Ayodhya

May 15 2024, 15:19

कांग्रेस पार्टी ने की भाजपा की कड़ी आलोचना, जानिये क्या कहा

अयोध्या।झूठ की गारंटी देने वाली वाली भाजपा सरकार की दिन पूरे हो गए हैं ।अब युवाओं को न्याय की गारंटी ,महिलाओं के न्याय की गारंटी ,श्रमिकों के न्याय की गारंटी तथा हिस्सेदारी न्याय की गारंटी महा गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद को भारी मतों जिताकर केंद्र में महा गठबंधन की सरकार बनाने का मार्ग प्रशस्त करेगी।

उक्त बातें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह ने मसौधा बाजार में राहुल गांधी द्वारा दिए गए कांग्रेस गारंटी कार्ड पर हस्ताक्षर करवाने के दौरान उपस्थित लोगों के बीच कहा ।

श्री सिंह ने कहा कि महंगाई बेरोजगारी से बेहाल आम आदमी 4 जून का इंतजार कर रहा है और जनता ने बदलाव का मन बना लिया है, अब वह आपसी सद्भाव को नष्ट नहीं होने देगी और धर्म के सहारे सत्ता का ख्वाब देखने वालों को करारा जवाब देगी ।उन्होंने कहा 50 किलो के खाद की बोरी को 45 किलो करने वाली,₹400 की गैस सिलेंडर को 1000 करने वाली भाजपा सरकार को जनता इस बार उखाड़ फेकेगी और कांग्रेस महा गठबंधन की सरकार को जन सेवा का मौका देगी ।

जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने बताया कि कांग्रेस गारंटी कार्ड की रसीद प्रदेश कांग्रेस का कार्यालय भेजी जाएगी ,जनपद में जो सबसे ज्यादा कार्ड भरवाएगा उसका सम्मान उत्तर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर किया जाएगा । इस अवसर पर प्रमुख रूप से जनार्दन सिंह, श्याम करण वर्मा, जिला सचिव शैलेंद्र विक्रम सिंह, मुरलीधर वर्मा ,स्वामी नाथ यादव ,विक्रम यादव, अक्षय तिवारी ,अर्जुन कुमार, त्रिभुवन वर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Ayodhya

May 15 2024, 15:18

मसौधा चीनी मिल पर किसानों का सौ करोड़ बानबे लाख बकाया,डीएम कार्यालय की नोटिस के बाद भी मिल प्रवन्ध तंत्र पर असर नहीं

अयोध्या।भाजपा सरकार ने कानून बनाकर गन्ना बिक्री के 14 दिनों के अंदर किसानों को भुगतान मिल जाना सुनिश्चित किया था।लेकिन चीनी मिल मसौधा गन्ना भुगतान में बहुत ही पीछे हैं।चीनी मिल पर अभी भी 100 करोड़ 92 लाख 26 हजार रुपया बकाया है।उधर डीएम दफ्तर से मिल प्रबंधन को नोटिस मिली है।इसमें शीघ्र भुगतान का निर्देश है।बताते है कि चीनी मिल मसौधा ने जनवरी तक तो गन्ना भुगतान नियमानुसार किया पर इसके बाद भुगतान लटकाना शुरू किया।आज स्थिति यह है कि जहां चीनी मिल मिझौड़ा व रौजागांव ने सपूर्ण भुगतान कर दिया है,वहीं मसौधा मिल अभी तक 29 फरवरी तक बेचे गन्ने का भुगतान नही कर सकी है।फरवरी माह से चीनी मिल मात्र तीन-तीन दिन की भुगतान सीट बनाकर संबंधित बैंकों को भेज रहा है।

