राजस्थान के विधान सभा अध्यक्ष ने किया दर्शन पूजन

अयोध्या।राजस्थान के विधानसभा अध्यक्ष अयोध्या आए । इस दौरान उन्होंने परिवार के साथ प्रभु श्री रामलला का दर्शन पूजन किया । अयोध्या पहुंचे राजस्थान के विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने इस दौरान कहा है अयोध्या विश्व की सबसे बड़ी तीर्थ नगरी बनकर है उभरी, आने वाले 3 महीने के अंदर राजस्थान में नई शिक्षा नीति के अंतर्गत सिंधी भाषा को भी दी वरीयता दी जाएगी ।

उन्होने कहा है नई शिक्षा नीति के अंतर्गत मातृभाषा के तौर पर सिंधी भाषा की शिक्षा दी जाएगी । उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन को लेकर कहा कि भारत के कुशल नेतृत्वकर्ता ने गरीबों की चिंता किया है , ऐसे मसीहा ने नामांकन किया है । उन्होने कहा कि मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने हम सब को आगे ले चलें यही है रामलला से प्रार्थना है कि वे विश्व के पटल पर देश का नाम रोशन करें ।

उनके प्रधानमंत्री के नेतृत्व में निश्चित रूप से रामराज की स्थापना होने जा रही है, धीरे-धीरे अयोध्या के बाद काशी और मथुरा की भी है बारी, जिस प्रकार से काशी का मुद्दा चल रहा है काशी में बहुत जल्दी यह मुद्दा लेगा मुहूर्त रूप लेगा, गुलामी के चिन्ह होने जा रहे हैं खत्म, धीरे-धीरे इस देश में जो सम्मान है वह वापस होगा ।

ग्राहकों को भा रही डाकघर की दुर्घटना स्वास्थ्य बीमा पालिसी

अयोध्या।दुर्घटना बीमा योजना को गति देने के लिए शाखा पोस्टमास्टर के साथ मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर हरे कृष्ण यादव ने बैठक किया तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दर्जनों ग्रामीण शाखा पोस्टमास्टरों को सम्मानित किया गया ।

भारतीय डाक विभाग ने निजी कंपनी के साथ मिलकर इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के उपभोक्ताओ को बेहतर दुर्घटना व स्वास्थ्य बीमा देना शुरू कर दिया है | यह योजना ग्राहकों को खूब भा रही है | डेढ़ माह में अयोध्या व अम्बेडकरनगर के 576 लोग पालिसी ले चुके है | डाक विभाग के अधिकारियो की मानें तो कम रुपये में अधिक सुविधाएं देने वाली बेहतर पालिसी है |

भारतीय डाक विभाग ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के आदित्य बिरला हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी से अनुबंध किया है | इसमें मात्र 749 रुपये के सालाना प्रीमियम पर 15 लाख रुपये तक का दुर्घटना मुआवजा दिया जाएगा | महंगे प्रीमियम पर बीमा कराने में असमर्थ लोगो के लिए पालिसी मनपसंद बनती जा रही है |

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के प्रबंधक चेतन जायसवाल के अनुसार एक अप्रैल 2024 से पालिसी सक्रिय हुई है | दुर्घटना में ग्राहक के निधन पर नामिनी को 15 लाख रुपये दिए जायेंगे | शरीर का कोई अंगभंग होने पर ग्राहक को 15 लाख का मुआवजा मिलेगा |

यदि आंशिक अंगभंग होता है तो मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा निर्धारित अंगभंग प्रतिशत के अनुसार मुआवजा मिलेगा | पालिसी की विशेषता यह है कि ग्राहक का निधन होने पर

नामिनी को मुआवजा के अलावा उसके बच्चों की शिक्षा के लिए एक लाख रुपये दिए जाएंगे | हादसे में पालिसी धारक की यदि हड्डी टूट जाती है तो इलाज के लिए 1 लाख रुपये देने की सुविधा है | शाखा प्रबंधक के अनुसार डाकघर की इस योजना के लाभ के लिए अभ्यर्थी का इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में अकाउंट होना जरुरी है |

ऐसे अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 वर्ष से 65 वर्ष के मध्य है वह पालिसी का लाभ ले सकते है |

