पटना के फतुहा में दो हाइवा क़ई आमने सामने टक्कर में गाड़ी के उड़े परखच्चे/एक घायल।
पटनासिटी, पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के फतुहा दनियावां मार्ग पर महारानी चौक के पास दो हाईवा की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिसमें दोनों हाईवा के सामने से परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना में एक वाहन के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद हाईवा में फंसे घायल को बाहर निकाला और फतुहा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। मंगलवार की सुबह फतुहा में रेल ओवर ब्रिज के समीप यह हादसा हुआ। घटनाक्रम के अनुसार हाईवा पर बालू भरकर आ रहा था, टक्कर के बाद दोनों हाईवा के केबिन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। हालात यह थे कि हाईवा एक-दूसरे में घुस गए, जबकि दोनों के चालक में से एक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए केबिनों में फंस गए। काफी देर की मशक्कत के बाद हाईवा के केबिनों में फंसे चालक को बाहर निकाला और सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फतुहा पहुंचाया। जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल को पटना रेफर कर दिया गया। घायल खुसरूपुर थाना क्षेत्र के आदिलपुर निवासी जीवन सिंह के 22 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार है। पुलिस दोनों दुर्घटनाग्रस्त हाईवा को निकालने में लग चुकी है। थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज ने बताया कि दो हाईवे की आमने-सामने की टक्कर की सूचना मिली थी। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहूंच गई है। चालक को पटना रेफर किया गया है। साथ ही दोनों दुर्घटनाग्रस्त वहां को सड़क से हटाया जा रहा है। आगे की करवाई की जा रही है।![]()
![]()


पटनासिटी, पटना जिले के गौरीचक में मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियो को पुलिस ने पकड़ा है जिनके पास से एक देशी कट्टा सहित दर्जनों जिंदा कारतूस बरामद किया गया है ।मामले में पुलिस ने बताया कि गौरीचक थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली जिसके आधार पर बीबीपुर में छापेमारी के दौरान मोटरसाइकिल सहित इन दोनों अपराधियो को दर्जनों कारतूस और देशी कट्टा के साथ पकड़ा है।गिरफ्तार अपराधियो में एक का नाम अजीत कुमार उर्फ नेपाली है जो कि गौरीचक का रहनेबाला बताया जा रहा है जब्कि दूसरे का नाम रंधीर कुमार शाहजहांपुर का रहनेबाला है।इसमे से नेपाली का आपराधिक इतिहास भी रहा है।
खुसरूपुर थाना क्षेत्र के हेमजापुर फोरलेन सड़क पर रविवार की देर शाम में बेखौफ अपराधियों ने असलहे के बल पर स्कूटी सहित ढाई लाख रुपये लूट लिया और भाग निकले। प्राप्त जानकारी के अनुसार पटना सिटी के कपड़ा व्यवसायी राजीव कुमार खुसरूपुर से तगादा की राशि लेकर पटना सिटी के लिए देर शाम निकले। तगादा का करीब ढाई लाख रुपया स्कूटी में था।जैसे ही फोरलेन पर पहुंचे,पहले से घात लगाए बाइक सवार तीन अपराधियों ने असलहे का भय दिखाकर स्कूटी रुकवा दी। राजीव को मारपीट कर जख्मी कर नीचे गड्ढे में धकेल दिया और स्कूटी लेकर भाग गया। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आसानी से हथियार लहराते हुए फरार हो गए। इस मामले में पीड़ित ने थाना में लूट की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बताते चलें कि प्रत्येक रविवार को पटना सिटी से कपड़ा व्यवसाई स्वयं या उनका मुंशी बकाया वसूली के लिए तगादा में बाजार आते हैं।इस बात की भनक अपराधियों को पहले से रहती है।लौटते वक्त अपराधी सुनसान स्थान का लाभ उठाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया करते है।थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि व्यवसाई की आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की उद्भेदन में पुलिस लग गई है।
May 15 2024, 18:29
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.1k