फरवरी माह में 3 फरवरी के बाद 5, 8,11,14, 17, 20, 23, 26, 29 फरवरी तक सीट बनाकर बैंकों को भेजा है।तीन दिन की सीट बनाने में चीनी मिल 15 दिन का समय ले रही है ऐसे में 6 दिनों का भुगतान चीनी मिल एक माह में कर रही है।चीनी मिल उप गन्ना महा प्रबंधक शिव गोविंद सिंह ने बताया कि चीनी न बिक पाने से भुगतान में बाधा आ रही है।उन्होंने बताया कि 3 मार्च तक की भुगतान सीट शीघ्र ही संबंधित बैंकों को भेजी जा रही है।जिला गन्ना अधिकारी हुदा सिद्दीकी ने बताया कि चीनी मिल द्वारा कुल 436 करोड़ 3 लाख बीस हजार रुपए का गन्ना खरीदा गया था। इसमें से 335 करोड़ 10 लाख 94 हजार रुपया चीनी मिल भुगतान कर चुकी है।शेष 100 करोड़ 92 लाख 26 हजार रुपया जो मसौधा,बस्ती,नवाब गंज, सुल्तानपुर,अयोध्या,गोविंद नगर, विक्रमजोत समितियों के किसानों का गन्ना खरीदा था,बकाया है। उन्होंने बताया कि डीएम कार्यालय से गन्ना मूल्य भुगतान के लिए नोटिस मिल प्रबंधन को भेजी जा चुकी है।

Ayodhya

May 15 2024, 15:17

हनुमानगढ़ी में भी बनेंगे लॉकर

अयोध्या।रामनगरी की सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी में रोजाना 50 हजार से अधिक भक्त दर्शन करते हैं। मंगलवार व शनिवार को यह भीड़ दोगुना हो जाती है। इसलिए अब हनुमानगढ़ी परिसर में भी राम जन्मभूमि की तर्ज पर लॉकर बनाने की तैयारी चल रही है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं को अपने सामान जूता-चप्पल रखने में परेशानी होती है। इसको देखते हुए प्रशासन हनुमानगढ़ी के सभी दुकानदारों से लॉकर बनवाने की अपील कर रहा है। अधिकारियों ने दुकानदारों के साथ बैठक भी की है।हनुमानगढ़ी में विराजमान हनुमंतलला अयोध्या में राजा के रूप में पूजित- प्रतिष्ठित हैं। मान्यता है कि अयोध्या की तीर्थयात्रा तभी पूरी होती है जब हनुमंतलला के दर्शन हो जाते हैं। ऐसे में अयोध्या आने वाले श्रद्धालु हनुमंतलला के दर्शन करना नहीं भूलते।

इसलिए राममंदिर से अधिक भीड़ हनुमानगढ़ी में होती है। मंगलवार को मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतार लगी रही। चटख धूप में 30 से 40 मिनट तक लाइन में लगकर श्रद्धालु हनुमंतलला के दर्शन पा रहे थे। भक्तिपथ पर श्रद्धालुओं के लिए पेयजल के तो इंतजाम हैं, लेकिन धूप से बचने की कोई व्यवस्था नहीं है।वहीं जूता-चप्पल व सामान रखने की भी कोई इंतजाम नहीं है। एसडीएम सदर राजकुमार पांडेय ने बताया कि हनुमानगढ़ी के दुकानदारों से लॉकर बनवाने की अपील की जा रही है। यहां करीब 250 दुकानदार हैं, सभी से अपनी दुकानों पर सामान व जूता-चप्पल रखने की व्यवस्था करने को कहा जा रहा है। साथ ही प्रशासन की ओर से भी जल्द ही हरिद्वारी तिराहे पर लॉकर बनवाया जाएगा जहां ब्रद्धालु अपने सामान में जूता-चप्पल निःशुल्क जमा कर सकेंगे ।

Ayodhya

May 15 2024, 15:16

कुदौली में बब्बू पांडेय ने सांसद लल्लू सिंह के समर्थन में किया भव्य आयोजन,बीकापुर विधायक डा अमित सिंह चौहान ने गिनाई भाजपा सरकार की उपलब्धियां

अयोध्या ।सोहावल छेत्र के मजनावा मजरे कुंडौली गांव में वरिष्ठ भाजपा नेता बब्बू पांडेय के द्वारा भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह के समर्थन में भव्य आयोजन किया गया । इस अवसर पर जनचौपाल की भीड़ देख बीकापुर विधायक अमित सिंह चौहान काफी खुश नजर आए । भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह के समर्थन में सोहावल के कुडौली गांव में करूणाकर पांडे उर्फ़ बब्बू पांडे तथा उनके सहयोगियों द्वारा आयोजित इस भव्य जन चौपाल के आयोजन में हजारों की संख्या में महिला और पुरुष,नवजवान युवको की मौजूदगी रही ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि बीकापुर विधायक डा अमित सिंह चौहान व भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडेय खुन्नू सांसद लल्लू सिंह के सुपुत्र विवेक सिंह द्वारा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को गिनाने हुए एक बार फिर पुनः मंच से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का निवेदन किया गया । चौपाल को भव्य बनाने में करुणाकर पांडे बब्बू,एडवोकेट अरुणाकर पांडे रत्नाकर पांडे,गुरु मौर्या,करन सिंह,अरुण तिवारी अमरजीत पांडे,हेमंत मिश्रा,मोहित पांडे,तेजबीर सिंह,ओमप्रकाश जयसवाल,जनार्दन मिश्रा,पवन पाठक,करुणापति मिश्रा का सहयोग रहा ।