गरीब तथा कामकाजी वर्ग के लिए कम रुपयों में यह पालिसी बेहद लाभकारी है | अयोध्या के 488 व अम्बेडकरनगर के 88 ग्राहक पालिसी ले चुके है | अब तक 576 ग्राहक पालिसी ले चुके है | जागरूकता के लिए ई-रिक्शा व टेम्पो एसोसिएशन आदि को पत्र लिखा गया है ताकि वह भी पालिसी के प्रति जागरूक हो सके | हरे कृष्ण यादव, प्रवर डाक अधीक्षक ने बताया कि एक वर्ष के लिए 749 रुपये में 15 लाख का बीमा हादसे में हड्डी टूटने पर इलाज के लिए मिलेगी 25 हजार धनराशि । डेढ़ माह में 576 लोगों ने खरीदी पालिसी । कम रुपयों में अधिक सुविधा देने वाली यह बेहतर पालिसी है |

मैंने भी यह पालिसी ली है | लोगो को इसका लाभ लेना चाहिए

जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने किया निरीक्षण

अयोध्या।जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने जनपद में कई बूथों का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए और किसी भी प्रकार की हीलाहवाली और कोताही नहीं करने की हिदायत दिया । उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार सभी बूथों पर तैयारी के लिए कड़े निर्देश दिए ।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर समेत अन्य अधिकारियो और कर्मचारियों की भी मौजूदगी रही । जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने इस दौरान बापू बालिका इंटर कॉलेज बूथ समेत अन्य कई बूथों का निरीक्षण किया ।

रालोद कार्यकर्ताओं ने मनाई चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की पुण्यतिथि

अयोध्या।किसान मसीहा, भारतीय किसान यूनियन के संस्थापक अध्यक्ष चौ० महेंद्र सिंह टिकैत जी की 13 वीं पुण्यतिथि जल, जंगल, जमीन बचाने के उद्देश्य से संकल्प दिवस के रूप में चौ० चरण सिंह घाट अयोध्या में मनाया गया । इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं/ पदाधिकारी द्वारा चौ० महेंद्र सिंह टिकैत के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित किया गया और चौ० महेंद्र सिंह टिकैत के कीर्तियों पर एक गोष्ठी संपन्न हुई ।

गोष्टी को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ने कहा की चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की 13वीं पुण्यतिथि जल, जंगल ,जमीन बचाने के संकल्प के साथ मनाई जा रही है और चिंता का विषय है कि किसान घाट के आसपास की जमीन व नदी के जल पर नेताओं व पूजी पत्तियां द्वारा कब्जा किया जा रहा। जिसका प्रबल विरोध किया जाएगा। जल, जंगल, जमीन बचाने तथा किसानों की तमाम समस्याओं के समाधान को लेकर आगामी 6 जून को कलेक्ट्रेट अयोध्या पर किसान महापंचायत की जाएगी।

सूर्यनाथ वर्मा,अभय राज ब्रह्मचारी, राम गणेश मौर्य द्वारा चौ० महेंद्र सिंह टिकैत द्वारा किसान समस्याओं के समाधान के लिए किए गए आंदोलन का व्याख्या किया गया और कहा गया चौधरी टिकैत देश के किसानों को आंदोलन करना सिखाया तथा सम्मान दिलाया। पुण्यतिथि/ पंचायत को शंकरपाल पांडेय, देवी प्रसाद वर्मा, रवि शंकर पांडेय ,संतोष वर्मा ,जगदीश यादव ,चंदू भाई पटेल, तुलसीराम गोस्वामी, गब्बर गोस्वामी, मस्तराम वर्मा, तिलक राम गुप्ता, रामबचन, रामू चंद्र विश्वकर्मा, सुरेश रावत, राजकुमारी देवी, श्रीमती देवी, लक्ष्मी देवी,मीना देवी, रामादेवी, अमरनाथ, लक्ष्मीकांत तिवारी, धर्मचंद वर्मा, झिन्नूअली, आदि लोगों ने संबोधित किया। कार्यक्रम में सैकड़ो कार्यकर्ता पदाधिकारी नर नारी मौजूद रहे । चौधरी टिकैत की पुण्यतिथि पर भाकियू कार्यकर्ताओं/ पदाधिकारियों ने जल, जंगल, जमीन बचाने का संकल्प लिया।

एमबीए विभाग में सतकर्ता सिद्धांत विषय पर व्याख्यान का हुआ आयोजन

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग में ‘सतकर्ता सिद्धांत’ विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस व्याख्यान के बतौर मुख्य वक्ता आईआईएम के निदेशक प्रो. शैलेन्द्र सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि कॅरियर के लिए सदैव सतर्क रहना जरूरी है। क्योंकि इसके बिना कॅरियर में सफलता नही मिलेगी। उन्होंने कहा कि कोई भी जॉब हो, जाॅब की प्रकृति के अनुरूप कार्यो की जानकारी रखनी होगी। ऐसा करने से उच्च पद की प्राप्ति के साथ संस्थान को उच्च शिखर पर ले जा सकते है ।

