भाजपा से उधार लिए प्रत्याशी को सपा ने बनाया उम्मीदवार: दौलत सिंह
मिर्जापुर। मिर्जापुर लोकसभा क्षेत्र से अपना दल कमेरावादी पार्टी के उम्मीदवार दौलत सिंह पटेल एवं पार्टी पदाधिकारियों ने रविवार को जनपद में सघन भ्रमण जनसंवाद कार्यक्रम अन्तर्गत विभिन्न ब्लाकों के दर्जनो गांवों में जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों के साथ जनसंवाद किया।
इस दौरान नरायनपुर ब्लाक के रामपुर,पचेवरा,राजूपुर,बरेंव, मुसेपुर, बेला,सीखड़ ब्लाक के नंदूपुर,रुदौली अदलपुरा बाजार, बसारतपुर, जमालपुर ब्लाक में विसौराखुर्द, शिवपुर,दादो, मदापुर,पट्टी कला, अहरौरा आदि दर्जनो गांवों में आयोजित जनचौपाल कार्यक्रम में ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया।
जन संपर्क के दौरान दौलत सिंह पटेल ने कहा कि अबकी बार के चुनाव में इंडिया गठबंधन सपा के पास लड़ने लायक कोई प्रत्याशी ही नहीं बचा था इस लिए एक समाज को अपशब्द बोलने वाले बीजेपी से उधार लिए प्रत्याशी को अपना उम्मीदवार बनाकर यह साबित कर दिया कि उसे अच्छे प्रत्याशी नहीं पूजीवादी चाहिए।
कमेरा वादी जाति पाती पर नहीं विकास के नाम पर आपके समक्ष आया है।
दो दशक से मिर्जापुर में थमी विकास को पूरा करने आया हूं।पिछले दो कार्यकाल में केंद्र में मंत्री के बावजूद जनपद में युवाओं के लिए कोई उद्योग नहीं लगाया गया।भाजपा,बसपा,सपा ने यहां कोई विकास नहीं किया।जो एक बड़ी विफलता है।जन संपर्क में जिलाध्यक्ष अपनादल कमेरा श्याम बहादुर पटेल, एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष खालिद तिवारी,राजेश प्रधान मिर्ज़ापुर प्रभारी,तेजनारायण सिंह,अर्जुन साहनी,प्रदीप उपाध्याय, इंद्रजीत बिंद, राजू बिंद, पंकज पटेल,शरद सिंह,रिंकू पटेल,शमशेर बहादुर, राजन गौड़, राजन यादव,धर्मेंद मौर्या सहित पदाधिकारी शामिल रहे।
May 15 2024, 18:55