Ayodhya

May 15 2024, 14:05

मवई में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आगमन आज

अयोध्या।सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की जनसभा आज होगी । फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद के समर्थन में जनसभा होगी । रुदौली विधानसभा के मवई में होगी जनसभा, 2:00 बजे पहुंचेंगे अखिलेश यादव ।

Ayodhya

May 14 2024, 19:37

महिलाओं की इज्जत /आबरू, सम्मान की चिंता करते हैं मोदी, योगी :गीता शाक्य प्रदेश महिला अध्यक्ष , महिला मोर्चा

दिलीप उपाध्याय, तनीषा यादव,संतकबीरनगर,।महिलाओं के सपनों को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साकार कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने घर-घर शौचालय मुहैया कराया। हर घर नल योजना लॉन्च की। उज्वला के तहत गैस कनेक्शन दिया। यह सब कुछ महिलाओं के हित उठाया गया कदम है। यह बातें भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष (सांसद राज्य सभा)गीता शाक्य द्वारा नेहिया स्थित संगम मैरिज हॉल में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में महिलाओं को संबोधित किया गया ,महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष उषा पांडे की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि महिलाओं को पहले शौच के लिए बाहर जाना पड़ता था। अब मुक्ति मिल गई है।शौच के बाद नल की जरूरत होती है प्रधानमंत्री हर घर नल मुहैया कराए। उसके बाद महिलाओं को चाय बनाने के लिए गैस की जरूरत होती है। उज्जवल योजना के तहत महिलाओं को गैस कनेक्शन मिला। महिलाओं का सच्चा हितैसी मोदी सरकार है। उन्होंने एक-एक कर सरकारी योजनाओं को गिनाया। कहां की अब गरीब व्यक्ति को बीमार होने पर दवाई की चिंता करने की जरूरत नहीं है आयुष्मान योजना के तहत 5 लख रुपए तक फ्री में इलाज किए जाने का इंतजाम किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश मुखिया हो तो योगी आदित्यनाथ जैसा हो। वह एक अभिभावक की भूमिका निभाते हुए गरीब लड़कियों की शादी सामूहिक रूप से करवाई। बालिकाओं की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो दल का गठन किया। इस प्रकार का कदम प्रदेश का एक जिम्मेदार व्यक्ति ही उठा सकता है। प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस को अड़े हाथ लिया। कहां थी राहुल गांधी मंच से चिल्ला रहे हैं संविधान खतरे में संविधान बचाओ। देश आजाद होने के बाद कांग्रेस के हाथ में सत्ता रही। जवाहरलाल नेहरू से लेकर राहुल गांधी की दादी इंदिरा गांधी तक दर्जनों बार संविधान संशोधन किया तब संविधान खतरे में नहीं आया। अब कहते हैं संविधान बचाना है। उनका वादा झूठा वायदा है। इससे सावधान रहने की जरूरत है। कार्यक्रम का संचालन सुनीता अग्रहरि ने किया। इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद जिलाध्यक्ष जगदंबा लाल श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष उषा पांडे, भाजपा नेत्री उर्मिला त्रिपाठी, किरण प्रजापति रजनी पांडे संध्या त्रिपाठी, पूर्व चेयरमैन संगीता वर्मा, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष अर्चना श्रीवास्तव,किन्नर समाज की अध्यक्ष निकिता पांडेय , सभी महिला मोर्चा के सभी मंडल अध्यक्ष सहित कार्यकर्ता एवं महिलाएं मौजूद रहे। वही माला उपाध्याय ने देश प्रेमीयों आपस में प्रेम करो देश प्रेमियों गीत गाकर सबकी वाह - वाही लूटी