कार्यक्रम में व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग के प्रो. शैलेन्द्र कुमार वर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि कॅरियर के क्षेत्र में संस्थान की आवश्यकता बननी होगी। इसके लिए विद्यार्थियों को अपने स्किल्ड विकसित करना होगा। इस अवसर पर डॉ. श्रीष अस्थाना, डॉ. रविन्द्र भारद्वाज, डॉ. प्रियंका सिंह, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. आशीष पटेल सहित अन्य शिक्षक एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

नर्सिग छात्रों ने लैंप लाइटिंग सेरेमनी में मरीजों की सेव का लिया संकल्प

रूदौली अयोध्या।बाबू राम चन्द्र सिंह इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल लोहटी सरैया रुदौली अयोध्या (कोर्स -GNM/B. SC नर्सिंग ) में 14/05/2024 को लैंप लाइटिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। जिसमें नर्सिंग कॉलेज के स्टूडेंट्स ने मरीजों की हमेशा सेवा करने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में श्रीराम चंद्र सिंह एजुकेशनल ग्रुप के चेयरमेन व ब्लॉक प्रमुख रुदौली श्रीमती शिल्पी सिंह कॉलेज के संस्थापक पूर्व ब्लॉक प्रमुख भाजपा नेता सर्वजीत सिंह ग्रुप के MD व फार्मेसी कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय सिंह व सम्मानित अतिथि के रूप मे वरिष्ठ भाजपा नेता सुधीर सिंह ऊर्फ मुन्ना शामिल रहे। इस कार्यक्रम का संचालन व प्रिंसिपल डॉ सिमी वर्गीस द्वारा किया गया।

लैंप लाइटिंग सेरेमनी में GNM (2023-24) 3rd बैच, के छात्र /छात्रों का शपथ ग्रहण समारोह भी आयोजित किया गया। जिसमें छात्रों ने मानवता की सेवा में हमेशा तत्पर और निस्वार्थ सेवा करने का संकल्प लिया। इस मौके सभी संस्था के प्राचार्य/स्टॉफ व क्षेत्र के सम्मानित अभिवावक उपस्थित रहे । इंस्टिट्यूट के सभी गेस्ट व प्राचार्य ने सभी GNM के बच्चों को शपथ दिलाई कि वे कभी किसी मरीज को कोई भी क्षति नहीं पहुंचाएंगे और सदैव मानवता की सेवा और से मरीजों की देखभाल करने का संदेश दिया।

मरीज की सेवा करना धर्म प्राचार्य डॉ सिमी वर्गीस ने बच्चो को बताया कि फलोरिंस नाइटिंगेल को लेडी विद द लैंप के नाम से पुकारा जाता है। इन्होंने ही नर्सिंग पेशे को सम्मानित दर्जा दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। नर्सिंग का मकसद अपने बेहतर कामों से मरीज को नई जिंदगी देना है ।

अमर पब्लिक स्कूल में हुआ सम्मान समारोह,शिक्षा के साथ खेल में भी अव्वल

अयोध्या।10/11 मई को लखनऊ में आयोजित की गई अंतर्जनपदीय जूडो प्रतियोगिता में अमर पब्लिक स्कूल भीखापुर के बच्चों ने हिस्सा लिया । इस दौरान विद्यालय के कक्षा दस के सचिन यादव और राज यादव ने रजत पदक और कक्षा ग्यारह के अर्पित गोड, कक्षा आठ के सूर्यांशधर द्विवेदी और संपन्न सिंह ने कांस्य पदक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या आकांक्षा त्रिपाठी ने प्रार्थना सभा में उन्हें सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।

मतदाता जागरूकता अभियान का किया शुभारंभ

सोहावल अयोध्या।पंडित रेवती रमन इंटर कॉलेज संजयगंज अयोध्या, शहीद रामदेव इंटर कॉलेज उचितपुर अयोध्या, बालकराम बालिका इंटर कॉलेज सुचित्तागंज सोहावल अयोध्या व स्वo भगवती प्रसाद वर्मा महाविद्यालय मंगलसी अयोध्या में मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया ।

इसका शुभारंभ सोहावल अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष सुधीर मिश्रा ने किया । इस अवसर पर उन्होंने मौजूद भारी संख्या में छात्र छात्राओं को मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु मतदान करने व कराने हेतु प्रेरित किया ।

कांग्रेस पार्टी ने की भाजपा की कड़ी आलोचना, जानिये क्या कहा

अयोध्या।झूठ की गारंटी देने वाली वाली भाजपा सरकार की दिन पूरे हो गए हैं ।अब युवाओं को न्याय की गारंटी ,महिलाओं के न्याय की गारंटी ,श्रमिकों के न्याय की गारंटी तथा हिस्सेदारी न्याय की गारंटी महा गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद को भारी मतों जिताकर केंद्र में महा गठबंधन की सरकार बनाने का मार्ग प्रशस्त करेगी।

