक्सली हिंसा पर लगाम लगाया है. झारखंड अब नक्सलवाद का गढ़ नहीं बनेगा. नक्सलवाद का खत्म करना मोदी की गारंटी है. पीएम मोदी ने कहा कि मुझे चुनौतियों को टालना नहीं मोदी को टकराना आता है. मोदी के काम की दिशा सही है. कांग्रेस और आरजेडी के लोग मेरे काम से बौखलाए हुए हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि श्रीनगर में दशकों बाद चुनाव का उत्सव मनाया गया. लोकतंत्र के प्रति लोगों की श्रद्धा बढ़ी है. 370 हटाने से श्रीनगर में खुशहाली आयी है.

श्रीनगर में जबर्दस्त मतदान हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दोस्तों कुछ दिन पहले ही यही एक नेता ने मुझे गोली मारने की बात कही थी. कुछ लोग मुझे गोली मारना चाहते हैं. लेकिन, मुझे गोली मारने वालों के सपने पूरे नहीं होंगे. सभा में उमड़ी भीड़ मेरी सुरक्षा कवच है. मोदी की गारंटी है झारखंड खून-खराबा से मुक्त होगा. पीएम मोदी ने कहा कि मैं गरीब घर का बेटा हूं, मैं चाय बेचकर यहां तक पहुंचा हूं. मुझे गरीबों का दर्द पता है, मैंने गरीबी देखी है. पीएम ने कहा कि मुझे माताओं और बहनों की चिंता है. वंचितों को वरीयता मोदी का मंत्र है.

मोदी ने लोगों के घरों एक अंधेरे को दूर किया. गरीबों के इलाक के लिए 5 लाख के मुफ्त इलाज की व्यवस्था की गयी. आपके इलाज में कोई खर्च नहीं होगा. आज देश में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिला है. तीसरे बार आऊँगा तब भी मुफ्त राशन मिलेगा. कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, गांडेय विधानसभा उपचुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी दिलीप वर्मा, कोडरमा विधायक नीरा यादव, कोडरमा लोकसभा प्रभारी विकास प्रीतम, जमुआ विधायक केदार हाजरा, गिरिडीह के पूर्व सांसद रवींद्र पांडेय, पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी, जिप अध्यक्ष मुनिया देवी समेत कई लोग पहुंचे थे.

जहाँ सम्बोधित करते हुए उन्होंने एनडीए प्रत्याशी को जिताने का अपील किया। आज इस कार्यक्रम में मोदी का झलक पाने के लिए गिरिडीह और कोडरमा से जनसैलाब उमड़ पड़ा था. सड़क से लेकर खेत-खलिहान के रास्ते पीएम मोदी को देखने के लिए लोग चल पड़े. भीषण गर्मी के बीच लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए बिरनी के प्रखंड के पेशम अरवाड़ मैदान पहुंच रहे थे. पीएम मोदी के आने से पहले क्या बच्चे, क्या बूढ़े और क्या जवान, हर उम्र के लोग बिरनी के पेसम अरवाड़ मैदान की ओर बढ़ते रहे. खेत-खलिहान के रास्ते लोगों का हुजूम इस मैदान की ओर चला आ रहा है.

गर्मी लगने पर लोगों ने रास्ते में रुककर तरबूज का आनंद लिया. गर्मी से बचने के लिए पेड़ के नीचे छाता टांगकर बूढ़ी महिलाएं और बच्चे बैठे रहे. पीएम मोदी के आने से पहले ही पूरा शामियाना लोगों से खचाखच भर गया था. जिन लोगों को शामियाने के अंदर जगह नहीं मिली, उन्होंने पेड़ के नीचे ही शरण ले ली. कई ऐसी महिलाएं भी आईं थीं, जिनके साथ उनके बच्चे थे. कुछ बच्चे मां की गोद में सिर रखकर सोते दिखे, तो कुछ बच्चे माता-पिता या दादा-दादी के साथ भीड़ को देख रहे थे.