Ayodhya

May 14 2024, 19:11

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने दिया ज्ञापन

अयोध्या ।भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ अयोध्या इकाई की एक आपातकालीन बैठक बुलाई गई। जिसमें जौनपुर के पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की हत्या पर मृतक के आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया । तथा सभी पत्रकार साथियों ने ईश्वर से प्रार्थना किया कि मृतक की आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा इस दुख की घड़ी में परिवार को सहन शक्ति प्रदान करें । सभी पत्रकार साथियों ने एक स्वर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से इस घटना का पर्दाफाश करने एवं परिवार के एक सदस्य को नौकरी तथा ₹50लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग किया। आए दिन पत्रकारों पर हो रहे हमले पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता की तरफ इंगित कर रहे हैं ।शोक व्यक्त करते हुए महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनंत राम पांडे ने कहा कि पत्रकारों पर हो रहे हमले पुलिस प्रशासन की असफलता के कारण हो रहे हैं जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है जिला अध्यक्ष सूर्यकुमार मिश्रा ने कहा कि जौनपुर में आशुतोष श्रीवास्तव की हत्या प्रतापगढ़ में बसंत सिंह को गोली मारी गई रायबरेली के पत्रकार राघव त्रिवेदी के साथ मारपीट किया गया। इन सभी घटनाओं से ही पता चल जाता है कि पुलिस प्रशासन कितना निष्क्रिय है आए दिन पत्रकारों पर हो रहे हमले की घटनाओं से भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ तथा हम सभी पत्रकार आहत है । मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से हम सभी मांग करते हैं कि पत्रकारों के ऊपर हो रहे हमले एवं उत्पीड़न को संज्ञान में लेते हुए पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव के परिवार को सहायता के रूप में 50 लाख रुपए तत्काल दिया जाए। एवं घटना में शामिल अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की जाए। श्रद्धांजलि देने वालों में मंडल संरक्षक सुधाकर श्रीवास्तव मंडल मुख्य महासचिव अनिल श्रीवास्तव मंडल सचिव राकेश मिश्रा जिला संरक्षक शिवकुमार मिश्र पृथ्वीराज सिंह धर्मपाल सिंह जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम कल्प पांडे जिला मुख्य महासचिव उमाशंकर मिश्रा जिला कोषाध्यक्ष राजेश शर्मा शीतला पांडे अमित कुमार यादव संजीव कुमार सिंह देव कुमार मिश्रा विनोद वर्मा बृजेश तिवारी रामनाथ मिश्रा रमेश चंद्र पांडे तहसील अध्यक्ष मिल्कीपुर ओकार मिश्रा देव कुमार पांडे विजय कुमार मिश्रा सूर्य बक्स सिंह दिलीप कुमार सिंह रोहित सिंह पंकज मिश्रा सुरेश यादव अयोध्या प्रसाद राणा रमेश पांडे तहसील अध्यक्ष सोहावल प्रदीप कुमार पांडे विनोद दुबे शिव शंकर वर्मा सुधीर मिश्रा एडवोकेट आदि उपस्थित रहे ।

Ayodhya

May 14 2024, 19:09

अखिलेश की जनसभा को कामयाब बनाने के लिए जुटे सपाई मवई

अयोध्या।मवई चौराहा पर बुधवार को होने वाली अखिलेश की जनसभा मे भीड जुटाने से लेकर आने जाने वाले लोगो के लिए कोई असुविधा ना हो इसके लिए सपा संगठन व गठबंधन के नेताओ व कार्यकर्ताओ को जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने जिम्मेदारी दी है। इस बाबत बीकापुर विधानसभा के सपा से चुनाव लड चुके सपा नेता हाजी फिरोज खाँ उर्फ गब्बर ने कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष जी की जनसभा मे ऐतिहासिक भीड होगी उसके लिए हम सब लोगो को मिलकर यह देखना है जनसभा मे शामिल हो रहे लोगो को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए हम सब सपाई पूरी तरह मुस्तैद है,भाजपा की जनविरोधी नीतियो से परेशान लोगो को हम सब के नेता अखिलेश यादव जी पर लोगो को भरोसा है इसलिए पूरे लोकसभा क्षेत्र से लोग अपने साधन से व अपनी सुविधा से स्वंय आयेगे। इस अवसर पर सपा नेता चौधरी शहरयार,एजाज खाँ, जय सिंह यादव, गुड्डू अंसारी, फरहान हुसेन खाँ, रिहान खाँ, समरपाल यादव,जगन्नाथ यादव,सरवन यादव,बिन्नू जयसवाल, अजय रावत आदि सपा नेता उपस्थित रहे।

