नर्सिग छात्रों ने लैंप लाइटिंग सेरेमनी में मरीजों की सेव का लिया संकल्प
रूदौली अयोध्या।बाबू राम चन्द्र सिंह इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल लोहटी सरैया रुदौली अयोध्या (कोर्स -GNM/B. SC नर्सिंग ) में 14/05/2024 को लैंप लाइटिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। जिसमें नर्सिंग कॉलेज के स्टूडेंट्स ने मरीजों की हमेशा सेवा करने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में श्रीराम चंद्र सिंह एजुकेशनल ग्रुप के चेयरमेन व ब्लॉक प्रमुख रुदौली श्रीमती शिल्पी सिंह कॉलेज के संस्थापक पूर्व ब्लॉक प्रमुख भाजपा नेता सर्वजीत सिंह ग्रुप के MD व फार्मेसी कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय सिंह व सम्मानित अतिथि के रूप मे वरिष्ठ भाजपा नेता सुधीर सिंह ऊर्फ मुन्ना शामिल रहे। इस कार्यक्रम का संचालन व प्रिंसिपल डॉ सिमी वर्गीस द्वारा किया गया।
लैंप लाइटिंग सेरेमनी में GNM (2023-24) 3rd बैच, के छात्र /छात्रों का शपथ ग्रहण समारोह भी आयोजित किया गया। जिसमें छात्रों ने मानवता की सेवा में हमेशा तत्पर और निस्वार्थ सेवा करने का संकल्प लिया। इस मौके सभी संस्था के प्राचार्य/स्टॉफ व क्षेत्र के सम्मानित अभिवावक उपस्थित रहे । इंस्टिट्यूट के सभी गेस्ट व प्राचार्य ने सभी GNM के बच्चों को शपथ दिलाई कि वे कभी किसी मरीज को कोई भी क्षति नहीं पहुंचाएंगे और सदैव मानवता की सेवा और से मरीजों की देखभाल करने का संदेश दिया।
मरीज की सेवा करना धर्म प्राचार्य डॉ सिमी वर्गीस ने बच्चो को बताया कि फलोरिंस नाइटिंगेल को लेडी विद द लैंप के नाम से पुकारा जाता है। इन्होंने ही नर्सिंग पेशे को सम्मानित दर्जा दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। नर्सिंग का मकसद अपने बेहतर कामों से मरीज को नई जिंदगी देना है ।
May 15 2024, 17:14