गिरिडीह में पीएम मोदी की जनसभा में भारी संख्या में लोग मोदी का मास्क पहनकर बैठे थे. लोग मोदी-मोदी के नारे भी लगा रहे थे. पीएम मोदी ने आज वाराणसी में अपना नामांकन दाखिल किया. इसके बाद उनको झारखंड आना है. गिरिडीह के बिरनी प्रखंड में भाजपा नेता अन्नपूर्णा देवी और आजसू नेता चंद्रप्रकाश चौधरी के लिए वोट मांगेंगे. कोडरमा से भाजपा के टिकट पर अन्नपूर्णा देवी चुनाव लड़ रहीं हैं, जबकि आजसू नेता चंद्रप्रकाश चौधरी गिरिडीह लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

कोडरमा का बड़ा हिस्सा गिरिडीह जिले में पड़ता है. इसलिए पीएम मोदी की यहां जनसभा रखी गई. गांडेय विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर भी मोदी की जनसभा को अहम माना जा रहा है. मोदी की जनसभा में आने वाले लोगों में बड़ी संख्या ऐसे लोगों की भी थी, जिन्होंने भगवा और हरे रंग की टोपी पहन रखी थी. कुछ लोगों ने हाथ में तिरंगा ले रखा था. लोग बीच-बीच में ‘भारत माता की जय’ और ‘जय श्रीराम’ के नारे लगा रहे थे.

करीब एक लाख से अधिक लोग कड़ी धूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक झलक पाने और उनके संबोधन को सुनने के लिए पहुंचे हैं.

Jharkhand

May 14 2024, 14:52

आज चुनाव प्रचार के लिए तीसरी बार पीएम मोदी पहुंच रहे हैं कोडरमा,बगोदर विधानसभा क्षेत्र के पेशम में संबोधित करेंगे एक चुनावी जनसभा को


झारखंड: आज चुनाव प्रचार के लिए PM मोदी, फिर झारखंड आ रहे हैं कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के बगोदर विधानसभा क्षेत्र स्थित पेशम में पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे।

 वे बनारस लोकसभा सीट पर अपना नामांकन दाखिल करने के बाद गिरिडीह पहुंच रहे हैं।

यहां कोडरमा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत बगोदर विधानसभा क्षेत्र के पेशम में पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे।

कार्यक्रम को लेकर भव्य पंडाल तैयार किया गया है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

SPG ने सुरक्षा की कमान संभाल रखी है। गिरिडीह के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा के अलावा एसपी दीपक कुमार शर्मा भी सुरक्षा व्यवस्था के अलावा विधि व्यवस्था में जुटे हैं।

सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम

जानकारी के अनुसार, पीएम के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के लिए पांच IPS, 30 DSP, 50 इंस्पेक्टर, 300 सब इंस्पेक्टर, 1400 जवानों को तैनात किया गया है।

सभास्थल से लगभग 3.5 किमी दूरी पर चरगो में तीन हैलीपेड बनाये गये हैं। यहां हेलीकाप्टर की ट्रायल लेंडिग भी हो चुकी है।

कार्यक्रम की सफलता के लिए व्यापक तैयारी की गयी है।

कार्यक्रम की सफलता को लेकर BJP प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में भाजपा के नेता और कार्यकर्ता लगातार डटे हुए हैं।

कोडरमा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सह केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, जमुआ विधायक केदार हाजरा, पूर्व विधायक नागेंद्र महतो, गांडेय विधानसभा प्रत्याशी दिलीप वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, भाजपा नेता दिनेश यादव, शालिनी वैशखियार समेत कई नेता भी सभास्थल पर डटे रहे और तैयारियों का जायजा लिया।

Jharkhand

May 14 2024, 09:00

झारखंड में फिर रुलाएगी गर्मी, अगले 6 दिन के लिए IMD ने जारी किया नया अपडेट रांची :

झारखंड में फिर से मौसम बदलने जा रहा है। मंगलवार से तापमान में बढ़ोत्तरी होगी। तापमान में बढ़ोत्तरी होने के चलते फिर से गर्मी बढ़ने वाली है।


वहीं मौसम विभाग ने सोमवार को कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना है। 14 मई यानी मंगलवार से मौसम साफ रहेगा।