उक्त बातें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह ने मसौधा बाजार में राहुल गांधी द्वारा दिए गए कांग्रेस गारंटी कार्ड पर हस्ताक्षर करवाने के दौरान उपस्थित लोगों के बीच कहा ।

श्री सिंह ने कहा कि महंगाई बेरोजगारी से बेहाल आम आदमी 4 जून का इंतजार कर रहा है और जनता ने बदलाव का मन बना लिया है, अब वह आपसी सद्भाव को नष्ट नहीं होने देगी और धर्म के सहारे सत्ता का ख्वाब देखने वालों को करारा जवाब देगी ।उन्होंने कहा 50 किलो के खाद की बोरी को 45 किलो करने वाली,₹400 की गैस सिलेंडर को 1000 करने वाली भाजपा सरकार को जनता इस बार उखाड़ फेकेगी और कांग्रेस महा गठबंधन की सरकार को जन सेवा का मौका देगी ।

जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने बताया कि कांग्रेस गारंटी कार्ड की रसीद प्रदेश कांग्रेस का कार्यालय भेजी जाएगी ,जनपद में जो सबसे ज्यादा कार्ड भरवाएगा उसका सम्मान उत्तर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर किया जाएगा । इस अवसर पर प्रमुख रूप से जनार्दन सिंह, श्याम करण वर्मा, जिला सचिव शैलेंद्र विक्रम सिंह, मुरलीधर वर्मा ,स्वामी नाथ यादव ,विक्रम यादव, अक्षय तिवारी ,अर्जुन कुमार, त्रिभुवन वर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

मसौधा चीनी मिल पर किसानों का सौ करोड़ बानबे लाख बकाया,डीएम कार्यालय की नोटिस के बाद भी मिल प्रवन्ध तंत्र पर असर नहीं

अयोध्या।भाजपा सरकार ने कानून बनाकर गन्ना बिक्री के 14 दिनों के अंदर किसानों को भुगतान मिल जाना सुनिश्चित किया था।लेकिन चीनी मिल मसौधा गन्ना भुगतान में बहुत ही पीछे हैं।चीनी मिल पर अभी भी 100 करोड़ 92 लाख 26 हजार रुपया बकाया है।उधर डीएम दफ्तर से मिल प्रबंधन को नोटिस मिली है।इसमें शीघ्र भुगतान का निर्देश है।बताते है कि चीनी मिल मसौधा ने जनवरी तक तो गन्ना भुगतान नियमानुसार किया पर इसके बाद भुगतान लटकाना शुरू किया।आज स्थिति यह है कि जहां चीनी मिल मिझौड़ा व रौजागांव ने सपूर्ण भुगतान कर दिया है,वहीं मसौधा मिल अभी तक 29 फरवरी तक बेचे गन्ने का भुगतान नही कर सकी है।फरवरी माह से चीनी मिल मात्र तीन-तीन दिन की भुगतान सीट बनाकर संबंधित बैंकों को भेज रहा है।

फरवरी माह में 3 फरवरी के बाद 5, 8,11,14, 17, 20, 23, 26, 29 फरवरी तक सीट बनाकर बैंकों को भेजा है।तीन दिन की सीट बनाने में चीनी मिल 15 दिन का समय ले रही है ऐसे में 6 दिनों का भुगतान चीनी मिल एक माह में कर रही है।चीनी मिल उप गन्ना महा प्रबंधक शिव गोविंद सिंह ने बताया कि चीनी न बिक पाने से भुगतान में बाधा आ रही है।उन्होंने बताया कि 3 मार्च तक की भुगतान सीट शीघ्र ही संबंधित बैंकों को भेजी जा रही है।जिला गन्ना अधिकारी हुदा सिद्दीकी ने बताया कि चीनी मिल द्वारा कुल 436 करोड़ 3 लाख बीस हजार रुपए का गन्ना खरीदा गया था। इसमें से 335 करोड़ 10 लाख 94 हजार रुपया चीनी मिल भुगतान कर चुकी है।शेष 100 करोड़ 92 लाख 26 हजार रुपया जो मसौधा,बस्ती,नवाब गंज, सुल्तानपुर,अयोध्या,गोविंद नगर, विक्रमजोत समितियों के किसानों का गन्ना खरीदा था,बकाया है। उन्होंने बताया कि डीएम कार्यालय से गन्ना मूल्य भुगतान के लिए नोटिस मिल प्रबंधन को भेजी जा चुकी है।