भाकियू ने पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या को पुलिस कार्यशैली के विरोध में सौंपा ज्ञापन
अयोध्या।भारतीय किसान यूनियन (अ) ने जनपद के किसानों की समस्याओं को लेकर 6 सूत्री ज्ञापन पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या परिक्षेत्र तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या को संबोधित ज्ञापन सौपा ।
ज्ञापन के माध्यम से थाना कोतवाली नगर में हत्या और बलात्कार जैसे मुकदमों में अभियुक्त की गिरफ्तारी न करने तथा उसे संरक्षण प्रदान करने, ग्राम यादवपुर थाना तारुन मैं पुलिस के संरक्षण में स्थगन आदेश के बावजूद विरोधियों को फसल कटवाने, विधवा सरस्वती ग्राम बिहारा, थाना बाबा बाजार विधवा के मकान पर पुलिस आरक्षण में दबंगों द्वारा कब्जा करने तथा दीवाल गिरने थाना थाना पूरा कलंदर में दरोगा की कार्यशैली से पारिवारिक समझौता न होने, ग्राम लोहटी सरैया मैं रामेंद्र पांडे के मकान के सहन पर जबरन कब्जा करवाने तथा मान्यवर काशीराम शहरी आवास योजना रामघाट अयोध्या में जोखना विधवा ओम प्रकाश के जिला प्रशासन द्वारा आवंटित आवास का ताला तोड़कर सामान, बिस्तर, बर्तन तथा यूनियन के सामान की चोरी के आरोपी को पुलिस संरक्षण में कब्जा बनाए रखने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
संगठन के पदाधिकारी ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर जल्द निस्तारण कराकर सूचित करने का निवेदन किया गया अन्यथा की स्थिति में धरना प्रदर्शन के लिए विवश करने के लिए प्रशासन पूर्ण रूप पर उत्तरदाई होगा। आज की बैठक में मुख्य रूप से शिवप्रसाद पांडे, प्रमोद कुमार पांडे, सत्यनारायण पांडे, जान अली, मंगला श्रीवास्तव, वीरेंद्र पांडे, भवानी प्रसाद पांडे, नरेंद्र तिवारी, अरविंद कुमार दुबे, प्रेम प्रकाश पांडे, वीरेंद्र कुमार, सुभाष, नीलम, राधा, श्याम काली, प्रेम शंकर सहित कई दर्जन किसान मौजूद रहे।
May 15 2024, 19:00