Ayodhya

May 14 2024, 19:08

उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह पहुंचे अयोध्या

अयोध्या।देश के विभिन्न राज्यपालों का राम लला का दर्शन करने के लिए अयोध्या दौरा जारी है । इसी कड़ी में उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह पहुंचे अयोध्या । इस अवसर पर उन्हें सर्किट हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया । राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि यह बहुत ही सौभाग्य का क्षण है कि आज अयोध्या में आकर हर एक संस्था हर एक व्यक्ति को राम लला का दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है, हर एक उत्तराखंडी हर एक भारतीय के लिए यह बहुत ही गौरव का विषय है, 500 साल के बाद राम लला का मंदिर बना है, हम सभी के लिए बहुत ही गर्व का विषय है,ऐसा लगता है कि हर एक उत्तराखंडी के लिए जहां से मैं आ रहा हूं वह दिन 22 जनवरी जब भगवान राम लला का प्राण प्रतिष्ठा हुआ था हम सबके लिए हर्ष गर्व उत्साह और त्योहार का दिन था कि इतने इंतजार के बाद इतना भव्य दिव्य मंदिर बनकर तैयार हुआ है। अत्यंत खुशी है कि हम राम लला का दर्शन कर रहे हैं और उनका आशीर्वाद ले रहे हैं, हर एक उत्तराखंडी हर एक भारतीय और पूरी मानवता के लिए शुभ हो।

Ayodhya

May 14 2024, 19:06

मंत्री संजय निषाद का कार्यकर्ताओ ने किया भव्य स्वागत

अयोध्या।विधानसभा बीकापुर भरतकुण्ड सरोवर के बगल मैदान में आयोजित जनसभा में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मंत्री संजय निषाद ने जमकर योगी मोदी की तारीफ की। उन्होनें कहा कि राम राज्याभिषेक में भगवान राम की तरफ से निषाद राज को बुलाया गया था। पीएम मोदी तथा सीएम योगी ने निषादों को गले लगाया तो रामराज्य आने की शुरूवात हो गई। 70 सालों में दर्जनों प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री आए लेकिन मोदी योगी ने ही निषादो को गले लगाया। देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने निषाद के घर जाकर उसका हाल-चाल लिया। घर पर बनी चाय पिया। आज मोदी के नेतृत्व में इतिहास बड़ा हो रहा है हमारा सीना चौड़ा हो रहा है। पूर्ववर्ती सरकारों ने निषादों को गरीबी में छोड़ दिया था। आज पीएम मोदी व सीएम योगी जय निषादराज का नारा लगाते हैं। निषादों की चिंता पीएम मोदी व सीएम योगी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जिस प्रकार से महिलाओं तथा उच्च वर्ग के गरीबों को आरक्षण दिया गया है। उसी प्रकार से निषादों को आरक्षण दिया जाए इसकी पैरवी की जाएगी। उन्होंने कहा कि सपा बसपा का बटन दबाना महापाप है। ये हत्यारी पार्टियां है पहले राम भक्तों पर गोलियां चलवाई। ये बहरूपिये है। इनसे सावधान व दूर रहने की जरूरत है। इससे पूर्व मंच पर पहुंचने पर निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष आशाराम निषाद, शम्भू निषाद, अनिल कुमार निषाद, रजपता निषाद, मनीराम निषाद, रामजीत निषाद, पतिराज निषाद, प्रेम कुमार मौर्या, धर्मराज वर्मा, राम लौट निषाद, रामकरन मौर्या, संजीव कुमार, ऋषिकेश वर्मा ने 51 किलो की माला पहना कर उनका स्वागत किया। जनसभा को विधायक अमित सिंह चौहान, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, निषाद पार्टी जिलाध्यक्ष आशाराम निषाद, अवधेश पाण्डेय बादल, शोभनाथ वर्मा, दिनेश वर्मा , राघवेन्द्र पाण्डेय, ओमप्रकाश सिंह, राम कृष्ण तिवारी सहित अन्य नेताओं ने सम्बोधित किया।