मौसम विभाग के अनुसार, 13 मई यानी सोमवार को राज्य के उत्तरी-पूर्वी (देवघर, धनबाद, दुमका, गिरीडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ तथा साहेबगंज) तथा दक्षिणी भागों (पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा व सरायकेला-खरसावां) में कहीं-कहीं पर गर्जन के साथ हल्के दर्जे की वर्षा होने की संभावना है।


अगले छह दिन का संभावित तापमान (डिग्री सेल्सियस)


तिथि : न्यूनतम : अधिकतम

13 मई : 25.0 : 36.0
14 मई : 25.0 : 38.0
15 मई : 26.0 : 39.0
16 मई : 26.0 : 39.0
17 मई : 27.0 : 39.0
18 मई : 27.0 : 40.0

Jharkhand

May 13 2024, 15:22

नही मिली सुप्रीम कोर्ट से हेमंत सोरेन को अंतरिम जमानत,17 मई को इस मामले में होगी अगली सुनवाई

झारखंड डेस्क

सुप्रीम कोर्ट मे आज हेमंत सोरेन की याचिका पर सुनवाई हुई। हेमंत सोरेन ने इस याचिका में झारखंड हाईकोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी है, जिसमें उनकी गिरफ्तारी को सही ठहराया गया है।

न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता की पीठ ने हेमंत सोरेन की याचिका पर सुनवाई की।

सुप्रीम कोर्ट में हाईकोर्ट में आए तीन मई के उस फैसले को चुनौती दी गई है, जिसमें हाईकोर्ट ने हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को जायज ठहराते हुए पर्याप्त साक्ष्य होने की बात कही थी। इसी आदेश को हेमंत ने एसएलपी दायर कर सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी।

सुप्रीम कोर्ट ने 10 मई को हेमंत सोरेन की याचिका पर सुनवाई करते हुए नये सिरे से याचिका दायर करने के लिए कहा था। हाईकोर्ट गत तीन मई को फैसला सुना चुकी है और झामुमो नेता ने पहले से ही हाई कोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे रखी है। ऐसे में उनकी याचिका निरर्थक हो गई और।

सुप्रीम कोर्ट ने हेमंत सोरेन को चुनाव के लिए अंतरिम जमानत देने से फिलहाल इनकार कर दिया और। कोर्ट ने सोरेन की याचिका पर नोटिस जारी किया। सुप्रीम कोर्ट 17 मई को इस मामले में अगली सुनवाई करेगा। सोरेन ने केजरीवाल को जमानत देने के आधार पर अंतरिम जमानत मांगी और। हेमंत सोरेन की ओर से पेश हुए कपिल सिब्बल ने कहा कि इस याचिका पर जल्द सुनवाई हो, वरना तब तक चुनाव खत्म हो चुके होंगे।

क्‍या जमीन पर हेमंत सोरेन का कब्जा है…?

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान जस्टिस खन्ना ने पूछा कि क्या उस जमीन पर हेमंत सोरेन का कब्जा है…? इस पर वकील सिब्बल ने कहा कि कभी नहीं रहा।सिब्बल ने कहा कि कोई मटेरियल नहीं है. किसी से कहलवा लेते हैं कि ये मंत्री जी की जमीन है। मुंहजबानी तो सब बोल देते हैं. मुझे जमीन के बारे में कुछ नहीं पता।

फिर इसका कोई मतलब नहीं रह जाएगा…

जस्टिस संजीव खन्ना ने इस पर कहा कि चुनाव 28 तारीख को हैं। 20 मई को सुनवाई हो सकती और। इस पर सिब्बल ने कहा कि फिर इसका कोई मतलब नहीं रह जाएगा।

Jharkhand

May 13 2024, 10:19

Loksabha election update: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में झारखंड के सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू सीटों पर वोट का अब तक का अपडेट

वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है। केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा सहित मौजूदा सांसद गीता कोड़ा, बीडी राम सहित कुल 45 प्रत्याशी मैदान में हैं। सिंहभूम में कुल 14, खूंटी में सात, लोहरदगा में 15, पलामू में कुल नौ प्रत्याशी चुनावी रण में ताल ठोक रहे हैं।

झारखंड में लोकसभा की 14 सीटें हैं। आज जिन चार सीटों पर चुनाव हो रहे हैं, ये सभी आरक्षित हैं। पलामू सीट अनुसूचित जाति और अन्य तीन अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है। इन सीटों पर इंडिया गठबंधन समर्थित प्रत्याशियों और भाजपा के बीच आमने-सामने की लड़ाई है। हालांकि लोहरदगा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला भी बन गया है। 'लाइव हिन्दुस्तान' आपको झारखंड चुनाव से जुड़े सभी अपडेट सबसे पहले देगा...

