राजस्थान के विधान सभा अध्यक्ष ने किया दर्शन पूजन
अयोध्या।राजस्थान के विधानसभा अध्यक्ष अयोध्या आए । इस दौरान उन्होंने परिवार के साथ प्रभु श्री रामलला का दर्शन पूजन किया । अयोध्या पहुंचे राजस्थान के विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने इस दौरान कहा है अयोध्या विश्व की सबसे बड़ी तीर्थ नगरी बनकर है उभरी, आने वाले 3 महीने के अंदर राजस्थान में नई शिक्षा नीति के अंतर्गत सिंधी भाषा को भी दी वरीयता दी जाएगी ।
उन्होने कहा है नई शिक्षा नीति के अंतर्गत मातृभाषा के तौर पर सिंधी भाषा की शिक्षा दी जाएगी । उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन को लेकर कहा कि भारत के कुशल नेतृत्वकर्ता ने गरीबों की चिंता किया है , ऐसे मसीहा ने नामांकन किया है । उन्होने कहा कि मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने हम सब को आगे ले चलें यही है रामलला से प्रार्थना है कि वे विश्व के पटल पर देश का नाम रोशन करें ।
उनके प्रधानमंत्री के नेतृत्व में निश्चित रूप से रामराज की स्थापना होने जा रही है, धीरे-धीरे अयोध्या के बाद काशी और मथुरा की भी है बारी, जिस प्रकार से काशी का मुद्दा चल रहा है काशी में बहुत जल्दी यह मुद्दा लेगा मुहूर्त रूप लेगा, गुलामी के चिन्ह होने जा रहे हैं खत्म, धीरे-धीरे इस देश में जो सम्मान है वह वापस होगा ।
May 15 2024, 17:27