ग्राहकों को भा रही डाकघर की दुर्घटना स्वास्थ्य बीमा पालिसी
अयोध्या।दुर्घटना बीमा योजना को गति देने के लिए शाखा पोस्टमास्टर के साथ मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर हरे कृष्ण यादव ने बैठक किया तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दर्जनों ग्रामीण शाखा पोस्टमास्टरों को सम्मानित किया गया ।
भारतीय डाक विभाग ने निजी कंपनी के साथ मिलकर इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के उपभोक्ताओ को बेहतर दुर्घटना व स्वास्थ्य बीमा देना शुरू कर दिया है | यह योजना ग्राहकों को खूब भा रही है | डेढ़ माह में अयोध्या व अम्बेडकरनगर के 576 लोग पालिसी ले चुके है | डाक विभाग के अधिकारियो की मानें तो कम रुपये में अधिक सुविधाएं देने वाली बेहतर पालिसी है |
भारतीय डाक विभाग ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के आदित्य बिरला हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी से अनुबंध किया है | इसमें मात्र 749 रुपये के सालाना प्रीमियम पर 15 लाख रुपये तक का दुर्घटना मुआवजा दिया जाएगा | महंगे प्रीमियम पर बीमा कराने में असमर्थ लोगो के लिए पालिसी मनपसंद बनती जा रही है |
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के प्रबंधक चेतन जायसवाल के अनुसार एक अप्रैल 2024 से पालिसी सक्रिय हुई है | दुर्घटना में ग्राहक के निधन पर नामिनी को 15 लाख रुपये दिए जायेंगे | शरीर का कोई अंगभंग होने पर ग्राहक को 15 लाख का मुआवजा मिलेगा |
यदि आंशिक अंगभंग होता है तो मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा निर्धारित अंगभंग प्रतिशत के अनुसार मुआवजा मिलेगा | पालिसी की विशेषता यह है कि ग्राहक का निधन होने पर
नामिनी को मुआवजा के अलावा उसके बच्चों की शिक्षा के लिए एक लाख रुपये दिए जाएंगे | हादसे में पालिसी धारक की यदि हड्डी टूट जाती है तो इलाज के लिए 1 लाख रुपये देने की सुविधा है | शाखा प्रबंधक के अनुसार डाकघर की इस योजना के लाभ के लिए अभ्यर्थी का इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में अकाउंट होना जरुरी है |
ऐसे अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 वर्ष से 65 वर्ष के मध्य है वह पालिसी का लाभ ले सकते है |
गरीब तथा कामकाजी वर्ग के लिए कम रुपयों में यह पालिसी बेहद लाभकारी है | अयोध्या के 488 व अम्बेडकरनगर के 88 ग्राहक पालिसी ले चुके है | अब तक 576 ग्राहक पालिसी ले चुके है | जागरूकता के लिए ई-रिक्शा व टेम्पो एसोसिएशन आदि को पत्र लिखा गया है ताकि वह भी पालिसी के प्रति जागरूक हो सके | हरे कृष्ण यादव, प्रवर डाक अधीक्षक ने बताया कि एक वर्ष के लिए 749 रुपये में 15 लाख का बीमा हादसे में हड्डी टूटने पर इलाज के लिए मिलेगी 25 हजार धनराशि । डेढ़ माह में 576 लोगों ने खरीदी पालिसी । कम रुपयों में अधिक सुविधा देने वाली यह बेहतर पालिसी है |
मैंने भी यह पालिसी ली है | लोगो को इसका लाभ लेना चाहिए
May 15 2024, 17:26