सुबह नौ बजे तक कितनी फीसदी वोटिंग?

पलामू- 11.47 प्रतिशत

लोहरदगा- 10.97 प्रतिशत

खूंटी- 12.20 प्रतिशत

सिंहभूम- 12.70 प्रतिशत 

9:30 AM- पलामू के दो मतदान केंद्रों पर पसरा सन्नाटा

पलामू के उंटारी रोड प्रखंड के करकटा गांव में 'रोड नहीं तो वोट नहीं' के निर्णय पर अडिग मतदाता सोमवार सुबह नौ बजे तक बूथ संख्या 181 व 182 पर वोटिंग करने नहीं पहुंचे। मतदान का बहिष्कार के कारण बूथ पर सन्नाटा पसरा है।  

9:10 AM- चाईबासा में ईवीएम में आई खराबी

चाईबासा के गैरेट इस्लामिया बालिका विद्यालय में सुबह 7 से 9 बजे तक केवल चार वोट डाले गए हैं। मतदान शुरू होने के कुछ देर बार ईवीएम में खराबी आ गई। उसे बदलने में दो घंटे का समय लगा। अभी तक 862 वोट में केवल 4 वोट डाले गए हैं।  

8:45 AM- नक्सल प्रभावित 

इलाकों में वोटरों की लंबी कतार

चाईबासा सदर प्रखंड के नक्सल प्रभावित जोजोहातु इलाके में वोटरों की लंबी कतार लगी है। भारी संख्या में पुरुष और महिला मतदाता पहुंचे हैं।

8:10 AM- नक्सलियों ने पेड़ काट कर रास्ता रोका

नक्सलियों ने पश्चिम सिंहभूम जिले के छोटानागरा थाना क्षेत्र के हतनाबुरु और सोनापी के बीच पेड़ काटकर रास्ता रोकने का प्रयास किया है। सुरक्षा बल मौके पर पहुंच रहे हैं। हालांकि वोटिंग बाधित होने की सूचना नहीं है। नक्सलियों ने वोटिंग बहिष्कार करने की अपील की है। 

7:50 AM- जोबा माझी बेटे के साथ मतदान केंद्र सिंहभूम

सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र से इंडिया महागठबंधन की प्रत्याशी जोबा माझी ने सोमवार को मतदान किया। जोबा माझी ने चक्रधरपुर स्थित कारमेल बालिक मध्य स्कूल के बूथ संख्या- 219 में अपने पुत्र उदय माझी के साथ जाकर अन्य मतदाताओं के साथ कतार में खड़े होकर अपनी बारी आने पर मतदान किया। इससे पूर्व मतदान की प्रक्रिया पूरी की और वोट देने के बाद उंगली में स्याही लगाई। इस दौरान उन्होंने लोगों से लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल होने के लिए वोट जरूर देने की अपील की।

Jharkhand

May 13 2024, 09:57

सिंहभूम लोकसभा सीट पर मतदान शुरु, 14 लाख 32 हजार 934 मतदाता हैं

सिंहभूम कुल....14 लाख 32 हजार 934 मतदाता हैं

पुरुष....7,05,167* *महिला....7,27,734* *थर्ड जेंडर.. 33

विधानसभा...सरायकेला,चाईबासा,मझगाँव जगन्नाथपुर,मनोहरपुर,चक्रधरपुर

भाजपा ...गीता कोड़ा प्रत्यासी

झामुमो ..जोबा माझी प्रत्याशी

सिंहभूम में 1716 मतदान केंद्र बनाये गये हैं.

14 प्रत्यासी प्रत्यासी मैदान मे खड़े हैं